Monday, May 3, 2021

उपलब्ध ऑक्सीजन का प्रभावी उपयोग वर्तमान में सबसे बड़ी आवश्यकता, जिला कलक्टर ने वरिष्ठ चिकित्सकों और अधिकारियों की ली बैठक

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर, 3 मई। जिला कलक्टर नमित मेहता ने सोमवार को मेडिकल काॅलेज सभागार में वरिष्ठ चिकित्सकों एवं प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक ली और कोविड अस्पताल में भर्ती मरीजों, दवाईयों और आॅक्सीजन व्यवस्था की समीक्षा की।
मेहता ने कहा कि उपलब्ध आॅक्सीजन का प्रभावी उपयोग वर्तमान में सबसे बड़ी आवश्यकता है। अस्पताल प्रशासन द्वारा इसका अपव्यय रोकने के प्रभावी प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन इस स्थिति को नियमित बनाए रखना जरूरी है। चिकित्सक और 'ऑक्सीजन मित्र' के रूप में तैनात नर्सिंग स्टाफ एक-एक बैड पर नजर रखें तथा यह सुनिश्चित करें कि किसी भी स्तर पर आॅक्सीजन का अपव्यय नहीं हो। मरीजों एवं उनके परिजनों से इसकी समझाइश की जाए। जिला प्रशासन द्वारा भी इसकी माॅनिटरिंग की प्रभावी व्यवस्था की गई है। वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा समुचित स्थिति पर नियमित नजर रखी जा रही है। 

 उन्होंने कहा कि ऐसे कम गंभीर मरीज, जिन्हें आॅक्सीजन कंसंट्रेटर पर रखा जा सकता है, उन्हें डे-केयर सेंटर में छह से आठ घंटे चिकित्सकीय पर्यवेक्षण में रखने के बाद डिसचार्ज किया जा सकता है। पीबीएम अस्पताल से डिसचार्ज मरीजों के स्वास्थ्य का नियमित परीक्षण मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा गठित टीमों के माध्यम से करवाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने मरीजों को स्वास्थ्य संबंधी मार्गदर्शन उपलब्ध करवाने के लिए टेली कांफ्रेंसिंग अथवा हैल्पलाइन नंबर जैसी सुविधा प्रारम्भ करने के लिए निर्देशित किया। 
मेडिकल काॅलेज प्राचार्य डाॅ. मुकेश आर्य ने कोविड अस्पताल में मरीजों तथा उपचार की जानकारी दी। पीबीएम अधीक्षक डाॅ. परमिंदर सिरोही ने कहा कि अस्पताल प्रशासन द्वारा सभी उपलब्ध संसाधनों का अधिकतम उपयोग गंभीर और अति गंभीर मरीजों के लिए किया जा रहा है। इस दौरान नगर निगम आयुक्त एएच गौरी, डाॅ. एलए गौरी, डाॅ. रंजन माथुर, डाॅ. आरपी अग्रवाल, डाॅ. बीके गुप्ता, डाॅ. संजय कोचर, डाॅ. सुरेन्द्र कुमार, डाॅ. अंजली गुप्ता, डाॅ. गीता टिन्ना, डाॅ. सोनाली धवन आदि मौजूद रहे।

डाॅक्टर हैं, इस युद्ध के असली योद्धा

बैठक के दौरान जिला कलक्टर ने कहा कि कोरोना के खिलाफ वर्तमान में लड़े जा रहे युद्ध के असली योद्धा डाॅक्टर ही हैं। देश के करोड़ों लोगों की उम्मीदें डाॅक्टरों पर टिकी हैं। डाॅक्टर अब तक इन पर खरे उतरे हैं। उन्होंने कहा कि इसके मद्देनजर सभी डाॅक्टर आपस में और अधिक बेहतर समन्वय रखते हुए आमजन के जीवन की रक्षा के सर्वोत्तम प्रयास करें। प्रत्येक जीवन की रक्षा हमारा सर्वोच्च ध्येय है।

Labels:

जमीअत उलमा बीकानेर प्लाज़्मा डोनेट अभियान के तहत सैयद अब्दुल माजिद 46वें तो शराफत काका बने 47वें प्लाज़्मा डोनर

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर: 03 मई 2021 जैसे जैसे कोविड अपना पैर पसार रहा है वैसे वैसे प्लाज़्मा की आवश्यकता बढ़ती जा रही है, ऐसे दौर में बीकानेर में समाजसेवी संस्थाओं ने प्लाज़्मा उपलब्ध करवाने में कोई भी कसर नही छोड़ी है उन्ही संस्थाओं में पहला नाम आता है जमीअत उलमा बीकानेर का जिसने सबसे पहले बीकानेर में प्लाज़्मा डोनेट अभियान चलाकर  लगातार लोगों के लिए प्लाज़्मा डोनर उपलब्ध करवाए हैं, उन्ही में से 2 डोनर सैयद अब्दुल माजिद और शराफत काका हैं, सैयद अब्दुल माजिद ने जहाँ अपना पहला प्लाज़्मा डोनेट किया तो जमीअत उलमा बीकानेर के उपाध्यक्ष शराफत काका ने तीसरी मर्तबा प्लाज़्मा देते हुवे इस बात का उदाहरण पेश किया कि दिल में हो अगर ख़िदमत का जज़्बा तो उम्र मायने नही रखती, कल रात जब पीबीएम हॉस्पिटल में कोविड पेशेंट के लिए O+ve प्लाज़्मा की ज़रूरत पड़ी तो शराफत काका फिर से तैयार हो गए कि अपना प्लाज़्मा से किसी का जीवन बचे तो मेरे लिए यह सौभाग्य की बात है,जमीअत उलमा बीकानेर के जनरल सेक्रेट्री मौलाना मोहम्मद इरशाद क़ासमी ने बताया कि हमारी कोशिश है कि शहर में जिस किसी को भी प्लाज़्मा की ज़रूरत हो तो उनको इधर उधर भटकना ना पड़े, जमीअत उलमा बीकानेर के कार्यकर्ता लगातार लोगों से सम्पर्क साध रहे हैं, अबतक पीबीएम हॉस्पिटल में हमारी संस्था के माध्यम से 47 प्लाज़्मा दिए जा चुके हैं, इस मौक़े पर डॉक्टर तहसीन अनवर, जमीअत उलमा के मेडिकल हैल्प सदस्य सैयद इमरान  और जमीअत उलमा बीकानेर के अब्दुल क़य्यूम ख़िलजी आदि मौजूद रहे।।

Labels:

गंगाशहर:कल इन इलाकों में सुबह 5 घंटे बत्ती गुल

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर, 3 मई। विद्युत उपकरणों के आवश्यक रख-रखाव हेतु मंगलवार को सुबह 7 बजे से 12 बजे तक शहर के विभिन्न स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

बीकेईएसएल के सहायक अभियंता ने बताया कि मंगलवार को भट्टड़ स्कूल, चांदमल बाग,जेईएन ऑफिस गंगाशहर, दीप जी चैकी एरिया में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

Labels:

सर्वे के दौरान चिन्हित आइएलआइ मरीजों को तत्काल मिले दवाइयां

बीकानेर बुलेटिन




जिला कलक्टर ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से की कोविड प्रबंधन की समीक्षा

बीकानेर, 3 मई। जिला कलक्टर नमित मेहता ने सोमवार को वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के प्रत्येक उपखण्ड क्षेत्र में कोविड मैनेजमेंट तथा मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की समीक्षा की।

उन्होंने कहा कि डोर-टू-डोर सर्वे के दौरान चिन्ह्ति इन्फ्लुएंजा लाइक इलनेस (आइएलआइ) के मरीजों को तत्काल दवाईयां मिलें, यह सुनिश्चित किया जाए। जिला और ब्लाॅक स्तर के अधिकारियों के समन्वय के अभाव में दवाइयों की उपलब्धता को लेकर कोई दिक्कत नहीं हो, यह सुनिश्चित किया जाए। प्रत्येक उपखण्ड क्षेत्र में गाइडलाइन के अनुरूप सैम्पल लिए जाएं तथा सैम्पल देने वाला रिपोर्ट आने तक व्यक्ति होम क्वारेंटाइन रहे, इस पर नजर रखी जाए। पाॅजिटिव रिपोर्ट होने की स्थिति में उस घर के सभी सदस्यों को क्वारेंटाइन करने और माइक्रो कंटेंटमेंट क्षेत्रों में पूरी मुस्तैदी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि सीएचसी स्तर पर उपलब्ध आॅक्सीजन के सभी सिलेंडर वर्तमान में भरवा दिए गए हैं। किसी भी कीमत पर इसका अपव्यय नहीं हो तथा जरूरतमंद को समय पर आॅक्सीजन उपलब्ध हो।

जिला कलक्टर ने कहा कि अत्यावश्यक कार्यों के अलावा कोई भी व्यक्ति जिले की सीमाओं में प्रवेश नहीं करे, इसके मद्देनजर सभी चैक पोस्टों को अलर्ट मोड पर रखा जाए। वहीं इन चेक पोस्टों द्वारा जिले में प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति का रिकाॅर्ड संधारित किया जाए। जिले में प्रवेश करने वाले कोई व्यक्ति यदि नेगेटिव आरटीपीसीआर रिपोर्ट नहीं देता है, तो उसे नियमानुसार होम क्वारेंटाइन किया जाना सुनिश्चित करें। इसमें किसी स्तर पर लापरवाही नहीं हो। उन्होंने ग्राम स्तरीय कमेटियों को मुस्तैद रखने के लिए निर्देशित किया।
*रेड अलर्ट पखवाड़े के निर्देशों की हो अक्षरशः पालना*
 जिला कलक्टर ने कहा कि सोमवार से शुरू हुए रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े की जिलेभर में कड़ाई से पालना करवाई जाए। इसका किसी भी प्रकार से उल्लंघन न हो, इस बात का ध्यान रखा जाए। बेवजह बाहर घूमने तथा मास्क का उपयोग नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए। अनुमत श्रेणी के अलावा कोई भी दुकान नहीं खुले। ऐसा होने पर इन्हें सीज किया जाए। उन्होंने कहा कि इसमें किसी प्रकार शिथिलता नहीं बरती जाए।

कम प्रगति पर मिलेंगे नोटिस

जिला कलक्टर ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत कम प्रगति वाले ब्लाॅक के विरूद्ध नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इसके बावजूद पंजीकरण गति नहीं बढ़ने की स्थिति में सख्त कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा योजना के तहत पंजीकरण की तारीख 31 मई तक बढ़ा दी गई है। ऐसे में कोई भी परिवारों का पंजीकरण हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। विभाग द्वारा इसके  अनुरूप कार्य किया जाए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही सहन नहीं की जाएगी।

इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) बलदेव राम धोजक, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओम प्रकाश, नगर निगम आयुक्त ए.एच. गौरी तथा ब्लाॅक स्तर पर सभी उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार तथा ब्लाॅक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सहित सम्बन्धित अधिकारीगण मौजूद थे।

Labels:

कोरोना अपडेट:राहत दी आज रिकवरी ने,पर संक्रमित...

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर में कोरोना अपना प्रभाव बढ़ाता ही जा रहा है। आज सुबह की पहली लिस्ट में 385 संक्रमित मरीज सामने आए वही अभी मिली जानकारी के अनुसार दूसरी लिस्ट में 81
पॉजिटिव सामने आए हैं। इस तरह आज कुल पॉजिटिव हो चुके हैं। पर राहत मिली रिकवरी से 723 ।

Today report
Total samples -1543
Morning positive-385
Evening positive-81
Total positive-466
Today recover-723

कल बीकानेर में दोनों लिस्ट मिलाकर 864 संक्रमित मरीज सामने आये थे। वही एक सुखद खबर यह भी है की कल 794 मरीज रिकवर भी हुवे। हम सभी को सतर्क और सावधान रहने की आवश्यकता है । सभी सरकारी गाइडलाइन का पालन करना आवश्यक है सरकार के साथ-साथ हम सब को भी कोरोना को हराने के लिए पूरा प्रयास और सहयोग करना पड़ेगा। निश्चित ही हम यह जंग जीतेंगे। अनावश्यक घर से बाहर ना निकले, मास्क पहने, 2 गज की दूरी बनाए रखें और नियमित अंतराल के बाद हाथ धोते रहें।

Labels:

अब बेवजह घुमते मिले तो रहोगें क्वारंटाइन,पुलिस हुई सख्त देखे वीडियो...

बीकानेर बुलेटिन




जोधपुर@ प्रदेश में कोरोना के तेजी से बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के निर्देशों के बाद गृह विभाग ने 3 मई से 17 मई, 2021 तक ‘महामारी रेड अलर्ट-जन अनुशासन पखवाड़ा‘ घोषित किया है।नई गाइडलाइन के तहत परामर्श दिया गया है कि जहां तक संभव हो बाजारों में खरीददारी के लिए दुपहिया एवं चौपहिया वाहनों का प्रयोग ना करें एवं नजदीकी दुकान से पैदल, साइकिल या सार्वजनिक परिवहन (साइकिल रिक्शा एवं ऑटो रिक्शा) का प्रयोग करें, ताकि बाजारों में भीड़भाड़ ना हो। जिसके तहत आज जोधपुर शहर में पुलिस प्रशासन मुस्तैद नजर आया। बिना की कारण या बिना मास्क सड़कों पर निकलने वालों पर लगाम कसना शुरू कर दिया है। ऐसे विडियो वायरल हो रहें हैं हालाकि ये वीडियो जागरूकता के लिये बनाया जा रहा।







Labels: ,

गंगाशहर में निगम ने सीज की सात दुकानें

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर, 3 मई। कोविड एडवाइजरी की अवहेलना पाए जाने पर नगर निगम के कोरोना प्रवर्तन दल ने सोमवार को 7  प्रतिष्ठानों को सीज कर 3 हजार रूपये की शास्ति वसूली। निगम आयुक्त ए एच गौरी ने बताया कि 3 से 17 मई तक के महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा में कोविड एडवाइजरी की पालना नहीं करने पर गंगाशहर बस स्टेण्ड स्थित लक्ष्मी मोबाईल एण्ड रिपेयरिंग सेन्टर, गौतम स्टोर, गंगाशहर रोड स्थित राजू टायर एण्ड बैटरी तथा गहलोत बैटरी हाऊस, रानी बाजार स्थित मदन इलैक्ट्रिक वर्क्स आदि गैर अनुमत श्रेणी की दुकानें खुली पाई गई। इस पर कार्यवाही करते हुए इन दुकानों को सीज कर दिया गया। इसी प्रकार फेयर एण्ड फेश जनरल स्टोर घड़सीसर रोड, मन्जुर जनरल स्टोर घड़सीसर को निर्धारित समयावधि के पश्चात् सामान विक्रय करने पर सीज किया गया। यह कार्यवाही दल प्रभारी जगदीश खीचड़ के नेतृृत्व में की गई, इस दौरान स्वच्छता निरीक्षक नेक मोहम्मद के अलावा होमगार्ड के जवान भी शामिल रहे।

Labels:

स्कूल फीस: राजस्थान हाईकोर्ट का फैसला किया रद्द, लाखों अभिभावकों पर पड़ेगा अब फीस का भारी भरकम बोझ

बीकानेर बुलेटिन




जयपुर. राजस्थान के निजी स्कूलों की अपील को स्वीकार करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के उस फैसले को रद्द कर दिया है जिसमें उसने निजी स्कूलों को 60 से 70 फीसदी ट्यूशन फीस  लेने के आदेश दिए थे. सुप्रीम कोर्ट जस्टिस एएम खानविलकर और जस्टिस कृष्णा मुरारी की बैंच ने आज यह फैसला सुनाया. हालांकि विस्तृत फैसला आने के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि निजी स्कूलें कितनी और किस तरह से फीस की वसूली कर सकेंगी.

इसी मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने 8 फरवरी को अंतरिम फैसला देते हुए कहा था कि अभिभावकों को सत्र 2020-21 की पूरी फीस देनी होगी. हालांकि अभिभावकों को राहत देते हुए कोर्ट ने यह फीस 6 किस्तों में अदा करने की छूट दी थी. इसके लिये पहली किस्त अदालत ने 5 मार्च को देना तय किया था. अब उसी मामले आज कोर्ट ने आज अपना अंतिम फैसला सुनाया है.

हाई कोर्ट ने यह सुनाया था फैसला

राजस्थान हाई कोर्ट ने गत वर्ष 18 दिसम्बर को फैसला सुनाते हुए कहा था कि प्रदेश की निजी स्कूलें जो माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से सम्बद्ध रखती हैं वे 60 फीसदी ट्यूशन फीस और जो स्कूलें सीबीएसई से एफिलेटेड हैं वे 70 फीसदी ट्यूशन फीस वसूल कर सकती हैं. हाई कोर्ट के इस फैसले के खिलाफ भारतीय विद्या भवन और एसएमएस सहित प्रदेश की कई नामी स्कूलें सुप्रीम कोर्ट चली गई थी. स्कूलों की तरफ से अधिवक्ता प्रतीक कासलीवाल, अधिवक्ता अनुरूप सिंघी व अन्य ने पैरवी की.


गत वर्ष से अभिभावक कोर्ट के चक्कर लगा रहे हैं

उल्लेखनीय है कोरोना काल के समय की फीस देने को लेकर गत वर्ष से अभिभावक कोर्ट के चक्कर लगा रहे हैं. फीस के मसले को लेकर पहले गहलोत सरकार ने अभिभावकों को कुछ राहत देते हुये आदेश निकाले थे. लेकिन निजी स्कूलों के विरोध के बाद मामला कोर्ट पहुंच गया था. हाई कोर्ट से अभिभावकों को कुछ राहत मिली तो नामी निजी स्कूल संचालक सुप्रीम कोर्ट पहुंच गये.

Labels:

बिहार पत्रकारों को पहले लगेगा कोरोना का टीका, मिला फ्रंटलाइन वर्कर्स का दर्जा,राजस्थान सरकार कर रही अनदेखा

बीकानेर बुलेटिन




पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के वैक्सीनेशन को लेकर रविवार शाम बड़ा ऐलान किया सीएम नीतिश कुमार के निर्देश पर पत्रकारों को फ्रंटलाइन वर्कर की श्रेणी में शामिल करते हुए इन्हें प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण का निर्णय लिया गया है. इसकी जानकारी मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में दी गई है. 

बिहार सरकार ने फैसला किया है की राज्य सरकार द्वारा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा मान्यता प्राप्त सभी पत्रकारों के साथ-साथ जिला जनसंपर्क पदाधिकारी द्वारा सत्यापित गैर मान्यताप्राप्त पत्रकारों जैसे की प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक एवं वेब मिडिया आदि को प्राथमिकता के आधार पर कोवीड19 टीकाकरण हेतु फ्रंटलाइन वर्कर्स की श्रेणी में शामिल करने का निर्णय लिया गया है. ऐसे सभी पत्रकारों को चिन्हित कर प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण किया जायेगा.

उड़ीसा सरकार द्वारा रविवार को जारी किए गए बयान में कहा गया है कि ओडिशा के तमाम पत्रकार फ्रंटलाइन वॉरियर हैं. उन्होंने इस कोरोना काल में बेहतरीन काम किया है, लोगों तक जरूरी खबर पहुंचाई है, कोरोना को लेकर जागरूक किया है और इस महायुद्ध में एक सक्रिय भूमिका निभाई है. ये देश का पहला राज्य है जिसने पत्रकारों को फ्रंटलाइन वॉरियर का तमगा दिया है.
गहलोत सरकार ने इस सुविधा में पत्रकारों को फ्रंटलाइन वर्कर में अनदेखा ही किया।इसके साथ केंद्र सरकार ने भी पहले लगे लॉकडाउन मीडिया को वारियर्स का दर्जा दिया था। लेकिन टीकाकरण के समय सब भूल गये।जबकि पत्रकारिता से जुड़े सभी व्यक्ति हर पल अपनी जान जोखिम में रख के ग्राउंड से हर पल आप सब को अपडेट देता रहता है और रहेगा।


Labels:

प्रशासन एवं पुलिस अधिकारियों ने निकाला मार्च पास्ट,बेवजह घरों से नहीं निकले, अन्यथा होगी कार्यवाही

बीकानेर बुलेटिन



रेड अलर्ट जनअनुशासन पखवाड़ा की पालना हो सुनिश्चित


बीकानेर, 3 मई। राज्य सरकार द्वारा लागू किए गए रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े के पहले दिन सोमवार को जिले के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पैदल मार्च निकाला और आमजन को कोविड  प्रोटोकॉल की पालना का संदेश दिया।

महानिरीक्षक पुलिस प्रफुल्ल कुमार, जिला कलक्टर नमित मेहता तथा पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा के नेतृत्व में यह मार्च पास्ट वृद्धजन भ्रमण पथ के आगे से शुरू हुआ तथा यहां से मेजर पूर्णसिंह सर्किल, अंबेडकर सर्किल, अलख सागर रोड, केईएम रोड, स्टेशन रोड, गंगाशहर रोड से गोगागेट पहुंचा। इसमें घुड़सवार, मोटरसाइकिल धारक तथा पैदल पुलिसकर्मी, राजस्थान राज्य स्काउट एवं गाइड तथा एनसीसी की साथ राज बटालियन के कैडेट्स के अलावा एरिया मजिस्ट्रेट और थाना अधिकारी साथ रहे।
     

पुलिस महानिरीक्षक प्रफुल्ल कुमार ने कहा कि आमजन को रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा की गाइडलाइन की अनुपालना का संदेश देने के उद्देश्य से मार्च पास्ट निकाला गया है। उन्होंने कहा कि यदि कोई गाइडलाइन की अवहेलना करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
जिला कलक्टर नमित मेहता ने कहा कि सरकारी गाइडलाइन के तहत अनुमत समय एवं श्रेणी के लोगों के अलावा कोई भी बाहर नहीं निकले। संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को जागरुक होने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति गाइडलाइन की पालना करें, जिससे बढ़ते हुए मामलों पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके।


पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा ने कहा कि पुलिस और प्रशासन द्वारा एनफोर्समेंट की सतत कार्यवाही की जा रही है, लेकिन आमजन समझें और स्वतः अनुशासित रहते हुए दूसरों को भी प्रेरित करें। मार्च पास्ट के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल के साथ साथ ऑटो रिक्शा, ई रिक्शा के माध्यम से भी लोगो को जन अनुशासन पखवाड़ा की गाइडलाइन की पालना की अपील की गई।

इस दौरान अतिरिक्त कलक्टर (नगर) अरुण प्रकाश शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर शैलेन्द्र सिंह इंदौलिया, नगर निगम उपायुक्त पंकज शर्मा, जागरुकता अभियान समन्वयक राजेन्द्र जोशी आदि मौजूद रहे।

Labels:

जीवन बचाने के लिए सख्ती से लागू करें महामारी रेड अलर्ट कफ्र्यू ः मुख्यमंत्री

बीकानेर बुलेटिन




जयपुर, 2 मई। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में कोविड के लगातार बढ़ते एक्टिव केसेज को देखते हुए मेडिकल ऑक्सीजन का आवंटन बढ़ाए जाने के लिए केंद्र सरकार से लगातार समन्वय बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार के माध्यम से आयात किए जा रहे ऑक्सीजन परिवहन के टैंकरों में से राजस्थान को जरूरत के मुताबिक टैंकर उपलब्ध कराने के लिए भी पुरजोर पैरवी करने के निर्देश दिए है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि जीवन रक्षा के लिए कोविड प्रोटोकॉल की सख्ती से पालना कराना बहुत जरूरी है। उन्होंने निर्देश दिए कि सोमवार से शुरू हो रहे महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाडे़ की गाइडलाइन की पूरी कड़ाई से पालना करवाएं, इसमें किसी तरह की ढिलाई नहीं हो।  

श्री गहलोत रविवार रात वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से ऑक्सीजन आपूर्ति, दवाओं की उपलब्धता, कोविड संक्रमण और सोमवार से आरंभ हो रहे महामारी रेड अलर्ट-जन अनुशासन पखवाड़े को लेकर समीक्षा कर रहे थे। उन्हाेंंने कहा कि बढ़ते संक्रमण के कारण राज्य में ऑक्सीजन की खपत तेजी से बढ़ रही है। चूंकि केंद्र सरकार नेशनल प्लान के तहत ऑक्सीजन का आवंटन कर रही है, ऎसे में राजस्थान की आवश्यकता को देखते हुए आवंटन की मात्रा बढ़ाया जाना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि जामनगर प्लांट में ऑक्सीजन उत्पादन की क्षमता में 350 मैट्रिक टन की अतिरिक्त बढ़ोतरी हुई है। ऎसे में राजस्थान को वहां से अतिरिक्त ऑक्सीजन का आवंटन मिले। 

बैठक में बताया गया कि केंद्र सरकार द्वारा विभिन्न कम्पनियों के माध्यम से करीब 50 टैंकर आयात किए जा रहे हैं। श्री गहलोत ने कहा कि राज्य को ऑक्सीजन उठाव के लिए भारत सरकार ने पर्याप्त संख्या में टैंकर उपलब्ध नहीं कराए हैं, इसके चलते दूरस्थ स्थानों से ऑक्सीजन के परिवहन को लेकर काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऎसे में आयात होने वाले टैंकरों से राजस्थान को भी जरूरत के मुताबिक टैंकरों का आवंटन किए जाने के लिए मजबूती से प्रयास करें। उन्होंने निर्देश दिए कि नेशनल प्लान के तहत प्रदेश को आवंटित ऑक्सीजन की पूरी मात्रा का तत्काल उठाव सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी दी जाए। 

मुख्यमंत्री ने ऑक्सीजन कॉन्सनटे्रटर की जल्द से जल्द खरीद करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विदेशों से इनका आयात करने के लिए गठित अधिकारियों की कमेटी प्रक्रिया को तेज करे, ताकि कोविड रोगियों के उपचार में मदद मिले। 

श्री गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार अपने तमाम प्रयासों से कोविड रोगियों को बेहतर उपचार उपलब्ध करवाने के लिए जुटी है, लेकिन संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए जनता की भागीदारी भी उतनी ही जरूरी है। अगर हम अपने व्यवहार को अनुशासित कर लेंगे और जन अनुशासन पखवाडे़ के प्रोटोकॉल की अक्षरशः पालना सुनिश्चित कर लेंगे तो इस चुनौती से लड़ने में काफी हद तक कामयाब हो सकेंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि महामारी रेड अलर्ट-जन अनुशासन पखवाड़े में अनुमत गतिविधियों के अतिरिक्त कोई व्यक्ति बिना अतिआवश्यक काम के कफ्र्यू के दौरान बाहर नहीं निकले। अब किसी ने प्रोटोकॉल की पालना नहीं की तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि सोमवार को गाइडलाइन की पालना के लिए फ्लैग मार्च करवाया जाए।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि कोविड प्रबंधन के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग दिन-रात जुटा हुआ है। हमारा पूरा प्रयास है कि प्रदेशवासियों की जीवन रक्षा के लिए उपलब्ध संसाधनों का समुचित उपयोग सुनिश्चित हो। चिकित्सा विभाग की टीम संकट की इस घड़ी में पूरी प्रतिबद्धता से अपने दायित्वों का निर्वहन कर रही है। 

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने कहा कि आगामी चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए प्रदेश में निजी क्षेत्र के माध्यम से अधिक से अधिक ऑक्सीजन प्लांट लगाने के प्रयास किए जाने चाहिए, ताकि भविष्य में किसी भी महामारी से मुकाबले के लिए हम तैयार हो सकें। 

मुख्य सचिव श्री निरंजन आर्य ने बताया कि नोडल अधिकारियों के माध्यम से टैंकरों की संख्या एवं ऑक्सीजन के कोटे को बढ़ाने, पूरा उठाव करने, कॉन्सनटे्रटर की जल्द खरीद तथा दरीबा एवं चंदेरिया में ऑक्सीजन उत्पादन के संबंध में गहन मॉनिटरिंग की जा रही है।  

अतिरिक्त मुख्य सचिव खान एवं पेट्रोलियम श्री सुबोध अग्रवाल ने बताया कि चीन से दो चरणों में पांच-पांच हजार तथा रूस से 1100 ऑक्सीजन कॉन्सनटे्रटर की खरीद के लिए इन देशों में स्थित भारतीय दूतावास एवं संबंधित कंपनियों से सम्पर्क किया गया है और खरीद की प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जा रहा है। उम्मीद है कि 15 मई तक राज्य को इनकी आपूर्ति होना शुरू हो सकेगा। उन्होंने बताया कि राजस्थान फाउण्डेशन द्वारा प्रवासी राजस्थानियों के सहयोग से भी ऑक्सीजन कॉन्सनटे्रटर एवं टैंकर प्राप्त करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री सुधांश पंत ने बताया कि केंद्र सरकार के उच्च अधिकारियों से ऑक्सीजन, दवाओं और टैंकरों की आपूर्ति बढ़ाने के लिए निरंतर सम्पर्क किया जा रहा है। 

प्रमुख शासन सचिव गृह श्री अभय कुमार ने बताया कि महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाडे़ की गाइडलाइन की सख्ती से पालना करवाने के लिए एन्फोर्समेंट बढ़ाया जा रहा है। पुलिस महानिदेशक श्री एमएल लाठर ने बताया कि कोविड प्रोटोकॉल की प्रभावी पालना के लिए सभी जिलों में आज फ्लैग मार्च करवाया गया है। जिलों में प्रोटोकॉल की पालना की मॉनिटरिंग के लिए पुलिस मुख्यालय से वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री अखिल अरोरा ने बताया कि एसएमएस अस्पताल के संसाधनों का उपयोग कर आरयूएचएस से कोविड रोगियों का दबाव कम करने का प्रयास किया जा रहा है। वहां से जल्द ही अतिरिक्त रोगियों को एसएमएस अस्पताल में शिफ्ट किया जाएगा। 

नोडल अधिकारी श्री गौरव गोयल ने कोविड उपचार के लिए अस्पतालों के प्रबंधन तथा श्री रोहित गुप्ता ने जामनगर, भिवाड़ी एवं अन्य स्थानों से ऑक्सीजन के उठाव के संबंध में जानकारी दी। 

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सचिव श्री सिद्धार्थ महाजन, चिकित्सा शिक्षा सचिव श्री वैभव गालरिया, राजस्थान फाउण्डेशन के आयुक्त श्री धीरज श्रीवास्तव ने भी विचार व्यक्त किए।




Labels: