Saturday, April 3, 2021

बीकानेर:बुजर्ग सुबह से है लापता, आप को दिखे तो संपर्क करे

बीकानेर बुलेटिन




गुमशुदा की तलाश :-

हमारी दादी जी आज सुबह 6 बजे घर से निकली थी जो अभी तक घर नहीं लौटी हैं।

नाम - मगी देवी
उम्र - 80 वर्ष
कद - 5.1 फिट
रंग - गेहुआ

पता - ट्रांसफार्मर के पास, फड बाजार, बीकानेर

जिन किसी सजन को इनके बारे में जानकारी मिले कृपया इन नंबरों पर  सूचित करे।

मो. 6375509175
मो. 8561060746

Labels:

बीकानेर: रेस्टोरेंट के नाम पर परोस रहे थे अश्लीलता,पुलिस ने मारी रेड, दो को किया गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। मुक्ताप्रसाद कॉलोनी स्थित रजवाड़ा रेस्टोरेंट में गलत काम करवाने की शिकायत पर नयाशहर पुलिस ने रेस्टोरेंट पर रेड मारी। एसआई पिंकी गंगवाल ने बताया कि पुलिस टीम को देख होटल में मौजूद युवक इधर-उधर होकर भाग गए फिर भी पुलिस ने दो व्यक्तियों को वहां से शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार है। गंगवाल ने बताया कि पुलिस ने रेस्टोरेंट से कैलाश, दिनेश को गिरफ्तार किया है। दरअसल, आज मुक्ताप्रसाद के पांच नंबर सेक्टर निवासी पार्षद प्रतिनिधि सुरेंद्र डोटासरा के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। यहां रजवाड़ा के पास शराब का ठेका खुलने वाला है। कॉलोनी वासियों को इस पर एतराज़ है। रिहायशी इलाके में ठेका होने से आपराधिक गतिविधियां बढऩे की संभावनाएं बनी रहेंगी। कॉलोनी का माहोल भी दूषित होगा। डोटासरा के अनुसार यह ठेका कोर्ट स्टे वाली भूमि पर बन रहा है। इस प्लॉट पर हाउसिंग बोर्ड व आमजन के बीच विवाद चल रहा है। कोर्ट ने इस पर स्टे जारी कर रखा है, बावजूद इसके ठेका खुलने जा रहा है। डोटासरा के अनुसार प्रदशर्न के दौरान रजवाड़ा में युवकों के साथ संदिग्ध युवतियां  देखी गई। जिसका विरोध किया और पुलिस को शिकायत की। जिस पर पुलिस ने रजवाड़ा के अंदर दबिश देकर दो युवकों को दबोचा।


 (सॉर्स)



Labels: ,

कोरोना अपडेट:हर दिन बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव, आज इन इलाकों से आये संक्रमित

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। बीकानेर में आज तो कोरोना ब्लास्ट हो गया है। शहर के परकोटे अंदर बाहर पाॅजीटिव ही पाॅजीटिव मरीज रिपोर्ट हुए हैं । अभी जारी हुई 92 सैम्पल की लिस्ट में 23 सैम्पल कोरोना पाॅजीटिव मिले हैं। इससे पहले सुबह 5 पाॅजीटिव आए थे। इसके साथ शनिवार को कुल 28 कोरोना पाॅजीटिव आ चुके हैं। इससे जाहिर कि बीकानेर में कोरोना कितनी रफ्तार से फैल रहा है। अभी गंगाशहर, समता नगर, करनी नगर, उस्ता बारी, ईदगाह बारी, कोठारी हाॅस्पिटल के पीछे, मरूनायक चौक, जस्सूसर गेट, सोनगिरि कुआं, एमपी काॅलोनी, फोर्टिस अस्पताल के पास रानीबाजार, उदयरामसर, उदाहरण, नोखा, जनता प्याऊ, मोहता सराय इलाकों में कोरोना पाॅजीटिव मिले हैं। 

Labels: ,

बीकानेर में कल्‍ला को कांग्रेस का शहर अध्‍यक्ष बनाने की उठी मांग, डोटासरा को अग्रवाल सहित इन्‍होंने दिया ज्ञापन

बीकानेर बुलेटिन






बीकानेर में कांग्रेस के शहर अध्‍यक्ष की नियुक्ति को लेकर राजनीति गर्माने लगी है। शनिवार को कांग्रेस प्रदेशाध्‍यक्ष एवं शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के बीकानेर आगमन पर कांग्रेस कार्यकर्त्‍ताओं ने उनके समक्ष कांग्रेस के शहर अध्‍यक्ष पद पर अनिल कल्‍ला को नियुक्‍त करने की मांग उठाई। जिला स्‍तरीय औदयोगिक वाद एवं निवारण तंत्र के सदस्‍य रमेश कुमार अग्रवाल (कालू) के सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्त्‍ताओं ने प्रदेशाध्‍यक्ष डोटासरा को ज्ञापन देकर अवगत कराया कि बीकानेर में वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता जनार्दन कल्‍ला के पुत्र अनिल कल्‍ला ने एनएसयूआई, युवा कांग्रेस संगठन के माध्‍यम से पार्टी को मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभाई है। ज्ञापन में बताया गया है‍ कि कांग्रेस के राष्‍ट्रीय नेता राहुल गांधी का सपना है कि युवा वर्ग पार्टी की कमान संभाले। ऐसे में युवा कांग्रेस नेता अनिल कल्‍ला को शहर कांग्रेस कमेटी का अध्‍यक्ष बनाने से यहां पार्टी और मजबूती के साथ उभर सकेगी।

ज्ञापन में बताया गया है कि अनिल कल्‍ला ने सामाजिक संस्‍था राजीव यू‍थ क्‍लब के माध्‍यम से न केवल युवाओं को आगे बढने के अवसर दिए हैं साथ ही सामाजिक सेवा के क्षेत्र में भी महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई है। प्रदेशाध्‍यक्ष डोटासरा को ज्ञापन देने वालों में रमेश कुमार अग्रवाल (कालू) के अलावा महेश अग्रवाल, पवन, शुभम लढा आदि शामिल थे। इससे पहले कांग्रेस कार्यकर्त्‍ताओं ने डोटासरा का मार्ल्‍यापण कर स्‍वागत भी किया। इस दौरान राजीव यूथ क्‍लब के अध्‍यक्ष अनिल कल्‍ला भी मौजूद रहे ।

Labels:

बीकानेर: महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म, मामला दर्ज

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। जिले के खाजूवाला थाना क्षेत्र में एक सनसनी खेज मामला सामने आया है जिसमें एक महिला ने तीन युवकों पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया हैकि तीन युवकों ने मिलकर मेरे साथ दुष्कर्म कया है। इस संबंध में पीडिता ने ईटभट्टे के मालिक, उसका मुनित व काम करने वाले लल्लू के खिलाफ मामला दर्ज कराते हुए बताया कि इस तीनों ने मेरे साथ सामूहिक रुप से दुष्कर्म किया है। पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच खाजूवाला सीओ अंजुम कायल को दी गई है।

Labels:

फ़िक़्र-ए-मिल्लत ने राजकीय रक्तकोष को उपलब्ध करवाये शॉर्टेज ब्लड ग्रुप के डोनर

बीकानेर बुलेटिन








जब-जब रक्तकोष में रक्तसमुह अनुपलब्ध रहा है फ़िक़्र-ए-मिल्लत ने रक्तकोष का  पूरा सहयोग किया है। इस बार भी पिछले कई दिन से लगातार राजकीय रक्तकोष में A पॉजिटिव ब्लड की भारी कमी चल रही है। जिसके कारण जरूरतमन्दों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
जब A पॉजिटिव रक्तसमुह अनुपलब्धता के कारण रिकवायरमेन्ट बढ़ने लगी। तो इस स्थिति में टीम फ़िक़्र-ए-मिल्लत ने राजकीय रक्तकोष का पूरा सहयोग किया।

फ़िक़्र-ए-मिल्लत के अध्यक्ष रफ्तार खान ने बताया कि A पॉजिटिव की अनुपलब्धता का कॉल आया तो टीम के अतिरिक्त उपाध्यक्ष अबरार खान कायमखानी और उपाध्यक्ष अब्दुल कादिर गौरी ने राजकीय रक्तकोष को A पॉजिटिव के 6 डोनर देकर राजकीय रक्तकोष का सहयोग किया। जिसमे अजित सिंह बरसलपुर,बरकत अली रँगरेज,सदीक शेख,अहसान राठौड़,कमल तनेजा,गौरव सोलंकी आदि।

फ़िक़्र-ए-मिल्लत के सचिव अबरार रोशन ने बताया कि फरवरी 2021 में रक्तकोष में दुर्लभ रक्तसमुह ओ नेगेटिव की भारी कमी के कारण फ़िक़्र-ए-मिल्लत राजकीय रक्तकोष को 27 यूनिट ओ नेगेटिव रक्त उपलब्ध करवा चुकी है और हाल ही में 23 मार्च 2021 शहीद दिवस के उपलक्ष पर फ़िक़्र-ए-मिल्लत ऐतिहासक रक्तदान शिविर लगाकर 801 यूनिट रक्तदान करवाया था जिसमे 500 यूनिट राजकीय रक्तकोष पीबीएम,200 यूनिट रामपाल ब्लड बैंक जयपुर तथा 101 यूनिट ब्लड जीवन ज्योति ब्लड बैंक कोठारी को उपलब्ध करवाकर सहयोग किया था।
और जरूरत पड़ने पर डोनर भी उपलब्ध करवाती है। इसके अलावा फ़िक़्र-ए-मिल्लत 812 यूनिट रक्त,27 प्लेटलेट्स और 22 प्लाज़्मा सीधे जरूरतमन्दों को उपलब्ध करवाकर उनका सहयोग कर चुकी है।

Labels:

बीकानेर:बीएसएनएल ऑफिस में लगी आग

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। शहर के कचहरी परिसर में बने बीएसएनएल आफिस में उस समय हडकंप मच गया जब आफिस के अंदर से आग की लपटे दिखाई दी। आग इतनी भीषण थी कि आफिस पूरी तरह से दिखाई देने बंद हो गया। जैसे ही आग की सूचना मिली मौके पर सदर पुलिस पहुंची और तुरंत फायरबिग्रेड को सूचना दी मौके पर फायरब्रिगेड पहुंची और आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन भीषण आग और तेज धुएं के कारण आग को काबू करने में मुश्किलें आ रही थी। खबर लिखे जाने आग पर काबू करने का प्रयास जारी है।

Labels:

राजस्थान में राकेश टिकैत पर हमले के आरोप में 14 गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन




किसान नेता राकेश टिकैत के काफिले पर शुक्रवार को राजस्थान के अलवर जिले में हमला हुआ था. कुछ लोगों ने कथित रूप से पत्थर फेंके. घटना में किसी को चोट तो नहीं लगी लेकिन टिकैत की कार का पिछला शीशा क्षतिग्रस्त हो गया. अब हमले के आरोप में 14 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है, बाकी लोगों की तलाश जारी है.



राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस 'हमले' की निंदा करते हुए कहा है कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने बताया कि यह घटना बहरोड़ के ततारपुर चौराहे पर हुई. भारतीय किसान यूनियन का कहना है कि हमला करने वाले लोग अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) से जुड़े है. यूनियन ने आरोप लगाया है कि इस हमले के पीछे बीजेपी है.

हमले के विरोध में दिल्ली सीमा पर जाम

टिकैत के काफिले पर हमले के बाद गाजीपुर बॉर्डर पर बैठे किसानों ने दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे को 1 घंटे से अधिक समय के लिए बंद रखा. हालांकि इस दौरान किसानों ने प्रशासन से टिकैत की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े किए. वहीं टिकैत की अपील के बाद करीब 1 घंटे से बंद पड़े हाइवे को किसानों द्वारा खोला गया. शुक्रवार शाम करीब चार बजे राजस्थान के अलवर जनपद स्थित ततारपुर चौराहे पर टिकैत पर हमला किया गया. भाकियू के अनुसार हमलावर कई गाडियों में सवार थे, इसके अलावा ततारपुर चौराहे पर भी भाजपा समर्थित कुछ लोग पहले से जमा थे.

Labels: