Saturday, September 10, 2022

खाटू श्याम के भक्तों के लिए मौत बनकर आए थे 'किन्नर' 500 मीटर तक फैल गए शवों के चीथड़े

बीकानेर बुलेटिन



राजस्थान की सीकर जिले से दुखद खबर सामने आई है। जहां खाटू श्याम जी दर्शन करने जा रहे श्याम भक्तों ने चलती ट्रेन से छलांग लगा दी। जिसके चलते दो दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ट्रेन में किन्नर आ गए थे जो उनको परेशान कर रहे थे। इससे बचने के लिए उन्होंने छलांग लगा दी।

खाटू श्याम जी के दरबार में जा रहे श्याम भक्तों के साथ गंभीर हादसा हुआ। रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में जब वे लोग खाटू जाने के लिए बैठे तो ट्रेन में कथित किन्नर आ पहुंचे। उन्होनें मारपीट और लूटपाट करने की कोशिश की तो उनसे डरकर दो लोग धीमी चलती ट्रेन से कूद गए। लेकिन दोनो के कूदते ही पास वाले ट्रेन से आ रही दूसरी ट्रेन ने दोनो को रौंद दिया। घटना देर रात करीब दो बजे के बाद सवाई माधोपुर जिले की है। मृतकों के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। दोनो मृतक सवाई माधोपुर जिले के चौधरी मौहल्ले के रहने वाले हैं।

दो दोस्तों की मौत आखों के सामने देखकर सदमें में आ गया तीसरा दोस्त
 मामले की जांच पड़ताल कर रही पुलिस ने बताया कि देर रात करीब दो बजे के बाद सवाई माधोपुर स्टेशन से खाटू जाने के लिए ट्रेन में अनिल, फूलचंद्र और महेश चढ़े थे। ट्रेन जैसे ही हल्की धीमी गति पर शुरु हुई तो उसी दौरान किन्नरों के भेष में कुछ बदमाश ट्रेन में चढ़ गए। वे वसूली करने लगे। महिलाओं से छीना झपटी की। लोगों ने विरोध किया तो दो तीन लोगों को पीट दिया। उनसे डरकर अनिल, फूलचंद और महेश ने खाटू जाने का विचार त्याग दिया और चलती ट्रेन से कूद गए। अनिल से पहले फूलचंद और महेश ने ट्रेन से छलांग लगाई तो अनिल के सामने ही दोनो को दूसरी ट्रेन ने कुचल दिया। अनिल भी कूदने के दौरान ट्रेन से लटक गया। उसकी जान तो बच गई लेकिन उसके सामने ही उसके दोनो दोस्तों की जान चली गई।

दूल्हा बनने वाला था, लेकिन उठ गई अर्थी...
 फूलचंद पेशे से नाई था और महेश ठेला लगाता था। महेश अपने माता पिता की इकलौती संतान था। जल्द ही उसकी शादी होने वाली थी। लेकिन मौत की खबर सुनकर परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा । बुजुर्ग पिता अचेत हो गए। उधर जीआरपी और आरपीएफ अधिकारियों का कहना है कि ट्रेन में किन्नर नहीं थे, दोनो लोग ट्रेन से बाहर तफरी करने के लिए उतरे थे और ट्रेन की चपेट में आ गए।


Labels: ,

जिस मंच पर सीएम अशोक गहलोत ने भाषण दिया, उसी मंच पर कुछ घंटों बाद अश्लीलता के ठुमके लगे, मंत्री खुद लगे व्यवस्था बनाने में

बीकानेर बुलेटिन



मंत्री के बेटे के जन्मदिन पर जमकर नाची विदेशी बालाएं


राजस्थान सरकार में सैनिक कल्याण मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा के बेटे के बर्थडे पर अश्लील डांस करने का मामला सामने आया है। रात 10 बजे तक लड़कियों ने डांस किया। खास बात ये है कि इस दौरान मंत्री गुढ़ा भी मंच पर मौजूद थे। मामला झुंझुनूं जिले के उदयपुरवाटी कस्बे में लिबट्री फार्म हाउस का 9 सितंबर का है।

दरअसल, 9 सितंबर को मंत्री गुढ़ा के बेटे शिवम का बर्थडे था। बर्थडे पर बड़ा भोज भी आयोजित किया गया था। भोजन के बाद रात को 8 बजे अश्लील डांस शुरू हुआ। कार्यक्रम में अलग-अलग डांसर्स बुलाई गईं। इनमें विदेशी युवतियां भी मौजूद थीं। कुल 10 युवतियां डांस के लिए बुलाई गईं थी।

बता दें कि शुक्रवार को राजेंद्र सिंह गुढ़ा के बेटे शिवम गुढ़ा के बर्थडे पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए थे। इस दौरान उदयपुरवाटी प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन समारोह भी किया गया। इसमें विजेता और उप विजेता टीम को ट्रॉफी और अन्य पुरस्कार दिए गए थे।

मंत्री गुढ़ा का कहना है कि गम का माहौल तो था नहीं, खुशी का माहौल था और किसी समर्थक ने पार्टी बुक कर दी थी। मैं खुद मंच पर गया था, तब लड़कियां डांस रही थी। हजारों की भीड़ एकत्र थी और एकाएक बंद कराने पर भीड़ उग्र हो सकती थी, इसलिए दो-तीन गानों के बाद डांस बंद करवा दिया था।

Labels: ,

शार्दुल सर्किल से कोटगेट तक की समस्त दुकानों का होगा सर्वे, हर दिन देनी होगी रिपोर्ट

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर, 10 सितंबर। संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन ने प्रशिक्षणाधीन पटवारियों के दो दल गठित करते हुए शार्दुल सर्किल से महात्मा गांधी मार्ग (कोटगेट) तक की समस्त दुकानों का सर्वे करते हुए निर्धारित प्रारूप में प्रतिदिन दोपहर चार बजे तक सूचना उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं। 

संभागीय आयुक्त की अध्यक्षता में गत दिनों आयोजित बैठक के क्रम में यह आदेश जारी किए गए हैं। इसके अनुसार दोनों दलों के प्रशिक्षु पटवारियों द्वारा दुकान और दुकानदार का नाम, मोबाइल नंबर, जांचें गए दस्तावेज और विशेष विवरण से संबंधित कॉलम से संबंधित जानकारी प्रतिदिन संभागीय आयुक्त कार्यालय के तहसीलदार को उपलब्ध करवानी होगी

Labels:

पीबीएम अस्पताल में फिर हुआ हंगामा, ट्रोमा सेंटर के काउंटर क्लोज़

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर संभाग के सबसे बड़े अस्पताल पीबीएम के ट्रोमा सेंटर में आज एक बार फिर हंगामा हो गया। बताया जा रहा है कि नाल हादसे में घायल राजश्री थानवी के परिजन और ट्रॉमा सेंटर के स्टाफ के बीच में किसी बात को लेकर बहस हो गई। इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर गाली गलौज हुई। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में भर्ती मरीज के इलाज में लापरवाही बरती जा रही है। इसी बात की शिकायत को लेकर जब परिजन ट्रॉमा सेंटर के काउंटर पर पहुंचे तो वहां मौजूद स्टाफ से उनकी बहस हो गई। बातचीत इतनी बढ़ी कि नौबत हाथापाई तक पहुंच गई। वही ट्रामा सेंटर की इंक्वायरी में कार्यरत दीपक ने बताया कि सुबह से ही काउंटर पर भारी भीड़ थी । मरीज के परिजन आए और बेवजह उनसे गाली गलौज करने लगे मना करने पर परिजन मारपीट पर उतर आए। ट्रोमा सेंटर में कार्यरत स्टाफ ने बताया कि अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था की कोई पुख्ता व्यवस्था नहीं है। जिसके चलते आए दिन मरीज के परिजन उनसे उलझते रहते हैं। घटना के विरोध में ट्रामा सेंटर के स्टाफ ने कार्य बहिष्कार कर दिया।

Labels:

युवक की हत्या मामले ने पकड़ा तुल, बाजार हुआ बंद,थाने के बाहर प्रदर्शन

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ में युवक की हत्या के बाद बाजार बंद कर दिए गए हैं। थाने के आगे धरना लगा दिया गया है। धरणार्थियों की मांग है कि पहले आरोपियों की गिरफ्तारी की जाए, फिर शव का पोस्टमार्टम होगा। 

बता दें कि शुक्रवार शाम तोलियासर मंदिर से दो सौ मीटर पहले सुनसान जगह पर श्रीडूंगरगढ़ निवासी 20 वर्षीय सांवरमल सुथार की हत्या कर दी गई थी। सांवरमल के सीने पर चाकू मारा गया था। परिजनों ने अब तक मुकदमा नहीं करवाया है। 

सीओ दिनेश पड़िहार ने बताया कि तीनों संदिग्धों को डिटेन किया गया है मगर उनके हत्या में शामिल होने की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है। हत्या किस कारण से हुई, इस बारे में भी अभी कुछ पता नहीं चला है। मृतक लकड़ी का काम करता है।

Labels:

नाबालिग युवती ने फांसी लगाकर की जीवन लीला समाप्त

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। बीकानेर नयाशहर पुलिस थाना क्षेत्र में 17 वर्षीय लड़की ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली । पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जीवन नाथ बगेची के पास रहने वाली अरुणा 17 पुत्री नारायण दास स्वामी ने बीतीरात को अपने घर के उपर बने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । इस संबंध में मृतक के पिता ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवाई है । हालांकि आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया । पुलिस जांच पड़ताल कर रही है ।

Labels:

गैस रिसाव के चलते लगी आग के कारण महिला झुलसी, गंगाशहर महिला की मौत

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर। गैस रिसाव के कारण अनहोनी की घटनाएं सामने आई है जिसमे आज नोखा में गैस रिसाव के चलते आग भड़क गई । जिससे रोड़ा निवासी जमना देवी लोहार झुलस गई । जमना देवी का बागड़ी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रेफर किया गया ।

वही शहर में पिछले दिनों गंगाशहर क्षेत्र में गैस रिसाव के चलते सिलेण्डर में लगी आग से झुलसी 60 वर्षीय महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बता दें कि 5 सितम्बर को गंगाशहर की बालबाड़ी स्कूल के नजदीक एक मकान में गैस रिसाव के चलते सिलेण्डर में लगी आग में एक ही परिवार को चार लोग झुलस गए थे। इनको पीबीएम में भर्ती करवाया गया। जहां गंभीर रूप से झुलसी महिला ने इलाज के दौरान आज दम तोड़ दिया।


Labels:

अवैध मादक पदार्थ के साथ युवक गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन



अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए डोडा के साथ एक को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई कोलायत पुलिस ने आईजी व एसपी के विशेष अभियान के तहत की है। पुलिस ने नेशनल हाइवे पर गश्त के दौरान नोखड़ा की तरफ नीलकंठ होटल के सामने एक युवक को प्लास्टिक के कट्टे के साथ देखा। शख्स पुलिस को देखकर बोर्ड के पीछे छिप गया। जिस पर पुलिस टीम को शक हुआ तो पुलिस ने उसे रोका और पुछताछ की। पूछताछ में संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर पुलिस ने युवक की तलाशी ली। तलाशी के दौरान नोखड़ा निवासी उम्मेदराम मेघवाल के पास से 7 किलो डोडा पोस्त साबूत मिला। जिस पर पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Labels: