Monday, November 21, 2022

चैन लूट की घटना के आरोपी पकड़ से बाहर इतने में मोबाइल छीन कर फरार

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। शहर में लूटपाट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। अभी तीन दिन पहले एक महिला के साथ चैन झपट ले जाने का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि आज फिर एक युवक के साथ मोबाइल छिन ले जाने की घटना हुई है। यह वारदात भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। बताया जा रहा है कि कोतवाली थाना इलाके में पुरानी जेल रोड पर मोटरसाइकिल पर सवाल दो युवकों द्वारा पैदल चल रहे एक युवक के हाथ से मोबाइल छिन ले भागे। हालांकि पीडि़त युवक ने शोर भी मचाया लेकिन नकाबपोश ये दोनों युवक मोटरसाइकिल पर तेज गति से फरार हो गये। लगातार बढ़ रही लूटपाट की इस तरह की घटनाओं को लेकर अब आशंकित नजर आने लगे है और अपने आप को डरा सा महसूस कर रहे है। फिलहाल पुलिस इन लूटरों की जांच में जुटी हुई है।

Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home