Monday, November 21, 2022

स्मैक और एमडी के साथ दो को किया गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। अवैध मादक पदार्थो के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई नोखा पुलिस ने की है। पुलिस टीम ने आईजी बीकानेर द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत नोखा थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए स्मैक और एमडी के साथ दो को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने छोटे स्तर पर नशा बेचने वालो के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बीकासर निवासी दिनेश भांभू पुत्र शंकरलाल भांभू व नोखा के पवन गिरी पुत्र रिद्धगिरी को 7.30 ग्राम एमडी और 2.56 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दिनेश से एमडी व स्मैक की बिक्री से 16300 रूपए व तस्करी में उपयोग में ली गयी बाइक को भी बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों से अवैध मादक पदार्थों की खरीद फरोख्त के सम्बंध में पुछताछ जा रही है।

Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home