Saturday, September 10, 2022

अवैध मादक पदार्थ के साथ युवक गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन



अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए डोडा के साथ एक को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई कोलायत पुलिस ने आईजी व एसपी के विशेष अभियान के तहत की है। पुलिस ने नेशनल हाइवे पर गश्त के दौरान नोखड़ा की तरफ नीलकंठ होटल के सामने एक युवक को प्लास्टिक के कट्टे के साथ देखा। शख्स पुलिस को देखकर बोर्ड के पीछे छिप गया। जिस पर पुलिस टीम को शक हुआ तो पुलिस ने उसे रोका और पुछताछ की। पूछताछ में संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर पुलिस ने युवक की तलाशी ली। तलाशी के दौरान नोखड़ा निवासी उम्मेदराम मेघवाल के पास से 7 किलो डोडा पोस्त साबूत मिला। जिस पर पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home