Monday, May 17, 2021

कोरोना के इलाज से हटाई गई प्लाज्मा थेरेपी,चिकित्सीय प्रबंधन दिशा-निर्देशों से हटाया गया

बीकानेर बुलेटिन





नई दिल्ली: प्लाज्मा थेरपी को चिकित्सीय प्रबंधन दिशा-निर्देशों से हटा दिया गया है. इस संबंध में भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने जानकारी दी है. प्लाज्मा थेरपी बीमारी की गंभीरता या मौत की संभावना को कम करने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है.


इससे पहले शनिवार को सूत्रों ने बताया था कि कोविड-19 संबंधी आईसीएमआर की राष्ट्रीय कार्यबल की बैठक में सभी सदस्य इस पक्ष में थे कि कोविड-19 के वयस्क मरीजों के उपचार प्रबंधन संबंधी चिकित्सीय दिशा-निर्देशों से प्लाज्मा पद्धति के इस्तेमाल को हटाया जाना चाहिए क्योंकि यह प्रभावी नहीं है और कई मामलों में इसका अनुचित रूप से इस्तेमाल किया गया है.

प्लाज्मा पद्धति को दिशा-निर्देशों से हटाने का फैसला ऐसे समय में हुआ है जब कुछ डॉक्टरों और वैज्ञानिकों ने प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार के. विजयराघवन को पत्र लिखकर देश में कोविड-19 के उपचार के लिए प्लाज्मा पद्धति के ‘‘अतार्किक और गैर-वैज्ञानिक उपयोग’’ को लेकर आगाह किया था. पत्र आईसीएमआर प्रमुख बलराम भार्गव और एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया को भी भेजा गया था.

Labels:

बीकानेर:ठेले की आड़ में गुटका सप्लाई, परचून की दुकान निर्धारित समय के बाद भी खुली , निगम ने दोनों दुकाने की सीज

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर, 17 मई। कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना करने पर नगर निगम द्वारा 2 प्रतिष्ठानों को आगामी आदेशों तक सीज किया गया है।

 निगम उपायुक्त पंकज शर्मा ने बताया कि महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन लॉकडाउन के दौरान कोरोना एडवाइजरी की सख्ती से पालना करवाने के उद्देश्य से निगम के कोरोना प्रवर्तन दल ने यह कार्रवाई की। दल प्रभारी जगदीश खींचड़ के नेतृत्व में औचक निरीक्षण के दौरान राजकीय नेत्र चिकित्सालय के सामने स्थित ठेले वाला, बाहर से पर्दा लगा कर अंदर से तंबाकू सामग्री विक्रय करता पाया गया।  ठेले पर अनावश्यक भीड़ भी थी, इसके मद्देनजर ठेले को सीज कर दिया गया। कार्यवाही के दौरान ठेला संचालक मौके से अकेला छोड़कर भाग गया। इसी प्रकार जिला परिषद के पीछे, मंजू कॉलोनी स्थित प्रहलादराय जोशी जनरल स्टोर अनुमत समय के पश्चात भी खुला पाया गया और वहां अनावश्यक भीड़ थी। इसके मद्देनजर इसे सीज किया गया। कार्यवाही में किशन व्यास, विनोद स्वामी आदि साथ रहे।

Labels:

जिला कलेक्टर ने किया पीबीएम अस्पताल का औचक निरीक्षण

बीकानेर बुलेटिन





तूफान ताऊते की चेतावनी के मद्देनजर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

 बीकानेर, 17 मई। जिला कलेक्टर नमित मेहता ने सोमवार को पीबीएम अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि तूफान ताऊते को लेकर जारी चेतावनी के मद्देनजर पीबीएम अस्पताल में सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रहें तथा मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो। प्रशासनिक अधिकारी, वरिष्ठ चिकित्सक तथा निगम के अधिकारी आपसी समन्वय रखें। किसी भी प्रकार की आपात स्थिति में तत्काल कार्यवाही की जाए। उन्होंने एलएमओ तथा ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट का अवलोकन किया। एमसीएच विंग में ऑक्सीजन की उपलब्धता तथा सप्लाई की स्थिति जानी। पीबीएम अस्पताल के जेनरेटर्स के बारे में जानकारी ली तथा चलवाकर इनका अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजर वार रूम और नियंत्रण कक्ष और अधिक सतर्क रहें। उन्होंने एमसीएच विंग सहित पीबीएम अस्पताल में भर्ती कोविड मरीजों तथा इनकी स्थिति के बारे में जाना। इस दौरान नगर निगम आयुक्त एएच गौरी तथा पीबीएम अधीक्षक डॉ. परमिंदर सिरोही आदि मौजूद रहे।

Labels:

बीकानेर:फड़बाजार और बड़ा बाजार को केन्द्र बिंदु मानते हुए 500 मीटर दायरे में निषेधाज्ञा प्रभावी, जिला मजिस्ट्रेट नमित मेहता ने जारी किए आदेश

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर, 17 मई। कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते प्रसार को रोकने तथा विभिन्न क्षेत्रों में निवासरत नागरिकों के स्वास्थ्य की सुरक्षा एवं लोक परिशान्ति बनाये रखने की दृष्टि से जिला मजिस्ट्रेट नमित मेहता ने दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा जारी की है। यह आदेश 18 मई को प्रातः 6 बजे लागू होकर 24 मई तक प्रभावशील रहेगा।
आदेशानुसार कोटगेट पुलिस थाना क्षेत्र में फड़ बाजार तथा सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में बड़ा बाजार को केन्द्र बिंदु मानते हुए 500 मीटर दायरे में यह निषेधाज्ञा प्रभावी होगी। इस क्षेत्र में निवासरत व्यक्ति अपने आवास से बाहर आवागमन नहीं करेंगे। उक्त क्षेत्र को जीरो मोबीलिटी क्षेत्र घोषित कर (लोकिंग एरिया में जन साधारण के आगमन-निर्गमन) प्रतिबंधित किया गया है। इस क्षेत्र में आवागमन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया गया है। इस क्षेत्र में अवस्थित समस्त व्यावसायिक एवं वाणिज्यिक संस्थान बन्द रहेंगे तथा समस्त सामूहिक गतिविधियां, रैली, जुलूस, धरना, सभा एवं समारोह इत्यादि पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेंगे। इस क्षेत्र में समस्त प्रकार के वाहनों के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबन्ध रहेगा।
मेडिकल तथा अन्य इमरजेन्सी वाहन, दूध वितरण के वाहन, अनुमत सरकारी विभागों के कार्मिकों को स्वयं के वाहनों से निवास से कार्यालय स्थल तक आने-जाने हेतु एवं आवश्यक व्यवस्थायें बनाये रखने हेतु जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, नगर निगम, नगर विकास न्यास, रसद विभाग, अग्निशमन वाहन, जलदाय, विद्युत, चिकित्सकीय सेवाओं एवं अन्य आवश्यक सेवाओं से संबंधित विभागों के वाहनों के आवागमन पर छूट रहेगी।
यह प्रतिबन्ध बीमार व्यक्तियों एवं चिकित्सा संबंधी आपात स्थिति से प्रभावित व्यक्तियों पर लागू नहीं होगा। इस क्षेत्र में दूध की दुकानें खुलने का समय प्रातः 6 से प्रातः 9 बजे तक तथा सांय 6 बजे से रात्रि 8 बजे तक का समय निर्धारित रहेगा। इन क्षेत्रों के निवासी दूध, फल-सब्जी, किराणा एवं दवाईयां आदि खरीदने  के लिए कंटेनमेंट जोन से बाहर स्थित दुकानों से गृह विभाग द्वारा समय-समय पर जारी आदेश के अनुसार अनुमत समय में आवागमन कर सकेंगे। क्षेत्र में समस्त राजकीय तथा निजी चिकित्सालय एवं उनसे जुड़े हुए व्यक्ति एवं समस्त मेडिकल स्टोर उक्त प्रतिबन्ध से मुक्त रहेंगे।
इन क्षेत्रों के समस्त धार्मिक स्थलों में आमजन, दर्शनार्थियों एवं श्रद्धालुओं के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबन्ध रहेगा। उपरोक्त के अतिरिक्त गृह विभाग के 6 मई के आदेश में वर्णित शेष प्रावधान एवं समय-समय पर राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश लागू होंगे। आपातकालीन एवं विशेष परिस्थितियों में संबंधित एरिया मजिस्ट्रेट अथवा पुलिस थानाधिकारी द्वारा अनुमति प्रदान की जायेगी।

यदि कोई व्यक्ति प्रतिबन्धात्मक आदेशों का उल्लंघन करेगा, तो वह भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188, 269, 270 एवं राजस्थान महामारी अधिनियम, 2020 एवं आपदा प्रबन्धन अधिनियम, 2005 के सुसंगत विधिक प्रावधानों के अन्तर्गत अभियोजित किया जा सकेगा।

Labels:

बीकानेर:बाहर से बंद ठेका अंदर चल रहा था बार, हुआ सीज

बीकानेर बुलेटिन




कोरोना गाइडलाइन में अहराब ठेके सुबह 6 बजे से 11 बजे तक खुले रह सकते है लेकिन ठेकेदारों द्वारा गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ाई जा रही है। 

ऐसा ही देखने को मिला सोमवार को श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में एक ठेके में। सरदारशहर रोड स्थित एक शराब ठेका सोमवार शाम करीब 6 बजे बाहर से तो बन्द था लेकिन ठेके के अंदर बार चल रही थी। सूचना मिलने पर एसडीएम दिव्या चौधरी ने ठेके पर छापा मारा ओर ठेके को सीज किया है। एसडीएम चौधरी ने बताया कि ठेके पर पहुंचे तो कुछ व्यक्ति दुकान के अंदर शराब लेते हुए पाए गए। इसे कोरोना काल में कोरोना गाइड लाइन का उल्लंघन साबित हुवा ओर दुकान को सील कर आगामी आदेश तक सीज करने की कार्रवाई की।

Labels:

बीकानेर:18+ का टीकाकरण आज स्लॉट खुलेगा या नही जाने पूरी खबर...

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर में सोमवार को 45+ आयु वर्ग में डोज लगी। आज फिर रात 9 बजे ऑनलाइन स्लाॅट ऑपन होगा जिसमें मंगलवार को टिकाकरण 18 से 44 आयु वर्ग के लिए स्लाॅट की बुकिंग होगी। जो COVISHIELD लगेगी। समय का जरा ध्यान रखें।

आसीएचओ डॉ राजेश गुप्ता से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को जिले में 35 जगहों पर 18+ आयु वर्ग वालों को वेक्सीनेशन की डोज लगाई जाएगी जिसमें शहर में 19 जगहों हॉस्पिटल व सीएचसी सहित ग्रामीण क्षेत्रों की 14 सीएचसी पर 18 से 44 आयु वर्ग का टीकाकरण किया जाएगा । जिसके लिए ऑनलाइन स्लॉट आज रात करीब 9 बजे ओपन होगा

Labels:

ताऊते की चेतावनी के मद्देनजर जिला प्रशासन ने की सभी आवश्यक तैयारियां

बीकानेर बुलेटिन







बीकानेर, 17 मई। ताऊते तूफान को लेकर मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां कर ली गई हैं। विद्युत आपूर्ति बाधित होने की स्थिति में कोविड मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो, इसकी पुख्ता व्यवस्था की गई है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) अरुण प्रकाश शर्मा ने बताया कि प्रत्येक अस्पताल में जनरेटर की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। पीबीएम तथा जिला अस्पताल अधीक्षक के अलावा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सभी सरकारी अस्पतालों में इसकी माॅनिटरिंग करेंगे। वहीं निजी अस्पतालों के पर्यवेक्षण के लिए नियुक्त अधिकारियों को संबंधित अस्पताल की माॅनिटरिंग की जिम्मेदारी दी गई है। साथ ही विद्युत निगम के अधिकारियों को अगले दो दिन राउंड दा क्लाॅक एक्टिव मोड में रहने और विद्युत सप्लाई बाधित होने की स्थिति में उसे अविलम्ब दुरूस्त करने के लिए निर्देशित किया गया है। इनके अलावा उच्च क्षमता वाले जनरेटर सेट रिजर्व रखे गए हैं, जिससे किसी प्रकार की तकनीकी खामी होने की स्थिति में तत्काल इनका उपयोग किया जा सके।

शर्मा ने बताया कि मरीजों की आॅक्सीजन सप्लाई व्यवस्था प्रभावित नहीं हो, इसको ध्यान में रखते हुए वाहनों में आॅक्सीजन गैस के भरे हुए सिलेण्डर तैयार रखे गए हैं जिससे जरूरत वाले क्षेत्रों में इन्हें तत्काल भेजा जा सके। सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता को निर्देशित किया गया है, कि अंधड़ या बरसात के कारण मुख्य मार्गों पर पेड टूटते हैं, तो उन्हें तत्काल हटाया जाए, जिससे आवागमन बाधित नहीं हो। इसी प्रकार आर्मी, बीएसएफ और सिविल डिफेंस से भी समन्वय स्थापित किया गया है। 


अतिरिक्त कलक्टर ने बताया कि सभी उपखण्ड अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में नियमित नजर रखेंगे तथा आपदा प्रबंधन की टीम को एक्टिव रखेंगे। आमजन की किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। इसके दूरभाष नंबर 0151-2226031 हैं। इसके साथ ही उन्होंने आमजन से अगले दो दिन घरों से बाहर नहीं निकलने का आह्वान भी किया है। उन्होंने बताया कि मौसम विज्ञान केन्द्र के मौसम पूर्वानुमान और चेतावनी के अनुसार 18 और 19 मई को प्रदेश के कई जिलों में इसका सर्वाधिक असर रहेगा।

इस दौरान बारिश से निचले इलाकों में जल भराव हो सकता है। इसके मद्देनजर किसानों को खुले आसमान के नीचे अथवा खलिहान में पड़े अनाज को सुरक्षित स्थान पर भंडारण करने, कृषि मंडियों में रखे हुए अनाज को ढककर व सुरक्षित स्थान पर रखने की सलाह दी गई है। साथ ही खेतों में लगे सोलर सिस्टम को अचानक तेज हवाओं से नुकसान नहीं हो, इसके मद्देनजर इन्हें सुरक्षित स्थान पर रखने की सलाह दी गई है। यदि आसपास के क्षेत्र में मेघगर्जन हो, बिजली चमके, तो पेड़ों के नीचे शरण ना लें। तेज अंधड़ के समय बड़े पेड़ों के नीचे और कच्चे मकानों में शरण नहीं लें। तेज अंधड़ के समय वाहन चलाते समय भी विशेष सावधानी बरती जाए।

Labels:

बी .एन .शर्मा राजस्थान विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष की शपथ ली

बीकानेर बुलेटिन





जयपुर, 17 मई। राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस इंद्रजीत महांती ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के पूर्व अधिकारी श्री बी एन शर्मा को राजस्थान विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष की शपथ दिलायी।  सोमवार को राजस्थान उच्च न्यायालय में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य सचिव श्री निरंजन आर्य भी मौजूद रहे।

Labels:

मोहता आयुर्वेदिक रसायनशाला का सामाजिक सरोकार सराहनीय - भंवरसिंह भाटी

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर। श्री मोहता आयुर्वेदिक रसायनशाला द्वारा नगर निगम, बीकानेर के वार्ड सफाई कर्मियों को किया जा रहा काढ़ा वितरण कार्यक्रम  चल रहा है। इसके अंतर्गत सोमवार को वार्ड 48, 63, 64 व 65 में रेडिमिक्स काढ़े का वितरण किया गया। इन सभी वार्डों के पार्षद नंदू जावा, अशोक माली, नुसरत आरा व पारस मारू ने अपने अपने वार्ड के सफाई कर्मियों को काढ़े का वितरण करवाया। मोहता चैरिटेबल ट्रस्ट के व्यवस्थापक योगेश पुरोहित के मुताबिक सोमवार को उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने मोहता रसायनशाला के इस सामाजिक सरोकार की सराहना करते हुए मोहता चैरिटेबल ट्रस्ट का आभार व्यक्त किया।

          

Labels:

कोरोना अपडेट:900 पार रिकवरी, कोरोना पॉजिटिव भी पीछे

बीकानेर बुलेटिन






कुल सेम्पल- 1115
पॉजिटिव- 234
रीकवर-. 921
कुल एक्टिव केस- 6056
इंस्टिट्यूशनल आइसोलेट- 43
होम क्वारेन्टइन- 5119
कन्टेन्टमेंट जोन- 11
352 माइक्रो कंटेनमेंट

बीकानेर में कोरोना दिनों दिन बढ़ रहा है। वहीं राहत की बात यह है कि लगातार रिकवर भी कोरोना पाॅजिटिव व्यक्ति हो रहें हैं। सोमवार दिन भर की रिपोर्ट में 234 कोरोना पाॅजिटिव मिलें हैं। आज सुबह की पहली रिपोर्ट में 179 कोरोना पाॅजिटिव मिलें थें वहीं भी जारी रिपोर्ट में 55 कोरोना पाॅजिटिव मिलें हैं।


राजीव नगर, जवाहर नगर, सब्जी मंडी के पिछे, रामपुरा बस्ती, कुचीलपुरा, विवेक नगर, इंदिरा काॅलोनी, कैलाशपुरी, करनी नगर, तिलक नगर, केके कॉलोनी, शिवबाड़ी, गांधी काॅलोनी, सार्दुल काॅलोनी, जोशीवाडा, भीनासर, गंगाशहर, बम्बलू, जयमलसर, अमरसर, जसरासर, नोखा, सदासर, कोलायत, लालमदेसर , कोठारी हाॅस्पीटल के पास, विश्वकर्मा गेट के पास, गोगा गेट, मोहता सराय, सोनी सिंह चौक, करमीसर, उस्ता बारी, ख्वाजा काॅलोनी, मुक्ता प्रसाद नगर, सर्वोदय बस्ती, रामपुरा बस्ती, बंगला नगर, भीनासर, गंगाशहर, रानी बाजार, नत्थुसर बास, जयनारायण व्यास काॅलोनी, मुरलीधर व्यास कॉलोनी, गांधी काॅलोनी, उदरामसर, उदासर, श्रीडूंगरगढ़, लूणकरणसर, रानी बाजार, सार्दुल गंज, पवनपुरी, करनी नगर, पटेल नगर, गजनेर रोड़, पुरानी गिन्नाणी, सुभाष पुरा, इंदिरा काॅलोनी, नोखा स्वरूप देसर, पलाना, चाण्डासर, कमला काॅलोनी, अंत्योदय नगर, लालगढ़, चौखुटी, नगरनिगम के पास, विवेक नगर, RAC, तिलक नगर, जयपुर रोड़, सुरजपुरा, सुदर्शना नगर, बांद्रा बास, वल्लभ गार्डन, दाऊजी मन्दिर, पाबू बारी, केइएम रोड़, फड़ बाजार, अमरापुरा, चंडासर, गोविंद नगर, गुसांईसर, जयमलसर, कानासर, ख्वानी, लाडेरा, मुड़सर, मिल्ट्री हाॅस्पिटल, शोभासर, सागर,   सहित अन्य जगहों से मिलें हैं।

Labels: ,

15 मई से लागू नहीं होगी नई प्राइवेसी पॉलिसी:वॉट्सऐप ने कहा- पॉलिसी को स्वीकार ना करने वाला अकाउंट डिलीट....

बीकानेर बुलेटिन





सोशल नेटवर्किंग साइट व्हाट्सएप ने अपनी प्राइवेसी पॉलिसी की डेडलाइन में कोई बदलाव नहीं किया है। कंपनी ने दिल्ली में कहा है कि यूजर्स को हम 15 मई से अधिक की मोहलत नहीं दे रहे हैं, इसलिए जिस किसी ने प्राइवेसी पॉलिसी को स्वीकार नहीं किया है, अब उनके अकाउंट को हम डिलीट करना शुरू करेंगे। हाईकोर्ट में कंपनी की पैरवी कर रहे वकील कपिल सिब्बल का कहना है कि यूजर्स से प्राइवेसी पॉलिसी को स्वीकार करने के लिए कहा जा रहा है। यही नहीं जो यूजर इस पॉलिसी को स्वीकार नहीं करेंगे, उनके अकाउंट्स को धीरे-धीरे डिलीट कर दिया जाएगा। कपिल सिब्बल ने बताया, ‘हमने यूजर्स से पॉलिसी को लेकर सहमत होने का आग्रह किया है। यदि वे सहमत नहीं होंगे तो हम उन्हें डिलीट कर देंगे.., इस पॉलिसी को स्थगित करने का कोई प्रस्ताव नहीं है।’

जनवरी में आई थी कंपनी की ये पॉलिसी

आपको बता दें कि कंपनी की इस पॉलिसी को लेकर अब विवाद खड़ा हो गया है। कपिल सिब्बल का कहना है कि जो प्राइवेसी पॉलिसी से सहमत नहीं है और उसे स्वीकार नहीं करना चाहता है तो हम ऐसे यूजर्स के अकाउंट को डिलीट कर रहे हैं। सिब्बल ने कहा कि कंपनी ने पॉलिसी को स्थगित नहीं किया है। आपको बता दें कि वॉट्सएप की तरफ से प्राइवेसी पॉलिसी का जो नोटिफिकेशन जारी किया जा रहा था, उसमें 15 मई तक की डेडलाइन थी। बता दें कि इस पॉलिसी को सबसे पहले जनवरी में जारी किया गया था, जिसकी डेडलाइन को फरवरी तक बढ़ाया गया था और बाद में फिर मई तक के लिए स्थगित कर दिया था।



क्या है कंपनी की नई पॉलिसी में ?

कंपनी की नई पॉलिसी के मुताबिक वॉट्सऐप को यह अधिकार होगा कि वह यूजर्स के इंटरेक्शन से जुड़ा कुछ डाटा पैरेंट कंपनी फेसबुक से साझा कर सके। इसी को लेकर यूजर्स को कंपनी प्राइवेसी पॉलिसी को स्वीकार करने का नोटिफिकेशन भेज रही है, जिसे स्वीकार करने पर ही आपका वॉट्सऐप आगे जारी रहेगा। इस मामले को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही है, जो फिलहाल 3 जून तक के लिए टाल दी गई है। अडिशनल सॉलिसिटर जनरल चेतन शर्मा और याचिकाकर्ताओं की ओर से यथास्थिति की मांग की गई थी। इसके बाद अदालत ने मामले की सुनवाई को टालने का फैसला लिया। हालांकि कंपनी ने सुनवाई के दौरान इस पॉलिसी पर स्टे लगाने का विरोध किया।

Labels: , ,

बीकानेर: कालाबाजारी वालों अब खेर नहीं इन नंबरों पर करें शिकायत…

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर।प्रदेश में  लॉकडाउन के दौरान उपभोक्ता खाद्य वस्तुएं एवं हाइजीन प्रोडक्ट की कालाबाजारी करने वाले एवं एमआरपी से ज्यादा दाम वसूलने वाले व्यापारी एवं दुकानदारों की शिकायत राज्य स्तरीय हेल्पलाइन नंबर1800-180-6030 पर व्हाट्सएप नंबर 7230086030 एवं http://consumeraffairs.raj.nic.in/  पर कर सकते हैं।

Labels:

CBI दफ्तर से 6 घंटे बाद निकलीं सीएम ममता बनर्जी,तृणमूल कांग्रेस सरकार के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया

बीकानेर बुलेटिन




नारदा स्टिंग केस में अपने दो मंत्रियों समेत पार्टी के चार नेताओं की सोमवार को गिरफ्तारी के बाद निजाम पैलेस सीबीआई दफ्तर पहुंचीं राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी करीब छह घंटे बाद वहां से बाहर निकलीं. सीबीआई ऑफिस से निकलते हुए ममता ने कहा- कोर्ट इसका फैसला करेगा. सीबीआई ने टीएमसी सरकार के दो मंत्री सुब्रत मुखर्जी और फिरहाद हाकिम के साथ विधायक मदन मित्रा और पूर्व कोलकाता मेयर शोवन चटर्जी को गिरफ्तार किया है.


अपने पार्टी नेताओं की गिरफ्तारी के बाद दोपहर को सीबीआई दफ्तर पहुंची ममता ने कहा कि उन्हें भी गिरफ्तार किया जाना चाहिए. इसके बाद टीएमसी समर्थकों ने सीबीआई दफ्तर के बाहर जमकर हंगामा किया और पत्थरबाजी की. गौरतलब है कि सीबीआई ने चारों नेताओं को नारदा घोटाले में गिरफ्तार किया गया. नारदा टेप साल 2016 में जारी किए गए थे.

सीबीआई के प्रवक्ता आरसी जोशी ने बताया कि तृणमूल कांग्रेस सरकार के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके बाद टीएमसी समर्थकों ने निजाम पैलेस के बाहर भारी विरोध प्रदर्शन किया. स्थिति को देखते हुए सीबीआई ने अतिरिक्त केन्द्रीय बलों की मांग की क्योंकि प्रदर्शनकारी निजाम पैलेस के बैरिकेड्स को तोड़ने की कोशिश कर रहे थे. समर्थक फौरन टीएमसी नेताओं की रिहाई की मांग कर रहे थे. साथ ही, वे सभी प्रदर्शनकारी बीजेपी और राज्यपाल जगदीप धनखड़ के खिलाफ नारे लगा रहे थे.


मंत्रियों की गिरफ्तारी से भड़के अभिषेक बनर्जी


टीएमसी सांसद और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कहा कि वे इस लड़ाई को कानूनी रूप से लड़ेंगे. अभिषेक बनर्जी ने ट्वीट करते हुए कहा- "मैं सभी लोगों से यह अपील करता हूं कि वे कानून का पालन करें और बंगाल व बंगाल की जनता के दीर्घकालिन हितों के ले लॉकडाउन नियमों के उल्लंघ से दूर रहें." अभिषेक बनर्जी ने आगे कहा- हमें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है और हम इस लड़ाई को कानूनी रूप से लड़ेंगे.


अमित मित्रा बोले- लोकतांत्रिक नियमों का सरासर उल्लंघन


इधर, ममता सरकार में मंत्री डॉक्टर अमित मित्रा ने नारदा स्टिंग ऑपरेशन मामले में कार्रवाई को लेकर निशाना साधते हुए लोकतांत्रिक मूल्यों का उल्लंघन करार दिया. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा- “मोदी और शाह के नियंत्रण वाली सीबाआई की तरफ से लोकतांत्रिक नियमों और संघीय राजनीति का उल्लंघन है. प्रोटोकॉल के अनुसार, विधानसभा स्पीकर की अनुमति के बिना बंगाल के 2 मंत्रियों को गिरफ्तार किया गया है. बंगाल की जनता की तरफ से खारिज किए जाने के बाद यह राजनीतिक बदला है. 

Labels:

निगम आयुक्त ने अलौकिक फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित मां अन्नपूर्णा नि:शुल्क भोजनशाला का किया अवलोकन

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर,17 मई । नगर निगम आयुक्त एएच गौरी ने अलौकिक फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित मां अन्नपूर्णा निशुल्क भोजनशाला का सोमवार को अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने भोजन बनाने के लिए उपयोग में ली जा रही सामग्री के साथ इसकी गुणवत्ता का जायजा लिया तथा कहा कि ट्रस्ट द्वारा कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के लिए भोजन की नि:शुल्क व्यवस्था की जा रही है, यह अनुकरणीय है। संस्था के प्रयासों से स्वच्छ एवं पोष्टिक खाना मरीजों को पहुच रहा है, इससे दूसरों को भी प्रेरणा मिलेगी।
     
ट्रस्ट अध्यक्ष डॉ.अशोक धारणिया ने बताया कि कोरोना महामारी में कोई भी कोरोना संक्रमित व्यक्ति भोजन से वंचित न रहे, इस उद्देश्य से नि:शुल्क भोजनशाला संचालित की जा रही है। संस्था द्वारा प्रतिदिन 250 व्यक्तियों तक भोजन पहुचाया जा रहा है। धारणिया ने बताया कि अस्पताल या घर पर इलाज ले रहा कोरोना संक्रमित व्यक्ति, भोजन के लिए अपना आधार कार्ड एवं कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट रात 9 बजे से पूर्व मोबाइल नम्बर 85610-04001 और 85610-04002 पर भेज सकता है, जिससे संस्था द्वारा मरीज के बताए गए स्थान पर भोजन पहुचा दिया जाएगा। इस दौरान डॉ. धारणिया ने हेल्पलाइन नम्बर पर बुकिंग से लेकर भोजन डिलीवरी तक की समूची प्रक्रिया की जानकारी दी।

Labels:

लगातार चौथे दिन ग्रामीण क्षेत्रों के दौरे पर रहे उच्च शिक्षा मंत्री, स्वास्थ्य केंद्रों का किया निरीक्षण बांटे मास्क, सैनिटाइजर, सोडियम हाइपोक्लोराइड

बीकानेर बुलेटिन





कोविड एडवाइजरी की पालना का किया आह्वान

बीकानेर, 17 मई। उच्च शिक्षा मंत्री श्री भंवर सिंह भाटी सोमवार को लगातार चौथे दिन ग्रामीण क्षेत्रों के सघन दौरे पर रहे। उन्होंने अक्कासर तथा किलचू के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों तथा गाढ़वाला, अंबासर, केसरदेसर जाटान, गीगासर और सुरधना के उप स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया। मास्क, सैनिटाइजर तथा सोडियम हाइपोक्लोराइट का वितरण किया।
भाटी ने अक्कासर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बनाए गए क्वारेन्टीन सेंटर का अवलोकन किया तथा कहा कि कोरोना के ऐसे पॉजिटिव मरीज, जिनके घरों में होम आइसोलेशन की व्यवस्था नहीं है, उन्हें इस क्वारेंटीन सेंटर में रखा जाए। यहाँ नॉर्म्स के मुताबिक सभी स्वास्थ्य व्यवस्थाएं हो। अक्कासर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के कोविड केयर सेंटर की व्यवस्थाएं देखी तथा ऑक्सीजन और दवाइयों की उपलब्धता के बारे में जाना। उन्होंने कोलायत पंचायत समिति के प्रधान पुष्पा देवी सेठिया द्वारा उपलब्ध करवाया गया ऑक्सीजन कन्संट्रेटर पीएचसी प्रभारी को सौंपा।

इस दौरान उन्होंने कहा कि वर्तमान दौर और अधिक सर्तकता रखने का है। गांवों में अधिक संख्या में नये केस रिपोर्ट हो रहे हैं। संक्रमण की इस चेन को तोड़ना अत्यंत जरूरी है। इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति कोविड गाईडलाईन की पालना करे। बेवजह घरों से बाहर न निकलें। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूक लोगों द्वारा स्वप्रेरित होकर शादियों और अन्य कार्यक्रम स्थगित कर दिये गये हैं। गावों में मृत्युभोज जैसे आयोजनों पर भी पाबंदी लगाई जाए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा कोविड प्रबन्धन के मध्यनजर बेहतर कार्य किया जा रहा है, लेकिन इसे खत्म करने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी।

उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रत्येक ग्रामीण टीकाकरण जरूर करवाएं। यह कोरोना के विरूद्ध सुरक्षा कवच है। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की पहल पर राज्य सरकार द्वारा 18 से 44 वर्ग के सभी युवाओं को निःशुल्क टीका लगवाया जा रहा है। कोलायत विधानसभा क्षेत्र का कोई भी युवा टीकाकरण से वंचित न रहे, इसके मध्यनजर उन्होंने भी विधायक निधि से 3 करोड़ रूपये स्वीकृत किए हैं। साथ ही भामाशाहों को भी इसके लिए प्रेरित किया जा रहा है।

भाटी ने बताया कि अक्कासर में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के पंजीकरण का बेहतर कार्य हुआ है। वंचित सभी परिवारों को 31 मई तक रजिस्ट्रेशन करवाने का आह्वान किया।

उच्च शिक्षा मंत्री ने किलचू तथा केसरदेसर जाटान के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं गाढवाला, अम्बासर, गीगासर, सुरधना के उपस्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण भी किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक स्वास्थ्य केन्द्र में आवश्यक चिकित्सा सुविधा मुहैया करवाई जाएंगी। इस दौरान उन्होंने चिकित्सा केन्द्र प्रभारियों को मास्क, सैनेटाईजर और सोडियम हाइपो क्लोराइड वितरित करके जागरूकता की सतत गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता की सतत गतिविधियां आयोजित की जाएं। भाटी ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सेनेटाईजर प्रदान किये। इस दौरान कोलायत उपखण्ड अधिकारी प्रदीप चाहर, तहसीलदार हरि सिंह शेखावत , ब्लाॅक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. अनिल वर्मा, अतिरिक्त विकास अधिकारी अमरसिंह राठौड़, गजनेर थानाधिकारी भजनलाल, अक्कासर स्कूल प्राचार्य रीता कच्छावा, डाॅ. अनुराग, पूर्व सरपंच प्रभुदयाल गोदारा, झंवरलाल सेठिया, सुन्दरलाल राठी, गाढ़वाला सरपंच मोहनलाल, पंचायत समिति सदस्य जगदीश कस्वां तथा अंबासर सरपंच रणवीर सिंह आदि मौजूद रहे।

Labels:

बीकानेर में आँधी शुरू, ताऊते तूफान को लेकर को जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर में ताऊते तूफान को लेकर को जिला प्रशासन की तैयारिया जोरो पर है । केरल मुंबई में यह तूफान भरी तबाही मचा चुका है । राजस्थान के डूंगरपुर मैं भी यह तूफान कई लोगों की जिंदगी लील चुका है। इस तूफान को लेकर बीकानेर जिला प्रशासन भी अलर्ट पर हैं। कल जिला कलेक्टर ने इस बाबत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी उपखंड अधिकारियों को निर्देश देते हुए तूफान आने की स्थिति में अस्पतालों में कोविड प्रबंधन प्रभावित नहीं हो प्रत्येक चिकित्सा संस्थान में विद्युत आपूर्ति सुचारू रहे विद्युत निगम के अधिकारियों को एक्टिव मोड पर रहने की हिदायत दी गई है।

ताऊते तूफान को लेकर पीबीएम अस्पताल प्रशासन भी अलर्ट नजर आया। अस्पताल प्रशासन द्वारा आज ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट की मशीनों को रस्सियो से बांधा गया ताकि तेज हवाओ में मशीनों को किसी भी तरह का कोई नुकसान ना हो। हालांकि मौसम विभाग ने राज्य के कुछ हिस्सों में ताऊते तूफान का हल्के से मध्यम प्रभाव रहने की चेतावनी दी है। अंधड़ या बरसात आने की स्थिति में विद्युत आपूर्ति के व्यवधान को तुरंत दुरुस्त किया जा सके जिससे कोरोना मरीजों को इलाज में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो।

Labels:

कोविशील्ड के दूसरे डोज के लिए CoWIN पोर्टल पर हुआ बदलाव, पहले से लिया गया अप्वाइंटमेंट वैध रहेगा

बीकानेर बुलेटिन





नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को यह साफ किया कि कोविशील्ड वैक्सीन की दूसरी खुराक के लिए पहले से लिया गया समय (अप्वाइंटमेंट) वैध रहेगा और यह को-विन पोर्टल पर रद्द नहीं होगा. मंत्रालय ने कहा कि को-विन पोर्टल में आवश्यक बदलाव किए गए हैं, जिसके परिणामस्वरूप पहली खुराक लेने के बाद लाभार्थी 84 दिन से कम समय की अवधि में ऑनलाइन समय प्राप्त नहीं कर पाएगा. केंद्र ने 13 मई को कोविशील्ड टीके की पहली और दूसरी खुराक लेने के समय में अंतर बढ़ाकर 12-16 सप्ताह कर दिया था.


मंत्रालय ने कहा, 'भारत सरकार ने इस बदलाव के संबंध में राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को सूचित किया है. कोविशील्ड टीके की दूसरी खुराक लेने के लिये 12-16 सप्ताह के अंतराल को दर्शाने के लिए को-विन पोर्टल में भी आवश्यक बदलाव किए गए हैं.'

उन्होंने कहा, ' मीडिया में आईं कुछ रपटों में दावा किया गया है कि जिन लाभार्थियों ने को-विन पोर्टल पर दूसरी खुराक के लिए 84 दिन से कम समय में अप्वाइंटमेंट लिया है, उन्हें कोविशील्ड की दूसरी खुराक दिए बिना ही टीकाकरण केंद्रों से लौटाया जा रहा है.'


स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, ' जो लाभार्थी पहले ही दूसरी खुराक के लिये समय ले चुके हैं, वह वैध रहेगा और को-विन पर उसे रद्द नहीं किया जा रहा है. साथ ही लाभार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे दूसरी खुराक के लिए पहली खुराक लेने की तारीख से 84 दिन बाद का समय प्राप्त करें.' गौरतलब है कि फिलहाल भारत में जो टीकाकरण अभियान चल रहा है उसमें सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन का इस्तेमाल किया जा रहा है.

Labels:

बीकानेर:रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी मामले में पूछताछ के लिये बुलाये डॉ ने अपने हाथ की नसें काट ली

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी के मामले में पुलिस की पूछताछ के चलते डॉक्टर भारी मानसिक तनाव में आ गए हैं। रविवार देर रात एक डॉक्टर को सदर थाने में ही अपने हाथ की नसें काट ली। एक प्राइवेट हॉस्पिटल में काम कर ने वाले इस डॉक्टर का नाम एक स्टॉकिस्ट ने बिल में लिखा हुआ है। ऐसे मे पुलिस कन्फर्म करना चाह रही थी कि उन्होंने इंजेक्शन खरीदा या नहीं।

रविवार रात जीवन रक्षा अस्पताल के स्टॉफ को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। डॉक्टर धनपत डागा भी इसी अस्पताल में हॉस्पिटल में काम करते हैं। एक स्टॉकिस्ट ने डॉ. डागा के नाम से बिल काटे हुए हैं। इन्हीं बिलों के बारे में पूछताछ करने के लिए पुलिस ने उन्हें बुलाया था। जब वो अपना बयान देने पहुंचे तो जांच अधिकारी किसी अन्य से पूछताछ कर रहे थे, ऐसे में डॉ. डागा को बाहर इंतजार करने के लिए कहा गया। वो अपनी कार में चले गए। कुछ देर बाद उन्होंने तनाव में आकर अपने हाथ की नसें काट ली। पुलिस को पता चलते ही उन्हें तुरंत पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर ले जाया गया। यहां भी डॉक्टर डागा तनाव में ही नजर आये। घटना की जानकारी मिलने पर देर रात पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर पर डागा के साथी डॉक्टर्स एकत्र हो गए। डॉक्टर्स एसोसिएशन के कई पदाधिकारी भी वहां पहुंचे। अब डॉ. डागा की स्थिति पहले से बेहतर बताई जा रही है। उधर, सदर थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा ने बताया कि पूछताछ के लिए अस्पताल के स्टॉफ को बुलाया गया था, अकेले डागा को नहीं बुलाया गया।

Labels: