संभागीय आयुक्त की मौजूदगी में तोड़ी गई चौकी, आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई
बीकानेर बुलेटिन
बीकानेर में अतिक्रमण तोड़ने का अभियान एक बार फिर तेज हो गया है। आंबेडकर सर्किल पर मारवाड़ अस्पताल के आगे बनी चौकी को भी तोड़ दिया गया है। खास बात ये है कि इसे तुड़वाने के लिए संभागीय आयुक्त नीरज के पवन खुद मौके पर पहुंचे। अंबेडकर सर्किल से पब्लिक पार्क की ओर जाने वाले मार्ग पर बनी इस अस्पताल ने सरकारी जमीन पर करीब 10 फीट की चौकी बना दी, जहां आम वाहन नहीं चल सकते थे, कोई अपना वाहन भी नहीं खड़ा कर सकता था। ऐसे में इसे तोड़ने के लिए नगर निगम की टीम मौके पर पहुंच गई। इसके बाद संभागीय आयुक्त भी मौके पर आ गए।
आगे भी टूटेंगे कब्जे
आंबेडकर सर्किल के आसपास कब्जे करने वाले दुकानदारों को अब कब्जे हटाने होंगे। यहां जल्द ही जेसीबी चलने वाली है। तुलसी सर्किल पर भी कब्जे तोड़े जाएंगे, इसके साथ ही एक्सरे गली में भी कब्जे हटाने की तैयारी है।
श्रीडूंगरगढ़ में भी तोड़े
संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने कुछ दिन पहले श्रीडूंगरगढ़ में 200 दुकानों को कब्जे हटाने के लिए चिन्हित किया। नेशनल हाइवे पर कुछ दुकानों को तोड़ दिया है, जिसके बाद हाइवे खुला नज़र आने लगा है।
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home