Monday, November 21, 2022

स्मैक और एमडी के साथ दो को किया गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। अवैध मादक पदार्थो के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई नोखा पुलिस ने की है। पुलिस टीम ने आईजी बीकानेर द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत नोखा थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए स्मैक और एमडी के साथ दो को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने छोटे स्तर पर नशा बेचने वालो के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बीकासर निवासी दिनेश भांभू पुत्र शंकरलाल भांभू व नोखा के पवन गिरी पुत्र रिद्धगिरी को 7.30 ग्राम एमडी और 2.56 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दिनेश से एमडी व स्मैक की बिक्री से 16300 रूपए व तस्करी में उपयोग में ली गयी बाइक को भी बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों से अवैध मादक पदार्थों की खरीद फरोख्त के सम्बंध में पुछताछ जा रही है।

Labels:

चैन लूट की घटना के आरोपी पकड़ से बाहर इतने में मोबाइल छीन कर फरार

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। शहर में लूटपाट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। अभी तीन दिन पहले एक महिला के साथ चैन झपट ले जाने का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि आज फिर एक युवक के साथ मोबाइल छिन ले जाने की घटना हुई है। यह वारदात भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। बताया जा रहा है कि कोतवाली थाना इलाके में पुरानी जेल रोड पर मोटरसाइकिल पर सवाल दो युवकों द्वारा पैदल चल रहे एक युवक के हाथ से मोबाइल छिन ले भागे। हालांकि पीडि़त युवक ने शोर भी मचाया लेकिन नकाबपोश ये दोनों युवक मोटरसाइकिल पर तेज गति से फरार हो गये। लगातार बढ़ रही लूटपाट की इस तरह की घटनाओं को लेकर अब आशंकित नजर आने लगे है और अपने आप को डरा सा महसूस कर रहे है। फिलहाल पुलिस इन लूटरों की जांच में जुटी हुई है।

Labels:

बिजली लाइन बदलने गए कर्मचारियों का विरोध, नाराज लोगों ने जलाया टायर

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। बीकानेर के बारह गुवाड़ एरिया में बिजली आपूर्ति बाधित होने पर लाइन बदल रहे कर्मचारियों के प्रति नाराजगी जताई गई। स्थानीय लोगों ने बिजली कंपनी बीकेईएसएल पर तेज मीटर चलाने वाले तार लगाने का आरोप लगाया। आखिरकार कंपनी ने वापस पुराना वायर लगाया, तब जाकर विरोध शांत हुआ।

बीकेईएसएल को शिकायत मिली थी कि बारह गुवाड़ एरिया में बिजली आपूर्ति बाधित है। ऐसे में त्वरित कार्रवाई करते हुए कंपनी की टीम मौके पर पहुंच गई। सप्लाई लाइन में गड़बड़ी मिलने पर तार बदलने लगे। इस दौरान कुछ लोगों ने ये कहते हुए विरोध किया कि नई सर्विस लाइन से मीटर तेज चलेगा। कंपनी के वायर से कनेक्शन करवाने से मना कर दिया। ज्यादा विरोध हुआ तो लोगों ने पुलिस को फोन कर दिया। कुछ ही देर में नयाशहर थाने की पुलिस मौके पर आ गई। इसके बाद भी विरोध प्रदर्शन जारी रहा। लोगों ने चौक के बीच में टायर जलाकर आग लगा दी। बाद में मौके पर आए बिजली कंपनी के अधिकारियों ने पुराने तार से ही कनेक्शन करने आदेश दिया। तब जाकर विरोध शांत हुआ। पार्षद दुर्गा शंकर छंगाणी ने भी विरोध प्रदर्शन किया।

तेज चलता है मीटर

क्षेत्र के लोगों ने आरोप लगाया कि इस वायर के कारण मीटर तेज चलता है। ऐसे में लोगों को ज्यादा बिजली बिल का भुगतान करना पड़ेगा। मीटर बदलने के लिए दबाव बनाया जा रहा है जबकि पुराने मीटर सही चल रहे हैं। अचानक मीटर बदलने के कारण बिजली के बिल बढ़े हैं।

ज्यादा सुरक्षित हैं तार

उधर, बिजली कंपनी का दावा है कि इन गलियों में लगे तार पूरी तरह कट चुके हैं। कभी भी कोई हादसा हो सकता है, इसलिए नए तार लगाए जा रहे थे। खंभों पर बॉक्स लगाए जा रहे थे ताकि बारह घरों को एक साथ बिजली दे सके।

Labels:

सार्वजनिक स्थल पर जुआ खेलते हुए दो जनों को किया गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर । शहर के कोतवाली थाना इलाके में पुलिस ने ताश के पत्तों पर जुआ खेल रहे दो जनों को पुलिस ने दबोचा है । कोतवाली थाने के राकेश सउनि ने बताया कि सूचना मिली कि शहर के कोचरो के चौक में सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे है इस पर तुरंत कार्यवाही करते हुए पुलिस ने नवीन कोचर व सुशील कोचर को ताश के पत्तों पर जुआ खेल रहे थे उनको दबोचा उनके कब्जे से 6320 रुपये बरामद किये है पुलिस ने दोनों के खिलाफ 13 आरपीजीओं के तहत मामला दर्ज कर जांच संपत सिंह को दी गई है 

Labels:

धोरों पर सेना की धमक: भारतीय थल और वायु सेना का संयुक्त सैन्य अभ्यास 'शत्रुनाश' आयोजित

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर, 21 नवंबर। राजस्थान के थार मरुस्थल में स्थित भारतीय सेना की महाजन फील्ड फायरिंग रेंज के अंतर्गत सेना की दक्षिण पश्चिमी कमान ने दुर्गम संयुक्त फायर पावर का परिचय देते हुए सोमवार को अभ्यास ‘शत्रुनाश’ को अंजाम दिया। इस एकीकृत सैन्य अभ्यास में भारतीय सेना के साथ-साथ वायुसेना भी शामिल थी, जिसमें जमीनी और हवाई दस्तों का इस्तेमाल करते हुए एकजुट तरीके से विभिन्न फायरिंग प्लेटफॉर्म्स का उपयोग किया गया। आज के आधुनिक समय में मौजूद नवीन तकनीकों को मद्देनजर रखकर व्यापक और उभरते खतरों को दूर करने के लिए सेना द्वारा इस अभ्यास में अलग-अलग गतिविधियों को दर्शाया गया, जिसमें दुश्मन के इलाके में स्पेशल फोर्स गुप्त रूप से घुसकर आक्रामक जमीनी कार्यवाही करता है तथा लड़ाई के हालत और युद्ध की गतिविधियों को सभी दस्तों के साथ साझा करने का अभ्यास भी किया गया।

इस सैन्य अभ्यास के दौरान संयुक्त दस्तों और उपकरणों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, जिसमें भीष्मा (T-90टैंक), अजेया (T-72टैंक), K9 वज्र और शरंग आर्टीगन स्पेशल फोर्स भारतीय वायुसेना के आधुनिक फाइटरजेट्स और आर्मी एविएशन के एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर (रुद्रा) भी शामिल हुए। सैनिकों के आला दर्जे के प्रशिक्षण और तालमेल की सराहना करते हुए जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ, सप्त शक्ति कमान, लेफ्टिनेंट जनरल ए एस भिंडर ने विभिन्न कॉम्बैट और कॉम्बैटस पोर्ट दस्तों को शाबाशी दी। उन्होंने ‘आत्मनिर्भर भारत’ या ‘मेक इन इंडिया’ के तहत शामिल की गई स्वदेशी प्लेटफॉर्म्स एवं उपकरणों की भी सराहना की। इसके अलावा जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ ने भविष्य में बदलते हुए हालात को मद्देनजर रखते युद्ध को सुचारू रूप से लड़ने के लिए खुद की क्षमता बढ़ाने के साथ-साथ संयुक्त युद्ध अभ्यास में महारत हासिल करने की आवश्यकता पर जोर दिया। जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ ने सभी प्रतिभागियों को उच्च स्तर का प्रदर्शन करने के लिए बधाई दी और बेहतर ऑपरेशनल तैयारियों की दिशा में प्रयास करने का आवाहन किया।


Labels:

अब रास्तों से हटेगा अतिक्रमण, जिले में 2 दिसम्बर से चलेगा ’रास्ता खोलो अभियान,इन नम्बरों पर कर सकेंगे शिकायत

बीकानेर बुलेटिन




जिला कलक्टर ने अभियान को लेकर जारी किए दिशा-निर्देश

बीकानेर, 21 नवम्बर। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि जिले में रास्ता खोलो अभियान 2 दिसम्बर से 15 जनवरी 2023 चलाया जायेगा। इस संबंध में उपखण्ड अधिकारी व पुलिस प्रशासन को व्यापक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।

जिला कलक्टर ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में रास्तों की भूमि पर अतिक्रमण को लेकर जनसुनवाई एवं जिला भ्रमण के दौरान बड़ी संख्या में परिवाद प्राप्त होते है तथा रास्तों को लेकर न्यायालय में भी वाद दायर किये जाते हैं। रास्तों पर किये गये अतिक्रमण के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में आपस में वैमनस्य, गुटबाजी एवं लड़ाई-झगड़े होते रहते है जिससे ग्रामीणजन का आपस में सांमजस्य नहीं रहता हैं तथा ग्राम का सर्वांगीण विकास भी प्रभावित होता है।

उन्होंने बताया कि ऐसे प्रकरणों में निरन्तर बढ़ोतरी होने से आमजन को न्यायालय के चक्कर लगाने एवं जन-धन की हानि होने के साथ-साथ क्षेत्र की कानून व्यवस्था भी प्रभावित होती है। इस समस्या का समाधान हेतु जिले में 2 दिसम्बर 2023 से रास्ते सम्बन्धी समस्याओं के निराकरण हेतु ’रास्ता खोलो अभियान’ चलाये जाने का निर्णय लिया गया है।

संबंधित उपखण्ड अधिकारी अपने क्षेत्र का प्रभारी-उन्होंने बताया कि इस अभियान के सफल क्रियान्वयन व पर्यवेक्षण हेतु संबंधित उपखण्ड अधिकारी को अपने-अपने क्षेत्र का प्रभारी अधिकारी बनाया गया है।

जिला कलक्टर ने बताया कि अभियान के लिए समग्र रूप से अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) को जिला नोडल अधिकारी बनाया गया है। उन्होंने बताया कि अभियान में यदि कोई कानून व्यवस्था का प्रकरण सामने आए तो नोडल अधिकारी संबंधित अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक से समन्वय स्थापित कर समस्या का निराकरण करेगें। राज्य, संभाग, जिला तथा उपखण्ड स्तर पर जनसुनवाई अथवा अन्य माध्यम से प्राप्त होने वाले रास्तों से सम्बन्धित प्रकरणों-अभ्यावेदनों को एक रजिस्टर में दर्ज किया जायेगा।
जिला कलक्टर ने बताया कि संबंधित प्रभारी अधिकारी ’रास्ता खोलो अभियान’ के दौरान खुलवाए गए रास्तों की विडियोग्राफी-फोटोग्राफी करवायेगें तथा कुछ चुनिन्दा फोटो कलक्टर कार्यालय को भी भिजवाएंगें। उन्होंने बताया कि उपखण्ड अधिकारी सप्ताह में एक बार तहसीलदार, थानाधिकारी व विकास अधिकारी के साथ बैठक कर रास्तों से सम्बन्धित प्रकरणों की समीक्षा करेगें तथा आसानी से ख्ुलने वाले रास्तों का चिन्हीकरण कर सप्ताह में कम से कम 7 रास्तों की समस्या का समाधान करेंगे।

रास्तों संबंधी समस्याओं का होगा चिन्हीकरण-जिला कलक्टर ने उपखण्ड अधिकारीगण को अपने-अपने क्षेत्र में स्थित रास्तों संबंधी समस्त समस्याओं का सर्वे , चिन्हीकरण 28 नवम्बर तक करते हुए एक सूची तैयार कर मय कार्ययोजना के राजस्व अनुभाग में 30 नवम्बर तक आवश्यक रूप से भिजवाना सुनिश्चित के निर्देश दिए है। इस अभियान के अर्न्तगत प्रथम कार्यवाही 2 दिसम्बर (शुक्रवार) से प्रारम्भ करते हुए 15 जनवरी 2023 तक समाप्त की जाएगी।

नियंत्रण कक्ष-जिला कलक्टर ने बताया कि इस अभियान के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है, जिसके दूरभाष नम्बर 0151-2226031 है। उन्होंने समस्त उपखण्ड अधिकारियों को भी नियंत्रण कक्ष स्थापित करने के निर्देश दिए है।

Labels:

पीबीएम अस्पताल से बाइक चोरी का आरोपी गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। पीबीएम हॉस्पिटल से शुक्रवार को मोटरसाइकिल चुराने वाले आरोपी को सदर थाना पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया है। सदर एसएचओ लक्ष्मण सिंह ने बताया कि शुक्रवार को पीबीएम हॉस्पिटल में खड़ी बाइक चोरी की सूचना मिलने के बाद मुखबीर और तकनीकी सहायता की मदद से बीदासर बारी गंगाशहर रोड निवासी उत्तम पुत्र मूलचंद मारू को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को सोमवार सुबह न्यायालय में पेश किया जाएगा। एसएचओ ने बताया कि शहर में लगातार बढ़ रही बाइक चोरी की घटनाओं के बाद एसपी योगेश यादव, एडिशनल एसपी अमित बुढ़ानिया तथा सीओ सदर के निर्देशन में लगातार संदिग्ध लोगों और बाइक चोरों पर नजर रखी जा रही है।

Labels:

शराब की ओवरडोज से युवक की मौत

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर।शराब की ओवरडोज ने युवक की जान ले ली। मामला बीछवाल थाना क्षेत्र के इंद्रा कॉलोनी का है। जहां शराब के अधिक सेवन से 39 वर्षीय हिम्मत सिंह पुत्र मोतीसिंह की मृत्यु हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक ने रात को अपने घर में शराब का अधिक सेवन कर लिया था। जिसके बाद वह सो गया, लेकिन सुबह उठा ही नहीं। परिजन हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। यह जानकारी एएसआई ईश्वरसिंह ने दी।

Labels:

बीकानेर में अज्ञात शिकारी के हमले से दर्जन से अधिक भेड़-बकरियों की मौत

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर के ठुकरियासर के उदरासर गांव की रोही स्थित एक खेत में दर्जन से अधिक भेड़ व बकरी के बच्चों को किसी अज्ञात जानवर ने मार डाला। एक साथ कुछ ही समय में इन जानवरों की मौत से पूरा परिवार स्तब्ध रह गया। उदरासर गांव के गिधारीराम पुत्र कालूराम मेघवाल की एक दर्जन से अधिक भेड़ बकरियां किसी शिकारी जानवर ने मार दी। हालांकि जानवर का कोई पता नहीं चला है। गिरधारीराम ने बताया कि वे अपने खेत में बनी बाड़ी में रेवड़ को रखते हैं। रविवार को अपने रेवड़ को चराने के लिए खेत में ले गए और पीछे बाड़ी में भेड़ व बकरी के बच्चों को छोड़ा था।

कुछ ही समय बाद जब वापस आ कर देखा तो वे घायल मिले। इसमें भेड़ बकरी के 12 बच्चों की मौत हो गई और चार बाड़ी से गायब मिले हैं। लालचंद गोयल सहित बिरमसर व उदरासर के ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच कर जायजा लिया। एक साथ बड़ी संख्या में हुई इन पशुओं को की मौत से रोही क्षेत्र में दहशत का माहौल है। क्योंकि बड़ी संख्या में पशुपालक अपने पशुओं को खेतों में रखते हैं।

एक साथ इतनी मौत होने पर ग्रामीण चिंतित हो गए हैं। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि रेवड़ पर आवारा श्वानों ने हमला किया या कोई सियार, जरख आदि है। अगर सियार आदि कोई है तो वे कहां से यहां आ गए। एक साथ एक दर्जन पशुओं को मरना किसी एक जानवर का काम नहीं लगता। इनकी संख्या अधिक हो सकती है। ग्रामीण अब आसपास की रोही एवं वन क्षेत्र में खोज खबर करने की योजना बना रहे हैं। अन्य गांवों में भी लोगों को सचेत किया जा रहा है।

Labels:

बीकानेरी नेता सक्रिय:भाजपा से अर्जुनराम के हाथ में है कमान तो कांग्रेस से बी.डी. कल्ला कर रहे प्रचार

बीकानेर बुलेटिन



भंवरलाल शर्मा के निधन से रिक्त हुई सरदारशहर विधानसभा सीट पर उप चुनाव में बीकानेर के नेताओं की सक्रियता साफ दिखाई दे रही है। भारतीय जनता पार्टी से जहां केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल को जिम्मेदारी मिली हुई है, वहीं कांग्रेस से शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला सहित कई नेता पहुंच रहे हैं। इनके अलावा भी कई स्थानीय नेताओं को सरदारशहर में जातीय आधार पर जिम्मेदारियां दी गई है, जिन्होंने वहीं पर कैंप किया हुआ है।

भारतीय जनता पार्टी ने तो सरदारशहर उपचुनाव की पूरी कमान ही मेघवाल को सौंप रखी है क्योंकि मेघवाल कभी चूरू के जिला कलक्टर हुआ करते थे। प्रशासनिक अधिकारी के रूप में मेघवाल ने यहां काफी समय तक काम किया। इस दौरान बने संपर्क का फायदा भाजपा लेना चाहती है। वहीं सरदारशहर में दलित वर्ग के वोट निर्णायक स्थिति में है, ऐसे में दलित वोट बैंक को प्रभावित करने के लिए भी मेघवाल कारगर साबित हो सकते हैं।

बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ से जुड़े कई भाजपा नेताओं को भी सरदारशहर में अपने संपर्कों के आधार पर प्रचार करने के निर्देश दिए जा रहे हैं। मेघवाल की टीम के सदस्य भी इसी विधानसभा क्षेत्र में सक्रियता बनाए हुए हैं। उप महापौर राजेंद्र पंवार, बीकानेर के महामंत्री मोहन सुराना, जतिन सहल को भी सरदारशहर भेजा गया है।

बीजेपी संभाग प्रभारी माधोराम चौधरी ने जतिन सहल को सरदारशहर के शक्ति केंद्रों की जिम्मेदारी सौंपी है। ये टीम पिछले कई दिनों से सरदारशहर में जमी हुई है। जतिन सहल बताते हैं कि अलग अलग समाज के प्रतिष्ठित लोगों से मिलकर भाजपा की रीति नीति से अवगत कराया जा रहा है।

कांग्रेस से कल्ला सक्रिय

उधर, कांग्रेस ने बीकानेर से डॉ. बी.डी. कल्ला को सरदारशहर में सक्रिय किया है। हालांकि एक चुनावी सभा में कल्ला नजर आए। जहां भंवरलाल शर्मा से सात दिन पहले बातचीत होने का वीडियो वायरल हो गया। उधर, कल्ला ने अपने समर्थकों को सरदारशहर भेजा है। वहीं सरदारशहर के ब्राह्मण वोटों को प्रभावित करने का प्रयास कर रहे हैं। वहीं बीकानेर के कई जाट नेताओं को कांग्रेस ने सरदारशहर का जिम्मा दिया है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द डोटासरा के निर्देश पर भी कांग्रेस के कई नेता सरदारशहर में नजर आ रहे हैं।

Labels: