Monday, January 16, 2023

बीकानेर के स्कूल्स में 18 तक की छुट्टियां रद्द, कलेक्टर अंकल ने बदला स्कूल का समय

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर।जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने एक आदेश जारी कर तीन दिनों तक स्कूलों में कक्षा आठवीं तक किये गये अवकाश के आदेशों में संशोधन करते हुए छुट्टियों को कैंसल कर स्कूलों का समय परिवर्तन किया है। कार्यालय के आदेश कमांक 7841-7847 दिनांक 15.01.2023 के द्वारा सर्दी के भीषण प्रकोप को देखते हुए जिले में संचालित समस्त राजकीय एवं गैर-राजकीय विद्यालयों में कक्षा 08वीं तक के समस्त विद्यार्थियों के लिए दिनांक 16.01.2023 से दिनांक 18.01.2023 तक अवकाश घोषित किया गया था। उक्त आदेश को तत्काल प्रभाव से प्रत्याहरित करते हुए दिनांक 17.01.2023 से दिनांक 18.01.2023 तक समस्त राजकीय एवं गैर-राजकीय विद्यालयों में कक्षा 05वीं तक के विद्यार्थियों हेतु विद्यालय समय प्रातः 11:00 बजे से अपराह्न 04:00 बजे तक तथा कक्षा 06 से 08वी तक के समस्त विद्यार्थियों हेतु विद्यालय समय प्रातः 10:00 बजे से अपराह्न 04:00 बजे तक निर्धारित किया जाता है। अन्य कक्षाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार संचालित होती रहेंगी विद्यालय में कार्यरत कार्मिक / शिक्षक विभागीय नियमानुसार ही अपनी उपस्थित देना सुनिश्चित करेंगें।

Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home