Sunday, November 20, 2022

कल से ये चिकित्सक गंगाशहर चिकित्सालय व सेटेलाइट में देंगे ड्यूटी

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ गुंजन सोनी ने एक आदेश निकाल कर जिला अस्पताल व गंगाशहर अस्पताल में 21 नवम्बर से सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर्स की ड्यूटी निर्धारित की है। सेटेलाइट अस्पताल में 21 नवम्बर को डॉ आनंद,22 को डॉ भारत,23 को डॉ सचिन श्योरान,24 को डॉ कनुप्रिया,25 को डॉ विपुल, 26 को डॉ सचिन मोदी,27 को डॉ मुकेश पन्नू,28 को डॉ कौशल,29 को डॉ आनंद,30 को डॉ नवनीत,1 दिसम्बर को डॉ वेदप्रकाश तथा 2 दिसम्बर को डॉ रामप्रताप सेवाएं देंगे। 

इसी तरह गंगाशहर अस्पताल में 21 नवम्बर को डॉ कौशल,22 को डॉ वेदप्रकाश,23 को डॉ मुकेश पन्नू,24 को डॉ विवेक,25 को डॉ नवनीत,26 को डॉ रामप्रताप,27 को डॉ भारत,28 को डॉ कनुप्रिया,29 को डॉ सचिन मोदी,30 को डॉ विवेक,1 दिसम्बर को डॉ विपुल तथा 2 दिसम्बर को डॉ सचिन श्योरान की ड्यूटी लगाई गई है।

Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home