Saturday, December 31, 2022

राजू ठेहट हत्याकांड मामले में बीकानेर से एक और आरोपी गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। राजू ठेहट हत्याकांड मामले में सीकर पुलिस बीकानेर से एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। एडिशनल एसपी (शहर) अमित कुमार बुड़ानिया ने इसकी पुष्टि की है।

उन्होंने बताया की राजू ठेहट हत्याकांड मामले में बीकानेर पुलिस की मदद से सीकर पुलिस ने बीकानेर निवासी धनराज को गिफ्तार किया है। उन्होंने बताया की धनराज पर ठेहट हत्याकांड मामले में हथियार सप्लाई करने का आरोप है। बता दें कि इससे पहले सीकर पुलिस ने ठेहट हत्याकांड में हथियार सप्लाई करने के आरोप में बीकानेर से उमेश नाम के युवक को गिफ्तार किया था।

Labels: ,

जसपुर के राजा व पूर्व सांसद रणविजय सिंह जुदेव परिवार सहित पहुंचे बीकानेर

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। छत्तीसगढ़ के जसपुर के राजा और पूर्व राज्य सभा सांसद रणविजय सिंह जुदेव अपने परिवार सहित बीकानेर पहुंचने पर हनुमान नगर में मनीराम सियाग के निज निवास पर साफा माला पहनाकर भव्य स्वागत अभिनन्दन किया गया युवा समाज सेवी प्रहलाद जोशी ने बताया कि इस दौरान महारानी ने अपना जन्मदिन परिवारजनों व बीकानेर वासियों के साथ केक काटकर बीकानेर में मनाया इस दौरान पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष महादेव उपाध्याय,चेतक कोचिंग के संचालक नवीन गहलोत, हनुमान नगर विकास मंच के अध्यक्ष श्रवण कुमार सोनी, पवन शर्मा, गोकुल पुनिया, दिनेश पुरोहित,विजय शंकर शर्मा,बुधराम मारू,इन्दकुमार शर्मा, महेन्द्र शर्मा,सीताराम उपाध्याय,मघाराम उपाध्याय आदि मौजूद रहे।

युवा समाज सेवी प्रहलाद जोशी ने बताया कि पूर्व सांसद व वर्तमान राजा रणविजय सिंह जुदेव अपने परिवार सहित बीकानेर में चेतक कोंचिग संस्थान के बैनर तले आयोजित एक शाम अनाथ व दिव्यांग बच्चों के नाम कार्यक्रम में  मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

Labels:

खेमराज कमेटी ने मुख्यमंत्री को सौंपी अंतिम रिपोर्ट

बीकानेर बुलेटिन




जयपुर,। प्रदेश सरकार राज्य कर्मचारियों के हितों को लेकर सदैव क्रियाशील है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा विभिन्न कर्मचारी संगठनों की मांगों के अध्ययन एवं विश्लेषण के लिए गठित खेमराज कमेटी ने शुक्रवार को अपनी अन्तिम रिपोर्ट मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत कर दी है।राज्य सरकार द्वारा कमेटी की ओर से प्रस्तुत रिपोर्ट का परीक्षण करवाकर कर्मचारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए उचित कार्यवाही की जाएगी। कमेटी द्वारा पूर्व में अपनी अन्तरिम रिपोर्ट 2 फरवरी 2022 को प्रस्तुत की गई थी, जिसकी क्रियान्विति की जा चुकी है।उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री द्वारा वर्ष 2021-22 के बजट में विभिन्न कर्मचारी एवं अधिकारी संगठनों की मांगों के अध्ययन एवं विश्लेषण हेतु एक उच्च स्तरीय समिति के गठन की घोषणा की गई थी। उक्त बजट घोषणा की क्रियान्विति में खेमराज चौधरी, सेवानिवृत्त आई.ए.एस. की अध्यक्षता में कर्मचारी वेतन विसंगति परीक्षण समिति का गठन किया गया था।

Labels: ,

आपसी बोलचाल में हुई फायरिंग, युवक के पैर पर लगी गोली

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर ।  तिलक नगर में आपसी बोलचाल को लेकर हुई फायरिंग में एक युवक के पैर में गोली लगी। उसे पीबीएम अस्‍पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। जयनारायण व्‍यास कॉलोनी थाना पुलिस ने परिवादी रानीबाजार इं‍डस्ट्रियल एरिया क्षेत्र निवासी 38 वर्षीय रमेश सेन पुत्र मूलचंद के पर्चा बयान पर दो नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

पुलिस के अनुसार, परिवादी रमेश सेन ने पर्चा बयान में बताया कि उसकी व सवाई सिंह की किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इसे लेकर सवाई सिंह व उसके साथ खेतेश्‍वर बस्‍ती निवासी मनोज उर्फ मुकेश उसके घर आए और मेरे पैर पर पिस्‍तौल से गोली मारी। इस दौरान वहां मौजूद मेरे दोस्‍त नदीम ने टैक्‍सी दौडा ली और मुझे ट्रोमा सेंटर लाकर भर्ती करवा दिया। मामले की जांच एएसआई नैनू सिंह को सौंपी गई है।

Labels: ,

CM अशोक गहलोत का बड़ा फैसला, स्काउट्स एवं गाइड्स को मिलेगी रोडवेज किराये में 50 प्रतिशत छूट

बीकानेर बुलेटिन




जयपुर: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 4 जनवरी से पाली के रोहट में शुरू हो रही राष्ट्रीय स्काउट्स एवं गाइड्स जम्बूरी में भाग लेने वाले स्काउट्स एवं गाइड्स को राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की बसों के किराए में 50 प्रतिशत छूट देने का फैसला किया है. 

परिवहन खर्च भी कम होगा:
प्रस्ताव अनुसार जम्बूरी के आयोजन स्थल तक पहुंचने तथा वापस आने के लिए निगम द्वारा पाली एवं जोधपुर से रोहट के बीच विशेष बस सेवा चलाई जाएगी. जम्बूरी में भाग लेने वाले स्काउट्स एवं गाइड्स को इन बसों में यात्रा करने पर किराए में 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी, जिससे उनको आवागमन में सुगमता होगी तथा परिवहन खर्च भी कम होगा.


उल्लेखनीय है कि पाली जिले के रोहट में 4 जनवरी से 10 जनवरी तक 18वीं राष्ट्रीय जम्बूरी का आयोजन होने जा रहा है, जिसमें राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के 35 हजार से अधिक स्काउट्स एवं गाइड्स भाग लेंगे.

Labels:

शार्ट सर्किट से घर मे लगी आग

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। साल के आखिरी दिन की बुरी शुरुआत कस्बे में एक अग्निकांड के साथ हुई है। शनिवार सुबह सुबह कस्बे के आडसर बास में सोहनलाल गौड़ के मकान में किराए पर रह रहे कैलाश नाई के घर मे शार्ट सर्किट से मकान में आग लग गई। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया और बमुश्किल घर मे रह रहे लोगो ने अपनी जान बचाई। गनीमत रही कि घनी आबादी होने बड़ी संख्या में पड़ौसी एकत्र हो गए और पास ही स्थित कुंए से पानी लेकर आग पर काबू पाने में जुट गए। मौके पर नगरपालिका की फायरब्रिगेड भी पहुंची और आग पर काबू पाया गया। घर मे रखा गैस सिलेंडर भी आग की चपेट में आ गया था लेकिन कोई बड़ा हादसा होता उससे पहले आग पर काबू पा लिया गया। आग के कारण घर मे रखे 40 हजार नकद, फ्रिज, कूलर, पंखे बिस्तर, बैड, कपड़े, आलमारी सहित समस्त घरेलू सामान जल कर खाख गया।

Labels: