Wednesday, November 16, 2022

खेलते हुए पानी में गिरने से मासूम की मौत, दो साल के बच्चे की हुई मौत

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। नोखा के हिमटसरगांव में दर्दनाक हादसा सामने आया है। दोपहर बाद अपने ही घर के आंगन में खेल रहे करीब 2 वर्षीय बालक की पानी से भरी बाल्टी में डूबने से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार ने बताया कि हिम्मताराम मेघवाल का 2 वर्षीय पुत्र हरीश दोपहर घर के आंगन में खेल रहा था। आंगन में पानी भरे एक प्लास्टिक का बाल्टी रखा हुआ था। जो कि खेलते-खेलते वे बाल्टी के समीप आया और बाल्टी पकड़ कर उसके अंदर घूस गया। उस समय परिवार के सभी लोग घर में थे। घर के लोग कुछ समझ पाते इससे पहले हरीश की पानी भरे बाल्टी में डूबने से मौत हो गई थी। छोटे बच्चे का डूबने के कारण मौत होने से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। नोखा पुलिस ने बालक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों को सुपुर्द किया।

Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home