Sunday, November 6, 2022

तीन व्यापारियों के पास मिली इतने करोड़ की अघोषित संपत्ति, बीकानेर की ऐतिहासिक इनकम टैक्स रेड समाप्त

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर के तीन व्यापारियों के चालीस ठिकानों पर हुई छापेमारी की कार्रवाई में आयकर विभाग को करीब सत्तर करोड़ रुपए की अघोषित आय मिली है। इसमें सर्वाधिक 52 करोड़ रुपए की अघोषित आय नोखा के श्रीनिवास झंवर के यहां मिली है, जबकि बीकानेर के व्यापारी जुगल राठी के यहां दस करोड़ और धनपत चायल के यहां आठ करोड़ रुपए की अघोषित आय मिली है। छानबीन पूरी होने के साथ ही अधिकारी वापस लौट गए हैं लेकिन जांच में ये अघोषित आय घट भी सकती है और बढ़ भी सकती है।

आयकर विभाग के अधिकारियों ने चार दिन तक लगातार छापेमारी करते हुए रिकार्ड्स एकत्र किए। इस दौरान बैंकों में लॉकर भी संभाले गए तो घरों में यहां-वहां एक-एक कागज को खंगाला गया। तीनों व्यापारियों के करीब चालीस ठिकानों पर हुई कार्रवाई में अघोषित संपत्ति का पता लगाया गया। सबसे ज्यादा नोखा के व्यापारी श्रीनिवास झंवर के आवास व ऑफिस में मिला। इस दौरान कई जमीनों के कागजात भी आयकर विभाग ने कब्जे में लिए हैं, वहीं नगद राशि, जेवरात भी रिकार्ड पर लिए गए हैं। श्रीनिवास झंवर और उनसे जुड़े दस लोगों के यहां रिकार्ड की छानबीन की गई। नोखा में इनकम टेक्स की कार्रवाई में ये सबसे बड़ी अघोषित आय मानी जा रही है।

बीकानेर के दो व्यापारियों जुगल राठी और धनपत चायल के यहां भी कार्रवाई पूरी हो गई है। दोनों व्यापारियों के घर और ऑफिस के अलावा उनसे जुड़े करीब तीस ठिकानों पर एक साथ सर्च शुरू की गई। इस दौरान जुगल राठी के यहां दस करोड़ रुपए की अघोषित आय मिली है जबकि धनपत चायल के यहां आठ करोड़ रुपए की अघोष्ज्ञित आय मिलने की सूचना है। आयकर विभाग ने दोनों व्यापारियों के यहां से जो कागजात लिए हैं, अब उनकी छानबीन की जाएगी।

Labels:

महिला ने पति के खिलाफ लगाया दुष्कर्म का आरोप

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर । पति के खिलाफ दुष्कर्म और रिश्तेदारों के खिलाफ धोखाधड़ी करने के आरोप में सदर पुलिस ने मामला दर्ज किया है । पीड़िता ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि उसका विवाह एक पहले सर्वोदय बस्ती निवासी युवक के साथ सिविल लाइन 38 नंबर कोठी के पास स्थित एक होटल में हुआ था । शादी के बाद उसके पति ने होटल में उससे शारीरिक संबंध बनाए । बाद में ससुराल ले जाने की बात पर टलमटौल करता रहा । इस बीच वह पीहर चली गई । कहे अनुसार कोर्ट में बयान देने के बावजूद पति उसे ससुराल नहीं लेकर गया ।
20 अगस्त को उसके पति , रिश्तेदार पीडिता के घर आए । आरोपियों ने कहा कि केस से बचने के लिए निकाह का षड्यंत्र रचा था । अब पति को तलाक चाहिए । आरोपियों में से एक ने 13 अक्टूबर को दोपहर दो बजे उसे पुलिस लाइन सर्किल बुलाया । मौके पर पति के साथ दो व्यक्ति भी मौजूद थे । आरोपियों ने कहा कि तलाक के कागजात पर साइन कर दो , नहीं तो जान से मार देंगे । आरोप है कि आरोपियों उससे अभद्र व्यवहार किया । परिवादिया की रिपोर्ट पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की ।

Labels:

अल सुबह से परिक्रमा में श्रद्धालु लेने लेंगे भाग, ओरण परिक्रमा मार्ग पर दीपक और धूप जलाना होगा निषेध, ग्रहण का नही होगा प्रभाव

बीकानेर बुलेटिन



देशनोक कस्बे की ओरण परिक्रमा रविवार और सोमवार को होगी। इस बार परिक्रमा मार्ग, मंदिर प्रांगण के आसपास दीपक और धूपबत्ती जलाना निषेध रहेगा। श्रीकरणी मंदिर निजी प्रन्यास के अध्यक्ष बादलसिंह चारण ने बताया कि इस बार परिक्रमा मार्ग या मंदिर परिसर परिसर के आसपास दीपक, धूपबत्ती बेचते या जलाते पाया गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि मां करणी की ओरण परिक्रमा मार्ग में कहीं पर भी अस्थाई रूप से या गाड़ी पर दुकान लगाना निषेध रहेगा। माँ करणी जी की पवित्र 12 कोसी और परिक्रमा अखण्डित रूप से परम्परागत तरीके से आज दिनांक 6 नवम्बर अलसुबह से दर्शनार्थियों द्वारा माँ करणी जी के जयकारों के साथ पवित्र परिक्रमा लगवायी जा रही है।

सभी करणी जी के परम भक्तों को बताया जा रहा है श्री करणी जी मन्दिर प्रांगण में किसी भी तरह का ग्रहण (सूर्य व चन्द्र) नहीं लगता है और उस समय परम्परागत तरीको से सम्पूर्ण कार्यो (पूजा पाठ) का निवर्हन पूर्व की भांति नियोजित किये जाते हैं।

ओरण परिक्रमा में लंगर सेवा लगाने वाले सेवार्थियों को एक अनिवार्य प्रक्रिया के तहत मंदिर ऑफिस में आकर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। ओरण परिक्रमा को लेकर श्रीकरणी मंदिर निजी प्रन्यास की ओर से विशेष व्यवस्था की गई है। प्रन्यास अध्यक्ष बारठ ने बताया कि मां करणी की ओरण परिक्रमा इस बार विशेष रुप से दो दिवस तक चलेगी। यह 12 कोसी ओरण परिक्रमा 6 व 7 नवंबर लगातार दिन- रात चलेगी। दोनों समय तक श्रद्धालु ओरण की परिक्रमा लगा सकेंगे एवं मां करणी के दर्शन भी कर सकेंगे। इस बार ओरण परिक्रमा के चलते मंदिर 24 घंटे खुला रहेगा। ओरण परिक्रमा के दौरान प्लास्टिक की थैली पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा।

Labels:

पिछले 24 घंटे में 155 सैंपल की जांच, आये इतने पॉजिटिव, हाई रिस्क एरिया के पास होगी स्क्रीनिंग

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर में डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। बीते 24 घंटों में पीबीएम हॉस्पिटल में 36 नए रोगी रिपोर्ट हुए हैं। ये रोगी 155 सैंपल की जांच में सामने आए हैं। मतलब यह कि डेंगू की आशंका वालों में से 23.22 प्रतिशत पॉजिटिव रिपोर्ट हुए। ऐसे में जहां एक दिन में इस सीजन के सबसे ज्यादा रोगी होने के साथ ही एक दिन का पॉजिटिव प्रतिशत भी सबसे ज्यादा पहुंच गया।

भर्ती रोगियों में से लगभग 25 प्रतिशत को प्लेटलेट चढ़ाने की जरूरत पड़ रही है, लेकिन राहत की बात यह है कि पांच से सात दिन में सभी रोगी ठीक हो रहे हैं। हॉस्पिटल सुपरिटेंडेंट डॉ. पीके सैनी ने डेंगू के नोडल प्रभारी डॉ. हरीश कुमार को सभी वार्डों का राउंड कर स्टेटस रिपोर्ट देने को कहा है। शनिवार को प्रशासन भी डेंगू के हालात पर लेकर अलर्ट हुआ है।

कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने पीबीएम हॉस्पिटल सुपरिटेंडेंट से रिपोर्ट ली। मौजूदा इंतजाम पुख्ता रखने के साथ ही अतिरिक्त इंतजाम तैयार रखने को भी कहा। इसके साथ ही सीएमएचओ डॉ. मोहम्मद अबरार पंवार को रोकथाम की गतिविधियां तेज करने को कहा। बीकानेर शहर और आस-पास के इलाके को हाई रिस्क मानते हुए यहां रिपोर्ट हो रहे रोगियों के घर और आस-पास के 50 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग करने के निर्देश दिए।

पिछली मीटिंग में ही डेंगू का रिव्यू किया था। अतिरिक्त संसाधन तैयार रखने का निर्णय हो गया था। उसके हिसाब से एमसीएच हॉस्पिटल में वार्ड तैयार है। अभी जितने वार्ड चालू हैं उतने ही रोगी हैं। सर्वे, स्क्रीनिंग और जागरूकता का अभियान एक बार फिर चलाने को कहा है। - डॉ.भगवती प्रसाद कलाल, कलेक्टर

Labels: