Wednesday, January 18, 2023

फैक्ट्री में चोरी की वारदात को अंजाम देने के चार आरोपी गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। फैक्ट्री में सेंधमारी कर माल चोरी करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने की है। पुलिस ने प्रार्थी महेन्द्र सिंह द्वारा दर्ज करवाए गए मामले में यह कार्रवाई की है। प्रार्थी ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया था कि उसकी नेशनल हाइवे-11 पर बेनीसर फैक्ट्री में रात के समय में अज्ञात चोरों ने मैथी, मूंगफली चोरी हो गयी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मामले में जांच करते हुए सिकंदर,सलीम, बाबु, अमजद को गिरफ्तार किया है। जिनको न्यायालय में पेश किया गया। जहां से आरोपियों को रिमांड पर भेज दिया गया है।

Labels: ,

शुद्ध के लिए युद्ध: कोटगेट, स्टेशन रोड व रानी बाजार इंडस्ट्रियल एरिया में पान मसाला के लिए सैंपल

बीकानेर बुलेटिन






बीकानेर, 18 जनवरी। खाद्य सुरक्षा दल द्वारा बीकानेर के कोट गेट, रानी बाजार इंडस्ट्रियल एरिया व स्टेशन रोड क्षेत्र में पान मसाला व पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर को लेकर निरीक्षण व नमूनीकरण किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मोहम्मद अबरार पंवार ने बताया कि खाद्य सुरक्षा आयुक्त पुखराज सेन के निर्देशानुसार शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के अंतर्गत पान मसाला व पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर के लिए दो दिवसीय विशेष अभियान चलाया गया था। इसके अंतर्गत मंगलवार व बुधवार को शहरी क्षेत्र में निरीक्षण किए गए। इस दौरान कई व्यापारी अपने दुकान व गोदाम बंद करके मौके से भाग छूटे। खाद्य सुरक्षा अधिकारी भानु प्रताप सिंह, सुरेंद्र कुमार व श्रवण वर्मा द्वारा पान मसाला के 4, पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर के 2 तथा प्यूरीफाइड वॉटर का एक सैंपल लिया गया है जिसे जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला जांच के लिए भेजा गया है।

Labels:

नर्सिंग अधिकारियों की यूटीबी भर्ती पर लगी अस्थाई रोक

बीकानेर बुलेटिन




राज्य सरकार से मार्गदर्शन प्राप्त होने तक नहीं होगा दस्तावेज सत्यापन

बीकानेर, 18 जनवरी। नर्सिंग अधिकारियों के 185 पदों पर यूटीबी आधार पर प्रक्रियाधीन भर्ती पर अस्थाई रूप से रोक लगा दी गई है। इस संबंध में दिनांक 19 व 20 तारीख को प्रस्तावित दस्तावेज सत्यापन का कार्य भी तदनुसार स्थगित कर दिया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मोहम्मद अबरार पंवार ने बताया कि निदेशालय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य जयपुर के निदेशक से  दूरभाष पर हुई वार्ता अनुसार राज्य सरकार द्वारा नर्सिंग अधिकारियों की स्थाई भर्ती जल्द ही की जानी है अतः यूटीबी आधार पर भर्ती पर अस्थाई रोक लगाई गई है। निदेशालय स्तर से इस संबंध मे  मार्गदर्शन मांगा गया है। मार्गदर्शन प्राप्त होने पर भर्ती पर निर्णय लिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि 185 पदों पर नर्सिंग अधिकारियों के यूटीबी आधार पर भर्ती प्रक्रिया में संशोधित अंतरिम सूची जारी की गई थी जिसके लिए चयनित अभ्यर्थियों का गुरुवार व शुक्रवार को दस्तावेज सत्यापन का कार्य किया जाना था।

Labels:

संभागीय आयुक्त की मौजूदगी में तोड़ी गई चौकी, आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर में अतिक्रमण तोड़ने का अभियान एक बार फिर तेज हो गया है। आंबेडकर सर्किल पर मारवाड़ अस्पताल के आगे बनी चौकी को भी तोड़ दिया गया है। खास बात ये है कि इसे तुड़वाने के लिए संभागीय आयुक्त नीरज के पवन खुद मौके पर पहुंचे। अंबेडकर सर्किल से पब्लिक पार्क की ओर जाने वाले मार्ग पर बनी इस अस्पताल ने सरकारी जमीन पर करीब 10 फीट की चौकी बना दी, जहां आम वाहन नहीं चल सकते थे, कोई अपना वाहन भी नहीं खड़ा कर सकता था। ऐसे में इसे तोड़ने के लिए नगर निगम की टीम मौके पर पहुंच गई। इसके बाद संभागीय आयुक्त भी मौके पर आ गए।

आगे भी टूटेंगे कब्जे
आंबेडकर सर्किल के आसपास कब्जे करने वाले दुकानदारों को अब कब्जे हटाने होंगे। यहां जल्द ही जेसीबी चलने वाली है। तुलसी सर्किल पर भी कब्जे तोड़े जाएंगे, इसके साथ ही एक्सरे गली में भी कब्जे हटाने की तैयारी है।

श्रीडूंगरगढ़ में भी तोड़े
संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने कुछ दिन पहले श्रीडूंगरगढ़ में 200 दुकानों को कब्जे हटाने के लिए चिन्हित किया। नेशनल हाइवे पर कुछ दुकानों को तोड़ दिया है, जिसके बाद हाइवे खुला नज़र आने लगा है।

Labels: ,

महापौर ने दिखाई संवेदनशीलता मौके पर दी नाला निर्माण हेतु 2.50 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। महापौर सुशीला कँवर राजपुरोहित ने आज पुलिस लाइन से रानीसर बास,विनोबा बस्ती से नगर निगम भण्डार तक नाले का निरिक्षण किया करीब 11 फीट गहरे इस खुले नाले में कई बड़ी दुर्घटनाएं और आये दिन नाला जाम की शिकायतें प्राप्त होती रही है वार्ड 67 और वार्ड 69 दो वार्डों से जाने वाले इस नाले के पास सैंकड़ों घर है जहाँ कई बार बच्चों के गिरने की बड़ी दुर्घटनाएं भी हुई है ।

विगत वर्षों में इस नाले के कुछ हिस्से के निर्माण की निविदा जारी की गयी थी परन्तु ठेकेदार द्वारा कार्य शुरू ही नहीं किया गया जिसके बाद नगर निगम द्वारा उक्त निविदा को निरस्त कर दिया गया आज महापौर सुशीला कँवर राजपुरोहित ने पार्षद अनूप गहलोत और पार्षद प्रतिनिधि युनुस अली तथा अधिशाषी अभियंता नजीर गौरी एवं आला अधिकारीयों के साथ मौका निरिक्षण किया मौके पर मोहल्ले की महिलाओं द्वारा पूर्व में हुई दुर्घटनाओं  और नाले की वर्तमान स्थिति के कारण बच्चों की सुरक्षा की दृष्टि से नाले के  नव निर्माण की  गुहार लगायी महापौर ने संवेदनशीलता दिखाते हुए मौके पर ही फाइल मंगवा दोनों वार्डों में नाला पुनर्निर्माण हेतु 2.50 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति  जारी कर दी महापौर ने अधिकारियों को निर्देश दिए की नाले के पुनर्निर्माण के साथ नाले को कवर किया जावे साथ नाले के दोनों तरफ पक्की सड़क का निर्माण किया जावे।

महापौर ने बताया की इस नाले को लेकर कई शिकायतें भी प्राप्त हुई साथ ही कई बार दुर्घटनाएं भी हुई है इस नाले को बने हुए करीब 40 वर्ष हो चुके हैं  इस नाले की गहराई ज्यादा होने के कारण बड़ी दुर्घटनाएं भी हुई है और आगे भी हो सकती थी। यहाँ के लोगों एवं बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मौके पर ही फाइल मंगवा कर 1.15 करोड़ तथा 1.31 करोड़ दो निविदाओं की वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी गयी है नाले के पुनर्निर्माण से सैंकड़ों लोगो की सुरक्षा व्यवस्था के साथ वर्षों  पुरानी नाला जाम और ओवरफ्लो की समस्या से स्थाई रूप से निजात मिल सकेगी।

पार्षद अनूप गहलोत ने बताया की वार्डवासियों की लम्बे  समय से मांग थी और आज महापौर महोदया ने मौके पर आकर निरिक्षण करते हुए यहीं सब लोगों के बीच ही फाइल साइन कर दी इस नाले के निर्माण से हजारों लोगों की सुरक्षा पर बना खतरा टल सकेगा साथ ही लगभग 40 वर्षों की नाला जाम और ओवरफ्लो की समस्या से भी छुटकारा मिलेगा।

पार्षद प्रतिनिधि युनुस अली ने कहा की दोनों वार्डों की हजारों जनता की और से हम महापौर जी का धन्यवाद करते हैं की वर्षों से जो जनता नगर निगम के चक्कर निकाल रही रही थी, इस नाला निर्माण के लिए आज महापौर ने खुद मौके पर आकर इस नाला निर्माण की स्वीकृति जारी कर दी इससे वार्डवासियों को भारी राहत मिलेगी।

गौरतलब है की इससे पहले महापौर नगर निगम भंडार की दीवार पीछे करने और चौखूंटी पुलिया के पास नाला / नाली निर्माण हेतु 28 लाख की निविदाएँ जारी कर चुकी है। कमोबेश इन सभी कार्यों से चौखूंटी पुलिया, विनोबा बस्ती, रानीसर बॉस, रानीसर कुआ, वाल्मीकि बस्ती, रोशनीघर चौराहा,कमला कॉलोनी और पुलिस लाइन क्षेत्र के हजारों लोगों को राहत मिलेगी।

Labels:

सार्वजनिक संपत्ति पर पोस्टर, बैनर लगाए तो कोचिंग संस्थानों के खिलाफ होगी कार्यवाही-संभागीय आयुक्त

बीकानेर बुलेटिन




संभागीय आयुक्त ने कोचिंग संस्थानों की ली बैठक

बीकानेर, 18 जनवरी। संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन ने कहा कि सभी कोचिंग संस्थानों के संचालक यह सुनिश्चित करें कि किसी भी सार्वजनिक सम्पत्ति पर विज्ञापन बोर्ड, दीवार पेन्टिंग अथवा अन्य किसी प्रकार से विज्ञापन प्रदर्शित नहीं किया जाए।

संभागीय आयुक्त ने शहर के कोचिंग संचालकों के साथ आयोजित बैठक के दौरान यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि किसी कोचिंग संस्थान द्वारा पूर्व में किसी सार्वजनिक सम्पत्ति पर विज्ञापन लगाए गए हैं, तो उन्हें अविलम्ब हटवाएं। ऐसा नहीं किए जाने पर उनके विरूद्ध सार्वजनिक सम्पत्ति विरूपण अधिनियम के प्रावधानों के पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी।

संभागीय आयुक्त ने निर्देश दिए कि कोचिंग संचालक यह सुनिश्चित करें कि 18 वर्ष से कम आयु का कोई भी विद्यार्थी बिना लाईसेन्स के वाहन लेकर कोचिंग संस्थान नहीं आए। कोंचिग संस्थानों द्वारा विद्यार्थियों को यातायात नियमों की जानकारी उपलब्ध करवाई जाए तथा इन नियमों के बोर्ड, बैनर बनवाकर कोचिंग संस्थान में लगवाए जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि बिना हेलमेट पहने वाहन लाने वाले विद्यार्थियों को उस दिन संस्थान में प्रवेश न दिया जाए तथा इसकी पालना सुनिश्चित करवाने के लिए आवश्यक प्रचार प्रसार करें,  जिससे अभिभावकों को इसकी जानकारी हो सके। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के ड्राइविंग लाईसेन्स बनवाने के लिए तिथि निर्धारित कर शिविरों का आयोजन करवाया जाए।

संभागीय आयुक्त ने कहा कि विद्यार्थियों के मानसिक स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जाए तथा यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी विद्यार्थी पर अध्ययन के संबंध में अनुचित मानसिक दबाव न बनाया जाए। उन्होंने कहा कि मानसिक तनाव से मुक्त रखने के लिए विद्यार्थियों को सकारात्मक रूप से अभिप्रेरित किया जाए तथा किसी विद्यार्थी में अवसाद की स्थितियां उत्पन्न होने पर इससे निजात की मनोवैज्ञानिक विधियों का उपयोग लिया जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि कोचिंग संस्थानों के प्रतिनिधियों को सम्मिलित करते हुए एक दल का गठन कर उन्हें विद्यार्थियों के शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य को बनाये रखने के लिए आवश्यक प्रशिक्षण उपलब्ध करवाया जाए। संभागीय आयुक्त ने कहा कि विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया जाए तथा मादक पदार्थों के विक्रय एवं उपयोग से संबंधित कानूनों की जानकारी उपलब्ध करवाई जाए। कोचिंग संस्थानों के समीप नशीले पदार्थों के विक्रय की सूचना अविलम्ब पुलिस विभाग को दी जाए।

Labels:

युवक ने ट्रेन से कटकर किया सुसाइड

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। नयाशहर थाना क्षेत्र में बीती रात को 35 वर्षीय युवक ने ट्रेन से कटकर सुसाइड कर लिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। एएसआई अशोक कुमार के अनुसार मृतक भागीरथ भाट (35) पुत्र भंवराराम निवासी जोधपुर हाल पूगल रोड ऊन मंडी के सामने झुग्गी-झोपड़ी में रहता था। यहां ट्रैक्टर-ट्रॉली से मिट्टी ढोने का काम करता था। मंगलवार शाम करीब सात बजे ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर झोपड़ी में पहुंचा था। उसके बाद पूगल रोड ओवरब्रिज से नाल की तरफ रेल पटरियों पर ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया। एएसआई अशोक कुमार के अनुसार मृतक की पत्नी पीहर गई हुई थी, जिसे सूचना देकर बुलाया गया है। आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

Labels:

24 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। जिले के देशनोक थाना क्षेत्र में एक 24 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस संबंध में महेशदान की ढाणी देशनोक निवासी फुसदान पुत्र मोहनलाल ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमें बताया कि उसके भाई बलवीर दान (24) पुत्र गणेशदान ने 16 जनवरी को अपने मकान के ऊपर बने कमरे में रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने बताया कि बलवीरदान मानसिक रूप से बीमार था। जिसके कारण उसने यह कदम उठाया।

Labels:

2 करोड़ की घूस मांगने वाली ASP दिव्या मित्तल बीकानेर के चिकित्सा जगत में तहलका मचा चुकी है

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। नशीली दवाओं के मामले में शिकायतकर्ता से दो करोड़ की रिश्वत मांग कर परेशान करने के मामले में गिरफ्तार एसओजी की एडिशनल एसपी दिव्या मित्तल को मंगलवार को अजमेर एसीबी कोर्ट में पेश किया गया। जयपुर एसीबी की ओर से 4 दिन का रिमांड मांगा गया था। जज ने 3 दिन का रिमांड दिया। अब जयपुर एसीबी रिमांड के दौरान मित्तल से बर्खास्त कॉन्स्टेबल सहित अन्य बरामदगी को लेकर पूछताछ करेगी।

एसओजी में दो करोड़ के चौंकाने वाले रिश्वतकांड को लेकर एसीबी की गिरफ्त में आयी एएसपी दिव्या मित्तल दो साल पहले बीकानेर में तहलका मचा चुकी है। जानकारी में रहे कि कोरोना संकटकाल के दौरान बीकानेर में उजागर हुए रेमेडेसिविर इंजेक्शनों की कालाबाजारी के बहुचर्चित मामले की जांच अजमेर में तैनात रही एसओजी की एएसपी दिव्या मित्तल को सौंपी गई थी। जांच के सिलसिले में करीब तीन दिन तक  सर्किट हाउस में कैंप लगाये बैठी रही एएसपी दिव्या मित्तल का नाम उस वक्त सुर्खियों में आया था जब उन्होने रेमेडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी के केस में नामजद मित्तल ड्रग्स ऐजेंसी और मित्तल फार्मा के तीन दवा कारोबारियों को गिरफ्तार कर अजमेर ले गई जबकि जिंदल मेडिकोज, राजेन्द्र मेडिकोज, तंवर मेडिकोज और गौरव एजेंसी के संचालकों को सर्किट हाउस से हिरासत में लेने के बाद मौके पर छोड़ दिया इससे पहले मामले की जांच में एएसपी दिव्या मित्तल ने मीडिया के समक्ष बीकानेर में रेमेडेसिविर इंजेक्शनों की कालाबाजारी को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे करते हुए कई नामी डॉक्टर्स और प्राईवेट होस्पीटल संचालकों के नाम भी उजागर किये थे। उन्होने खुलासा किया था कि कोरोना आपदा में बीकानेर शहर के कोटे में मिले रेमडेसिवीर इंजेक्शन श्रीगंगानगर, चूरू, झुंझुनूं, जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, भिवानी व कोलकाता तक बेचते रहे। न सिर्फ स्टॉकिस्ट बल्कि प्राइवेट हॉस्पिटल संचालक और डॉक्टर्स भी इस कालाबाजारी का हिस्सा बनते गए, जिन प्राइवेट अस्पतालों को कोरोना इलाज के लिए अधिकृत किया गया है, उनके नाम से बिल मिले तो शहर के जिन प्राइवेट अस्पताल को कोरोना इलाज की स्वीकृति नहीं है, वहां भी जमकर रेमडेसिवीर इंजेक्शन लगाए गए। जांच कार्यवाही के बाद करीब महिनेभर सुर्खियों में रहा बीकानेर का यह मामला अचानक ठंडा पड़ गया, जिसे लेकर एएसपी दिव्या मित्तल की जांच कार्यवाही को लेकर कई तरह की चर्चाएं सामने आई थी।

Labels: ,