Thursday, November 17, 2022

युवक की आंखों में स्प्रे छिड़ककर उसके हाथ से बैग छीनकर बाइक सवार फरार

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। बाइक पर सवार होकर आये बदमाश एक युवक की आंखों में स्प्रे छिड़ककर उसके हाथ से बैग छीनकर ले गए । इतना ही नहीं , बदमाशों ने युवक की जेब से पैसे निकालने का भी प्रयास किया । इस संबंध में पीड़ित ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ कोटगेट पुलिस थाने में केस दर्ज करवाया है । पुलिस के अनुसार उस्तों की बारी के बाहर , दसनाम गोस्वामी भवन के पास रहने वाले आनंद पुरी ने मुकदमा दर्ज करवाया 15 नवंबर की शाम को करीब साढ़े सात बजे वह अपनी दुकान पुरी मेडिकल स्टोर से केस व अपना बैग जिसमें एक टेबलेट व अन्य कागजात थे । बैग को लेकर वह घर के लिए निकला । इस दौरान सुरज टॉकिज पुलिया से उतरकर रामा पैलेस पहुंचा । इतने में पीछे से दो मोटरसाईकिल पर चार व्यक्ति आये और उन्होंने उसे आवाज लगाकर रूकवाया । इतने में दो अन्य व्यक्ति और आ गए ।इन लोगों के हाथ में सरिया पाईप आदि थे । इन लोगों ने पीड़ित को घेरकर उसकी आंखों में स्प्रे छिड़क दिया और उसके हाथ से बैग छीन लिया । जेब से रुपये निकालने का भी प्रयास किया । पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की

Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home