Friday, December 2, 2022

बीकानेर के इस नामी ज्वैलर्स के खिलाफ मामला दर्ज, कर्मचारी लापता,बेरहमी से पीटा, चोरी का आरोप, पढ़े खबर

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। ज्वैलरी की दुकान से सोने के आभूषण चोरी करने तथा वहीं एक कार्मिक के साथ मारपीट करने के परस्पर मामले दर्ज हुए है। मामला तेलीवाड़ा स्थित श्री किसन ज्वेलर्स एंड संस से जुड़ा है।

इस संबंध में सुनील कुमार पुत्र किसान सोनी ने दो नामजद व्यक्तियों के खिलाफ कोतवाली पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। जिसकी जांच एएसआई राकेश कुमार कर रहे हैं। पुलिस के अनुसार परिवादी ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि गोपीकिशन व राजेन्द्र आचार्य उसकी दुकान से सोने के आभूषण अपनी जेब में छुपाकर ले गये।

जिनसे आभूषण वापस मांगे तो जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच शुरू की।ज्ञात रहे कि, इस मामले से पहले गोपीकिशन की पत्नी विमला देवी ने नयाशहर पुलिस थाने में सुनील सोनी, अनिल सोनी, राजेश सोनी, श्याम सोनी, बजरंग सोनी, नारायण हर्ष, पूनम मूंधड़ा, झूमर सोनी, पूनम, नवनीत सोनी, राम सोनी के खिलाफ मारपीट, पोक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया गया है।


जिसमें परिवादिया द्वारा आरोप लगाया है कि उसका पति गोपीकिशन पुरोहित पिछले 15 वर्षों से श्रीकिशन ज्वैलर्स एंड संस में काम करता है। आरोपियों ने अपनी दुकान में पिछले करीब दो वर्षों से हुुई सोने की छीजत का इंश्योरेंस कंपनी से क्लेम प्राप्त करने के इरादे से उसके साथ मारपीट की और शोरुम के अंडर ग्राउंड में बंद कर दिया और धमकी दी कि अगर हमारी बात पर हामी नहीं भरता है तो एसिड से जलाकर लाश को खुदबुर्द कर देंगे।

आरोपी है कि इस दौरान सभी आरोपियों ने उसके पति के साथ मारपीट की और गालियां निकाली। उसके बाद कार्मिक नारायाण हर्ष ने उसके लड़के राहुल को फोन कर कहा कि तुम तीनों भाई शोरुम आ जाओ, तुम्हारे पापा का शुगर बढ़ गया है। तीनों लड़कों को शोरुम बुलाकर उनके पिता के सामने मारपीट की। फिर भी बात नहीं मानी तो आरोपियों ने बच्चों के साथ गलकत हरकतें की और एसिड डालने की धमकी दी और कहा कि अब भी हमारी बात स्वीकार नहीं की तो बच्चों से हाथ धो बैठेगा। आरोप है कि डरे-सहमे उसके पति ने आरोपियों के कहे अनुसार वीडियो, हस्ताक्षर इत्यादि कर दिए।

परिवादिया ने आरोप लगाया कि आरोपी सुनील सोनी की मंशा उसके पति के प्लॉट को हड़पने की थी, लेकिन उक्त प्लॉट के कागजात उसके भाई राजेन्द्र आचार्य के नाम से है। रात को करीब साढ़े सात बजे भतीजा विष्णु आचार्य व नवल दोनों उसके पति व बच्चों को ढूंढ़ते-ढूंढते शोरुम में घुस गए। तब आरोपियों ने ने कहा कि फूंफा व भाईयों की सलामती चाहते हो तो अपने पिता को बोलकर प्लॉट का पट्टा व अपने पिता को बुला लो।

परिवादिया का आरोप है कि शोरुम के अंदर का नजारा देख दोनों भतीजे डर गए और भाई राजेन्द्र आचार्य को वहां बुला लिया। आरोप है कि आरोपियों ने उसके पति व बच्चों की जान बख्सने की एवज में जबरिया सुनील सोनी द्वारा सादे कागज पर 11लाख व 50 लाख की झूठी लिखा-पढ़ी कर उस पर उसके पति, दोनों भतीजों, उसके भाई व दोनों लड़कों के हस्ताक्षर करवा लिये।

परिवादिया ने बताया कि आरोपियों द्वारा क रवाई गई लिखा-पढ़ी का अवलोकन करने पर यह स्पष्ट हो जाता है कि उक्त लिखा-पढ़ी दबाव में लिखवाई गई है क्योंकि विष्णु आचार्य व नवल आचार्य से 83-83 चैक प्रत्येक चैक 30 हजार रुपये की रकम का प्राप्त करना लिखवाया है जबकि उसके दोनों भतीजों के चैक बुक ही इश्यु नहीं क रवाई हुई है।परिवादिया का आरोप है कि 29 नवंबर की रात को आरोपी सुनील सोनी, श्याम सोनी शराब के नशे में उसके घर पर आये। उसके पति के साथ हाथापाई व गाली-गलौज की। आरोपियों के डर से उसका पति 30 नवंबर की रात 10 बजे से लापता है।

Labels:

दो दिनों में 22 बाल वाहिनियों के कटे चालान,ऑटो रिक्शा में ड्राईवर की सीट पर छात्र-छात्राओं...

बीकानेर बुलेटिन



दो दिन में 22 बाल वाहिनियों के किए चालान

संभागीय आयुक्त के निर्देशानुसार हुई कार्यवाही

बीकानेर, 2 दिसंबर। संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन के निर्देशानुसार परिवहन विभाग की टीम ने अतिरिक्त प्रादेशिक परिवहन अधिकारी जुगल माथुर के नेतृत्व में गुरुवार एवं शुक्रवार को 22 बाल वाहिनियों का चालान किया। 

माथुर ने बताया कि गुरुवार को 12 बाल वाहिनी गाड़ियों का चालान किया गया। इनमें 3 गाड़ियों में क्षमता से अधिक बच्चे पाए गए तथा 3 गाड़ियों के प्रॉपर दस्तावेज नहीं थे। उन्होंने बताया कि 3 वाहन चालक निर्धारित यूनिफॉर्म में नहीं थे, 2 वाहन के रिफ्लेक्टिव टेप नहीं लगे होने तथा 1 का अन्य कारणों के लिए चालान किया गया।

अतिरिक्त प्रादेशिक परिवहन अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को 10 बाल वाहिनियों का चालान किया गया। इनमें 2 गाड़ियों में क्षमता से अधिक बच्चे थे। एक वाहन चालक के पास ड्राइविंग लाइसेंस तथा 1 वाहन चालक के पास इंश्योरेंस के कागजात नहीं था। उन्होंने बताया कि 2 वाहन चालक निर्धारित यूनिफॉर्म में नहीं थे, 2 वाहन के रिफ्लेक्टिव टेप नहीं लगे होने तथा 1 वाहन चालक की गाड़ी किराए पर होने तथा 1 का अन्य कारणों के लिए चालान किया गया।

इन बिंदुओं की हो पालना: संभागीय आयुक्त ने प्रत्येक विद्यालय को अपने स्टाफ में से किसी वरिष्ठ अध्यापक अथवा शारीरिक शिक्षक को यातायात संयोजक नियुक्त करने तथा इसका विवरण शिक्षा विभाग को प्रेषित करने, यातायात संयोजक को बालवाहिनी योजना क्रियान्वयन के लिए प्रशिक्षित करने, स्कूल में छात्र-छात्राओं के चढ़ने तथा उतरने के स्थान पर विद्यालय के प्रतिनिधि के उपस्थित रहने तथा उस स्थान पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने 16 वर्ष से कम आयु के छात्र-छात्राओं को किसी प्रकार के वाहन ना चलाने देने के लिए अभिभावकों को समझाने, तथा समस्त विद्यार्थियों को हेलमेट लगाने के लिए प्रेरित करने,चालक पहचान पत्र, वाहनों में फर्स्ट एड बॉक्स अनिवार्य रुप से रखने, वाहनों पर स्कूल का नाम अंकित करवाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि वाहनों में आगे तथा पीछे ऑन स्कूल ड्यूटी, विद्यालय के फोन नम्बर लिखे तथा बस पर ड्राइवर का नाम, पता, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 तथा पुलिस कंट्रोल रूम के नम्बर 100 अंकित किए जाएं।  वाहनों में निर्धारित क्षमता के डेढ गुणा से ज्यादा विद्यार्थियों को नहीं बैठाया जाए। ऑटो रिक्शा में ड्राईवर की सीट पर छात्र-छात्राओं को नहीं बैठाया जाए। समस्त स्कूली वाहनों में जीपीएस आवश्यक रूप से लगा हो तथा इसका नियंत्रण संबंधित स्कूल प्रबन्धन के पास होगा।

 समस्त श्रेणी के वाहन चालक एवं कण्डक्टर खाकी वर्दी में हों,  नकारा श्रेणी के वाहनों का उपयोग नहीं हो तथा वाहन का संचालन वैध फिटनेस तथा अन्य दस्तावेजों के साथ ही किया जाए। प्रत्येक स्कूल में बालवाहिनी शिकायत पंजिका का संधारण करने के निर्देश भी दिए हैं।

Labels:

वॉट्सऐप डीपी लगाकर फर्जी नंबर से रिश्तेदारों से ठगी

बीकानेर बुलेटिन



राजस्थान पुलिस साइबर क्राइम की घटनाओं पर लगाम को लेकर चाहें जितने दावे करे, लेकिन जमीनी हकीकत इसके ठीक उलट है। ताजा मामला नोखा कस्बे का सामने आया है, जहां एक साइबर फ्रॉड ने शहीद जगदीश बिश्नोई की वीरांगना पत्नी रचना बिश्नोई की वॉट्सऐप डीपी का इस्तेमाल करके फर्जी नंबर से उसके रिश्तेदारों से ठगी कर रहे थे। मामले का संज्ञान लेकर पुलिस साइबर सेल को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है।

शहीद जगदीश के बड़े भाई रामनिवास बिश्नोई ने बताया कि ठगी और आई टी ऐक्ट के तहत ठगी की जानकारी बीकानेर पुलिस के अधिकारियों को दी है व 1930 नंबर पर शिकायत दर्ज करवाई है। रामनिवास ने बताया कि उनके रिश्तेदारों से ठगों ने 13 हजार रुपए की ठगी की है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

आम आदमियों को भी बना रहे थे अपना शिकार

जानकारी के मुताबिक साइबर अपराधी फर्जी नंबर पर नोखागांव के मूलसिंह की डीपी की फोटो लगाकर उनके रिश्तेदारों और आम लोगों को ठगने का प्रयास कर रहे थे, मामला मूलसिंह की जानकारी में आने के बाद उन्होंने सोशल नेटवर्क पर ठग का फेक नंबर जारी कर लोगों से अपील करते हुए सावधान, सतर्क रहने को कहा। मूलसिंह ने सोशल नेटवर्क पर नंबर व स्क्रीनशॉल जारी कर लोगों से किसी प्रकार की अपनी कोई डिटेल या जानकारी न देने की अपील की। मूलसिंह ने बताया कि इस दौरान उनके मोबाईल की कॉन्टेक्ट लिस्ट भी मोबाईल की हट गई व मोबाईल ने काम करना भी बंद कर दिया व सिर्फ इनकमिंग कॉल ही जारी थे।

साइबर क्राइम से बचाव ही उपाय है

पिछले कुछ समय में ऑनलाइन फ्रॉड का ग्राफ तेजी से बढ़ा है, जिसमें खासे पढ़े-लिखे लोग भी ठगे जा रहे हैं। साइबर अपराधों में सोशल मीडिया को अक्सर माध्यम बनाया जाता है। ऐसे में शिक्षित कर साइबर अपराध से स्वयं को बचाने तथा अपने दोस्तों व रिश्तेदारों को भी इसकी जानकारी देकर फ्रॉड से उन्हें बचाने के लिए मुख्य बातों को ध्यान में रखा जाए। अपना बैंक एकाउंट नंबर, पासवर्ड आदि किसी को न बताएं। अपने इंटरनेट बैंकिंग और बैंकिग ट्रांजिक्शन का इस्तेमाल कभी भी सार्वजनिक स्थान जैसे कि साइबर कैफे, पार्क, सार्वजनिक मीटिंग और किसी भीड़-भाड़ वाले स्थान पर न करें। अपना एटीएम का पिन कोड लिख कर नहीं रखें और न हीं किसी को ओटीपी बताएं। फर्जी कॉल से बचें। किसी प्रकार के प्रलोभन वाले कॉल से बचे एवं बिना जांच-परख के किसी को भी अपने बैंक खाता से संबंधित किसी प्रकार की जानकारी न बताएं।

Labels:

कलयुगी बेटे बहू की करतूत, दंपती को घर से निकाला, गंगाशहर पुलिस कर्मियों पर भी मारपीट का आरोप

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। एक वृद्ध दंपती को मारपीट कर घर से बाहर निकालने का मामला सामने आया है। दंपति का आरोप है कि बेटे - बहु ने उनके साथ मारपीट की। बाद में पुलिस को बुलाकर घर से बाहर निकलवा दिया पुलिस उनकी कोई सुनवाई नहीं कर रही है।गंगाशहर थाना क्षेत्र में भीनासर निवासी लक्ष्मीनारायण भाटी एवं उसकी पत्नी कमला देवी का आरोप है कि बेटे - बहु के साले ने उनके साथ मारपीट की ओर से घर बाहर निकाल दिया। बाद में गंगाशहर पुलिस आई, लेकिन पुलिस ने उनके खिलाफ कोई कार्रवाई करने के बजाय वृद्ध दंपति को ही घर से बाहर निकलने के लिए धमकाया।स्थानीय लोगों ने एसपी ऑफ़िस के बाहर प्रदर्शन कर न्याय की मांग कर रहे हैं।

Labels:

बीकानेर की गलियो में दबंगों का जोर! फॉर्च्यूनर कार में सरपंच से मारपीट तोड़फोड़, पुलिस ने फ़ायरिंग की वारदात की नही की पुष्टि

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। नयाशहर थाना में रात से सुबह तक फायरिंग की दो घटनाएं होने की बात सामने आई है। पहली घटना रात नौ बजे की बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार रात नौ बजे पूगल रोड़ पर फायरिंग की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची मगर वहां कुछ नहीं मिला। सुबह धीरज शर्मा नाम के युवक के पीबीएम में भर्ती होने की सूचना मिली। एएसपी अमित कुमार बुडानिया ने बताया कि धीरज के गोली लगने की पुष्टि नहीं हुई है। मामले की जांच की जा रही है।

दूसरी घटना आज सुबह करमीसर फांटे पर हुई बताते हैं। वारदात कानजी सीड फलौदी के सरपंच भैरोंसिंह के साथ हुई है। वह यहां किसी शादी में शामिल होने आए हैं। आज सुबह करमीसर फांटे पर दो कारों ने सरपंच की फॉर्च्यूनर के टक्करें मारी। फायरिंग का भी आरोप है। मौके पर एएसपी अमित कुमार स्वयं गए।

अमित कुमार के अनुसार इस घटना में भी फायरिंग होने की पुष्टि नहीं हुई है। आरोपी भी फलौदी के ही बताए जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले सदर थाना क्षेत्र में भी फायरिंग होने की बात सामने आई थी। पंवारसर कुएं के पास हुई इस लड़ाई में भी फायरिंग की पुष्टि नहीं हुई है। ऐसे में सवाल यह है कि क्या शरारती तत्वों द्वारा मामला गंभीर बनाने के उद्देश्य से फायरिंग का झूठ फैलाया जा रहा है।

Labels:

बैंक खाते से 21 लाख से अधिक रुपए निकालने का मामला सामने आया

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। बैंक अकाउंट से 21 लाख 60 हजार रुपए निकालने का मामला सामने आया है। इस संबंध में कोर्ट इस्तगासे के जरिये बीछवाल पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस के अनुसार यह मुकदमा पुनरासर फुड प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजर मोहनलाल ने ग्रीन एग्रो वेल्युशन प्रा. लि. के मैनेजर हिमांशु पाण्डे व एसएफईडी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड जयपुर के डायरेक्टर रविन्द्र कुमार पाण्डे के खिलाफ दर्ज करवाया है। परिवादी का आरोप है कि ग्रीन एग्रो वेल्युशन प्रा.लि. के हिमांशु पाण्डे ने उसके प्रतिष्ठान पुनरासर फुड प्रा.लि. के खाता संख्या व पासवर्ड लेकर धोखाधड़ी की नियत से फर्म के बैंक अकाउंट से 21 लाख 60 हजार रुपए निकाल कर हेराफेरी कर फर्म की रकम हड़प ली। पुलिस ने इस्तगासे के जरिये आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

Labels:

पति ने लगाए पत्नी पर रुपए व आभूषण चुराने का आरोप

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। घर से एक लाख रुपए व सोने-चांदी के आभूषण समेत अन्य सामान चुराकर ले जाने के आरोप में दो जनों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है। लूणकरनसर थानाधिकारी चन्द्रजीत सिंह भाटी ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ निवासी हाल हरियासर ईंट भट्टा पर काम करने वाले प्रभुदयाल पुत्र सोहनलाल रैगर ने अपनी पत्नी किस्तुरी व बीकानेर के शिवबाड़ी निवासी कालू पर मामला दर्ज करवाया है। रिपोर्ट में बताया है कि आरोपी पिछले माह 4 नवम्बर को ईंट भट्टा के पास घर से एक लाख रुपए, सोने-चांदी के आभूषण व अन्य सामान चुराकर भाग गए।

Labels:

चलती गाड़ी में लगी आग,दो लोगों ने कूदकर बचाई जान

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। छतरगढ़़- सूरतगढ़ सड़क मार्ग पर आरडी 507 हेड स्थित मातेश्वरी फिलिंग स्टेशन निकट चलती पिकअप गाड़ी में आग लग गई। ओवरलोड पराली से भरी गाड़ी के पीछे हिस्से में अचानक लगी आग से पूरी गाड़ी जलकर नष्ट हो गई। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीणों पानी व रेत डालकर एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन वाहन पूरा जल गया। गनीमत रही कि उसमें सवार दो लोग बाल-बाल बच गए, जिन्होंने चलती गाड़ी से कूद कर अपनी जान बचाई।

किशोर जाखड़ ने बताया कि हनुमानगढ़ जिले के लखुवाली निवासी गाड़ी मालिक रज्जाक खान श्रीगंगानगर से गाड़ी पराली भरकर छतरगढ़़ क्षेत्र में बेचने के लिए निकला था। गाड़ी लखुवाली निवासी इस्माइल खान चला रहा था। करीब बारह बजे छतरगढ़़ से करीब सोलह किलोमीटर पहले आरडी 507 हेड नजदीक पेट्रोल पंप पास गाड़ी के पीछे हिस्से के साइलेंसर से अचानक निकली चिंगारी से पराली आग लग गई। जो देखते ही देखते पूरी गाड़ी में फैल गई।राहगीरों ने चलती पिकअप गाड़ी में आग की लपटें उठती देखी तो संकेत के माध्यम से चालक को सूचित किया। चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए हांलांकि उक्त गाड़ी सड़क किनारे उतार दी और कूदकर दोनों ने अपनी जान बचाई। इस घटनास्थल से करीब 100 मीटर दूरी पर पेट्रोल पंप था।

Labels:

नोखा रोड़ पर बच्चों से भरी मैजिक व स्कॉर्पियो में टक्कर, चालक घायल

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। नोखा रोड़ जैन कॉलेज चौराहे पर स्कूली बच्चों से भरी मैजिक व स्कॉर्पियो में भिड़ंत हो गई। दुर्घटना कुछ देर पहले हुई है। दुर्घटना में मैजिक चालक घायल हो गया। बच्चों के भी मामूली चोटें हो सकती है। 

गंगाशहर थाने के हैड कांस्टेबल ओमप्रकाश ने बताया कि स्कॉर्पियो गोगागेट की तरफ से आई थी व भीनासर की ओर जा रही थी। वहीं मैजिक हंसा गेस्ट की तरफ से आई थी व पांच नंबर रोड़ की ओर जाने के लिए घूम रही थी। इसी दौरान दोनों में भिड़ंत हो गई। मैजिक चालक के 7 टांके आए हैं। स्कॉर्पियो रिड़मलसर के शौकत अली की है। दुर्घटना के समय चालक उस्मान उसे चला रहा था। स्कॉर्पियो पुलिस थाने ले आई है। चालक भी थाने में ही था। मैजिक पांच नंबर रोड़ स्थित सेठ हीरालाल सौभागमल रामपुरिया विद्या निकेतन की थी। स्कूल प्रिंसिपल के अनुसार बच्चे सुरक्षित हैं, किसी को चोट नहीं लगी है।

वहीं आमजन का कहना है कि भिड़ंत तेज थी। स्कॉर्पियो के एयर बैग खुल गए थे। सूत्रों का कहना है कि घटनास्थल से रोड़वेज बस भी क्रॉस हुई थी।

Labels:

गिरफ्त में आया सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या का मास्टरमाइंड

बीकानेर बुलेटिन



मई में पंजाब सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या से जुड़े मामले में बड़ी खबर सामने आई है। सिंगर की हत्या के मास्टरमाइंड गोल्डी बरार को कैलिफोर्निया में हिरासत में ले लिया गया है। हालांकि, अभी कैलिफोर्निया की ओर से इसे लेकर भारत सरकार को कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

पिछले दिनों इंटरपोल ने गोल्डी बरार के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था। गोल्डी बरार ने कनाडा में बैठकर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की साजिश रची थी। इस मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) से भी पूछताछ की जा रही है। गोल्डी बरार लॉरेंस बिश्नोई के करीबियों में बताया जाता है. दोनों कॉलेज के समय से ही साथ में हैं।

 मूसेवाला की हत्या का आरोपी

29 मई को सिद्धू मूसेवाला की हत्या कर दी गई थी. उन्हें सरेआम गोलियों से भूना गया था जिस वजह से उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया. उनकी हत्या का मास्टरमाइंड गोल्डी बरार को बताया गया, उसी ने लॉरेंस बिश्नोई के साथ मिलकर मूसेवाला की हत्या की पूरी प्लानिंग की और फिर अपने शूटरों के जरिए हत्या को अंजाम दिया। पुलिस ने इस मामले में 34 लोगों को आरोपी बनाया है।

कौन है गोल्डी बरार?

पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब का रहने वाले सतविंदर सिंह उर्फ गोल्डी बरार का जन्म 1994 में हुआ था। वो साल 2017 में छात्र वीजा पर कनाडा गया था। गोल्डी BA की डिग्री हासिल कर चुका है। उसकी 5 अलग-अलग तस्वीरें पंजाब पुलिस के डोजियर में हैं, तस्वीरें देखने से पता चलता है कि हालात के साथ वो अपना हुलिया बदलता रहा है। गोल्डी A+ कैटगरी का गैंगस्टर है और कोर्ट ने उसे भगोड़ा घोषित किया हुआ है।

Labels: ,