Tuesday, January 17, 2023

मोटरसाईकिल सवार युवक पर तानी पिस्तौल, की मारपीट

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। बाइक पर जा रहे युवक को रुकवाकर उस पर पिस्तौल तानना और मारपीट कर गाली-गलौज करने का मामला नया शहर पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार यह मामला मुक्ताप्रसाद निवासी सुशीला गोदारा पुत्री भरताराम गोदारा ने दर्ज करवाया है। जिसमें बताया कि 15 जनवरी को उसका भतीजा मोटरसाईकिल पर सवार होकर जा रहा था। इस दौरान कृष्णा पेट्रोल पंप के पास लक्की गहलोत उर्फ प्रभात गहलोत, किसन पंडित व दो अन्य युवकों आये ओर उसके भतीजे को रोक लिया। आरोप है कि इस दौरान आरोपियों ने उसके भतीजे को जान से मारने के इरादे से उस पर पिस्तौल तान दी और उसके साथ मारपीट कर गाली-गलौज की। परिवादिया की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 323, 341, 504, 506, 34 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home