Tuesday, January 3, 2023

नकबजनी के आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग निरुद्ध

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। सूने मकान में सेंधमारी कर चोरी करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। वहीं एक विधि से संघर्षरत नाबालिग को निरुद्ध किया गया है। यह कार्रवाई श्रीकोलायत पुलिस ने की है। पुलिस ने 20 दिसम्बर को प्रार्थी माहलचंद द्वारा दर्ज मामले में की है। प्रार्थी ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया था कि अज्ञात चोरों ने उसके बंद मकान से नगदी के साथ-साथ सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर ले गए। इस सम्बंध में पुलिस ने मामले में जांच के दौरान बनिया निवासी हाल जीवननाथ की बगेची के पास के रहने वाले रामदयाल को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एक विधि से संघर्षरत नाबालिग को भी निरूद्ध किया है। पुलिस ने नाबालिग के पास से नकदी बरामद की है। पुलिस ने मिली जानकारी के अनुसार आरोपी पहले तो रैकी करते थे कि कौनसे घरों के आगे गेट बंद है और धूल जमी हुई है। जिसके बाद वारदात को अंजाम देते थे।

Labels: ,

अब अंबेडकर सर्किल पर नहीं रुकेंगी बसें, जाने संभागीय आयुक्त ने क्या किया बदलाव

बीकानेर बुलेटिन



जोधपुर और नागौर से आने वाली बसें अब अंबेडकर सर्किल पर नहीं रुकेंगी


बीकानेर, 3 जनवरी। जोधपुर और नागौर से आने वाली बसें अब अंबेडकर सर्किल पर नहीं रुकेगी। इनका ठहराव मां रोटी बैंक के पास होगा। संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन ने बताया कि अंबेडकर सर्किल पर यातायात दबाव को कम करने के उद्देश्य से यह व्यवस्था निर्धारित की गई है, जो तत्काल प्रभाव से लागू होगी। उन्होंने बताया कि निकट भविष्य में रानी बाजार रेलवे अंडर ब्रिज चालू होने से यहां वाहनों की आवाजाही बढ़ेगी। ऐसे में यातायात की सुगमता के लिए यह व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि जोधपुर की ओर जाने वाली बसों की निकासी की व्यवस्था पूर्व की भांति रहेगी। यह बसें म्यूजियम चौराहे से मेजर पूर्ण सिंह सर्किल, ब्रह्म कुमारी चौराहे, मेडिकल चौराहे से रानी बाजार पुलिया होते हुए रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र की पांच नंबर गली से नोखा रोड की ओर जाएंगी।

Labels:

क्लिक के बादशाहों का समागम, उमड़ा स्नेह, पढ़ें ख़बर

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर। कल नोखा फोटोग्राफर संगठन द्वारा नए वर्ष 2023 पर फोटोग्राफर स्नेह मिलन समारोह पारख भवन नोखा में  आयोजित किया गया।इस कार्यक्रम में नोखा, कोलायत, लूणकरणसर, डूंगरगढ़, पांचू, श्री बालाजी, नागौर व बीकानेर से पधारे नोखा फोटोग्राफर संगठन के अध्यक्ष पहलाद रांकावत ,मनीराम डारा, प्रकाश माली संगठन के सभी मेंबर उपस्थित रहे ।

स्नेह  मिलन में फोटोग्राफर एसोसिएशन संघ जिला बीकानेर के  जिलाध्यक्ष रामप्रताप पाणेचा, सचिव सुनील धीर, कोषाध्यक्ष सुनील बोहरा, प्रभारी शिवराज पंचारिया संघ के सक्रिय सदस्य आदिल रजा, हनी गहलोत (रंगोली) देशनोक इकाई अध्यक्ष पंकज उपाध्याय, अर्चना कलर लैब बीकानेर के प्रतिनिधि महेश जोशी,बीकानेर से रिद्धि सिद्धि ऑनर संगीता सेठिया अंबिका कैमरा केयर से अंजलि मूंदड़ा नागौर से कानाराम सांखला ,भवँर लाल सैनी स्नेह मिलन समारोह में  उपस्थित हुए।

नोखा फोटोग्राफर संगठन की तरफ से पुष्प माला,सम्मान प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत अभिनंदन किया गया नोखा फोटोग्राफर संगठन के सभी सदस्यों को संगठन द्वरा रजिस्टर्ड सर्टिफिकेट दिए गए सभी ने एक दूसरे को मिलकर नए वर्ष की शुभकामनाएं दी और मलमास में पोष बड़ा के साथ स्नेह भोज का लुफ्त उठाया।

कार्यक्रम के दौरान यह भी रहे साक्षी: श्याम सुंदर सोनी, सरक्षंक भवरलाल शर्मा, रामलाल नागल, गजरन्द्र जोशी, हनुमान सुथार, विष्णु जोशी, संजय सैन,  बाबूलाल शर्मा, नंदकिशोर पारीक ,माल चंद शर्मा सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।












Labels:

बैंक में धोखाधड़ी कर गबन का मामला, बिना वाउचर के ट्रांजेक्शन से 11 लाख 20 हजार का गबन करने का आरोप

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। चौकीदार ही चोर, यह राजनीतिक बात नही बल्कि क्षेत्र के गांव रिड़ी में स्थित पंजाब नेशनल बैंक में बैंक प्रबंधक द्वारा ही बैंक की राशि गबन करने के बाद सामने आई स्थिति है।

बैंक के वर्तमान प्रबंधक अजीत कुमार ने वर्ष 2019 से 2021 के बीच रहे बैंक प्रबन्धक अरविंद त्रिपाठी के खिलाफ गांव रिड़ी के ही एक व्यक्ति के साथ मिल कर 11 लाख 20 हजार रुपये का गबन करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है।

अजित कुमार ने पुलिस को बताया कि आरोपी बैंक प्रबंधक ने रिड़ी निवासी सीताराम मेघवाल की फर्म राजस्थान फ्लोर मील में तीन बार मे राशि ट्रांसफर की लेकिन इस राशि का वाउचर नही बनाया एंव बैंक में इस राशि का कोई विवरण भी दर्ज नही किया।


ऐसे में आरोपी प्रबंधक अरविंद त्रिपाठी ने सीताराम मेघवाल के साथ मिल कर राशि का गबन कर लिया और बैंक को नुकसान पहुंचाया है। पुलिस ने धोखाधड़ी ओर अमानत में खयानत का मामला दर्ज कर लिया और हैड कांस्टेबल राकेश कुमार को सौंपी गई है।

Labels: ,

बीकानेर के लिए खतरे की घंटी...क्योंकि बचपन को घेर रहा है यह जानलेवा रोग

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। कैंसर अब ख़तरनाक होता जा रहा है। महिला-पुरुषों के साथ-साथ अब बच्चों को कैंसर चपेट में ले रहा है। बच्चों में ब्लड कैंसर, रीढ़ की हड्डी एवं किडनी में कैंसर के मामले तेजी से बढ़े हैं। एसपी मेडिकल कॉलेज से संबद्ध आचार्य तुलसी अस्पताल एवं अनुसंधान केन्द्र में 4358 कैंसर पीडि़त बच्चे पंजीकृत हैं। यह कैंसर के किसी ना किसी प्रकार से पीडि़त है। बच्चों में किडनी व बल्ड कैंसर के मामले सबसे ज्यादा आ रहे हैं। चिंता की बात यह भी है कि पांच साल में कैंसर रोगियों की संख्या दोगुना हो चुकी हैं।

बच्चों को घेर रहा ब्लड व लिम्फोमा कैंसर

आचार्य तुलसी कैंसर अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर के आंकड़ों की मानें तो बच्चों पर ब्लड कैंसर व लिम्फोमा कैंसर का खतरा ज्यादा है। हर साल 100 नए बच्चे इनकी चपेट में आ रहे हैं। पिछले सात साल में 724 बच्चे ब्लड कैंसर और 270 लिम्फोमा कैंसर के पीडि़त सामने आए हैं। इसके साथ ही सरकोमा एवं बोन ट्यूमर बच्चों को चपेट में ले रहा है।

बीकानेर में खतरे की घंटी

बीकानेर जिले में कैंसर रोगियों की संख्या बढ़ रही है। वर्ष 2015 से अब तक बीकानेर जिले के 8763 रोगी रिपोर्ट हुए हैं। इनमें पुरुष 4267 एवं महिलाएं 3809 है। जबकि बच्चों की तादाद 687 हैं। यह आंकड़े किसी बड़े खतरे की ओर इशारा कर रहे हैं। वर्ष 2008 में केवल 86 मरीज कैंसर अस्पताल में उपचार ले रहे थे। वहीं वर्ष 2022 में 8761 कैंसर रोगी रिपोर्ट हो चुके हैं। हालांकि यहां पेस्टीसाइड का सर्वाधिक उपयोग करने वाले श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ जिले के रोगी, तम्बाकू का सेवन ज्यादा करने से चूरू, झुंझुनूं और बीकानेर जिले के मुंह के कैंसर पीडि़त शामिल है। साथ ही पड़ोसी राज्य पंजाब-हरियाणा से बड़ी तादाद में उपचार के लिए बीकानेर कैंसर अस्पताल रोगी आते है।

बच्चों में बढ़ना चिंता का विषय

बच्चों में कैंसर की बीमारी चिंतनीय है। हर साल कैंसर अस्पताल में करीब 300 नए कैंसर पीडि़त बच्चे रिपोर्ट हो रहे हैं। बच्चों को ब्लड व लिम्फोमा कैंसर सर्वाधिक जकड़ रहा है। कैंसर रिसर्च सेंटर में 4358 कैंसर से पीडि़त बच्चे पंजीकृत हैं। बच्चों में कैंसर का प्रारंभिक स्टेज में पता चलने पर 75 से 80 प्रतिशत ठीक हो जाते हैं। बच्चों में कैंसर से मृत्युदर कम हैं। सात साल में 146 बच्चों की मौत हुई है। - डॉ. सुरेन्द्र बेनीवाल, प्रोफेसर मेडिकल ऑन्कोलॉजी, आचार्य तुलसी कैंसर अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर

Labels: