Wednesday, March 3, 2021

बीकानेर: तीन अलग अलग मामलों में चार आरोपी प्रोडक्शन वारंट पे गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन




नयाशहर पुलिस ने आज तीन पुराने प्रकरणों में प्रोडेक्शन वारंट के तहत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने एसपी द्वारा चलाए जा रहे अभियान हत्या,हत्या का प्रयास,रंगदारी,लूट की वारदातों पर अंकुश लागने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत आज जेल से लूट के आरोपी धीरज,रंगदारी के आरोपी शिव सिंह भलूरी,जानलेवा हमला करने के आरोपी शानु व भवानी सिंह को गिरफ्तार किया हैं। यह कार्रवाई थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण के नेतृत्व में टीम ने की हैं। इन तीनों आरोपियों से गहनता से पूछताछ जारी हैं।


4 जनवरी को आरएमजीबी बैंक में हुई लुट की वारदात मे आरोपी धीरज को 20 फरवरी को बापर्दा गिरफ्तार किया था। जिसके सम्बंध में आगे की जांच के सम्बंध में केन्द्रीय कारागृह बीकानेर से पुनः पीसी रिमाण्ड लिया गया हैं। वहीं नयाशहर में जुगल राठी से रंगदारी के आरोपी शिव सिंह भलुरी को आज जांच के चलते फिर से गिरफ्तार किया गया हैं। बीते वर्ष 1 मार्च को निर्मल देवड़ा पर हथियारों के दम पर फायरिंग करने और जानलेवा हमला करने के मामले में आज शानु और भवानी ङ्क्षसह को गिरफ्तार किया हैं। इन चारों आरोपियों से पुलिस फिर से पूछताछ कर रही हैं।

Labels: ,

7 मार्च को बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल करेगा महिला उद्यमियों का सम्मान

बीकानेर बुलेटिन







बीकानेर।महिला दिवस की पूर्व संध्या पर 7 मार्च को बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल द्वारा विभिन्न क्षेत्रों की महिला उद्यमियों का सम्मान किया जाएगा साथ ही बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल की ओर से महिला शतरंज प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी इस प्रतियोगिता में एशियन शतरंज का प्रतिनिधित्व करने वाली उषा उपाध्याय एवं महाविद्यालय शतरंज टीम की विजेता की महिला भाग लेगी प्रतियोगिता दिन में 3 घंटे तक व्यापार मंडल के हॉल में आयोजित की जाएगी विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा एवं महिला उद्यमियों का सम्मान किया जाएगा मंडल अध्यक्ष रघुराज सिंह अनिल कुमार सोनी झूमर सा रमेश पुरोहित नरपत सिंह सेठिया शंकरलाल हर्ष मनोज सोलंकी हेतराम गॉड सोनूराज आसुदानी विपिन मुशरफ सुशील शर्मा सतीश पुरोहित गोविंद सिंह कच्छावा सचिन भाटिया

Labels:

गोपेश्वर बस्ती क्षेत्र में चलेगा स्वच्छता के प्रति जागरुकता का सघन अभियान

बीकानेर बुलेटिन


जिला कलक्टर ने की शुरूआत, कहा अभियान से प्रेरित संस्थाओं का जुड़ना अच्छी पहल




बीकानेर, 3 मार्च। ‘सेवर्ससक्वायर संस्था’ द्वारा गोपेश्वर बस्ती क्षेत्र की दुकानों, बगीचियों एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों पर डस्ट बिन लगाए जाएंगे तथा क्षेत्र में स्वच्छता के प्रति जागरुकता का सघन अभियान चलाया जाएगा। जिला कलक्टर नमित मेहता ने बुधवार को इसकी शुरूआत की। इस दौरान मेहता ने कहा कि नगरीय क्षेत्र के साफ-सुथरा बनाने और इसके प्रति आमजन में जागरुकता के उद्देश्य से जिला प्रशासन एवं नगर निगम के संयुक्त तत्वावधान् में ‘स्वच्छ बीकाणा, स्वच्छ बीकाणा’ अभियान चलाया जा रहा है। इससे विभिन्न संस्थाओं का लगातार जुड़ना अच्छी पहल है। उन्होंने कहा कि सभी मिलकर शहर को साफ-सुथरा बनाने का प्रयास करें तथा आमजन को भी इसके लिए समझाएं तो अच्छे परिणाम सामने आएंगे।

भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारी कनिष्क कटारिया ने कहा कि स्वच्छता सतत प्रक्रिया है। स्वच्छता कर्मियों द्वारा इस दिशा में लगातार कार्य किया जाता है। प्रत्येक व्यक्ति अपना दायित्व समझे और अपनी भागीदारी निभाए। इस दिशा में ‘स्वच्छ बीकाणा, स्वस्थ बीकाणा’ अभियान सफल रहा है। प्रशासन द्वारा आगे भी जागरुकता की सघन गतिविधियां चलाई जाएंगी। समन्वयक राजेन्द्र जोशी ने कहा कि अभियान से सकारात्मक वातावरण बना। दूसरे चरण की रूपरेखा का निर्धारण शीघ्र ही किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अभियान से प्रेरित होकर और अधिक युवा आगे आएं। 

संस्था अध्यक्ष विजय प्रकाश बाफना ने बताया कि संस्था द्वारा गोपेश्वर बस्ती के विभिन्न क्षेत्रों में जागरुकता अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान दुकानों के बाहर डस्ट बिन रखने, सड़क पर कचरा नहीं फैलाने तथा प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। साथ ही जिन दुकानदारों ने डस्ट बिन नहीं लगाए हैं, उन्हें डस्ट बिन वितरित किए जाएंगे। शुभारम्भ के दौरान कलक्ट्रेट परिसर में भी डस्टबिन रखे गए। इस दौरान भैंरूसिंह भाटी, यश गोहिल, नितेश मारू, महेश मुँदडा , रोहन चावला, सुदेश बिश्नोई तथा महावीर मारू आदि मौजूद रहे।

Labels:

बीकानेर: बुधवार को फिर आये कोरोना पॉजिटिव

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। शहर में कोरोना के नये मामले नित प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे है। आज आएं तीन नये संक्रमित केस सामने आएं है। ये तीनों ही पॉजिटिव गंगाशहर के है। इनमें दो 12 साल के बालक और एक 6 वर्ष का बालक शामिल है। वहीं दो जनों के फ्रेश सैम्पल दिए गये है। जबकि 21 जनों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। आपको बता दे कि पिछले तीन दिनों में शहर में अब तक छ: नये मामले सामने आ चुके है। कोरोना के बीकानेर में बढ़ रहे पहिये को थामने के लिये सभी को सतर्क रहने की जरूरत है।


Labels: ,

बड़ी खबर:चरकड़ा गांव के ब्लाइंड मर्डर का हुआ खुलासा,बहु ने को सास की हत्या

बीकानेर बुलेटिन



जिले के नोखा थानान्तर्गत चरकड़ा गांव के ब्लाइंड मर्डर का खुलासा हो गया है। पुलिस ने इस मामले में मृतका की बहु को गिरफ्तार किया है। सीआई अरविन्द सिंह के अनुसार रहवासी ढाणी में 13 फरवरी चन्द्र कंवर की पुत्र वधु ने ही उसकी सिर में मूसल का वार कर हत्या कर दी। मामला खुलता देख उसकी पुत्रवधु पीबीएम में जाकर भर्ती हो गई। एसपी प्रीति चन्द्रा ने इस हत्याकांड को चैलेंज के रूप में लेते हुए एक टीम का गठन कर छानबिन शुरू की। बताया जा रहा है कि सास और बहु में किसी बात को लेकर विवाद था। पुलिस ने घटना और घटनास्थल से जुड़े सभी तार आपस मे जोड़े। आपको बता दे कि 13 फरवरी को वृद्धा का शव उसकी ढाणी में मिला था।




Labels: ,

बीकानेर: अवैध रूप से लगे ठेलों पर निगम का चला पंजा

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए नगर निगम ने अवैध रूप से खड़े हो रहे ठेलों और गाड़ों को हटाने का सिलसिला तेज कर दिया है। बुधवार को शहर की सबसे पॉश कॉलोनी के बीचों बीच बनी चौपाटी को हटाया गया। जयनारायण व्यास कॉलोनी में मुख्य सर्किल के चारों तरफ लंबे समय से जमे ठेलों को निगम ने बुधवार को उठाकर अपने कब्जे में ले लिया।

निगम मेयर सुशीला राजपुरोहित ने बताया कि बीकानेर में जगह-जगह लोगों ने अवैध रूप से गाडे लगा रखे हैं। इससे मुख्य मार्गों पर यातायात प्रभावित हो रहा है और सर्किल का सौंदर्य भी बिगड़ रहा था। ऐसे में इस क्षेत्र को ठेलों से मुक्त करने का अभियान शुरू किया गया है। भविष्य में भी कोई यहां ठेले लगायेगा तो उठाने के साथ जुर्माना लगाया जायेगा।




उन्होंने बताया कि आने वाले समय में रेलवे स्टेशन के आसपास, कोटगेट क्रासिंग के पास, होटल लालजी के सामने लगने वाले ठेले भी हटाये जायेंगे। इस क्षेत्र में कुछ लोगों ने चलते फिरते शो रूम ही मुख्य सड़क पर खड़े कर लिए हैं। नगर निगम ने पिछले कुछ दिनों में भीमसेन चौधरी सर्किल और फड़ बाजार से भी कब्जे हटाये गए हैं। वहीं अन्य क्षेत्रों की सूची तैयार की जा रही है।


Labels:

फायरिंग रेंज में तोप का गोले दागते समय हुआ हादसा, एक जवान की मौत,3 घायल

बीकानेर बुलेटिन



जोधपुर। पोकरण फायरिंग रेंज में मंगलवार रात अभ्यास के दौरान एक हादसा हो गया। 105 एमएम गन(तोप) से गोले दागते समय एक गोला वहीं फट गया। हादसे में बीएसएफ के एक जवान की जान चली गई। वहीं तीन अन्य घायल हो गए। पिछले चार दिन के दौरान पोकरण में 105 एमएम गन से यह दूसरा हादसा हुआ है। बीएसएफ ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं। सैन्य सूत्रों के अनुसार बीएसएफ इन दिनों सेना की पोकरण स्थित फायरिंग रेंज में अभ्यास कर रही है। 


सीमा के निकट किशनगढ़ में बीएसएफ की खुद की फायरिंग रेंज है, लेकिन 105 एमएम गन की रेंज 17 किलोमीटर होने के कारण इससे गोले दागने का अभ्यास बड़ी फायरिंग रेंज पोकरण में किया जा रहा है। कल देर रात इस गन से एक गोला दागते ही यह दूर जाने के बजाय बाहर निकलते ही फट गया। इस गन के पास खड़े चार जवान घायल हो गए, बाद में उत्तर प्रदेश निवासी सतीश की सांसें थम गई। तीन अन्य घायलों का इलाज चल रहा है और इनकी स्थिति खतरे से बाहर है। 



जोधपुर स्थित बीएसएफ के राजस्थान फ्रंटियर मुख्यालय ने हादसे की पुष्टि की है। अधिकारियों का कहना है कि हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। अमूमन गोला अपने लक्ष्य पर जाकर ही फटता है। पता लगाया जाएगा कि चूक किस स्तर पर और कैसे हुई, ताकि भविष्य में इस तरह के हादसों से बचा जा सके। पोकरण फायरिंग रेंज में शनिवार को 105 एमएम गन से गोले दागने के दौरान बैरल फटने से सेना का एक जवान घायल हो गया था। उसका जोधपुर के सैन्य अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Labels:

बीकानेर: फैक्ट्री में लगी आग,लाखों का सामान हुआ राख

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। शहर के बीछवाल स्थित करणी औद्योगिक क्षेत्र में सुबह एक फैक्ट्री में अचानक आग गई। जिससे फैक्ट्री में रखा काफी सामान राख हो गया। जिसकी सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार बीछवाल क्षेत्र स्थित करणी औद्योगिक क्षेत्र में सुबह एक मिर्ची की फैक्ट्री में आग लगने से क्षेत्र में हड़कम्प सा मच गया। इस दौरान सूचना मिलने पर मौके पर अग्रिशमन की 5-6 गाडिय़ां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया। आग बुझाते समय सिविल डिफेंस के शिव बिनावरा की आंख में मिर्ची घुस जाने से वह चोटिल हो गया। इस दौरान गोपाल पंवार, विजय कुमार, हुमेश भाटी, नरेन्द्र हर्ष, नारायण सिंह, शिव बिनावरा, फायर ऑफिसर भूर सिंह बीका, बाबूलाल यादव व श्रवण ने आग को बुझाया। आग लगने के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

Labels: ,

बीकानेर:फिर आ रहे कोरोना पॉजिटिव, मंगल को रही ये रिपोर्ट

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर में बीती फरवरी में जहां 17 कोरोना पाॅजीटिव मरीज रिपोर्ट हुए तो मार्च की शुरुआत में भी कोरोना मरीजों का आने का सिलसिला थमा नहीं। मंगलवार को करीब 500 सैम्पल लिए गए हैं और उनमें से दो सैम्पल पाॅजीटिव रिपोर्ट हुए हैं। इनमें एक नत्थूसर गेट क्षेत्र का 36 वर्षीय युवक तथा जय नारायण व्यास काॅलोनी का 24 साल युवक कोरोना पाॅजीटिव पाए गए हैं। बताया जा रहा है मार्च के पहले दिन भी एक कोरोना पाॅजीटिव आ चुका है। इस प्रकार दो दिन में तीन मरीज आ चुके हैं।

3,019 बुजुर्गों सहित कुल 4,665 को लगा मंगल टीका, बुधवार को एक साथ 77 बूथों पर होगा वैक्सीनेशन


कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान के अंतर्गत नवीन चरण में स्वास्थ्यकर्मियों पर बड़े-बुजुर्गों का खूब आशीर्वाद बरस रहा है। कोविड-19 के विरुद्ध मंगल टीका लगवाने के बाद टीकाकर्मी को मंगलमय जीवन का आशीर्वाद दे जाते हैं लाभार्थी। मंगलवार को 60 वर्ष या अधिक आयु के 3,019 बुजुर्गों ने टीके लगवाए। 45 से 59 वर्ष आयु के विभिन्न रोगों से ग्रसित 584 लाभार्थियों को भी पहली डोज दी गई। 



मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुकुमार कश्यप ने बताया कि जिले में कुल 70 केंद्रों पर कुल मिलाकर 4,665 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया जिसमें कोविशील्ड वैक्सीन की 487 वाइल उपयोग में ली गई। सामानांतर रूप से अभियान चलाते हुए 98 स्वास्थ्य कर्मियों को पहली डोज व 859 को दूसरी डोज दी गई। इसी प्रकार शेष रहे फ्रंटलाइन वर्कर्स में 105 को पहली डोज दी गई । किसी भी प्रकार के दुष्प्रभाव या साइड इफेक्ट सामने नहीं आए। 64 सरकारी तथा 6 निजी अस्पतालों पर टीकाकरण केंद्र बनाए गए थे। निजी अस्पतालों पर 121 लाभार्थियों का टीकाकरण हुआ।

Labels: ,

होली पर ये स्पेशल ट्रेन चलने को है तैयार

बीकानेर बुलेटिन




भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने होली (Holi) पर घर जाने वाले यात्रियों की मांग और संभावित भीड़भाड़ को ध्यान में रखते हुए कई स्पेशल ट्रेनों (Holi Special Trains) को चलाने का ऐलान किया है. ये ट्रेनें नई दिल्ली, पटना, गया, वाराणसी, अंबाला, सहारनपुर, बरौनी, लखनऊ और कटरा समेत कई शहरों के बीच चलाई जाएगी.

इस बार होली 28 और 29 मार्च को है. ऐसे में ट्रेनों की संचालन अवधि और फेरे बढ़ाए जाने से भी लोगों को फायदा होगा. कोरोना काल में स्टेशनों पर भारी भीड़ ना हो इसलिए होली को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने ट्रेनों की संचालन अवधि बढ़ाने के लिए कई अतिरिक्त ट्रेनें चलाने का भी फैसला किया है.

रेलवे ने कुछ साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनें चलाने की भी घोषणा की है.

इन ट्रेनों में दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु,पंजाब, चेन्नई, केरल, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश सहित आपस में जोड़ने वाली ट्रेनों के नाम भी शामिल हैं. इन ट्रेनों के टिकटों की बुकिंग आईआरसीटीसी (IRCTC) की वेबसाइट से और रेलवे के रिजर्वेशन काउंटर्स से भी की जा सकती है.

दिल्ली से पटना के लिए ये स्पेशल ट्रेन

04022/04021 आनंद विहार टर्मिनल-पटना एसी एक्सप्रेस ट्रेन- होली स्पेशल बनकर 8 मार्च से चलेगी. यह ट्रेन आनंद विहार से आधी रात 00.10 बजे खुलेगी और उसी दिन शाम में 17.45 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी. वहीं वापसी में पटना से आनंद विहार एसी एक्सप्रेस पटना जंक्शन से 19.35 बजे खुलकर अगले दिन दोपहर 13.20 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. यह ट्रेन गाजियाबाद, कानपुर, इलाहाबाद, पंडिज दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा स्टेशन पर भी रुकेगी.

पुणे से बिहार के लिए चलेगी ये गाड़ी

महाराष्ट्र के पुणे (Pune) से पटना (Patna) के बीच होली स्पेशल (Holi special 2020) ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. यात्रियों की सुविधा के लिए पटना से पुणे बीच स्पेशल ट्रेन नंबर 03253 को 05 मार्च से 12 मार्च तक हर गुरुवार को चलाया जाएगा. ये ट्रेन दो फेरे लगाएगी. स्पेशल ट्रेन नंबर 03254 पुणे से प्रत्येक शुक्रवार को 06 मार्च से 13 मार्च तक चलेगी. ये ट्रेन भी कुल दो फेरे लगाएगी.

होली पर इन ट्रेनों के फेरे बढ़े

होली पर होने वाली यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए 05015/05016 गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनल-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन को 2 फेरों के लिए चलाने का निर्णय लिया गया है. इसके सा​थ ही यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 05101/05102 छपरा-दिल्ली-छपरा स्पेशल ट्रेन को भी दो फेरी के लिए चलाने का निर्णय लिया गया है.


यहां देखें स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट

  • 03402- दानापुर-भागलपुर स्पेशल, दानापुर रेलवे स्टेशन से रोजाना 4.05 pm पर
  • 03419- भागलपुर- मुजफ्फरपुर स्पेशल, भागलपुर से 2.05 pm बजे रोजाना
  • 03420- मुजफ्फरपुर-भागलपुर स्पेशल, रोजाना 11.07 pm बजे खुल रही है
  • 02361- आसनसोल-सीएसटी मुंबई स्पेशल, हर रविवार को शाम 7.45 बजे आसनसोल से शुरू
  • 02362- सीएसटी मुंबई-आसनसोल स्पेशल, हर बुधवार सुबह 11.05am बजे से शुरू
  • 03023- हावड़ा-गया स्पेशल (वाया साहिबगंज), हर दिन 19.50 pm बजे
  • 03024- गया- हावड़ा स्पेशल (वाया साहिबगंज), रोजाना दोपहर 12.20 बजे से
  • 02315- कोलकाता-उदयपुर सिटी स्पेशल, हर गुरुवार को दोपहर 1.10 pm बजे शुरू होती है
  • 02316- उदयपुर सिटी-कोलकाता विशेष, सोमवार को सुबह 12.45am मिनट पर
  • 03002-सिउड़ी-हावड़ा स्पेशल, दैनिक 1.40pm बजे
  • 03502- आसनसोल-हल्दिया स्पेशल (रविवार को छोड़कर) रोजाना
  • 03501- हदिया-आसनसोल स्पेशल, रविवार को छोड़कर हर दिन दोपहर 1 बजे से
  • 03165- कोलकाता-सीतामढ़ी स्पेशल, हर शनिवार को कोलकाता से 22.45 बजे
  • 03166- सीतामढ़ी-कोलकाता स्पेशल, हर रविवार सीतामढ़ी से 10.55 pm बजे शुरू
  • 03506- आसनसोल-दीघा स्पेशल, हर रविवार को सुबह 5.40am बजे
  • 03505- दीघा-आसनसोल स्पेशल, प्रत्येक रविवार को 2.30pm से
  • 03512- आसनसोल-टाटानगर स्पेशल, हर रविवार, मंगलवार और शुक्रवार को सुबह 9 बजे से
  • 03511- टाटानगर-आसनसोल स्पेशल, हर रविवार, मंगलवार और शुक्रवार
  • 02335- भागलपुर-लोकमान्य तिलक (टी) स्पेशल, प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को सुबह 9 बजे
  • 02336- लोकमान्य तिलक (टी) -भागलपुर लोकमान्य तिलक (टी) विशेष, हर गुरुवार, रविवार और मंगलवार को सुबह 8.05 बजे
  • 03507- आसनसोल-गोरखपुर स्पेशल, हर शुक्रवार शाम 4.15 बजे से
  • 03508- गोरखपुर-आसनसोल स्पेशल, प्रत्येक शनिवार को शाम 8.55 बजे
  • 03509- आसनसोल-गोंडा स्पेशल, हर सोमवार शाम 4.15 बजे
  • 03510- गोंडा-आसनसोल स्पेशल, गोंडा से प्रत्येक बुधवार दोपहर 3 बजे
  • 03418- मालदा टाउन-दीघा स्पेशल, हर गुरुवार सुबह 7.50 बजे
  • 03417- दीघा-मालदा टाउन स्पेशल, हर गुरुवार को 11.50 pm बजे
  • 03415- मालदा टाउन-पटना स्पेशल, हर बुधवार, शुक्रवार और रविवार को शाम 8.0 बजे
  • 03416- पटना-मालदा टाउन स्पेशल, हर गुरुवार, शनिवार और सोमवार को 9.55pm बजे
  • 03425- मालदा टाउन-सूरत स्पेशल, प्रत्येक शनिवार को दोपहर 12.30 बजे

इन तमाम ट्रेनों में से यात्री अपनी सुविधानुसार अपने रूट की ट्रेनों में रिजर्वेशन करा सकते हैं. समय से पहले रिजर्वेशन करा कर लोग होली पर होनेवाली भीड़ से बच सकते हैं. रेलवे की ओर से बताया गया है कि आने वाले दिनों में कई रूटों के लिए और भी ट्रेनें दी जाएंगी.

Labels: