गंगाशहर विवाहिता की मौत के प्रकरण में दो जनों की गिरफ्तारी,भेजा जेल
बीकानेर बुलेटिन
बीकानेर। शहर के गंगाशहर थाना क्षेत्र में विवाहिता की आत्महत्या प्रकरण में दर्ज प्राथमिकी पर अनुसंधान के बाद पुलिस ने दो जनों को गिरफ्तार किया है। मामले की जांच अधिकारी सीओ सदर शालिनी बजाज ने बताया कि विवाहिता पूजा मारू मामले में पूजा के पति कमल किशोर व सास भंवरी देवी को हिरासत में लिया गया। जिन्हें मंगलवार को अदालत में पेश किया गया। जहां से दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। गौरतलब रहे कि गंगाशहर थाना क्षेत्र के पाबू चौक में 21 सितंबर को मेडिकल कॉलेज में सहायक पद पर कार्यरत पूजा मारू पुत्री मूलचंद मारू की आत्महत्या की खबर सामने आई थी। जिसके बाद पूजा के पीहर पक्ष ने हत्या और दहेज का आरोप लगाते हुए थाने में मामला दर्ज करवाया था। इस मामले को लेकर पूजा के परिजनों व समाज के लोगों ने धरने प्रदर्शन व मशाल जुलूस भी निकाल कर न्याय की गुहार लगाई थी।
Labels: #बीकानेर
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home