Sunday, November 20, 2022

ब्लूटूथ डिवाइस से नकल मामले फरार आरोपी गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर।नकल के मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने करीब एक साल बाद गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई नापासर पुलिस ने की है। पुलिस ने 20 अक्टूबर 2021 को सुनील यादव द्वारा दर्ज करवाए गए मामले में यह कार्रवाई की है। प्रार्थी ने बताया था कि मरूधर इंजिनियरिंग कॉलेज में एसएससी द्वारा आयोजित ऑनलाइन एमटीएस परीक्षा में चैकिंग के दौरान चुरू के पंकज जाट के अंडर वियर के अंदर ब्लूटूथ डिवाइस मिली थी। जिस पर पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए पहले ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। उक्त मामले में एक साल से वांछित चल रहे कुलदीप जाट निवासी हरियाण को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस आरोपी से इस सम्बंध में पुछताछ कर रही है।

Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home