Thursday, September 8, 2022

नहीं रहीं ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय, 96 साल की उम्र में निधन

बीकानेर बुलेटिन



ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का निधन हो गया है. वह पिछले कुछ वक्त से बीमार थीं. 96 साल की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय फिलहाल स्टॉकलैंड के Balmoral Castle में थीं, वहीं पर उनका निधन हुआ. इसपर शाही परिवार का बयान आ गया है.

महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ब्रिटेन की सबसे लंबे वक्त तक शासन करने वाली शासक रहीं.

महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के बाद अब उनके बेटे चार्ल्स (उम्र 73 साल) स्वतः ब्रिटेन के राजा होंगे.

आज गुरुवार को उनकी तबीयत नाजुक होने की बात सामने आई थी. तब से वह डॉक्टर्स की देखरेख में थीं. महारानी की तबीयत बिगड़ते ही शाही परिवार के लोग स्कॉटलैंड पहुंचने लगे थे. यहां महारानी Balmoral Castle में थीं. यहां एलिजाबेथ समर ब्रेक में आई थीं.

शाही परिवार ने बताया था कि महारानी episodic mobility की दिक्कत से जूझ रही थीं. इसमें उनको खड़े होने और चलने में परेशानी होती थी.

पीएम मोदी ने जताया जुख

महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन पर पीएम नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा कि महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को हमारे समय की एक दिग्गज के रूप में याद किया जाएगा. उन्होंने सार्वजनिक जीवन में गरिमा और शालीनता का परिचय दिया. उनके निधन से आहत हूं. इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और ब्रिटेन के लोगों के साथ हैं.

Labels: ,

करंट की चपेट में आने से युवक की मौत

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। शहर के जेएनवीसी थाना इलाके में एक युवक की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम नहीं करवाने की मांग को लेकर पीबीएम स्थित मोर्चरी के आगे जाम लगा दिया। मृतक के परिजनों का आरोप है कि पुलिस जबरन पोस्टमार्टम का दबाव बना रही है। जबकि परिवार पोस्टमार्टम करवाना नहीं चाहता। पुलिस की तानाशाही रवैये को लेकर मृतक के परिजन नाराज है और अपनी मांग को लेकर जाम लगाया। बताया जा रहा है कि एलआईसी ऑफिस के पास एक मकान में मुकेश भार्गव नामक युवक करंट की चपेट में आ गया। जिसको बचाने के चक्कर में साथी श्रमिक भी घायल हो गया। घायल श्रमिक का कहना है कि यह एक हादसा ही था। जिसमें किसी का कोई दोष नहीं। लेकिन पुलिस मृतक का जबरदस्ती पोस्टमार्टम करवाने को आमदा है।

Labels:

इस तालाब में नहीं होगा मूर्ति विसर्जन

बीकानेर बुलेटिन




हर बार की तरह इस बार भी हर्षोलाव तालाब में मूर्ति विसर्जन नहीं होगा। इसे रोकने के लिए हर्ष जातीय ट्रस्ट के साथ गंगाशहर पुलिस से सहयोग की अपील की गई है। 
श्री अमरेश्वर हर्ष जातीय ट्रस्ट मंडल के अध्यक्ष ओपी हर्ष ने बताया कि इस बार भी हर्षोलाव तालाब परिसर में मूर्ति विसर्जन नहीं होने दिया जाएगा। तालाब की सुरक्षा और यहां नहाने वालों के जीवन की सुरक्षा के लिए ये कदम उठाया गया है। इस संबंध में गंगाशहर पुलिस को भी लिखित में पत्र दिया गया है, ताकि दिनभर पुलिस भी तैनात रहें।

Labels:

बीकानेर में रिश्वतखोर जिला परिषद सदस्य गिरफ्तार, ACB ने 10 लाख लेते किया ट्रैप

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर ए.सी. बी. ने आज कार्यवाही करते हुये वार्ड नंबर 16 के जिला परिषद सदस्य को 10 लाख की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया है।

एसीबी के पुलिस अधीक्षक देवेंद्र बिश्नोई ने बताया कि जिला परिषद् में किसी काम के बिल पास करवाने के लिए 21 लाख रुपए की डिमांड की गई थी। इसी के तहत पहली किश्त के रूप में दस लाख रुपए का भुगतान किया जा रहा था। पीड़ित पक्ष ने इस आशय की शिकायत एसीबी से की थी। जांच पड़ताल के बाद गुरुवार दोपहर उसे रिश्वत की राशि के साथ पुरखाराम के पास भेजा गया। जहां रिश्वत हाथ में लेने के साथ ही एसीबी की टीम ने दबोच लिया। पुखराम को फिलहाल हिरासत में लेकर थाने ले जाया गया है।

बताया जा रहा है कि पुखराम कांग्रेस के टिकट पर जीत कर जिला परिषद् सदस्य बने हैं। पुखराम की गिरफ्तारी के बाद उसके घर और अन्य ठिकानों पर भी पुलिस कार्रवाई कर रही है। उसके बैंक खातों को भी सीज करने की तैयारी की जा रही है। फिलहाल ये पता लगाया जा रहा है कि उसकी संपत्ति कहां-कहां है? उससे एसीबी के अधिकारी सख्ती के साथ पूछताछ कर रहे हैं।

Labels:

सीएमएचओ ने नोखा जिला अस्पताल और पांचू सीएचसी का किया औचक निरीक्षण

बीकानेर बुलेटिन



निशुल्क जांच और दवा योजना का लिया फीडबैक, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत शत प्रतिशत पंजीकरण के दिए निर्देश

बीकानेर, 8 सितंबर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मोहम्मद अबरार पंवार ने गुरुवार को नोखा के जिला अस्पताल और पांचू के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। 

इस दौरान उन्होंने दोनों चिकित्सा संस्थानों में मुख्यमंत्री निशुल्क दवा और जांच योजना की स्थिति जानी। उन्होंने निर्देश दिए कि नॉर्म्स के अनुसार सभी दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने आउटडोर, इनडोर और डे केयर सेंटर का निरीक्षण किया। दवा वितरण केंद्रों में दवाइयों की उपलब्धता और इन्हें ऑनलाइन अपलोड किए जाने की स्थिति का रिव्यू किया।

सीएमएचओ ने कहा कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत शत प्रतिशत पंजीकरण करवाया जाए और प्रत्येक पात्र को लाभ मिले, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने इन चिकित्सा केंद्रों में भर्ती मरीजों से बातचीत की और व्यवस्थाओं संबंधी फीडबैक लिया। अस्पतालों में साफ सफाई रखने और योजनाओं के प्रचार प्रसार से जुड़े हार्डिंग एवं बोर्ड लगवाने के निर्देश दिए। नोखा अस्पताल प्रभारी डॉ. सुनील बोथरा ने बताया कि अस्पताल की औसत ओपीडी 800 प्रतिदिन है तथा मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना का प्रभावी लाभ दिया जा रहा है। पांचू प्रभारी डॉ. नंद किशोर सुथार ने बताया कि सीएचसी में प्रतिदिन लगभग 300 ओपीडी है। यहां हर महीने औसत 120 संस्थागत प्रसव करवाए जाते हैं। नॉर्म्स के अनुसार दवाइयां और जांच सुविधा उपलब्ध है।

Labels:

पुल के पास खाली प्लॉट में मिला युवक का शव

बीकानेर बुलेटिन



जिले के नाल पुलिस थाना क्षेत्र में युवक की हत्या का मामला सामने आया है। शव नाल पुल के पास एक खाली प्लॉट में पड़ा मिला। जिसकी सूचना पर नाल थानाधिकारी विक्रम सिंह चारण मय टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास शुरू किये। विक्रम सिंह चारण ने बताया कि मृतक की पहचान नाल निवासी 20 वर्षीय पवन मेघवाल के रूप में हुई है। जिसके शरीर पर चोट के निशान मिले है। जिससे यह स्पष्ट हुआ कि युवक की हत्या कर शव को फेंका गया है।

पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करते हुए दो नामजद व्यक्तियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। वहीं, चार पांच संदिग्ध व्यक्तियों को राउंडअप किया है जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है। विक्रम सिंह चारण के अनुसार नामजद में पेमासर निवासी चुन्नीलाल व कैलाश मेघवाल है। उन्होंने बताया कि हत्या के कारण अभी स्पष्ट रूप से सामने नहीं आये है, लेकिन अब तक की जांच पड़ताल में मामला लड़की से जुड़ा सामने आ रहा है। चारण ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। वहीं, आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम लगी हुई है।

Labels:

गंगाशहर पुलिस से ज्यादा तो चोर गस्त लगा रहे, सीसीटीवी में हुवे कैद

बीकानेर बुलेटिन



गंगाशहर में पिछले कुछ दिनों से चोरों के आतंक जारी है। बीती रात गंगाशहर में तीन संदिग्ध युवक स्पॉट हुए हैं। बात गंगाशहर की अरुणोदय विद्या मंदिर के पास की है। जहां रात 1 बजकर 2 मिनट पर तीन नकाबपोश युवक स्पॉट हुए हैं। ये युवक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। आसपास के लोगों का दावा है कि यह चोरी की वारदात को अंजाम देने आए थे। तीनों ने अपना मुंह अच्छी तरह से ढंक रखा था। तीनों की अनुमानित उम्र 20-25 वर्ष मानी जा रही है। तीनों युवक गली से अरुणोदय वाली चौड़ी गली में आए। कुछ पल इधर उधर देखते और घूमते रहे। फिर चोपड़ा स्कूल की तरफ रोड़ पर निकल गए। 


उल्लेखनीय है कि पिछली 29 तारीख़ को इसी क्षेत्र के चार घरों में चोरियां हुई। इसके बाद भी चोपड़ा बाड़ी व मैन बाजार से बाइक चोरी की वारदातें हुई। मैन बाजार से बाइक चोरी करने के मामले में भी चार लोग शामिल बताए जा रहे हैं। इनमें से दो ने बाइक उठाने का काम किया, वहीं एक बाइक में अन्य दो रैकी कर रहे थे। आशंका है कि कोई गिरोह गंगाशहर में सक्रिय हैं। गौतम चौक क्षेत्र में हुई चोरियों में स्थानीय युवक भी शामिल हो सकता है। चोरों से गंगाशहर भयभीत है। यहां तक कि लोग गलियों में वाहन खड़े करता हुए भी डर रहे हैं। दूसरी तरफ पुलिस चोरों तक पहुंचने में नाकाम साबित हो रही है। थाने से मिली जानकारी के अनुसार थानाधिकारी के नेतृत्व में टीमें चोरों की तलाश में लगी है मगर अब तक चोरों को पकड़ नहीं पाई है।

Labels:

नन्दी की प्रतिमा के बाद बीकानेर में इस मन्दिर की मूर्ति में दिखे लंपी के उभार,देखे वीडियो

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर । बीकानेर के रत्ताणी व्यासों के चौक स्थित गायों के रखवाले भगवान सत्यनारायण के शरीर पर गुरुवार को अचानक लम्पी स्किन डिजीज के चिन्ह उभर आए। मंदिर के पुजारी व मंदिर में नियमित रूप से आने वाले श्रद्धालुओं ने इस बात की पुष्टि की। एक श्रद्धालु ने तो बताया कि नापासर में महादेव के नंदी पर भी ऐसे लक्ष्ण नजर आए। श्रद्धालुओं का कहना है कि भगवान ने यह बीमारी अपने ऊपर ले ली और अब यह बीमारी खत्म होने का संकेत हैलम्पी के कारण जिले में अब तक 50 हजार गायाें की माैत हाे चुकी है। वही एक अखबार में छपी रिपोर्ट के आधार पर प्रशासन ने उसका खंडन किया इसी के चलते कल प्रशासन ने देररात जोड़बीड़ में लंपि से ग्रसित मृत अवस्था मे गायों को दफनाने का कार्य शुरु किया।

Labels:

अवैध बस अड्डे, निजी बसों पर सख्ती, छह के काटे चालान, एक सीज

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर. शहर में जगह-जगह बने अवैध बस स्टैंड को लेकर जिला प्रशासन अब सक्रिय हुआ है। सड़क पर मनमर्जी से निजी बसों को खड़ा करने वालों पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। शहर में बुधवार को सात बसों के खिलाफ कार्रवाई की गई, जबकि एक बस को सीज किया गया। इससे निजी बस संचालकों में हड़कंप मच गया।

रेंज पुलिस महानिरीक्षक निवास के सामने सड़क पर सफेद लाइन से बाहर बस खड़ी मिलने पर यातायात पुलिस ने उसका चालान कर जुर्माना लगाया। साथ ही तुरंत बस को वहां से हटवाने के लिए कहा, लेकिन बस चालक व परिचालक यातायात कर्मियों से उलझ गए। इस पर बस को सीज कर यातायात थाने में खड़ा करवाया गया। दिनभर में यातायात पुलिस ने नो पार्किंग जोन में खड़ी 6 बसों के खिलाफ जुर्माना लगाने की कार्रवाई की। साथ ही कई बस संचालकों के साथ समझाइश भी की गई।

छह दिन में 63 बसों पर कार्रवाई
यातायात पुलिस विभाग के आंकड़ों के मुताबिक अवैध बस अड्डों व अवैध बसों के संचालन को लेकर चलाए जा रहे अभियान के दौरान 63 बसों के खिलाफ जुर्माना लगाने की कार्रवाई की गई है। साथ ही अब तक छह बसों को सीज किया गया है।

Labels: ,

सड़क हादसे में युवक की मौत

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। जिले श्रीडूंगरगढ़ के तोलियासर गांव की कांकड़ मंदिर के पास देर रात एक सड़क दुर्घटना हुई है जिसमें एक युवक की मौत हो गयी है। झंवर बस स्टैंड पर बाइक व कार एसेसरीज व डेकोरेशन की दुकान में काम करने वाला 28 वर्षीय हनुमान सिंह पुत्र स्वर्गीय लूणसिंह चांवडिया निवासी तोलियासर देर रात दुकान बंद कर अपने गांव जा रहा था। तोलियासर से कुछ दूर पहले ही उसकी मोटरसाइकिल एक गाय से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी युवक की मौत हो गई और गाय भी वहीं ढेर हो गई। युवक को उधर से आ रही एक कार द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया। परन्तु अस्पताल पहुंचने से पूर्व ही उसने दम तोड़ दिया। श्रीडूंगरगढ़ पहुंचते ही ड्यूटी ऑफिसर डॉ. रविन्द्र गोदारा ने उसे मृत घोषित कर दिया है। गांव से सरपंच प्रतिनिधि गिरधारी सिंह अस्पताल पहुंच गए। विधवा मां का लाडला, भाई बहनों का दुलारा, दोस्तों का हनी, सबको रूला गया। पिता का देहांत हो जाने के बाद 2 बहनों व 3 भाइयों में सबसे छोटा हनुमान सिंह मां का लाडला था। जिंदादिल और क्रिकेट खेलने का शौकीन होने के कारण दोस्तों में लोकप्रिय था और हनी के नाम से प्रचारित था। घटना की सूचना के साथ ही बड़ी संख्या में उसके दोस्त अस्पताल पहुंच गए और सभी की आंखें नम हो गई। माँ के कलेजे से चीत्कार उठ रही है और ग्रामीण सांत्वना देने उनके घर पहुंच रहें है। भाई बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव भर में माहौल गमगीन हो गया है। जिस घर में करीब एक हफ्ते पहले ही हनुमान की सगाई के मंगलगीत गाए गए और आज उसकी मौत पर कोहराम मचा है। गांव में युवक की मौत पर हर कोई शोक प्रकट कर रहा है।

Labels:

बीकानेर:पानी की टंकी पर चढ़े छात्र

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। स्वरूपदेसर गांव के छात्र पिछले कई दिनों से विद्यालय में रिक्त पदों पर शिक्षकों की भर्ती की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। शिक्षको की भर्ती की मांग को लेकर ये छात्र आज टंकी पर चढ़ गए। पिछले कई दिनों से ये छात्र गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय को बंद कर बाहर टैंट लगाकर धरना-प्रदर्शन कर रहे थे। वहीं, स्कूल के स्टॉफ को स्कूल में घुसने नहीं दिया जा रहा। स्टूडेंट्स अपनी मांगों पर अड़े हुए है कि जब तक उनकी मांगों पर सुनवाई नहीं होगी तब तक स्कूल में तालाबंदी रहेगी। दरअसल, स्टूडेंट्स ने स्कूल में लगे प्रतिनियुक्त कार्मिकों की प्रतिनियुक्ति निरस्त कर रिक्त पदों पर शिक्षकों को लगाने की मांग को लेकर दो दिनों से तालाबंदी कर रखी है। ठोस आश्वासन नहीं मिलने पर गुस्साए छात्र आज टंकी पर चढ़ गए।। छात्रों में सरकार व जिला प्रशासन की कार्यप्रणाली को लेकर रोष है। छात्रों का कहना है कि सरकार बच्चों की शिक्षा को लेकर बड़े-बड़े दावे कर रही है, लेकिन धरातल पर हालात कुछ ओर है। विद्यालय में शिक्षकों की कमी के चलते उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। खबर लिखे जाने तक शिक्षा विभाग, जिला प्रशासन का कोई अधिकारी मौके पर नही पहुंचे।

Labels: