Friday, November 18, 2022

महिला की प्राइवेट हॉस्पिटल में मौत, दो डॉक्टरों के खिलाफ मामला दर्ज

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। बीकानेर के आरोग्यम अस्पताल के चिकित्सकों पर एक मृतका के पति ने गंभीर आरोप लगाए हैं। मामला पथरी के इलाज के दौरान मौत से जुड़ा है। कोटगेट थाने के सब इंस्पेक्टर राजेंद्र लेघा के अनुसार मामला फरवरी का है। परिवादी का कहना है कि उसकी पत्नी सुमन के पेट में पथरी हो गई थी। जिस पर उसे आरोग्यम अस्पताल दिखाया गया। यहां उसका इलाज चला मगर चिकित्सकों ने इलाज अच्छे से नहीं किया। उसकी पत्नी के इलाज में भारी लापरवाही बरती गई। इसी वजह से उसकी पत्नी की मौत हो गई। 

परिवादी रानी बाजार निवासी दिनेश भार्गव ने आरोग्यम के डॉक्टर अनीश भाटी व डॉ विजय पीती के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आरोपी चिकित्सकों के खिलाफ धारा 304 ए आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। जांच एस आई राजेंद्र लेघा कर रहे हैं।

Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home