पेट्रोल पंप के पास मिला शव, मौके पर बीयर की बोतल व एक जहर की शीशी मिली
बीकानेर बुलेटिन
बीकानेर। शहर के जेएनवीसी थाना इलाके में एक सुबह मिले शव की पहचान हो गई है। मृतक की पहचान गुसांईसर निवासी 28 वर्षीय रामचंद्र नायक पुत्र पुरखाराम के रूप में हुई है। एएसआई पूरण सिंह के अनुसार जयपुर रोड़ बाईपास, पेट्रोल पंप के पास आज सुबह शव मिला था। मौके पर बीयर की खाली बोतल, प्लास्टिक का खाली ग्लास व एक जहर की शीशी मिली। मोनोसिल नाम के इस जहर का फसलों में छिड़काव किया जाता है। पुलिस के अनुसार मामला आत्महत्या का है। शव का पोस्टमार्टम करवा दिया गया है। दूसरी तरफ मामला संदिग्ध भी लग रहा है। सवाल उठ रहे हैं कि युवक को आत्महत्या ही करनी थी तो आखिर जहर शराब में मिलाकर क्यूं पीया ? पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Labels: #बीकानेर
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home