Saturday, February 27, 2021

फेसबुक पर विडियो बनाकर पुलिस कांस्टेबल को गोली मारने की धमकी देने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर के पूगल थाने के एक कॉन्स्टेबल को थाने में घुसकर गोली मारने की धमकी देने वाले हरियाणा के एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह युवक ओकेंद्र राणा है जिसने पिछले दिनों महाराणा प्रताप की मूर्ति लगाने के मामले में भी लाइव प्रसारण किया था। इसके बाद अब कॉन्स्टेबल को गोली मारने की धमकी देते हुए सोशल मीडिया पर लाइव प्रसारण किया। यह भी धमकी दी कि कॉन्स्टेबल को थाने में घुसकर गोली मारी जायेगी।

यह वीडियो 5 फरवरी को अपलोड किया गया था। इसके बाद से पुलिस उसे ढूंढने में थी। थानाधिकारी महेश कुमार शीला के नेतृत्व में बनाई टीम ने आखिरकार ओकेंद्र राणा को शनिवार को दबोच ही लिया। 29 साल का ओकेंद्र स्वयं को करणी सेना का पदाधिकारी बताता है और उसका सोशल मीडिया पर एक पेज भी "कालवी साहब की करणी सेना" नाम से है। इसी पर कॉन्स्टेबल को गोली मारने की धमकी दी गई।


पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा ने इस मामले को बहुत सख्ती से लिया और खाजूवाला के अधिकारियों को कार्रवाई के आदेश दिए। ओकेंद्र राणा को पहले भी एक मामले में पुलिस ने पीछा करके गिरफ्तार किया था। यह दूसरा मामला है जब रसे पुलिस ने पकड़ा है।

Labels: ,

पारवा हत्याकांण्ड प्रकरण में 8 माह से फ़रार सरपंच पति साथी सहित गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन




8 माह पूर्व पारवा गांव में जितेन्द्र सिंह हत्याकांण्ड के मुख्य आरोपी व उसके साथी को नोखा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार पारवा सरपंच पति कुंदन स्वामी व चांडासर निवासी बजरंग नाई को गिरफ्तार किया है जो कि हत्या के बाद से फरार चल रहे थे। पुलिस के अनुसार हत्याकांड के मुख्य आरोपी कुंदन स्वामी व उसके साथी बजरंग को दिल्ली के गुडग़ांव से गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार इन दोनों आरोपी फर्जी आईडी व अपना हुलिया बदलकर पीजी होस्टल में रहते थे, इस दौरान कई राज्यों सहित नेपाल में भी इन्होंने फरारी काटी। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस अधीक्षक प्रीति चन्द्रा की साईबर सैल व स्पेशल टीम में श्री दीपक यादव एच.सी. साईबर सैल, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, व कानि. श्री लखविन्द्र सिंह स्पेशल टीम बीकानेर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


Labels: ,

भक्ति जहाँ दुखी हो और ज्ञान और वैराग्य मूर्च्छित तो भागवत धर्म वहाँ जागृति पैदा करती है- पं. आशाराम व्यास

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर: महेश्वराय, खतूरिया कालोनी में आज दिनांक- 27 फरवरी, शनिवार से6 मार्च तक आयोजित कथा के पहले सत्र में राजा परीक्षित प्रकरण से कथा का आरंभ करते हुए भागवताचार्य डाक्टर पं. आशाराम व्यास ने कथा की प्रासंगिकता बताते हुए कहा कि कथा किसी की व्यथा सुनने के लिए नहीं है बल्कि अपने जीवन में परिवर्तन करनी की कला है।
       
पं. व्यास ने बताया कि कथा सुनना हमारी पात्रता को लक्षित करता है ना कि विवशता को । हम कथा को समसामयिक संदर्भ में मनन करें तो यह हमारी सोच को सार्थक बनाती है।और जो निराशा हमारे जीवन में आई है वो नव आशा का संचार करती है। 

कथा का आयोजन डी.के.आर. सेवा ट्रस्ट की ओर उसकी अध्यक्ष डाक्टर श्रीमति सुनीता लोहिया के सानिध्य में किया जा रहा है।

कथा के साथ संगीतमय पक्ष को भागवताचार्य श्री योगेश व्यास द्वारा किया जा रहा है। कार्यक्रम की यू ट्यूब रिकार्डिंग का प्रारूप तैयार किया जा रहा है।
       
कथा से जीवन में आनन्द की वृद्धि होती है और क्लेश की समाप्ति होती है क्योंकि भागवत के भगवान अक्लिष्टकर्मा है वो ना तो क्लेश देते हैं और ना ही क्लेश को स्वीकार करते हैं। कथा स्थल से समाचार संकलन प्रसिद्ध पत्रकार के. कुमार आहूजा द्वारा किया जा रहा है।


भक्ति जहाँ दुखी हो और ज्ञान और वैराग्य मूर्च्छित तो भागवत धर्म वहाँ जागृति पैदा करती है जिससे भक्ति सुख को और ज्ञान और वैराग्य जागृति को प्राप्त होते हैं। (चेदात्मभाग्येषु ) 

कथा को विस्तार देते हुए पं. आशाराम जी व्यास ने बताया कि भागवत कथा हमें कृष्ण से मिलाती नहीं है कृष्ण से एकाकार करती है । भागवत कथा हमारे अंदर की भगवत्ता को जगाती है और यह भगवत्ता हमारे अन्दर सिर्फ ईश्वर के प्रेम के प्रागट्य से ही सम्भव है।

Labels: ,

पंचायतीराज विभाग की योजनाओं का रथ के माध्यम से किया जाएगा प्रचार-प्रसार

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर 27 फरवरी। राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग की योजनाओं की उपब्धियों को आमजन तक पंहुचाने के उद्देश्य से जिले में 2 जागरूकता रथ निकाले जा रहे है। ये 2 रथ प्रतिदिन प्रति रथ 80 किमी की दूरी तय करेंगे,और ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी प्रदान करेगा। शनिवार को ज़िला कलेक्टर  बीकानेर कार्यालय से इन रथों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर   ज़िला प्रमुख मोडाराम मेघवाल,जिला कलेक्टर नमित मेहता जिला परिषद के सीईओ ओम प्रकाश सहित अन्य लोगों ने 2 जागरूकता रथो को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओम प्रकाश ने जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल व जिला कलेक्टर नमित मेहता को ज़िले की प्रगति रिपोर्ट व रथ में प्रकाशित की गई सामग्री की विस्तृत जानकारी दी।




जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश  ने बताया कि पूरे राज्य में ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग की योजनाओं का रथ संचालित किए जाने के निर्देश की अनुपालना में जिले में इन रथों  को प्रारम्भ किया गया है। जो प्रत्येक पंचायत समिति की प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर जाकर सरकार एवं विभाग की योजनाओं से ग्रामीणों को जागरूक करेगे।इस हेतु ज़िले को 2 ब्लॉक बीकानेर व कोलायत में बांटा गया है, बीकानेर ब्लॉक के तहत बीकानेर, डूंगरगढ़, लूणकरणसर, खाजूवाला, पूगल व कोलायत ब्लॉक में बज्जू,पाँचू,नोखा ,कोलायत में रथ संचालन होगा। मुख्य कार्यकारी अधिकारी  ने बताया कि यह रथ अलग-अलग तिथियों में जिले की सभी पंचायत समितियों में समस्त ग्राम पंचायत के कार्मिकों की उपस्थिति सुनिश्चित की जावें।रथ में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, राजीविका, महात्मा गांधी नरेगा योजना के फोटोग्राफ व प्रगति सहित पूरा काम पूरा दाम अभियान की जानकारी दी गई है।एवं प्रचार सामग्री व फोल्डर का वितरण भी किया जाएगा। रथ का प्रदर्शन ग्राम पंचायत के आम चौक में जहां पर ज्यादा से ज्यादा लोगों को योजनाओं की जानकारी मिल सके वहां पर खड़ा किया जावें।यह 2 रथ 15 मार्च तक संचालित किए जाएंगे। इस अवसर, अधिशाषी अभियंता मनीष पूनियां,धीर सिंह गोदारा आई ई सी समन्वयक गोपाल जोशी सहित जिला कलेक्टर कार्यालय, ज़िला परिषद कार्यालय, पंचायत समिति कोलायत व बीकानेर के कार्मिक व आम जन उपस्थित थे।

Labels:

विप्र फाउंडेशन युवा प्रकोष्ठ बीकानेर शहर की संगठनात्मक बैठक सम्पन्न

बीकानेर बुलेटिन



विप्र फुटबॉल, विप्र वॉलीवाल प्रतियोगिता सहित विप्र लायब्रेरी स्थापित करने की घोषणा




बीकानेर 27 फरवरी 2021 विप्र फाउंडेशन युवा प्रकोष्ठ बीकानेर शहर कार्यकारिणी की संगठनात्मक बैठक आज बोथरा कॉम्पलेक्स स्थित प्रदेश कार्यलय में प्रदेशाध्यक्ष भँवर पुरोहित व शहर अध्यक्ष राजकुमार व्यास की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई !!

बैठक में युवा प्रकोष्ठ संगठन महामंत्री दिनेश ओझा ने जानकारी देते हुए बताया कि विफा युवा प्रकोष्ठ बीकानेर शहर के बैनर तले आगामी कार्ययोजना प्रस्तुत करते हुए "विप्र फुटबॉल कप", "विप्र वॉलीबॉल प्रतियोगिता","विप्र लायब्रेरी" विप्र सदस्यता अभियान जैसे उपरोक्त  प्रस्तावित कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा की आगामी माह में उपरोक्त कार्यक्रमों की विधिवत घोषणा की जाएगी - उपरोक्त आयोजन में विप्र बन्धुओ की सहभागिता सुनिश्चित की गई है !!

प्रदेश उपाध्यक्ष शहर प्रभारी मुकेश सारस्वत (मुक़सा) ने युवा प्रकोष्ठ का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए सम्पन्न हुए कार्यक्रमों की समीक्षा और आगामी रणनीति के तहत संगठनात्मक रीति नीति से अवगत करवाया और प्रस्तावित कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए सभी साथी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ विस्तृत चर्चा की !!

विफा जिलाध्यक्ष राजकुमार व्यास ने संगठन की रीति-नीति से अवगत करवाते हुए कहा कि अनुषांगिक संगठनों द्वारा प्रस्तावित कार्यक्रमों में विप्र समाज अपनी महती भूमिका निभाएगा और बीकानेर जोन 1बी प्रान्तीय स्तर की प्रकाशित होने वाली  "विप्र स्मारिका" विषय पर प्रकाश डाला !!

शहर महामंत्री जितेंद्र भादाणी व दाऊ लहरी ने मुख्य संगठन द्वारा प्रस्तावित EWS प्रणाम पत्र शिविर में युवा प्रकोष्ठ की भूमिका पर प्रकाश डाला !!

बैठक में शहर उपाध्यक्ष हेमन्त शर्मा,भेरूरत्न सारस्वत,नरेश शाकद्वीपीय, नारायण शर्मा,पीयूष जोशी, प्रदेश सचिव मुकन्द खण्डेलवाल,सुभाष पुरोहित,मनीष,कार्यलय प्रभारी रमेश शर्मा सहित प्रमुख पदाधिकारी कार्यकर्ताओ उपरोक्त प्रस्तावित कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए पूरे बीकानेर शहर में प्रत्येक वार्ड स्तर पर संगठन सरचना हेतु संकल्पित हुए।

Labels:

पुण्यतिथि पर याद किए गए आजादी के नायक आजाद

बीकानेर बुलेटिन


सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा,चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा की सफाई कर की पुष्पांजलि अर्पित



बीकानेर। भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के अविस्मरणीय युवा क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की 90 वे पुण्यतिथि शनिवार को बीकानेर के सामाजिक कार्यकर्ता ओर भामाशाह दिलीप मोदी ओर दिलीप मोदी के नेतृत्व में  जयनारायण व्यास कॉलोनी सेक्टर नम्बर -4 चन्द्रशेखर आजाद पार्क मे स्थित उनकी प्रतिमा स्थल पर भावपूर्ण तरीके से शहर के सामाजिक कार्यकर्ताओं  द्वारा आजाद की प्रतिमा की  साफ- सफाई कर माल्यार्पण प्रतिमा किया गया।



इसके बाद आयोजित पुष्पांजलि कार्यक्रम में लोगों ने आजादी के नायक आजाद के जीवनवृत्त पर प्रकाश डालते हुए श्रद्धापूर्वक नमन किया।

इस अवसर पर दिलीप मोदी ने कहा कि 23 जुलाई 1906 को पिता पं. सीताराम तिवारी व मां जगरानी देवी के कोख से भंवरा गांव (मध्य प्रदेश) में जन्मे चंद्रशेखर आजाद को उनका परिवार संस्कृत का विद्वान बनाना चाहता था लेकिन उन्हें क्या पता था कि चंद्रशेखर आजाद का जन्म पंडिताई के लिए नहीं बल्कि अन्याय व शोषण के खिलाफ संघर्ष करने के लिए हुआ है। सन् 1921 में 15 वर्ष के थे तो इन्होंने असहयोग आंदोलन में भाग लिया और इन्हें जेल हो गयी। मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश होने पर इस किशोरवय बालक ने अपना नाम आजाद, पिता का नाम स्वतंत्रता और निवास जेलखाना बताकर पूरे अदालत को हिलाकर रख दिया। 


जीवन भर अंग्रेजों के हाथ न आने का प्रण लेकर आजादी की लड़ाई लड़ते हुए 27 फरवरी 1931 को इलाहाबाद के अल्फ्रेड पार्क में अंग्रेस सैनिकों द्वारा की गई घेरेबंदी के दौरान उन्होंने स्वयं अपने हाथों से अपने को गोली मारी और सदा-सदा के लिए भारत माता के गोंद में सो गए। जिस स्थान पर उन्होंने देश की आजादी के लिए अपने प्राण त्यागे वह देश वासियों के लिए किसी तीर्थ स्थल से कम नहीं। 

वहीं मनोज मोदी ने कहा आजाद जी हमेशा कहा करते थे कि भारत माता की दुर्दशा देखकर जिसको क्रोध न आये उनके शरीर में खून नहीं पानी है। उनका यह संदेश आज और भी प्रासंगिक है।क्योंकि आज भारत की दुर्दशा ज्यादा हो गयी है। ऐसे में नई पीढ़ी को स्वतंत्रता के लिए अपनी जान न्योछावर करने वाले पं. चंद्रशेखर आजाद से प्रेरणा लेनी चाहिए।

पुष्पांजलि कार्यक्रम भाजपा नेता अनिल पाहूजा, क्रमचारी नेता राजकुमार जीनगर, भाजपा नेता त्रिलोक सिंह, राजकुमार भाटिया, ओंकार सिंह,  अजय जीनगर,नरेंद्र सिंह बीकानेर, अनिल कुमार नायक आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे। 

Labels:

पूर्व सीएम राजे से मिले महावीर रांका

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका ने पूर्व सीएम वसुंधरा राजे से उनके निवास पर जाकर मुलाकात की। पूर्व चैयरमेन रांका ने बताया कि इस दौरान बीकानेर के विकास व समस्याओं पर चर्चा की गई। इस दौरान पंकज गहलोत, रमेश भाटी व नरेश राणा आदि शामिल रहे।



Labels:

'स्वच्छ बीकाणा, स्वस्थ बीकाणा' मेडिकल काॅलेज सर्किल क्षेत्र में चला कैम्पेन

बीकानेर बुलेटिन




पहले चरण का रविवार को रात्रिकालीन सत्र में होगा समापन
बीकानेर, 27 फरवरी। स्वच्छ बीकाणा, स्वस्थ बीकाणा अभियान के तहत शनिवार को मेडिकल काॅलेज सर्किल क्षेत्र में स्वच्छता कैम्पेन आयोजित हुआ। अधिकारियों, स्वच्छता कर्मियों और स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने झाडू़ लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया। अभियान के पहले चरण का समापन रविवार को रात्रिकालीन सत्र में उरमूल सर्किल क्षेत्र में होगा। 


इस अवसर पर नगर निगम उपायुक्त पंकज शर्मा ने कहा कि हमारे स्वच्छता कर्मी बेहतरीन कार्य कर रहे हैं। स्वच्छता के इस अभियान में आमजन भी जुड़ें और शहर को साफ-सुथरा और स्वच्छ बनाए रखने में भागीदारी निभाएं। इसी उद्देश्य से साथ यह अभियान प्रारम्भ किया गया है। समन्वयक जोशी ने बताया कि 10 फरवरी से लेकर अब तक सात स्थानों पर विशेष कैम्पेन चलाए गए। इसके साथ ही शैक्षणिक संस्थानों में भी जागरुकता से संबंधित प्रतियोगिताएं हुई।

 इनमें आमजन ने बड़ी संख्या में भागीदारी निभाई। जिला कलक्टर नमित मेहता की पहल पर संचालित हो रहे इस अभियान के तहत आगे भी विभिन्न गतिविधियां आयोजित होंगी। पार्षद अंजना खत्री ने कहा कि आमजन स्वच्छता की इस मुहिम की शुरूआत अपने-अपने घरों से करें तथा प्रयास करें कि कोई भी कूड़ा-कचरा सड़कों पर नहीं फैंकें। 



उन्होंने कहा कि सामूहिक प्रयासों से ही ऐसे अभियानों को सफल बनाया जा सकता है। महावीर इंटरनेशनल के महेन्द्र कुमार जैन ने कहा कि इस अभियान से अधिक से अधिक संस्थाएं जुड़ें। यह नियमित चलने वाली प्रक्रिया है। ऐसे अभियानों के दूरगामी परिणाम सामने आएंगे। निगम के अभियंता ललित ओझा ने सभी का आभार जताया। अभियान के पहले चरण का समापन रविवार को रात्रि 9.15 बजे से चलने वाले कैम्पेन में होगी।

Labels:

एक मार्च से इन रूटों पर चलेंगी 12 स्पेशल ट्रेनें

बीकानेर बुलेटिन



उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) ने यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर 12 स्पेशल अनारक्षित ट्रेनों का संचालन करने का फैसला किया है. यह सभी ट्रेनें अजमेर, जयपुर, जोधपुर, बीकनेर, सीकर, चुरू, हिसार, डेगाना, बाडमेर, पालनपुर आदि रेल रूटों पर संचालित होंगी. इनकी शुरूआत 1 से 5 मार्च से होकर अलग-अलग निर्धारित शेड्यूल के तहत होगी.
 

उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता के मुताबिक गाडी संख्या 09605, अजमेर-जयपुर (Ajmer-Jaipur) स्पेशल सप्ताह में 06 दिन (रविवार को छोड़कर) रेलसेवा  01 मार्च से अग्रिम आदेशों तक अजमेर से 07.15 बजे रवाना होकर 10.10 बजे जयपुर पहुंचगी. यह रेलसेवा मार्ग में मदार जं., किशनगढ, तिलोनिया, गहलोता, साखुन, नरैना, फुलेरा, हिरनोदा,  ढिंडा, आसलपुर जोबनेर, वोबास, धानक्या व कनकपुरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी.
 

इसी प्रकार गाडी संख्या 09606, जयपुर-अजमेर स्पेशल सप्ताह में 06 दिन (रविवार को छोड़कर) रेलसेवा 01 मार्च से अग्रिम आदेशों तक जयपुर से 19.00 बजे रवाना होकर 23.20 बजे अजमेर पहुंचेगी. यह रेलसेवा मार्ग में कनकपुरा, बिन्दायका, धानक्या, श्योसिंहपुरा, वोबास, आसलपुर जोबनेर, ढिंडा, हिरनोदा, फुलेरा, नरैना, साखुन, गहलोता, तिलोनिया, किशनगढ व मदार स्टेशनों पर ठहराव करेगी.
 

प्रवक्ता के मुताबिक गाडी सं 09603, जयपुर-सीकर स्पेशल रेलसेवा सप्ताह में छः दिन (रविवार को छोड़कर)  01 मार्च से अग्रिम आदेशों तक जयपुर से 11.25 बजे रवाना होकर 14.00 बजे सीकर पहुंचे‍गी. इसी प्रकार गाडी सं. 09604, सीकर-जयपुर स्पेशल रेलसेवा सप्ताह में छः दिन (रविवार को छोड़कर)  01 मार्च से अग्रिम आदेशों तक सीकर से 14.30 बजे रवाना 17.05 बजे जयपुर पहुंचेगी. यह रेलसेवा मार्ग में ढेहर का बालाजी, नींदड़ बेनाड, भट्टों की गली, चोमूं सामौद, लोहार वाड़ा, गोविन्दगढ मलिकपुर, छोटा गुढ़ा, रींगस, सोंथलिया, बावडी ठिकरिया,  पलसाना, रानोली, शिशु व गोरियां स्टेशनों पर ठहराव करेगी.
 

वहीं, गाडी संख्या 04839, जोधपुर-बाडमेर (Jodhpur-Badmer) प्रतिदिन स्पेशल 03 मार्च से अग्रिम आदेशों तक जोधपुर से 13.50 बजे रवाना होकर 18.20 बजे बाडमेर ‍पहुंचेगी. इसी प्रकार गाडी संख्या 04840, बाडमेर-जोधपुर प्रतिदिन स्पेशल 04 मार्च से अग्रिम आदेशों तक बाडमेर से 04.50 बजे रवाना होकर 09.15 बजे जोधपुर ‍पहुंचेगी.
 

यह रेलसेवा मार्ग में भगत की कोठी, बासनी, सालावास, हनवंत, लूनी, सतलाना, दुदिया, दुढाडा, मियोंका बाड़ा, अजीत, समदड़ी, पारलू, जानियाना, बालोतरा, खेड टेम्पल, तिलवाड़ा, गोले, भीमरवाई, बायतू, बनिया सांडा धोरा, कवास व उतरलाई स्टेशनों पर ठहराव करेगी.
 

गाडी संख्या 04891, डेगाना-हिसार प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 01 मार्च से अग्रिम आदेशों तक डेगाना से 12.35 बजे रवाना होकर 21.25 बजे हिसार पहुंचेगी. इसी प्रकार गाडी संख्या 04892, हिसार-डेगाना प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 03 मार्च से अग्रिम आदेशों तक हिसार से 06.30 बजे रवाना होकर 14.20 बजे डेगाना पहुंचेगी.
 

यह रेलसेवा मार्ग में कुचामन सिटी, खाटू, छोटी खाटू, पिडवा, खुनखुना, मारवाड बालिया, डीडवाना, सांवराद, बालसमंद, लाडनूं, सुजानगढ, तालछापर, पडिहारा, लोहा, रतनगढ, मोलिसर, श्रीमकड़ीनाथ नगर, जुहारपुरा, देपालसर, चूरू, आसलू, सिरसला, दुधवाखारा, हडयाल, डोकवा, सादुलपुर, सूरतपुरा, झुम्पा, सिवानी व चड़ोद स्टेशनों पर ठहराव करेगी.
 

इसके अलावा गाडी संख्या 04898, हिसार-बीकानेर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 02 मार्च से अग्रिम आदेशों तक हिसार से 02.50 बजे रवाना होकर 09.20 बजे बीकानेर पहुंचेगी. यह रेलसेवा मार्ग में चडोद, सिवानी, सादुलपुर, डोकवा, हडयाल, दुधवाखारा, सिरसला, आसलू, चूरू, देपालसर, जुहारपुरा, श्रीमकड़ीनाथ नगर, मोलीसर, रतनगढ, पायली, राजलदेसर, परसनेऊ, शीतलनगर, बिग्गा बास रामसरा, बिग्गा, श्रीडूंगरगढ, बेनीसर, सूडसर, बेलासर, नापासर एवं गाढवाला स्टेशनों पर ठहराव करेग‍ी.
 

इसी प्रकार गाडी संख्या 04897, बीकानेर-हिसार (Bikaner-Hisar) प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 02 मार्च से अग्रिम आदेशों तक बीकानेर से 18.30 बजे रवाना होकर 00.50 बजे हिसार पहुंचेगी. यह रेलसेवा मार्ग में गाढवाला, नापासर, बेलासर,  सूडसर, बेनीसर, श्रीडूंगरगढ, बिग्गा, बिग्गा बास रामसरा, शीतलनगर, परसनेऊ, राजलदेसर, पायली, रतनगढ, मोलीसर, श्रीमकड़ीनाथ नगर, जुहारपुरा, देपालसर, चूरू, आसलू, सिरसला, दुधवाखारा, हडयाल, डोकवा,  सादुलपुर, झुम्पा, सिवानी व चडोद स्टेशनों पर ठहराव करेगी.
 

गाडी संख्या 04831, बीकानेर-चूरू प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दिनांक 02.03.21 से अग्रिम आदेशों तक बीकानेर से 10.00 बजे रवाना होकर 14.20 बजे चूरू पहुंचेगी. इसी प्रकार गाडी संख्या 04832, चूरू-बीकानेर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 02 मार्च से अग्रिम आदेशों तक चूरू से 13.25 बजे रवाना होकर 17.15 बजे बीकानेर पहुंचेगी.
 

यह रेलसेवा मार्ग में गाढवाला, नापासर, बेलासर, सूडसर, बेनीसर, श्रीडूंगरगढ, बिग्गा, बिग्गा बास रामसरा, शीतलनगर, परसनेऊ, राजलदेसर, पायली, रतनगढ, मोलीसर, श्रीमकड़ीनाथ नगर, जुहारपुरा व देपालसर स्टेशनों पर ठहराव करेगी.
 

गाडी संख्या 04851, मेडता रोड-रतनगढ प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 01 मार्च से अग्रिम आदेशों तक मेडता रोड से 07.20 बजे रवाना होकर 11.50 बजे रतनगढ पहुंचेगी. इसी प्रकार गाडी संख्या 04852, रतनगढ-मेडता रोड प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 02 मार्च से अग्रिम आदेशों तक रतनगढ से 17.25 बजे रवाना होकर 22.30 बजे मेडता रोड पहुंचेगी.
 

यह रेलसेवा मार्ग में खेडुली, रेन, जालसू, जालसू नानक, डेगाना, किरोदा, खाटू, छोटी खाटू, पिडवा, खुनखुना, मारवाड बालिया, डीडवाना, सांवराद, बालसमंद, लाडनूं, सुजानगढ, तालछापर, पडिहारा व  लोहा स्टेशनों पर ठहराव करेगी.
 

प्रवक्ता के अनुसार गाडी संख्या 04849, रतनगढ-चूरू प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 01 मार्च से अग्रिम आदेशों तक रतनगढ से 12.00 बजे रवाना होकर 13.05 बजे चूरू पहुंचेगी.
 

इसी प्रकार गाडी संख्या 04850, चूरू-रतनगढ प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 02 मार्च से अग्रिम आदेशों तक चूरू से 13.50 बजे रवाना होकर 15.00 बजे रतनगढ पहुंचेगी. यह रेलसेवा मार्ग में मोलीसर, श्रीमकड़ीनाथ नगर, जुहारपुरा व देपालसर स्टेशनों पर ठहराव करेगी.
 


वहीं, गाडी संख्या 04862, चूरू-जयपुर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 01 मार्च से अग्रिम आदेशों तक चूरू से 13.40 बजे रवाना होकर 18.10 बजे जयपुर पहुंचेगी. इसी प्रकार गाडी संख्या 04861, जयपुर-चूरू प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 01 मार्च से अग्रिम आदेशों तक जयपुर से 18.45 बजे रवाना होकर 23.30 बजे चूरू पहुंचेगी.
 

यह रेलसेवा मार्ग में बिसाऊ, महनसर, रामगढ शेखावाटी, कायमसर, फतेहपुर शेखावाटी, लछमनगढ सीकर, रशीदपुरा खोरी, सीकर, गोरियां, रानोली शिशु, पलसाना, बावडी ठिकरिया, सोंथानिया, रींगस, छोटा गुढा, गोविन्दगढ मलिकपुर, लोहारवाडा, चैमू सामोद, भाटों की गली, निन्दड बेनाड व ढेहर का बालाजी स्टेशनों पर ठहराव करेगी.
 

इसके अलावा गाडी संख्या 04860, चूरू-सीकर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 02 मार्च से अग्रिम आदेशों तक चूरू से 08.00 बजे रवाना होकर 10.10 बजे सीकर पहुंचेगी.
 

इसी प्रकार गाडी संख्या 04859, सीकर-चूरू प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 02 मार्च से अग्रिम आदेशों तक सीकर से 10.40 बजे रवाना होकर 12.40 बजे चूरू पहुंचेगी. यह रेलसेवा मार्ग में बिसाऊ, महनसर, रामगढ शेखावाटी, कायमसर, फतेहपुर शेखावाटी, लछमनगढ सीकर व  रशीदपुरा खोरी स्टेशनों पर ठहराव करेगी.
 

प्रवक्ता के मुताबिक गाडी संख्या 04893, जोधपुर-पालनपुर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 04 मार्च से अग्रिम आदेशों तक जोधपुर से 19.05 बजे रवाना होकर अगले दिन 04.15 बजे पालनपुर पहुंचेगी.
 

इसी प्रकार गाडी संख्या 04894, पालनपुर-जोधपुर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 05 मार्च से अग्रिम आदेशों तक पालनपुर से 04.35 बजे रवाना होकर 12.35 बजे जोधपुर पहुंचेगी.
 

यह रेलसेवा मार्ग में भगत की कोठी, बासनी, सालावास, हनवंत, लूनी, सुत्लाना, दुदिया, दुदाडा, मियों का बाड़ा, अजीत, समदडी, बामसीन, राखी, मोकलसर, बलवारा, बिशनगढ, जालौर, जगन्नाथजी रोड, मारवाड़ बगरा, बकरा रोड, मोदरान, भीमपुरा, लेदरमेर, मारवाड भीनवाल, मारवाड कोरी, मालवाडा, रानीवाडा, मारवाड़ रतनपुरा, डुगदोल, जारी, धनेरा, रामसन, जेनल, भीलडी जं. व दिसा स्टेशनों पर ठहराव करेगी.
 

इसके अलावा गाडी संख्या 09791, जयपुर-हिसार प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 01 मार्च से अग्रिम आदेशों तक जयपुर से 05.15 बजे रवाना होकर 13.40 बजे हिसार पहुंचेगी.
 

इसी प्रकार गाडी संख्या 09792, हिसार-जयपुर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 01 मार्च से अग्रिम आदेशों  तक हिसार से 14.20 बजे रवाना होकर 22.55 बजे जयपुर पहुंचेग‌‍ी. ‍
 

यह रेलसेवा मार्ग में गांधीनगर जयपुर, गैटोर जगतपुरा, खातीपुरा, बस्सी, बांसखो, दौसा, कोलाग्राम, अरनिया, बांदीकुई, गोलना, बसवा,  सुरेरगोठ, राजगढ, ढिगावड़ा, मालाखेडा, महवा, अलवर, पडीसल, घटला, खैरथल, हरसौली, खानपुर अहिर, अजरका,  मजरी नांगल, बावल, रेवाडी, किशनगढ , बालावास, जाटुसना, नांगल पठानी, कोसली, सुधराना, झाडली, चरखी दादरी, मनहेरू, भिवानी, बवानी खेडा, जीताखेडी, औरंग नगर, हांसी व सातरोड स्टेशनों पर ठहराव करेगी.

Labels:

अवैध मादक पदार्थों के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन




अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ धरपकड़ के तहत पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 तस्करों को गिरफ्तार किया हैं। श्रीगंगानगर जिले के मुकलावा पुलिस टीम ने डाबला कोठी के पास से दो तस्करों को रोका और तलाशी ली। तलाशी के दौरान तस्करों के पास से 11 ग्राम 73 मिलीग्राम चिठ्ठा बरामद किया हैं। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 तस्करों के पास से बाइक को भी बरामद की हैं। दोनो तस्कर जैतसर इलाके के निवासी बताए जा रहे हैं। यह कार्रवाई एसपी राजन दुष्यंत के निर्देशों पर की गयी हैं।



Labels:

डीएफ़ए बीकानेर फाइनल में

बीकानेर बुलेटिन



डीएफए बीकानेर व रालावत क्लब उदयपुर ने जीते मैच


27 वे राज्यस्तरीय बच्ची गोल्ड कप टूनामेंट के तीसरे दिन  दो मै खेले गए ! पहला मैच डीएफ बीकानेर एवम जोधपुर के बीच हुआ मैच के प्रारंभ से ही बीकानेर की टीम आक्रमक रही और मैच के 12 वे मिनट में दिनेश स्वामी ने अच्छा मूव बनाया लेकिन सफल नही हुए धीरे धीरे मैच मैच में ओर रोमांच आया जब गोल पोस्ट के महज कुछ दूरी पर जोधपुर को फ्री किक मिली लेकिन सफल नही हुए दोनों ही टीम ओर आक्रमक खेलने लगी और आखिर में बीकानेर टीम की ओर से पहला गोल किया गया और जिससे बीकानेर 1-0 से आगे हुए मध्यांतर के बाद लगातार जोधपुर ने संघर्ष किया लेकिन बार बार फॉरवर्ड की कमजोर कड़ी के कारण गोल करने में विफल रहे लेकिन मैच के अंतिम मिंट में जोधपुर ने गोल करके स्कोर 1-1 की बराबरी पर ला दिया और मैच 1-1 की बराबरी पर रहा अंत मे मैच का निर्णय पेनलटी शूटआउट के जरिये हुआ जिसमें बीकानेर के गोलकीपर राहुल ओझा ने शानदार डिफेंड करते हुए टीम को जीत दिलाई ! इस मैच के मुख्य अतिथि गौतम सेवा ट्रस्ट के शिवदयाल जी बच्छ थे ।


वही दूसरा मुकाबला रालावत फुटबॉल क्लब उदयपुर व डीएफ़ए नोहर के बीच खेला गया जिसमें उदयपुर को बीच खेल में पेनलटी मिली जिसमे कोई कसर नही छोड़ी ओर स्कोर 1-0 पर पहुच धीरे धीरे नोहर के खिलाड़ियो ने काउंटर अटक किये लेकिन विफल रहे उदयपुर के द्वारा फिर से प्रयास किया गया लेकिन वे नोहर की डिफेंस को क्रॉस नही कर पाए फिर से जर्षि नंबर 8 ने कार्नर द्वारा अच्छा काउंटर किया लेकिन फिर विफल रहे मैच में 5 मिनट का समय शेष था लेकिन नोहर ने शानदार गोल करके टीम को 1-1 की बराबरि पर ला दिया मैच समाप्त हुआ मैच का निर्णय पेनलटी शूटपॉट के द्वारा हुआ जिसमें उदयपुर ने नोहर को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेष किया  

बच्ची क्लब फुटबॉल समिति के आयोजन सयोंजक कालू सुरदासाणी ने बताया कि कल दूसरा सेमीफाइनल मैच मारवार्ड क्लब जोधपुर व रालावत क्लब उदयपुर के बीच 3 बजे खेला जाएगा

Labels:

31 मार्च तक तक जारी रहेगी कोरोना की गाइडलाइन, गृह मंत्रालय ने जारी किया आदेश

बीकानेर बुलेटिन



देश के कई राज्यों में कोरोना का संक्रमण एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगा है। हालात को देखते हुए गृह मंत्रालय ने निर्देश जारी किया है। जारी निर्देश के अनुसार 26 फरवरी को गृह मंत्रालय ने जानकारी दी है कि जनवरी के आखिर में फरवरी महीने के लिए जो गाइडलाइंस जारी की गईं थी, अब वही गाइडलाइंस 31 मार्च तक लागू रहेंगी। मतलब गाइडलाइंस में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है।

कौन सी गाइडलाइंस रहेंगी जारी

कंटेंटमेंट जोन के बाहर इन चीजों को छोड़कर सभी गतिविधियों के लिए अनुमति होगी-



सामाजिक/ धार्मिक/ खेल/ मनोरंजन/ शैक्षणिक/ सांस्कृतिक/ धार्मिक आयोजन के लिए बंद स्थलों में 200 लोगों की सीमा के साथ। खुले स्थलों में मैदान/ स्थान के आकार को देखते हुए भवन की क्षमता का अधिकतम 50 प्रतिशत के साथ पहले ही अनुमति दी जा चुकी है। अब ऐसे आयोजनों को संबंधित राज्य/केंद्र शासित क्षेत्र के एसओपी के आधार पर मंजूरी दी जाएगी।

बिजनेस टू बिजनेस (बी2बी) एग्जिबिशन को पहले ही मंजूरी दी जा चुकी है। अब सभी प्रकार के प्रदर्शनी कक्षों को अनुमति मिल जाएगी, जिसके लिए SOP जारी की जाएगी।

यात्रियों के लिए इंटरनेशनल फ्लाइट्स को और खोलने के लिए, नागर विमानन मंत्रालय (एमओसीए) हालात के आकलन के आधार पर गृह मंत्रालय के साथ परामर्श के बाद एक फैसला ले सकता है।

समय समय पर बदलाव के साथ विभिन्न गतिविधियों के लिए एसओपी निर्धारित किए गए हैं। इनमें शामिल हैं : यात्री ट्रेनों, हवाई यात्रा, मेट्रो ट्रेनों द्वारा, स्कूलों, उच्च शैक्षणिक संस्थानों; होटलों और रेस्तरां; शॉपिंग मॉल्स, मल्टीप्लेक्स और मनोरंजन पार्कों, योग केन्द्रों और जिम्नेजियम के लिए आवाजाही। ये एसओपी संबंधित विभागों द्वारा सख्ती से लागू की जाएंगी, जो उनके कड़ाई से पालन के लिए जवाबदेह होंगे।

अंतरराज्यीय और राज्य के भीतर पड़ोसी देशों के साथ संधियों के तहत सीमा पार व्यापार सहित लोगों और सामान की आवाजाही पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा। ऐसी आवाजाही के लिए अलग से कोई अनुमति/ स्वीकृति/ ई-अनुमति की आवश्यकता नहीं होगी।

गाइडलाइंस में लिखा था कि 65 साल से ज्यादा उम्र के लोग, अन्य बीमारियों से ग्रस्त लोग, गर्भवती महिलाओं और 10 साल से कम उम्र के बच्चों को जरूरी सावधानियां बरतने की सलाह दी जाती है। आरोग्य सेतु का उपयोग। आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप के उपयोग को प्रोत्साहन देना जारी रहेगा।


Labels:

कोरोना टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य, ऐसे करे रजिस्ट्रेशन, प्रदेश में कोविड टीकाकरण का दूसरा चरण 1 मार्च से होगा प्रारंभ

बीकानेर बुलेटिन


जयपुर, 26 फरवरी। प्रदेश में कोविड-19 टीकाकरण 2.0 एक मार्च से प्रारंभ किया जायेगा। इस चरण के सबंध में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के नवीन दिशा-निर्देशों के तहत् 60 वर्ष से अधिक तथा 45 वर्ष से 60 वर्ष तक की उम्र के ऎसे व्यक्ति जो कि किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं उन सभी का टीकाकरण किया जायेगा। लाभार्थी की उम्र की गणना का आधार 1 जनवरी, 2022 निर्धारित किया गया है।

शासन सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री सिद्धार्थ महाजन की अध्यक्षता में शुक्रवार सायं वीडियो कान्फेंसिंग के माध्यम से आयोजित हुई कोविड टीकाकरण स्टेट टास्क फोर्स की बैठक में यह जानकारी दी गयी।

देशभर में राजस्थान सर्वश्रेष्ठ

श्री महाजन ने बताया कि कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम के प्रथम चरण में 85 प्रतिशत से अधिक कोरोना वारियर्स का सफलतापूर्वक टीकाकरण कर राजस्थान देशभर में पहले स्थान पर रहा है। उन्होंने बताया कि कोरोना टीकाकरण में केन्द्र द्वारा चयनित देश के सर्वश्रेष्ठ 4 राज्यों की सूची में भी राजस्थान पहले स्थान है। उन्होंने बताया कि अब तक प्रथम चरण 9 लाख, 42 हजार 628 कोरोना वारियर्स का रजिस्टे्रशन किया गया था जिनमें से 7 लाख 97 हजार 791 को टीकाकृत कर दिया गया है। उन्होंने इस अभियान में सक्रिय भूमिका निभाने वाले विभागों, संस्थानों का धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही प्रथम चरण के सभी लाभार्थियों को टीकाकरण की दूसरी डोज आवश्यक रूप से यथासमय लगवाने को प्रेरित करने की अपील की।

निजी स्वास्थ्य केन्द्रों में निर्धारित दर पर लगेंगे टीके

मिशन निदेशक एनएचएम श्री नरेश ठकराल ने बताया कि टीकाकरण के इस चरण में चयनित राजकीय स्वास्थ्य केन्द्रों, सीजीएचएस एवं आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना से सम्बद्ध चिकित्सालयों में भी निःशुल्क टीके लगाये जाने की सुविधा दी जायेगी। निजी चिकित्सालयों में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा निर्धारित दर पर कोविड-19 प्रतिरक्षक टीके लगाये जायेंगे।


टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य

मिशन निदेशक ने बताया कि कोविड-19 टीकाकरण के लिए केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बनाये गये कोविन सॉफ्टवेयर में प्रत्येक लाभार्थी का रजिस्ट्रेशन आवश्यक है। उन्होंने बताया कि नवीन गाईडलाइन के अनुसार रजिस्ट्रेशन के लिए टीकाकरण साईट पर लाभार्थी का रजिस्टे्रशन उपलब्ध होगी जिसके लिए लाभार्थी को फोटोयुक्त परिचय पत्र एवं आधार कार्ड लाना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि रजिस्टे्रशन की दूसरी प्रक्रिया के तहत् लाभार्थी स्वयं के स्तर पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं इसके लिए यथाशीघ्र आरोग्य सेतु इत्यादि आनलाइन एप्लीकेशन्स पर सुविधा शीघ्र उपलब्ध होगी।

सैकंड डोज 28 दिन के बाद आवश्यक

निदेशक आरसीएच डॉ. लक्ष्मण सिंह ओला ने बताया कि कोरोना टीकाकरण की दूसरी डोज प्रथम डोज के 28 दिन बाद लगना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि 28 दिनों बाद लाभार्थी के पंजीकृत मोबाइल पर दूसरी डोज के लिए संदेश स्वतः ही पहुंचता है लेकिन किसी तकनीकी कारणवश संदेश नहीं आने की स्थिति में लाभार्थी 29वें दिन स्वयं ही संबंधित संस्थान पर अपना टीका लगवा सकते हैं।


बैठक में आयुर्वेद व भारतीय चिकित्सा विभाग, गृह विभाग, चिकित्सा शिक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग सहित विभिन्न केन्द्रीय विभागों के अधिकारीगण, परियोजना निदेशक टीकाकरण डॉ. रघुराज सिंह एवं एनसीसी, नेहरू युवा केन्द्र, एमसीआई, यूनीसेफ, यूएनडीपी, डब्ल्यूएचओ इत्यादि संस्थानों के प्रतिनिधिगण मौजूद थे।

Labels:

आज शनिवार को भी खुले रहेंगे सभी कैश काउंटर

बीकानेर बुलेटिन



बीकेईएसएल ने उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए शनिवार को बिजली के बिल जमा करने की व्यवस्था की है। बीकेईएसएल के सभी कैश काउन्टर शनिवार 27 फरवरी को सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक खुले रहेंगे। उपभोक्ता अपनी सुविधा अनुसार किसी भी कैश काउन्टर पर अपने बिजली बिल की राशि जमा करा सकते है।



Labels:

घर पर फायरिंग करने वाले दो आरोपी युवक गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन



खाजूवाला मंडी में बीते कुछ दिनों पूर्व हुई घर पर फायरिंग में पुलिस ने मुख्य आरोपी राजेश तरड़ को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया है। वहीं शुक्रवार को राजेश तरड़ का साथ देने पर शेराराम गोदारा व रजत को भी गिरफ्तार किया है।

थानाधिकारी रमेश सर्वटा ने बताया कि 18 फरवरी की रात्रि को चेतन उर्फ बबलू सिद्धि के घर पर राजेश तरड़ व रजत ने फायरिंग की थी।

जिसमें मुख्य आरोपी राजेश तरड़ को पूर्व में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है तथा पुलिस की टीम ने शुक्रवार को राजेश के साथ फायरिंग करने वाले आरोपी रजत को उसके घर लालगढ़ से गिरफ्तार किया है।


Labels: ,

सीए राकेश जाखड़ बने बीकानेर शाखा के अध्यक्ष,सीए ऋचा उपाध्यक्ष और निर्मल सारड़ा सचिव बने

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर दी इंस्टटीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउन्टेन्ट्स ऑफ इंडिया की बीकानेर ब्रांच के कार्यकारणी सदस्यों की गुरुवार को बैठक हुई। इसमें वर्ष 2021-22 के लिए अध्यक्ष समेत कार्यकारिणी का गठन किया गया। नई कार्यकारिणी में सीए राकेश जाखड़ को बीकानेर शाखा के अध्यक्ष मनोनीत किए गए।आइसीएआइ ब्रांच की नई कार्यकारिणी में सीए ऋचा के लूनिया को उपाध्यक्ष, सीए निर्मलकुमार सारडा को सचिव, कोषाध्यक्ष व सीए अशोककुमार मूंधड़ा को सीकासा अध्यक्ष बनाया गया है।
इस अवसर पर सीए मध्य क्षेत्रीय परिषद के सचिव दिनेश जैन, अनिल सारड़ा, जसवन्तसिंह बैद, श्यामसुन्दर मूधंडा, रवि चुरा, प्रदीप छंलाणी, चाणक्य चूरा, पवनकुमार मोदी, सुमित नौलखा, महेश लखेसर, आशीष अग्रवाल, शुभम शर्मा, भवानी राठौड, प्रशांत सेठिया, सीकासा कार्यकारिणी सदस्य समीक्षा मित्तल, राघव सारड़ा, प्रशांत बिश्नोई, चंचल डागा, मान्या सुराणा व महक राठी आदि उपस्थित रहे।

Labels:

अवैध हथियार रखने के जुर्म में हरिओम देशी कट्टे सहित गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर पुलिस अभी इन दिनों अपराध जगत के बॉसगिरी वालों की कमर तोड़ने में लगी हुई है । जिसके लिए एसपी प्रीति चन्द्रा की टीम जी-जान से जुटी दिखाई दे रही है । अभी हाल ही के दिनों में बीकानेर पुलिस द्वारा कई वारदातों पर से पर्दा उठाया गया है । बीकानेर के तत्कालीन एसपी प्रह्लाद सिंह कृष्णिया के कार्यकाल में शहर में अवैध हथियारों के दम पर काले धंधों में लिप्त बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया, जिसके चलते शांत से रहने वाले बीकानेर शहर को मिनी मिर्जापुर तक करार दे दिया गया । इन घटनाओं को लेकर पूरा शहर आशंकित हो उठा था, विरोध स्वरूप लोगों ने धरना प्रदर्शन कर इन पर कार्यवाही करने की मांग उठाई थी । वंही इस घटना के बाद बीकानेर खाकी को दबंग सिंघम की जरूरत थी । इसके रूप में सरकार ने प्रीति को बीकानेर खाकी का कप्तान बनाकर भेजा । प्रीति ने जॉइन करते ही अवैध हथियारों के विरुद्ध स्पेशल अभियान के निर्देश दिए । इसी अभियान के तहत बीछवाल पुलिस ने शुक्रवार को कार्यवाही करते हुवे जुर्म की दुनियां में कदम रखने वाले नोजवान युवक को रँगे हाथों अवैध पिस्टल सहित दबोचा है, पकड़े गए युवक की उम्र मात्र 22 वर्ष है ।



बीछवाल थानाधिकारी मनोज कुमार ने बताया की शुक्रवार को खुफिया सूत्रों से इत्तला मिली कि कानासर रोड़ के आसपास क्षेत्र में एक युवक के पास अवैध पिस्टल है, तुरंत बीछवाल पुलिस टीम ने मौके पर जाकर संदिग्ध यूवक की तलाश की । और कार्यवाही करते हुवे बीकाजी सर्किल कानासर रोड़ से एक युवक हरिओम पुत्र शिवरतन जाति ब्राहमण उम्र 22 साल निवासी सेरुणा पीएस सेरुणा के कब्जा से एक अवैध पिस्टल मय 01 जिन्दा कारतूस बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया । पुलिस ने आरोपी यूवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायालय मे पेश कर 1 दिन के रिमांड पर लिया है । थानाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि रिमांड अवधि के दौरान आरोपी युवक हरीओम के कब्जे में मिली अवैध पिस्टल व कारतूस के क्रय विक्रय के सम्बन्ध में गहन अनुसंधान किया जाएगा, वंही अवैध हथियार सप्लाई नेटवर्क के बारे मे पता लगाया जाकर आगे की कार्यवाही की जावेगी ।

Labels: ,