Thursday, February 25, 2021

सीएम ने रखा सभी का ध्यान,बजट से राज्य में खुशहाली आएगी-मगन पाणेचा

बीकानेर बुलेटिन



देहात कांग्रेस अध्यक्ष महेन्द्र गहलोत ने बजट का स्वागत किया है। उनका कहना है कि इसमें मुख्यमंत्री गहलोत की संवेदनशीलता नजर आती है। इस बजट में उन्होंने सभी वर्गों का ध्यान रखा है। जिला कांग्रेस ए ब्लॉक अध्यक्ष मगन पाणेचा ने कहा इस बजट से राज्य में खुशहाली आएगी। बेरोजगारों के लिए 50,000 से अधिक पदों पर भर्ती की घोषणा स्वागत योग्य है। विभागों में इंटर्नशिप करवाने के फैसले से भी युवाओं को फायदा होगा। राज्य के बजट में किसानों के हितों का पूरा ध्यान रखा गया है। बीकानेर जिले में मिनी फूड पार्क खोलने, आयुर्वेद और डेयरी महाविद्यालय की स्थापना करने और वहां योग एवं नेचुरोपैथी का अध्ययन करवाने की घोषणा का सभी ने स्वागत किया है। बीकानेर में यह पहला आयुर्वेद महाविद्यालय होगा। इसके साथ ही बीकानेर में डेयरी महाविद्यालय भी स्थापित होगा, जो वेटरनरी विश्वविद्यालय के अधीन होगा। पीबीएम में एक नया 50 बैड का आईसीयू बनाने की घोषणा की। 

बीकानेर जिले की सातों विधानसभा क्षेत्रों बीकानेर पूर्व, बीकानेर पश्चिम, खाजूवाला, लूणकरनसर, श्रीडूंगरगढ़, नोखा, श्रीकोलायत, के विधायक एक एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को मडल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के रूप में स्थापित करेंगे। बीकानेर के पांच हजार से अधिक आबादी वाले गांवों में अंग्रेजी माध्यम के स्कूल स्थापित करने का फैसला भी राज्य में नए आयाम स्थापित करेगा। बजट में बीकानेर देहात क्षेत्र में नोखा के लिए 750 करोड़ की पेयजल योजना नोखा विधानसभा के 137 गांव और कोलायत के 19 गांव होंगे लाभान्वित साथ ही बीकानेर से जसरासर वाया नापासर सड़क निर्माण के लिए 130 करोड़ रूपये कि घोषणा भी बजट में हुई।

Labels:

PBM अस्पताल में इलाज के दौरान फ़रार आरोपी फिर हुआ गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन




22 फरवरी को श्रीगंगानगर पुलिस की कस्टडी में इलाज के लिए पीबीएम के आईसीयू वार्ड में भर्ती विचाराधीन कैदी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था । इस सम्बंध में पुलिस लाईन,श्रीगंगानगर के एएसआई ने सदर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाते हुवे बताया कि एनडीपीएस एक्ट के विचाराधीन बंदी गुरजिन्द्र सिंह पुत्र सुखदेव सिंह जाति जटसिख उम्र 35 वर्ष निवासी बटाला गुरदासपुर ( पंजाब ) को उपचार हेतु श्रीगंगानगर से चिकित्सको द्वारा बीकानेर रैफर करने पर पीबीएम अस्पताल के आईसीयु मे 10 फरवरी को भर्ती करवाया था,आरोपी कैदी 21 फरवरी को गार्ड को चकमा देकर फरार हो गया ।

 जिस पर मामला दर्ज कर जाँच भंवर लाल उनि को सोंपी गई । इस दौरान सदर थानाधिकारी  के निर्देशन मे भंवर लाल उनि मय हैड कांस्टेबल साहब राम,लक्ष्मण नेहरा, श्रीगंगानगर पुलिस के रामलाल सउनि मय मनोज कुमार कानि,वेदप्रकाश, हरफूल पुलिस लाईन श्रीगंगानगर द्वारा आरोपी फरार कैदी की तलाश में उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई । और आखिरकार साये की तरह पीछे पड़ी पुलिस टीम को सफलता हाथ लग ही गई । जिसमें फरार कैदी गुरजिन्द्र पुत्र सुखदेव जाति जटसिख उम्र 35 साल निवासी बटाला गुरदासपुर पंजाब को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया ।

Labels: ,

कोरोना एडवाइजरी की पालना सुनिश्चित हो-मेहता

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। जिलेे में गुरुवार को 6 कोरोना रोगी पॉजिटिव चिन्हित हुए जिनमे दो मुरलीधर व्यास कॉलोनी के तथा चार गंगाशहर क्षेत्र के है। यह 6 रोगी दो दिन पूर्व आए पॉजिटिव रोगियों के सम्पर्क में आए व्यक्ति है इन सभी रोगियों को तथा पूर्व में जो इनके परिजन थे उन सबको दवा उपलब्ध करवाते हुए सभी को एतिहाद बरतने के निर्देश भी दिए गए हैं।

जिला कलक्टर नमित मेहता ने आमजन से अपील करते हुए कहा है कि कोरोना गाइड लाइन की पालना करें, सभी लोग मास्क लगा कर रखें, सैनिटाइजर का उपयोग करें  तथा अनावश्यक रूप से  घरों से बाहर ना निकले। उन्होंने कहा कि अगर किसी व्यक्ति को तेज सर्दी जुखाम की शिकायत होती है तो तत्काल ही पास के चिकित्सालय में जाकर अपने स्वास्थ्य का परीक्षण कराए। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा है कि कोरोना अभी तक गया नहीं है इसलिए एक छोटी सी लापरवाही से समाज को परेशानी हो सकती है इसलिए कोरोना के लिए जारी एडवाइजरी की पालना हमें पूर्व की ही भांति करनी है। उन्होंने कहा कि साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखा जाए और सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए जब तक बहुत आवश्यक ना हो भीड़ भाड़ वाले इलाकों में न जाएं।

Labels:

10 वीं और 12 वीं की बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल जारी

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने गुरुवार को 10 वीं और 12 वीं की बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया । दोनों ही क्लास की परीक्षाएं 6 मई से शुरू होंगी । 10 वीं की परीक्षाएं 22 दिन यानी 27 मई तक चलेंगी । वहीं , 12 वीं की परीक्षाएं 24 दिन यानी 29 मई तक चलेंगी । सभी परीक्षाएं सुबह 8.30 से 11.45 बजे के टाइम पर होंगी । इस बार दोनों बोर्ड की परीक्षाओं में 21.50 लाख से ज्यादा छात्र शामिल होंगे । इससे पहले पिछले साल बोर्ड परीक्षा में 20.58 लाख छात्रों ने आवेदन किया था ।

Labels: ,

बीकानेर : आठ स्पेशल अनारक्षित प्रतिदिन रेलसेवाओं का संचालन

बीकानेर बुलेटिन





यात्रियों की सुविधा हेतु उत्तर पश्चिम रेलवे का बीकानेर मंडल 08 स्पेशल अनारक्षित प्रतिदिन रेलसेवाओं का संचालन कर रहा है।

1 04891-04892 डेगाना- हिसार-डेगाना अनारक्षित 8 डेमू कोच युक्त रेल सेवा दिनांक 01.03.21 से आगामी आदेश तक डेगाना से दोपहर 12.35 बजे रवाना होकर हिसार रात्रि 21.25 बजे पहुंचेगी। दिनांक 03.03.21 से आगामी आदेश हिसार से प्रातः 06.30 बजे 12 डेमू कोच युक्त रवाना होकर डेगाना दोपहर 14.20 बजे पहुंचेगी। ये रेलसेवा सुजानगढ़, रतनगढ़, चूरू, सादुलपुर, सिवानी मार्ग से होकर सभी स्टेशनों पर ठहराव लेते हुए चलेगी।

2 04898-04897 हिसार- बीकानेर-हिसार अनारक्षित 8 डेमू कोच युक्त रेल सेवा दिनांक 02.03.21 से आगामी आदेश तक हिसार से रात्रि 02.50 बजे रवाना होकर बीकानेर प्रातः 09.20 बजे पहुंचेगी। दिनांक 02.03.21 से आगामी आदेश बीकानेर से सायं 18.30 बजे 12 डेमू कोच युक्त रवाना होकर हिसार रात्रि 00.50 बजे पहुंचेगी। ये रेलसेवा डूंगरगढ़, रतनगढ़, चूरू, सादुलपुर, सिवानी मार्ग से होकर सभी स्टेशनों पर ठहराव लेते हुए चलेगी।

3 04831-04832 बीकानेर-चूरू- बीकानेर अनारक्षित 8 डेमू कोच युक्त रेल सेवा दिनांक 02.03.21 से आगामी आदेश तक बीकानेर से रात्रि 10.00 बजे रवाना होकर चूरू दोपहर 14.20 बजे पहुंचेगी। दिनांक 02.03.21 से आगामी आदेश चूरू से दोपहर 13.25 बजे 12 डेमू कोच युक्त रवाना होकर बीकानेर सायं 17.15 बजे पहुंचेगी। ये रेलसेवा डूंगरगढ़, रतनगढ़ मार्ग से होकर सभी स्टेशनों पर ठहराव लेते हुए चलेगी।

4 04849-04850 रतनगढ़- चूरू- रतनगढ़ अनारक्षित 8 डेमू कोच युक्त रेल सेवा दिनांक 01.03.21 से आगामी आदेश तक रतनगढ़ से दोपहर 12.00 बजे रवाना होकर चूरू दोपहर 13.05 बजे पहुंचेगी। दिनांक 02.03.21 से आगामी आदेश चूरू से दोपहर 13.50 बजे 12 डेमू कोच युक्त रवाना होकर रतनगढ़ दोपहर 15.00 बजे पहुंचेगी। ये रेलसेवा मार्ग के सभी स्टेशनों पर ठहराव लेते हुए चलेगी।

5 04862-04861 चूरू- जयपुर- चूरू अनारक्षित 8 डेमू कोच युक्त रेल सेवा दिनांक 01.03.21 से आगामी आदेश तक चूरू से दोपहर 13.40 बजे रवाना होकर जयपुर सायं 18.10 बजे पहुंचेगी। दिनांक 01.03.21 से आगामी आदेश जयपुर से सायं 18.45 बजे 12 डेमू कोच युक्त रवाना होकर चूरू रात्रि 23.30 बजे पहुंचेगी। ये रेलसेवा रींगस, सीकर मार्ग से होकर सभी स्टेशनों पर ठहराव लेते हुए चलेगी।

6 04860-04859 चूरू- सीकर- चूरू अनारक्षित 8 डेमू कोच युक्त रेल सेवा दिनांक 02.03.21 से आगामी आदेश तक चूरू से प्रातः 08.00 बजे रवाना होकर सीकर प्रातः 10.10 बजे पहुंचेगी। दिनांक 02.03.21 से आगामी आदेश सीकर से प्रातः 10.40 बजे 12 डेमू कोच युक्त रवाना होकर चूरू दोपहर 12.40 बजे पहुंचेगी। ये रेलसेवा मार्ग के सभी स्टेशनों पर ठहराव लेते हुए चलेगी।

7 09791-09792 जयपुर-हिसार- जयपुर अनारक्षित 12 डेमू कोच युक्त रेल सेवा दिनांक 01.03.21 से आगामी आदेश तक जयपुर से प्रातः 05.15 बजे रवाना होकर हिसार दोपहर 13.40 बजे पहुंचेगी। दिनांक 01.03.21 से आगामी आदेश तक हिसार से दोपहर 14.20 बजे 12 डेमू कोच युक्त रवाना होकर जयपुर रात्रि 22.55 बजे पहुंचेगी। ये रेलसेवा दौसा,बांदीकुई,गुना, खैरथल,अलवर, रेवाड़ी, चरखीदादरी,भिवानी, हांसी मार्ग से होकर सभी स्टेशनों पर ठहराव लेते हुए चलेगी।

8 04851-04852 मेडतारोड़- रतनगढ़-मेडतारोड़ अनारक्षित 8 डेमू कोच युक्त रेल सेवा दिनांक 01.03.21 से आगामी आदेश तक मेडतारोड़ से प्रातः 07.20 बजे रवाना होकर रतनगढ़ दोपहर 12.50 बजे पहुंचेगी। दिनांक 02.03.21 से आगामी आदेश रतनगढ़ से सायं 17.25 बजे 12 डेमू कोच युक्त रवाना होकर मेडतारोड़ रात्रि 23.30 बजे पहुंचेगी। ये रेलसेवा डेगाना,सुजानगढ़ मार्ग से होकर सभी स्टेशनों पर ठहराव लेते हुए चलेगी।

Labels:

बीकानेर: पौने दो करोड़ रुपए की शराब पर चली जेसीबी

बीकानेर बुलेटिन



गजनेर(बीकानेर):पांच अलग अलग मामलों में जब्त पौने दो करोड़ रुपए की शराब पर चला दी जेसीबी

बीकानेर पिछले कुछ समय में पांच अलग अलग मामलों में गजनेर पुलिस ने करीब पौने दो करोड़ रुपए कीमत की शराब बरामद की थी।   यह शराब थाने में अब तक संभालकर रखी गई थी लेकिन गुरुवार को इन्हें खुले मैदान में रखकर इस पर जेसीबी मशीन चला दी गई। इसके साथ ही शराब की सभी बोतलें चकनाचूर हो गई और शराब नष्ट कर दी गई।
राज्य सरकार के निर्देश पर शराब नष्ट करने की यह प्रक्रिया आबकारी विभाग के निर्देशन में होता है। गुरुवार को हुई कार्रवाई में भी जिला आबकारी अधिकारी डॉ. भवानी सिंह राठौड़ मौके पर उपस्थित थे। इसके साथ ही कई आला अधिकारी भी मौजूद रहे।

Labels: ,

बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल व कैट ने भी किया भारत बंद के संदर्भ में बीकानेर बंद का आह्वान, चक्का जाम का भी ऐलान

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर, 25 फरवरी। जीएसटी अधिकारियों द्वारा पिछले दिनों गुजरात के व्यापारियों के साथ किए गए दुव्र्यवहार व सरकार द्वारा असीमित रुप से जीएसटी अधिकारियों को अधिकार के विरोध में कनफैडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) द्वारा भारत बंद का समर्थन करते हुए बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल ने भी शुक्रवार, 26 फरवरी को बंद का आह्वान किया है। कैट के सचिव रमेश पुरोहित, मंडल के अध्यक्ष रघुराज सिंह राठौड़, सचिव वेदप्रकाश अग्रवाल, उपाध्यक्ष अनिल सोनी झूमरसा, मक्खनलाल अग्रवाल ने संयुक्त रुप से पत्रकारों को बताया कि मंडल ने बीकानेर के समस्त व्यापारिक प्रतिष्ठानों को एवं औद्योगिक प्रतिष्ठान को बंद रखने का निवेदन किया है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार सुबह 10 बजे कोटगेट पर एक साथ सभी व्यापारी, संगठन एकत्रित होकर कलेक्टर को ज्ञापन देने जाएंगे। पुरोहित ने बताया कि इस सम्बन्ध में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण व गुजरात के सीएम विजय रुपानी को भी पत्र भेजकर व्यापारियों के साथ अनुचित व्यवहार, मानसिक उत्पीडऩ और शारीरिक हिंसा की गहन जांच करने और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। पुरोहित ने बताया कि यह मामला देशभर के व्यापारियों के सम्मान के साथ खिलवाड़ है, हम देश के सम्मानजनक व्यापारी है और अवांछित आवारा नहीं है जो बिना किसी पारिश्रमिक के सरकार के लिए राजस्व एकत्रित कर रहे हैं और हमारा भी आत्मसम्मान है, जिसके साथ किसी भी परिस्थिति में समझौता नहीं किया जा सकता। सचिव वेदप्रकाश अग्रवाल ने कहा कि जीएसटी व्यवस्था को सरल बनाने की मांग को लेकर व्यापारियों के शीर्ष संगठन कैट ने भारत बंद का आह्वान किया है। इसी के साथ ऑल इंडिया ट्रांसपोर्टर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने कैट के समर्थन में इसी दिन 'चक्का जाम' का ऐलान किया है। इसकी वजह से शुक्रवार, 26 फरवरी को सभी व्यावसायिक बाजार बंद रह सकते हैं। उपाध्यक्ष अनिल सोनी झूमरसा ने बताया कि किसी भी कानून के तहत किसी भी तरह के उत्पीडऩ, शारीरिक हमले, शारीरिक और मानसिक यातना की अनुमति नहीं है और इसलिए ऐसी घटनाओं को गंभीरता से लिया जाना चाहिए और अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। इस अवसर पर प्रेस-कांफे्रंस में सोनूराज आसूदानी सहित अनेक मौजूद थे।

Labels:

मोदी स्टेडियम में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच को टीम इंडिया ने 10 विकेट से जीतकर सीरीज में 2-1 की बढ़त

बीकानेर बुलेटिन



अहमदाबाद: भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच को टीम इंडिया ने 10 विकेट से जीतकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 81 रन पर ढेर होने के बाद भारत के सामने जीत के लिए 49 रन का लक्ष्य रखा था जिसे टीम इंडिया ने बिना विकेट खोए हासिल कर लिया। इससे पहले इंग्लैंड ने भारत को पहली पारी में 145 रन पर समेट दिया था। इस टेस्ट मैच में अक्षर पटेल ने 11 विकेट लिए वहीं आर अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 400 और अंतरराष्ट्रीय करियर में 600 विकेट पूरे किए थे।

भारत ने सुबह अपनी पहली पारी में 145 रन बनाकर 33 रन की बढ़त हासिल की थी। इंग्लैंड पहली पारी में 112 रन ही बना पाया था।

भारतीय सरजमीं पर दो दिन के अंदर समाप्त होने वाला दूसरा टेस्ट मैच बन जाएगा। इससे पहले 2018 में अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच दो दिन में समाप्त हो गया था। नरेंद्र मोदी स्टेडियम की स्पिनरों की मददगार पिच पर दूसरे दिन पहले दो सत्र में 17 विकेट गिरे। पिच पूरी तरह से बल्लेबाजों के लिये कब्रगाह बनी हुई है। इंग्लैंड की तरफ से पहली पारी में कामचलाऊ ऑफ स्पिनर जो रूट ने आठ रन देकर पांच और बायें हाथ के स्पिनर जैक लीच ने 54 रन देकर चार विकेट लिये।

इसके बाद भारत की तरफ से अक्षर (32 रन देकर पांच) और अश्विन (48 रन देकर चार) ही इंग्लैंड को थर्राने के लिये काफी थे। वाशिंगटन सुंदर ने केवल चार गेंदे की और इनमें वह विकेट लेने में सफल रहे। इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ अपना न्यूनतम स्कोर बनाया। इससे पहले का रिकार्ड 101 रन था जो उसने 1971 में ओवल में बनाया था।

Labels: ,

विवाहिता के साथ सामुहिक दुष्कर्म का प्रयास, मामला दर्ज

बीकानेर बुलेटिन



जिले के खाजूवाला थाना क्षेत्र में एक विवाहिता के साथ सामूहिक दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है। इसको लेकर पीडि़ता ने नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीडि़ता का आरोप है कि सुनील भादू, लाखे खां, नेतराम सहारण, देवीलाल नायक ने एक राय होकर मेरे साथ दुष्कर्म का प्रयास किया व जातिसूचक गालियां भी निकाली। इस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले की जांच खाजूवाला वृत्ताधिकारी अंजुम कायल को सौंपी है।

Labels: ,

नहरबंदी के दौरान सुचारू जलापूर्ति के लिए बनेेंगे 3 ट्यूबवैल, भीनासर हैड वक्र्स और पम्पहाऊस का होगा जीर्णोद्धार जलदाय मंत्री के निर्देश पर 88.21 लाख रुपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी

बीकानेर बुलेटिन



जयपुर/बीकानेर, 25 फरवरी। बीकानेर शहर में आगामी मार्च माह में इंदिरा गांधी कैनाल प्रोजेक्ट में प्रस्तावित नहरबंदी के दौरान सुचारू पेयजल आपूर्ति के लिए 3 नए टयूबवैल के निर्माण एवं कमिशनिंग तथा भीनासर हैडवक्र्स के जीर्णोद्धार का कार्य कराया जाएगा। इन कार्यों के लिए जलदाय मंत्री डाॅ. बी. डी. कल्ला के निर्देश पर जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की ओर से 88.21 लाख रुपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।

जलदाय मंत्री डॉ. कल्ला ने बताया कि इस के तहत घेरू लाल का कुंआ (लागत-16.58 लाख रुपये), रघुनाथसर कुंआ (लागत-16.58 लाख रुपये) तथा सोनगिरी कुंआ (लागत-16.58 लाख रुपये) पर नए ट्यूबवैल बनाए जाएंगे। भीनासर हैडवक्र्स और पम्पिंग हाऊस के जीर्णोद्धार पर 9.27 लाख की राशि खर्च की जाएगी। साथ ही ट्यूबवैल पर पाईपलाइन बिछाने, पाॅवर कनैक्षन सहित अन्य कार्यो के लिए 16.67 लाख रुपये की राशि व्यय होगी।

डॉ. कल्ला ने बताया कि प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी होने के बाद बीकानेर में विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता को इस सम्बंध में अग्रिम कार्यवाही शीघ्रता से पूर्ण करते हुए कार्य को आरम्भ करने के निर्देश दिए गए है ताकि नहरबंदी के दौरान बीकानेर शहर के लोगों को पेयजल आपूर्ति से सम्बंधित किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हो।




Labels:

गंगाशहर सहित इन क्षेत्रों से आज फिर आये कोरोना पॉजिटिव

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर में कोरोना के आंतक का दूसरा दौर फिर से गहराता जा रहा है, मंगलवार को रिपोर्ट हुवे पांच पॉजिटिव के बाद आज गुरुवार को फिर शहर में छः नए पॉजिटिव रिपोर्ट हुवे है । जिसकी पुष्टि मुख्य चिकित्सा एंव जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुकुमार कश्यप ने की है । डॉ. कश्यप ने बताया कि इन छः नए मरीजो में से दो मुरलीधर व्यास नगर के व चार गंगाशहर से पॉजिटिव रिपोर्ट हुवे हैं । ये सभी पॉजिटिव मंगलवार को रिपोर्ट हुवे पॉजिटिव के संपर्क वाले है ।

Labels:

कांस्टेबल भर्ती 2019: राजस्थान हाईकोर्ट ने दिए आदेश

बीकानेर बुलेटिन



जयपुर। कांस्टेबल भर्ती 2019 का परिणाम और चयन जिलेवार तैयार मेरिट से नहीं होगा। राजस्थान हाईकोर्ट ने जिलेवार मेरिट तैयार करने को संविधान के अनुच्छेद 14 के खिलाफ माना है। कोर्ट ने पूरे राज्य की एक मेरिट सूची तैयार करते हुए उसी से भर्ती करने के आदेश दिए हैं।


राजस्थान हाईकोर्ट के न्यायाधीश एसपी शर्मा ने राज्य स्तर पर तैयार मेरिट से कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के आदेश दिए हैं। कोर्ट ने जिलावार मेरिट बनाने को संवैधानिक प्रावधानों के साथ ही राजस्थान पुलिस एक्ट 2009 व राजस्थान पुलिस अधीनस्थ सेवा नियम 1989 का उल्लंघन माना है। कोर्ट ने कहा है कि योग्य अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा उनके उस जिले में ही ली जाए जहां से उन्होंने आवेदन किया था। लेकिन इसके बाद लिखित परीक्षा व शारीरिक परीक्षा के अंकों के आधार पर सफल अभ्यर्थियों की राज्यवार संयुक्त मेरिट लिस्ट बनाई जाए। कोर्ट ने पूरी चयन प्रक्रिया तीन महीने में पूरी करने के आदेश दिए हैं।


नहीं मानी सरकार की दलील
राज्य सरकार की और से कहा गया कि परीक्षा के बाद परिणाम तैयार करने के लिए काफी समय से काम चल रहा है ऐसे में इसकी अनुमति दी जानी चाहिए। कोर्ट ने कहा कि नियमों और अधिनियम के उल्लंधन को इस आधार पर अनुमति नहीं दी जा सकती है।

ये दिए दिशा निर्देश
1 जिला स्तर पर मेरिट तैयार रकना संविधान के अनुच्छेद 14 व 16 का उल्लंघन है और राजस्थान पुलिस अधिनियम 2007, राजस्थान पुलिस अधीनस्थ सेवा नियम 1989 के खिलाफ है।

2 पुलिस महानिदेशक चयन के लिए एक संयुक्त मेरिट सूची तैयार करे।
3 जिन्होंने लिखित परीक्षा उत्तीण की है वे शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। इसके बाद शारारिक दक्षता, साक्षात्कार व प्रमाण पत्रों के अनुसार प्राप्त अंकों को जोड़कर एक मेरिट लिस्ट तैयार हो।

4 इस संयुक्त मेरिट लिस्ट को पुलिस महानिदेशक और राज्य सरकार को भेजा जाए।
5 सफल उम्मीदवार को मेरिट के अनुसार उनकी पसंद से जिलों में पदस्थापित किया जाए।

6 मेरिट और जिलों में पदस्थापन पूरी तरह से पारदर्शिता से हो और नियुक्ति आदेश उच्चाधिकारी, पुलिस अधीक्षक या कमांडेट के जरिए हो।

Labels:

साइबर क्राइम व साइबर सिक्योरिटी विषय पर वर्चुअल ट्रेनिंग

बीकानेर बुलेटिन




 

राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (राजस्थान उच्च न्यायालय) जयपुर के तत्वावधान में साइबर क्राइम व साइबर सिक्योरिटी विषय पर वर्चुअल माध्यम से सम्पूर्ण राजस्थान सहित जिला मुख्यालय बीकानेर के अधिवक्तागण हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतिम चरण का आयोजन कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बीकानेर के सभागार में किया गया।
जिला एवम् सेशन न्यायाधीश मदन लाल भाटी ने बताया कि वर्चुअल कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन श्री बृजेन्द्र जैन, सदस्य सचिव, रालसा द्वारा किया गया। तत्पश्चात राजस्थान उच्च न्यायालय के अधिवक्ता निशीत दीक्षित ने साईबर क्राइम व साइबर कानून के महत्वपूर्ण तथ्यों के बारे में अधिक्तागण के अवगत करवाया।


 इसी क्रम में भारतीय पुलिस सेवा के सेवानिवृत अधिकारी डॅा सी बी शर्मा ने सूचना प्रौधोगिकी के सुरक्षित उपयोग के तरीके बताये व कोटा केरियर पॅाईन्ट विश्वविद्यालय की प्रोफेसर डॅा नीतु नोवाल ने महिलाओं के विरूद्व साइबर क्राइम के बारे में बताते हुए उनसे बचने के उपाय बताये। प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंत में अधिवक्तागण की जिज्ञासाओं व समस्याओं का समाधान किया गया। प्रशिक्षण कार्याक्रम के पश्चात प्राधिकरण के सचिव एवं अपर जिला एवम् सेशन न्यायाधीश पवन कुमार अग्रवाल, ने बीकानेर के समस्त अधिवक्तागण का धन्यवाद ज्ञापित किया।  

Labels:

फिर पड़ी महगांई की मार 1 महीने में तीसरी बार LPG गैस सिलेंडर हुआ महंगा

बीकानेर बुलेटिन



दिल्ली. सरकारी तेल कंपनियों ने आम आदमी को एक और बड़ा झटका दिया है. तेल कंपनियों ने घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में एक बार फिर से बढ़ोत्तरी कर दी है. जिसके बाद बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर (Gas Cylinder Price) की कीमत 769 रुपये से बढ़कर 794 रुपये हो गई है. बढ़े हुए दाम आज 25 फरवरी 2021 से लागू हो गए हैं. बता दें कि इस महीने गैस सिलेंडर की कीमतों में यह तीसरी बार बढ़ोतरी की गई है. बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम में आज 25 रुपये तक का इजाफा किया गया है.

फरवरी में तीसरी बार महंगा हुआ सिलेंडर

फरवरी महीने में तीन बार गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाए हैंसरकार ने 4 फरवरी को LPG के दाम में 25 रुपये का इजाफा किया था. उसके बाद 15 फरवरी को एक फिर से सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़ा दिए गए थे. और अब यह तीसरी बार है जब फिर से 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई है.

Labels:

पंजाबी, अरोड़ा ,खत्री,मोदी,सिंधी समाज क्रिकेट प्रतियोगिता सम्पन्न

बीकानेर बुलेटिन
  
 


समाज की क्रिकेट प्रतियोगिता 19 फरवरी से रेलवे स्टेडियम, बीकानेर में शुरू की गई जिसमें प्रत्येक दिन 2 मैच खेले गए आज 24 फरवरी को फाइनल मैच Feb 11 और जय महाकाल टीम के बीच में खेला गया जिसमें Feb 11 ने मैच जीता 
         
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जेल अधीक्षक परमजीत सिंह सिद्धू, असिस्टेंट ड्रग कंट्रोल कंट्रोलर सुभाष जी  मुटरेजा, पंजाबी महासभा अध्यक्ष नरेश चुग, फल सब्जी मंडी बीकानेर अध्यक्ष अरविंद मिड्ढा, रामपुरा व्यापार मंडल अध्यक्ष दीपक अरोड़ा, व्यवसाई एवं  समाजसेवी रवि चावला, युवा समाजसेवी नरेश खत्री, लयाल पब्लिक के डायरेक्टर विपिन जी पोपली, जयपुर रोड स्थित वैष्णो मंदिर माता मंदिर के अध्यक्ष सुरेश जी खिवानी, पंजाबी महासभा संस्थापक गौतमलाल जी खिवानी, पंजाबी महासभा उपाध्यक्ष किशन जी चावला, श्री साईं इन्वेस्टर के डायरेक्टर निखिल चावला थे ।

Labels: ,

बीकानेर को जल्द ही मिल सकती है जनता क्लीनिक की सौगात

बीकानेर बुलेटिन


तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे सीएमएचओ


बीकानेर,। मुख्यमंत्री के महत्वाकांक्षी निरोगी राजस्थान अभियान के अंतर्गत बीकानेर को जल्द ही अपने पहले जनता क्लीनिक की सौगात मिल सकती है। स्वास्थ्य निदेशालय व मंत्रालय से अनुमति मिलते ही चौपड़ा कटला क्षेत्र के बाशिंदों के लिए नई स्वास्थ्य सेवा शुरू हो जाएगी। चौपड़ा कटला भवन में ही उक्त जनता क्लीनिक खोला जा रहा है जिसे धनवंतरी जनता क्लीनिक नाम दिया गया है। इसके लिए सीएमएचओ व दानदाता के मध्य फाइनल एमओयू पर हस्ताक्षर भी हो चुके हैं। जल्द ही इसके सम्भावित लोकार्पण को देखते हुए तैयारियों व व्यवस्थाओं का जायजा लेने सीएमएचओ डॉ सुकुमार कश्यप चोपड़ा कटला पहुंचे। उन्होंने दानदाताओं व व्यवस्थापको के साथ भवन का निरीक्षण व बैठक कर शेष तैयारियों को अंतिम रूप दिया। इस अवसर पर कांग्रेस चिकित्सा प्रकोष्ठ के महासचिव सतीश मैनी, राजीव शर्मा व दिनेश वत्स बंधु मौजूद रहे। डॉ कश्यप ने बताया कि जनता क्लीनिक भवन में आवश्यक सिविल कार्य, रंग रोगन व फर्नीचर की व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई है। राज्य सरकार से अनुमति मिलने के साथ ही जल्द ही जनता क्लीनिक का परिचालन शुरू हो जाएगा। भवन व उसके रखरखाव जैसी व्यवस्थाएं दानदाता द्वारा की जावेगी जबकि समस्त मानव संसाधन, जिसमें चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ, फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन इत्यादि की व्यवस्था समस्त दवाइयों जांचों व योजनाओं के परिचालन सहित राज्य सरकार द्वारा की जाएगी।

Labels: ,

मदिरा दुकानों की नीलामी की प्रक्रिया को 3 मार्च को

बीकानेर बुलेटिन


7665 दुकानों के लिए अब तक 23 हजार ने रजिस्ट्रेशन करवाया है

16% ने ही अब तक बोली लगाने के लिए शुल्क जमा करवाया है।


राज्य सरकार की बनाई नई आबकारी नीति अब सरकार के लिए ही परेशानी खड़ी कर रही है। शराब की दुकान लेने के लिए पिछले साल जहां एक-एक दुकान के लिए 30 से 40 आवेदन आते थे, आज स्थिति ये है कि कई ऐसी दुकानें हैं जिनके लिए एक भी आवेदन नहीं आए है। राजस्व नुकसान होने की आशंका को देखते हुए आबकारी विभाग ने नीलामी की प्रक्रिया को 3 मार्च से शुरू करने का निर्णय किया है। जबकि तय शेड्यूल के मुताबिक 23 से बोली लगनी थी।

राजधानी जयपुर की बात करें तो इस बार 404 दुकानें आवंटित की जाएगी। इन दुकानों के लिए अब तक करीब 1185 ने रजिस्ट्रेशन करवाया है, जिसमें से 25% ने भी बिडिंग के लिए लाइसेंस फीस और अमानत राशि जमा नहीं करवाई है।

 आबकारी सूत्रों की माने तो पूरे राज्य की बात करें तो 7665 दुकानों के लिए अब तक 23 हजार ने रजिस्ट्रेशन करवाया है, जिसमें से 16% ने ही अब तक बोली लगाने के लिए शुल्क जमा करवाया है। इसे देखते हुए आबाकारी विभाग ने अब 3, 4, 5, 9 और 10 मार्च को नीलामी करने की नई तारीख जारी की है।

पॉलिसी में RML (राजस्थान निर्मित अंग्रेजी मदिरा) की बिक्री का अनुपात बढ़ाकर 50% करना। ठेकेदारों का कहना है कि RML की बिक्री मौजूदा वित्त वर्ष में 30% से भी कम है।

लाइसेंस फीस की जगह कम्पोजिट फीस लगाई। शराब से जुड़े कारोबािरयों के मुताबिक लाइसेंस फीस अलग-अलग दुकानों की 11.50 लाख से लेकर 22 लाख रुपए तक लगती थी। इस बार कम्पोजिट फीस 10 से लेकर 50 लाख या उससे ज्यादा बैठ रही है।
इसी तरह पहले दुकानों को लॉटरी के जरिए आवंटित किया जाता था, जिसमें आवेदन शुल्क के साथ 23 से 28 हजार के बीच लगता था। साथ ही लॉटरी में कई लोगों का भाग्य होता था तो दुकान खुल जाती थी लेकिन इस बार आवेदन शुल्क 40 से 60 हजार रुपए के बीच कर दिया। वहीं आवंटन लॉटरी के बजाय नीलामी से होगा, जो सबसे ज्यादा बोली लगाएगा उसे ही दुकान मिलेगी।

सबसे महंगी दुकान की 18.99 करोड़ से लगेगी बोली
इस बार नीलामी की जो प्रक्रिया तय की गई है, उसमें दुकानों की बोली के लिए न्यूनतम रिजर्व प्राइज तय की है। पूरे राज्य की बात करें तो सबसे ज्यादा रिजर्व प्राइज डूंगरपुर जिले के खजूरी क्षेत्र की दुकान के लिए निर्धारित 18 करोड़ 99 लाख 33 हजार रुपए है। इसके अलावा दूसरी सबसे महंगी दुकान भी इसी जिले बिच्छीवाड़ा क्षेत्र की है, जिसकी न्यूनतम रिजर्व प्राइज 10 करोड़ 15 लाख रुपए रखी है।

Labels: ,

गंगाशहर: महिला से लूट की वारदात, आरोपी गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर शहर में अपराधियों की गैंग लगातार लुट चोरी की घटना को अंजाम दें रही हैं। ऐसी ही वारदात गंगाशहर के इंद्रा चौक क्षेत्र में शाम पांच बजे देखने को मिली। गंगाशहर थानाधिकारी राणीदान मय पुलिस टीम ने मात्र एक घंटे में आरोपी को दबोचकर लूट की वारदात का पर्दाफाश कर दिया।

बुधवार शाम पांच बजे मुस्कान जैन व उसकी माता सुंदर देवी, दोनों पाबू चौक ननिहाल जा रही थीं। इंद्रा चौक से पाबू चौक की तरफ थोड़ा आगे निकले कि पीछे से मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए एक बदमाश ने मुस्कान के हाथों से बैग छीन लिया। इसके बाद आरोपी ने दोनों को धक्का देकर नीचे गिराया व फरार हो गया। सूचना मिलने पर एसपी प्रीति चंद्रा, एएसपी शैलेन्द्र सिंह इंदोलिया व सीओ पवन भदौरिया को हालात बताए गए। अधिकारियों के निर्देशन पर थानाधिकारी राणीदान उज्जवल मय कांस्टेबल हरेंद्रसिंह, कांस्टेबल राजाराम849 व कांस्टेबल राजाराम71 टीम आरोपी की तलाश में जुटी। प्रत्यक्ष दर्शियों द्वारा बताए हुलिये, कपड़े व मोटरसाइकिल के आधार पर संदिग्धों की तलाश की गई।

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार बताया गया हुलिया सुजानदेसर रामदेव मंदिर क्षेत्र निवासी विक्रम कच्छावा पुत्र रामरतन माली को राउंड अप कर पूछताछ की गई। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में वारदात करना कबूल लिया। आरोपी को गिरफ्तार कर लूटा गया बैग, दो एंड्रॉयड मोबाइल व पैसे बरामद कर लिए गए।

पुरानी लाइन निवासी पंकज जैन की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ धारा 392 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया। आरोपी पर एक हत्या व तीन मारपीट के मुकदमें भी दर्ज है। उल्लेखनीय है कि गंगाशहर पुलिस ने बेहद तीव्र गति से इस वारदात का पर्दाफाश कर दिया है। इससे पहले भी चोरी व लूट की वारदातों का खुलासा किया है। 


Labels: ,