Saturday, November 19, 2022

ऐसे खेल से क्या फायदा जिसमे गवानी पड़े जान, झगडे में बुजुर्ग की हत्या

बीकानेर बुलेटिन
 


बीकानेर। देशनोक में वृद्धि की हत्या का मामला सामने आया है। देशनोक थानाधिकारी रूपाराम के अनुसार गांव केसर देसर जाटान निवासी रतिराम जाट की बीती रात किसी ने हत्या कर दी। पुलिस को पीबीएम से सूचना मिली थी। शव मोर्चरी रूम में रखवाया गया है। हत्या की वजह मारपीट रही है। रूपाराम के अनुसार अभी तक किसी ने परिवाद नहीं दिया है। बस इतनी पुष्टि है कि रात 11 बजे मारपीट के बाद रतिराम को पीबीएम लाया गया था, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

चर्चा यह भी चल रही है कि ताश खेलने के दौरान मारपीट हुई थी। मारपीट किसने की व क्यों की, यह अभी पुलिस को पता नहीं चला है।

Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home