Thursday, April 29, 2021

उच्च शिक्षा मंत्री श्री भाटी की अपील पर कोरोना पीडितों की सेवा के लिए आगे आए विश्वविद्यालय

बीकानेर बुलेटिन






महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर और मोहन लाल सुखाडिया विश्वविद्यालय,उदयपुर ने की पहल


बीकानेर, 29 अप्रैल। उच्च शिक्षा राज्य मंत्री श्री भंवर सिंह भाटी की अपील पर  महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर ने कोविड-19 के द्वितीय चरण में  कोरोना पीडितों की सेवा हेतु राजकीय पी.बी.एम. चिकित्सालय, बीकानेर को 100 आॅक्सीजन कंसेंट्रेटर तथा आॅक्सीजन सिलेण्डर उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है।

उच्च शिक्षा मंत्री श्री भंवर सिंह भाटी ने यूनिवर्सिटी-कॉलेज से संकट की घड़ी में मदद की अपीलनका पत्र कुलपतियों और प्राचार्यो को गुरूवार को लिखा था। पत्र में उन्होंने चिकित्सा उपकरण संसाधन एवं आर्थिक सहयोग मुहैया कराने की अपील थी। श्री भाटी की अपील पर कुछ विश्वविद्यालय आगे आए और कुछ विश्वविद्यालयों ने कोविड-19 के द्वितीय चरण में  कोरोना पीडितों की सेवा हेतु मंत्री भाटी से बातचीत की है।

महाराजा गंगासिंह विश्व विद्यालय ने करीब 1 करोड़ रूपये की लागत से ये उपकरण खरीदने हेतु पी.बी.एम चिकित्सालय को अधिकृत किया गया है जिसका भुगतान विश्वविद्यालय के स्वयं के स्रोतो से अर्जित आय से किया जाएगा। महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर राज्य का पहला विश्वविद्यालय है जिसके द्वारा जनता की सेवार्थ हेतु 1.00 करोड की राशि के चिकित्सीय उपकरण उपलब्ध कराये जा रहे है। उच्च शिक्षा मंत्री श्री भाटी ने बताया कि  इस विश्वविद्यालय के अलावा एमएलएसयू उदयपुर भी कोविड-19 के द्वितीय चरण हेतु 50 लाख की राशि की सहायता देगा।

Labels:

श्रीगंगानगर -कोटा,श्रीगंगानगर-झालावाड़ सहित अनेक ट्रैन रद्द

बीकानेर बुलेटिन




श्रीगंगानगर,29 अप्रैल:रेलवे द्वारा कोविड-19 की वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए तथा कम यात्री भार के कारण निम्नलिखित रेलसेवाओं को आगामी आदेश तक रद्द किया जा रहा है-

रद्द रेलसेवाएं (प्रारंभिक स्टेशन से)

1. गाड़ी संख्या 09813, कोटा-हिसार त्रि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 01.05.2021 से आगामी आदेश तक।
2. गाड़ी संख्या 09814, हिसार-कोटा त्रि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 02.05.2021 से आगामी आदेश तक।
3. गाड़ी संख्या 09807, कोटा-हिसार सप्ताह में 4 दिन स्पेशल रेलसेवा दिनांक 02.05.2021 से आगामी आदेश तक।
4. गाड़ी संख्या 09808, हिसार-कोटा सप्ताह में 4 दिन स्पेशल रेलसेवा दिनांक 03.05.2021 से आगामी आदेश तक।
5. गाड़ी संख्या 02981, कोटा-श्रीगंगानगर सप्ताह में 4 दिन स्पेशल रेलसेवा दिनांक 01.05.2021 से आगामी आदेश तक।
6. गाड़ी संख्या 02982, श्रीगंगानगर-कोटा सप्ताह में 4 दिन स्पेशल रेलसेवा दिनांक 02.05.2021 से आगामी आदेश तक।
7. गाड़ी संख्या 02997, झालावाड़ सिटी-श्रीगंगानगर त्रि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 02.05.2021 से आगामी आदेश तक।
8. गाड़ी संख्या 02998, श्रीगंगानगर-झालावाड़ सिटी त्रि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 04.05.2021 से आगामी आदेश तक।

Labels:

मेडिकल ऑक्सीजन का उत्पादन बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री का महत्वपूर्ण निर्णय

बीकानेर बुलेटिन





मेडिकल ऑक्सीजन उद्योगों को राज्य में विशेष पैकेज

जयपुर, 29 अप्रेल। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कोविड-19 महामारी के कारण पैदा हुई मेडिकल ऑक्सीजन की कमी दूर करने के लिए राज्य में मेडिकल ऑक्सीजन निर्माता उद्योगों के लिए विशेष पैकेज देने की घोषणा की है। इसके तहत नया निवेश कर मेडिकल ऑक्सीजन बनाने वाले उद्यमों को विभिन्न परिलाभ एवं सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।

इसके अन्तर्गत परिलाभ प्राप्त करने वाले उद्यमी को कम से कम 1 करोड़ रूपये का निवेश कर 30 सितम्बर 2021 तक उत्पादन प्रारंभ करना आवश्यक होगा। पैकेज के तहत इन उद्यमियों को राजस्थान एमएसएमई एक्ट-2019 के प्रावधानों के अनुसार उद्यम स्थापना के प्रांरभिक तीन वर्षों में राज्य सरकार के संबंधित विभागों की नियामक स्वीकृतियों और निरीक्षणों से छूट प्रदान की जाएगी। साथ ही, केन्द्र सरकार के संबंधित विभागों से भी जरूरी स्वीकृतियां दिलवाने, बिजली तथा पानी कनेक्शन की व्यवस्थाएं शीघ्र उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार विशेष सहयोग देगी।

इसी प्रकार पैकेज के तहत प्लांट, मशीनरी एवं अन्य उपकरणों पर किए गए व्यय (अधिकतम 50 लाख रूपये) के 25 प्रतिशत तक की राशि पूंजीगत अनुदान के रूप में दो किश्तों में दी जाएगी। अनुदान की पहली किश्त प्लांट, मशीनरी या उपकरण खरीद के लिए जारी किए गए आदेश की प्रति प्रस्तुत करने पर तथा दूसरी किश्त उत्पादन प्रांरभ करने के बाद निवेश के साक्ष्य प्रस्तुत करने पर दी जाएगी। श्री गहलोत ने उद्योग विभाग को इस पैकेज का क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए हैं।

Labels:

गंगाशहर शराब की दुकान सहित सात दुकानें सीज, डागा पैलेस में बिना अनुमति आयोजन पर लगाया जुर्माना

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर, 29 अप्रैल। गंगाशहर थाना क्षेत्र की एरिया मजिस्ट्रेट और तहसीलदार सुमन शर्मा ने कोविड एडवाइजरी की अवहेलना करने पर गुरुवार को शराब की दुकान सहित कुल सात दुकानें सीज की। डागा पैलेस में बिना अनुमति पारिवारिक कार्यक्रम करने पर जुर्माना लगाया। शर्मा ने बताया कि नोखा रोड स्थित मातेश्वरी वाइंस में बैठक व्यवस्था करना पाया गया तथा निरीक्षण के समय यहां लोग भी मौजूद थे। इस कारण इसे सीज करते हुए दस हजार रुपए का चालान किया गया। वहीं किराना और दूध सहित छह अन्य दुकानें भी सीज की गई तथा इन पर 2 हजार 800 रुपये जुर्माना लगाया गया। इसी प्रकार डागा पैलेस में बिना अनुमति एक पारिवारिक दावत का आयोजन किया जा रहा था। इस पर पांच हजार रुपये का चालान किया गया। तहसीलदार ने बताया कि समस्त कार्यवाहियों से 17 हजार 800 रुपये के चालान किए गए।

Labels:

पेड़ों को काटकर पैदल पथ का निर्माण अनुचित? करुणा इंटरनेशनल के प्रतिनिधि मिले जिला कलक्टर से, जताया विरोध

बीकानेर बुलेटिन

SFA 



बीकानेर@ राजकीय पॉलीटेक्निक कालेज, बीकानेर के चारों ओर लगे वृक्षों को नहीं काटे जाने की मांग करुणा इंटरनेशनल संस्था, बीकानेर ने जिला कलक्टर, बीकानेर से की है।
 
संस्था के पदाधिकारियों ने गुरुवार को जिला कलक्टर से मिलकर पेड़ नहीं काटने हेतु अनुरोध किया है। संस्था द्वारा दिए गए ज्ञापन में बताया गया है कि करुणात्मक दृष्टि रखते हुए एक भी वृक्ष नहीं काटा जाना चाहिए। 

राजकीय पॉलीटेक्निक कालेज, बीकानेर के चारों ओर स्थानीय व्यक्तियों, विद्यार्थियों, विभिन्न विभागों द्वारा, समय-समय पर सैंकड़ों वृक्ष लगाकर हरियाली की गई थी। दसियों वर्षों की साधना से यह परिक्षेत्र अब हरा-भरा हुआ है। इन पेड़ों पर हजारों बेजुबान पक्षियों का आसरा भी है। राहगीरों के चलने पर ठंडी छांव भी यही पेड़ निशुल्क देते हैं। ज्ञापन में सवाल किया गया है कि पैदल पथ या अन्य प्रयोजन के लिए इन पेड़ों को काटने की अनुमति किसने, क्यों और क्या सोचकर दी ? एक ओर जहां विश्व भर में आक्सीजन के लिए त्राहि - त्राहि मची हुई है, वहीं दूसरी ओर आपके नाक के नीचे पैदल पथ या साईकिल पथ के नाम पर आक्सीजन दाता सैंकड़ों वृक्षों को काटने की अनुमति देना कितना न्यायोचित है। 


धर्म नगरी बीकानेर के लोग करुणामयी हैं। अभी आपने हाल ही में जहां भगवान महावीर की जयंती से एक दिन पूर्व शहर को आक्सीजन प्लांट प्रारंभ कर आशा की किरणों का संचार किया था, वहीं पेड़ों की काटने की अनुमति देकर आक्सीजनहीनता के साथ हजारों बेजुबानों को आश्रयहीन करने का निर्णय जीव दया का संदेश देने वाले भगवान महावीर के अहिंसा व करुणा के सिद्धांतों के अनुरूप नहीं है। 
ज्ञापन में बताया गया है कि साइकिल व पैदल पथ के विकल्प अन्य बहुत हो सकते हैं, इन सैंकड़ों पेड़ों से दुश्मनी क्यों? यह कैसी मानसिकता है? यह कैसा विकास है? 

पैदल पथ/ साइकिल पथ के अन्य विकल्प

1. आर्मी गेट से वल्लभ गार्डन चौराहे तक जोधपुर विद्युत वितरण रेस्ट हाउस से मकानों के वाल तक (जहां पर रसूखदारों ने बड़े-बडे़ रेम्प और गार्डन के नाम से कब्जे कर रखे हैं)
2.पॉलीटेक्निक  व डूंगर कालेज के भीतर भी बनाया जा सकता है।
3.व्यास नगर की परिक्रमा भी की जा सकती है।
करुणा इंटरनेशनल संस्था के बीकानेर केंद्र के मंत्री गिरिराज खैरीवाल कू नेतृत्व में जिला कलक्टर से मिले प्रतिनिधि मंडल में पवन पंचारिया, डॉ मुदिता पोपली, मनोज सिंह राजपुरोहित व केवलचंद भूरा सम्मिलित थे। इस ज्ञापन की प्रति अतिरिक्त जिला कलक्टर अरुण प्रकाश शर्मा और यू आईटी सचिव नरेंद्र सिंह पुरोहित को भी दी गई है।

Labels:

मौसम अपडेट:राजस्थान के कई इलाकों में तापमान बढ़ा, इन हिस्सों में आंधी चलने की संभावना,बीकानेर में हल्की बूंदाबांदी शुरू

बीकानेर बुलेटिन




देश के अन्य राज्यों की तरह राजस्थान में भी कोरोना की दूसरी लहर का व्यापक असर है। इसके साथ ही प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में तापमान भी बढ़ गया है। राजस्थान के अधिकतर भागों में बीते 24 घंटे में अधिकतम तापमान दो से तीन डिग्री सेल्सियस बढ़ा है। मौसम विभाग ने आगामी 48 घंटे में राज्य के कई हिस्सों में तेज हवाएं, आंधी चलने का अनुमान व्यक्त किया है।

मौसम केंद्र जयपुर के प्रवक्ता के अनुसार पिछले 24 घंटों में राज्य के ज्यादातर भागों में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज हुई है। इस दौरान सर्वाधिक अधिकतम तापमान 43.8 डिग्री सेल्सियस बाड़मेर में दर्ज किया गया।

प्रवक्ता के अनुसार अगले 48 घंटों में अधिकतम तापमान में और दो डिग्री सेल्सियस की और बढ़ोतरी होने की संभावना है। इस दौरान राज्य के ज्यादातर भागों में अधिकतम तापमान 42 से 44 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। हालांकि, 30 अप्रैल से तापमान में गिरावट का अनुमान है। वहीं, 28-29 अप्रैल को जोधपुर, बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं 20-30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के आसार हैं। 

प्रवक्ता के अनुसार 29 अप्रैल से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से जोधपुर और उदयपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।

जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, जयपुर संभाग के जिलों में भी 30 अप्रैल को दोपहर बाद 40-50 किलोमीटर की रफ्तार से धूल भरी आंधी चलने और हल्की बारिश होने की संभावना है।

Labels:

बीकानेर:देश को मिले कोरोना से निजात,7 साल की फलक ने रखा रोजा

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर@ रमजान का महीना मुस्लिम समाज के लिए खास मायने रखता है। इस माह में संयम और समर्पण के साथ खुदा की इबादत एक जाती है। हर व्यक्ति अपनी रूह को पवित्र करने के साथ अपनी दुनियादारी की हर हरकत को पूरी तत्परता के साथ वश में रखते हुए केवल अल्लाह की इबादत में समर्पित हो जाता है।

दिनभर की गर्मी में भी अलसुबह सहरी से शाम को इफ्तारी तक रोजेदार भूखा-प्यासा अल्लाह की इबादत करता है। इन रोजेदारों में महिला-पुरुष ही नहीं, छोटे बच्चे भी शामिल होते हैं।

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच हर कोई लॉक डाउन हैं। धर्म भी लोगों को घर में ही रहकर करना पड़ रहा हैं। ऐसे समय में 7 साल की बेटी ने अपना पहला रोजा रखकर देश और दुनिया को कोरोना से निजात दिलाने के लिए ईश्वर से दुआ की हैं।

ऐसा ही उत्साह देखने को मिला सात साल की छोटी सी बच्ची फलक में।बीकानेर शहर के मौहल्ला चुंगरां स्थित मोहम्मद जहीर और अमीना की सात वर्षीय पोती फलक ने आज पहला रोजा रखा।फलक आरईएस पब्लिक स्कूल में कक्षा तीन की छात्रा है। वह दीनी पढ़ाई के साथ-साथ अपनी कक्षा में भी अटेंडें में भी अव्वल है।होनहार फलक कई दिन से रोजा रखने की जिद कर रही थी फलक ने दोपहर तक का समय घर में ही गुजारा। दोपहर में उसने जौहर की नमाज अदा की तथा कुरआन शरीफ की तिलावत की। शाम के समय जोर से प्यास व भूख की शिद्दत दिखी तो कमजोरी का अहसास भी किया, लेकिन असर की नमाज अदा करने के बाद उसने घर में इफ्तारी बनाने में हाथ बंटाया। फलक के पहला रोजा रखने से परिवार के लोगों में खुशी है।अल्लाह बच्ची की दुआ को कुबूल कर अता फऱमाएं और पूरी दुनियों को कोरोना जैसी महामारी से निजात दिलाएं।


फलक ने आम लोगों से भी आग्रह किया है कि वह अपने घरों में रहें। त्योहार घर में रहते हुए इबादत करने से भी मनाया जा सकता है, नियमों का पालन करें। फलक ने गुरुवार को पूरे दिन रोजा रखा और शाम 7.11 पर रोजा इफ्तार किया।










Labels:

बीकानेर:देशनोक बस में क्षमता से अधिक थी सवारियां, पांच हजार जुर्माना लगाया,दो दुकानें भी सीज

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर, 29 अप्रैल। कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना किए जाने पर गुरुवार को एक बस संचालक के विरूद्ध पांच हजार रुपये का चालान किया गया तथा दो दुकानें भी सीज की गई। उपखण्ड अधिकारी मीनू वर्मा ने बताया कि देशनोक में एक बस में क्षमता से 22 सवारियां अधिक पाई गई। गाइडलाइन के अनुसार 52 सीटर बस में अधिकतम 26 सवारियां अनुमत है, लेकिन इस बस में 48 सवारियां थी। वहीं कई सवारियों ने मास्क नहीं लगाया तथा सोशल डिसटेंसिंग की पालना भी नहीं की गई। इसके मद्देनजर बस संचालक के विरूद्ध पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। इसी प्रकार दो देशनोक में प्रतिष्ठानों को आगामी आदेश तक सीज किया गया। वर्मा ने देशनोक में बैठक लेकर कोविड प्रबंधन की समीक्षा भी की।

Labels:

कोरोना अपडेट:आज भी रही कोरोना की मार ,फिर आये 800 पार

बीकानेर बुलेटिन


बीकानेर@ मिली जानकारी के अनुसार अभी दूसरी लिस्ट में मिले 215 कोरोना संक्रमित, इससे पहले सुबह जारी हुई लिस्ट में 607 थे जिले में बड़ी तेजी से फैल रहा है कोरोना।

Today report
Total sample- 2779
Morning positive-607
Evening positive-215
Total positive-822
Today recover-42

शहर के इन इलाको से आए पॉजिटिव मरीज छिम्पो का मोहल्ला गंगाशहर, चोपड़ा बाड़ी गंगाशहर, किसमीदेसर, जैन कॉलेज के पीछे, रानी बाजार, भीनासर, गोपेश्वर बस्ती, रामपुरा बस्ती पुष्करणा स्टेडियम के पीछे, नरेंद्र भवन के पास, जस्सूसर गेट, पूगल रोड, रोशनी घर चौराहा, कमला कॉलोनी, इंदिरा कॉलोनी, रानीसर बास, केसर देसर जाटान भाटों का बास, नाथूसर बास, विवेक नगर, बरसिंगसर, जेल रोड, निखिल नग, र माजीसा का बास, चौखूंटी, अमर सिंह पुरा , अंत्योदय नगर, सर्वोदय बस्ती विश्वकर्मा गेट करनी नगर, सुभाष पुरा, पंडित धर्मकांटा, कांता कथूरिया कॉलोनी, उदासर, विद्या धर नगर, जंभेश्वर नगर, समता नगर, स्वामी मोहल्ला, ख्वाजा कॉलोनी, लखोटिया का चौक, उस्ता बारी के बाहर, पाबू बारी केजी कॉन्प्लेक्स के पास वल्लभ गार्डन सुदर्शना नगर जनता प्याऊ, बिन्नाणी चौक, नाथूसर गेट के बाहर झंवरो का चौक कक्कू रेलवे हॉस्पिटल म हॉस्पिटल, रिडमलसर, धोलेरा, रायसर, मालासर, रोडवेज बस स्टैंड राजासर, बॉयज हॉस्टल, बीकानेर तिलक नगर, सिविल लाइन, बीएसएफ कैंपस, कोलायत गाढवाला बेनीसर बारी, मुरलीधर व्यास नगर, रामपुरा बस्ती, ईदगाह बारी, ओझाभवन, सेंट्रल जेल मुरलीधर व्यास नगर, रामपुरिया सांगाशहर, विद्या निकेतन के पास, रथ खाना दमानी शंदेरा चौक, संपत पैलेस आचार्यों का चौक, चाणक्य
नगरी, बिसिक स्कूल के पास, उद्रामसर, भोलासर सहित कई इलाकों से आये संक्रमित।

Labels: ,

बीकानेर:गंगाशहर सहित निगम ने सीज की आठ दुकानें

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर, 29 अप्रैल। कोविड एडवाइजरी की अवहेलना करने वाले 8 प्रतिष्ठानों को नगर निगम द्वारा सीज किया गया है।
निगम उपायुक्त पंकज शर्मा ने बताया कि आयुक्त एएच गौरी के निर्देशन में गठित दल द्वारा कोविड एडवाइजरी की पालना नहीं करने पर गुरुवार को रिलायंस डिजिटल मार्ट रानी बाजार चैराहा, राजेन्द्र ट्रेडर्स गोगागेट, यदु बुक सेंटर गंगाशहर, गंगोत्री हार्डवेयर नोखा रोड़, गणेश इलेक्ट्रानिक नोखा रोड़, पोपली टाईल्स रीको रोड़ नं 5, जयसूर्या टाईल्स रीको रोड़ नं 5 को सीज किया गया। वहीं आपणो जनरल स्टोर को सोशल डिस्टैंसिग की अवहेलना पर सीज किया गया। इस प्रकार निगम द्वारा कुल 8 दुकानों के खिलाफ चालान किए गए। राजस्व अधिकारी जगदीश खींचड़ के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा कार्यवाही की गई।

Labels:

बीकानेर:कोविड केयर सेंटर को कोरोना राहत कोष संस्था ने लिया गोद

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर, 29 अप्रैल। जिला चिकित्सालय स्थित कोविड केयर सेंटर को कोरोना राहत कोष संस्था द्वारा गोद लिया गया है।
संस्थापक महेन्द्र कल्ला ने बताया कि कोरोना राहत कोष संस्था द्वारा चिकित्सालय को ऑक्सीजन के 25 डी-टाइप सिलेण्डर (रेगुलेटर, कीज विद फेस मास्क), आॅक्सीजन कनेक्टर, पल्स आॅक्सीमीटर, थर्मोस्केनेर, एन-95 मास्क, पीपीई किट, एयर कंडीशनर सहित शुद्ध व ताजा खाने, चाय नाश्ते तथा पेयजल की बोतलों की व्यवस्था की गई है। महेश जोशी ने बताया कि इस दौरान रमेश कुमार अग्रवाल, हेमचंद पुरोहित, उपेन्द्र शर्मा, सुरेश व्यास, विक्कसी चढ्ढा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. सुकुमार कश्यप, डाॅ. सीएल सोनी तथा अमित वशिष्ठ मौजूद रहे।

Labels:

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने कोरोना वायरस को दी मात

बीकानेर बुलेटिन





पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने कोरोना वायरस को मात दे दी है. आज 29 अप्रैल को उन्हें एम्स के ट्रॉमा सेंटर से छुट्टी दे दी गई. मनमोहन सिंह को 19 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव होने के बाद एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था. पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को कोरोना के टीके 'कोवैक्सीन' के दो डोज दिए जा चुके हैं. उनकी उम्र 88 साल है और उन्हें शुगर की भी बीमारी है. 

Labels:

कभी कंटेनमेंट जोन बनाकर लगाई थी कोरोना पर लगाम, अब ऑक्सीजन सप्लाई में भी मिसाल बना

बीकानेर बुलेटिन




पिछले साल जब कोरोना वायरस ने भारत में दस्तक दी थी, उस समय राजस्थान के भीलवाड़ा ने महामारी पर जिस सख्ती से काबू पाया उसकी तारीफ हर तरफ हुई। अब राजस्थान का यही भीलवाड़ा एक बार फिर से चर्चा में है। दरअसल, जब पूरे देश में ऑक्सीजन के लिए हाहाकार मचा हुआ है, ऐसे समय में भी भीलवाड़ा 8 हजार मरीजों को ऑक्सीजन सप्लाई कर रहा है। इस संकट की स्थिति में भी इतनी बढ़िया तरीके से ऑक्सीजन प्रबंधन को लेकर भीलवाड़ा की हर तरफ वाह-वाही हो रही है।

भीलवाड़ा के महात्मा गांधी जिला अस्पताल में 430 बेड हैं, जिनमें से 300 बेड को कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित कर दिया गया है। अस्पताल में बेड कम पड़ गए हैं लेकिन ऑक्सीजन सप्लाई नहीं। अस्पताल के कॉरिडोर तक में मरीज भर्ती हो रहे हैं और उन्हें निर्बाध ऑक्सीजन मिल रही है।

खबर के मुताबिक, अस्पताल के डॉक्टर अरुण गौड़ का कहना है कि राजस्थान सरकार ने 4 महीने पहले ही ऑक्सीजन प्लांट बनवाया था, क्योंकि हमें ऐसे हालात पैदा होने का अंदेशा था, जिससे हमने उन्हें अवगत भी कराया था। उन्होंने कहा कि उनका खुद का ऑक्सीजन प्लांट 100 सिलेंडर का उत्पादन हर दिन करता है। इसके अलावा राज्य के दूसरे ऑक्सीजन प्लांट से भी सिलेंडर मिलते हैं। इस लिए वहां मरीजों के लिए पर्याप्त व्यवस्था है। बता दें कि भीलवाड़ा में बीते 24 घंटों में 535 नए मामले मिले हैं। 

राजस्थान का भीलवाड़ा बना था मॉडल

बीते साल मार्च में राजस्थान के भीलवाड़ा में कोरोना के मरीजों की संख्या अचानक तेजी से बढ़ने लगी। यहां 27 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। लेकिन अप्रैल तक यहां एक भी कोरोना मरीज नहीं था। मार्च के तीसरे सप्ताह में यहां 27 कोरोना मरीज मिले थे। करीब 20 दिन के बेहतर प्रबंधन के बाद यह कोरोना से मुक्त हो गया था। जिले के कलेक्टर राजेंद्र भट्ट ने तेजी दिखाते हुए सबसे पहले जिले की सीमाएं सील कर दी थीं। पहले से लागू लॉकडाउन को यहां काफी सख्त कर दिया गया। जरूरी सेवाओं के लिए खुलने वाली दुकानों को भी बंद कर दिया गया। किसी को भी बाहर निकलने की इजाजत नहीं दी गई। 

मेडिकल टीम के अलावा शहर में किसी के लिए प्रवेश मुमकिन नहीं था। राशन और दूध जैसी सामग्री घर-घर पहुंचाने का इतंजाम किया गया। 1500 लोगों को आइसोलेट किया गया और इनके घर के बाहर जवान तैनात कर दिए गए। घर-घर सर्वे और लाखों लोगों की स्क्रीनिंग की गई। क्वारंटाइन के लिए जिले के सभी होटल, गेस्ट हाउस, अस्पताल और हॉस्टल को अधिग्रहित कर लिया गया। शहरी और ग्रामीण इलाकों में लगातार हाइपोक्लोराइड का छिड़काव कराया गया। भीलवाड़ा ने जिस तरह कोरोना पर जीत पाई उसकी देश-विदेश में चर्चा हुई थी।

Labels:

राजस्थान:कोरोना से संक्रमित हुए CM अशोक गहलोत, पत्नी भी हैं पॉजिटिव

बीकानेर बुलेटिन



राजस्थान में कोरोना संक्रमण के मुख्यमंत्री आवास तक जा पहुंच गया है. राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी अब कोरोना संक्रमित हो गए हैं. इससे पहले उनकी पत्नी सुनीता गहलोत की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इसके बाद सीएम ने खुद को आइसोलेट कर लिया था.

Labels:

सीताराम भवन का एक भाग सीज, विवाह में 100 से अधिक लोग मिलने पर लगाया था 25 हजार जुर्माना

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर, 29 अप्रैल। सीताराम भवन के भाग-1 को आगामी आदेशों तक सीज कर दिया गया है। 
उपखण्ड अधिकारी मीनू वर्मा ने बताया कि जिला कलक्टर के निर्देश पर बुधवार को जोइंट इन्फोर्समेंट टीम द्वारा किए गए संयुक्त निरीक्षण के दौरान सीताराम भवन के भाग-1 में आयोजित एक विवाह समारोह में 100 से अधिक लोग एकत्रित थे। इस प्रकार अधिकतम 50 मेहमानों की गाइडलाइन की अवहेलना किए जाने पर आयोजकों के विरूद्ध 25 हजार रूपए का जुर्माना लगया गया। इसी श्रृंखला में गुरुवार सुबह उपखण्ड अधिकारी ने सीताराम भवन के भाग-1 को आगामी आदेशों तक सीज कर दिया।

Labels: ,

कोविड गाइडलाइन की अवहेलना पर खण्डेलवाल मिष्ठान भण्डार एवं नेचर रेस्टोरेंट आगामी आदेशों तक सीज

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर, 29 अप्रैल। कोविड गाइडलाइन की अवहेलना पाए जाने पर श्रीखण्डेलवाल मिष्ठान भण्डार एवं नेचर रेस्टोरेंट को आगामी आदेशों तक सीज किया गया है। 
सदर थाना क्षेत्र की एरिया मजिस्ट्रेट तथा महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक शारदा चैधरी ने बताया कि जोइंट इन्फोर्समेंट टीम द्वारा गुरुवार को किए गए औचक निरीक्षण के दौरान श्री खण्डेलवाल मिष्ठान भण्डार पर होम डिलीवरी करने वालों के अलावा अन्य लोग भी मौजूद थे, जिनमें से कुछ लोगों ने मास्क भी नहीं लगा रखा था। इस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए प्रतिष्ठान को आगामी आदेशों तक सीज कर दिया गया है। इसी प्रकार सादुलगंज स्थित नेचर रेस्टोरेंट में भी गाईडलाइन की अवहेलना पाई गई और इसे भी सीज कर दिया गया। इस दौरान वृृत्ताधिकारी (सदर) पवन भदौरिया भी साथ रहे।

Labels: ,