Tuesday, June 8, 2021

बीकानेर:फायरिंग के दो आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। नयाशहर थाना क्षेत्र के रामपुरा बस्ती में चार दिन पहले एक युवक पर फायरिंग करने मुख्य आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है। आरोपियों को डीएसटी टीम ने शहरी क्षेत्र से पकड़कर नयाशहर पुलिस के हवाले किया है। आरोपियों को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। एएसपी सिटी शैलेन्द्रसिंह इंदौलिया ने बताया कि रामपुरा बस्ती निवासी मनीष खत्री एवं तौहिद अहमद को डीएसटी टीम ने पकड़ा। डीएसटी को आरोपियों के शहर से दूर भागने की सूचना मिली थी। इस पर डीएसटी के एसआई महेन्द्र, हैडकांस्टेबल कानदान सांधु, महावीर, अब्दुल सत्तार, साइबर सेल के हैडकांस्टेबल दीपक कुमार यादव, कांस्टेबल लखविन्द्र, वासुदेव, सवाई सिंह, योगेन्द्र, दिलीप व पूनमचंद आदि ने दोनों आरोपियों को शहरी क्षेत्र से दबोचा। पुलिस टीम को देखकर आरोपियों ने भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस जवानों ने उन्हें दबोच लिया। आरोपियों को नयाशहर पुलिस के सुपुर्द किया गया है।


 नयाशहर सीआई गोविंदसिंह चारण ने बताया कि आरोपियों को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। गौरतलब है कि शुक्रवार को रामपुरा बस्ती गली नंबर आठ निवासी भवानीसिंह सोढ़ा जेल से छूट कर आया था। शाम को वह अपने घर पर था तब आरोपी मनीष व तौहिद ने फायरिंग की, जिससे वह बाल-बाल बच गया था। इस संबंध में पीडि़त ने पूर्व पार्षद दीपक अरोड़ा, अमरजीत शर्मा के खिलाफ षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया था। पुलिस ने दो दिन पहले पूर्व पार्षद को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भिजवाया था।

Labels: ,

बीकानेर के सैटेलाइट अस्पताल में कोविड केयर वार्ड के विकास पर खर्च होंगे 70 लाख रुपये

बीकानेर बुलेटिन





ऊर्जा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला के विशेष प्रयास*


जयपुर/बीकानेर, 08 जून। बीकानेर में एसडीएम राजकीय जिला चिकित्सालय (सैटेलाइट हॉस्पिटल) में कोविड वार्ड में विकास कार्यों पर 70 लाख रुपये की राशि खर्च होगी। ऊर्जा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला के प्रयासों से रिन्यू पावर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा इसके लिए सीएसआर के तहत राशि जारी की गई है। ऊर्जा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला को मंगलवार को रिन्यु पावर के वाइस प्रेसीडेंट श्री मनोज गुप्ता ने जयपुर में इसका आशय पत्र सौंपा।

डॉ. कल्ला ने बताया कि सैटेलाइट चिकित्सालय में 70 लाख रुपये की यह राशि 50 बैड के कोविड वार्ड के संवर्धन और विकास के लिए खर्च होगी। इससे बीकानेर शहर में कोविड के प्रसार और रोकथाम में मदद मिलेगी। ऊर्जा मंत्री को वाइस प्रेसीडेंट श्री गुप्ता ने बताया कि रिन्यू पावर द्वारा बीकानेर एवं जैसलमेर में एम्बूलेंस वाहन, हॉस्पिटल बैड, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर तथा चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को पीपीई किट भी उपलब्घ कराए गए हैं। ऊर्जा मंत्री ने स्वास्थ्य सेवाओं में सहयोग के लिए रिन्यू पावर का आभार जताया। इस मौके पर रिन्यु पावर के महाप्रबंधक श्री हरेन्द्र चौहान तथा उप महाप्रबंधक श्री प्रमोद चौहान भी मौजूद रहे।


Labels:

सावधान है बीकानेर, सतर्क हमारा बीकानेर, जिला कलक्टर ने लांच किया कोरोना जागरुकता गीत का वीडियो

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर, 08 जून। जिला कलक्टर नमित मेहता ने कोरोना जागरुकता से संबंधित गीत ‘सावधान है बीकानेर, सतर्क हमारा बीकानेर’ का वीडियो मंगलवार को लांच किया।
इस अवसर पर मेहता ने कहा कि जिले में कोरोना के विरूद्ध जागरुकता का अभियान जन-जन का अभियान बना। इससे आमजन में कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर के प्रति जागरुकता आई। उन्होंने कहा कि वर्तमान में कोरोना की दूसरी लहर का प्रभाव कम हो रहा है, लेकिन इसके बावजूद प्रत्येक व्यक्ति को सतर्क रहने की जरूरत है। जागरुकता के लिए किए जा रहे छोटे-छोटे प्रयासों के सार्थक परिणाम आएंगे। उन्होंने कहा कि ‘सावधान है बीकानेर’ गीत के माध्यम से कोरोना से बचाव के संदेश को बेहतर तरीके से प्रस्तुत किया गया है।



गीतकार एवं युवा साहित्यकार संजय पुरोहित ने बताया कि गीत का आॅडियो पूर्व में जारी किया गया, वहीं अब इसका वीडियो प्रारूप लांच किया गया है। लोक गायक राजनारायण पुरोहित ने इस गीत को आवाज दी है तथा संगीत संयोजन भी किया है। वीडियो एडिटिंग विजय व्यास तथा रिकॉर्डिंग महेश व्यास ने की है। उन्होंने बताया कि वीडियो के माध्यम से पुलिस और प्रशासन के अलावा चिकित्सा कर्मियों, स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा कोरोना काल में किए कार्यों के बारे में बताया गया है। वहीं कोरोना से बचाव के लिए आवश्यक दूरी रखने, मास्क लगाने, बार-बार हाथ धोने एवं सेनेटाइज करने जैसी सावधानियों के प्रति जागरुक करने के प्रयास किए गए हैं।
इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. ओ.पी. चाहर, वरिष्ठ आचार्य (मेडिसिन) डाॅ. सुरेन्द्र वर्मा तथा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक हरि शंकर आचार्य मौजूद रहे।

Labels:

कोरोना अपडेट:1881 सेम्पल से आये इतने पॉजिटिव

बीकानेर बुलेटिन




कुल सेम्पल- 1881
पॉजिटिव-  40
रीकवर-.  59
कुल एक्टिव केस- 422
कोविड-केयर सेंटर- 09
हॉस्पिटल- 207
होम क्वारेन्टइन- 206
कन्टेन्टमेंट जोन- 09
19  माइक्रो कंटेनमेंट

बीकानेर में लगातार कोरोना के घटते संक्रमण के बीच आज सूची में कोरोना के 40 नए मामलों की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है अभी आए संक्रमित मरीज बज्जू, कोलायत, रानेर दमोलाई, कमला कॉलोनी, जयपुर रोड, सुनारों का मोहल्ला दंतोर, खाजूवाला, महाजन, सुजानदेसर आदि क्षेत्रों से हैं

Labels: ,

बीकानेर:18+ टीकाकरण के लिये अच्छी खबर, कल होगा बीकानेर में बम्पर टीकाकरण ,आज खुलेगा स्लॉट

बीकानेर बुलेटिन




18+
बुधवार (9.6.2021) को होगा 18 प्लस आयु वर्ग (18 से 44 वर्ष) का होगा बंपर कोविड टीकाकरण।

पीबीएम, पीएमआर बिल्डिंग, जिला अस्पताल, सेटेलाइट गंगाशहर, सभी यूपीएचसी-डिस्पेंसरी, ग्रामीण सीएचसी व चुनिंदा पीएचसी पर लगेंगे बूथ।

लगभग 20,000 स्लॉट के लिए ऑनलाइन स्लॉट खुलेगी रात 9 बजे।

Labels:

महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित के प्रयास लाए रंग, आरसीपी शमशान में लगेगी बीकानेर की पहली इलेक्ट्रोनिक शवदाह मशीन

बीकानेर बुलेटिन






महापौर सुशीला कंवर द्वारा बजट 2021-22 में घोषित इलेक्ट्रोनिक शवदाह मशीन का संकल्प अब साकार  हुआ है। महापौर ने कार्यकाल के 1 वर्ष पूर्ण होने पर अपने संकल्प पत्र में शहर में  इलेक्ट्रोनिक शवदाह मशीन लगाने की घोषणा की थी जिसके बाद बजट 2021-22 में महापौर द्वारा इसे बजट घोषणा में शामिल कर लिया गया था। आज स्वायत्त शासन विभाग द्वारा जारी स्वीकृति में बीकानेर नगर निगम को मशीन क्रय करने के लिए 75 लाख स्वीकृत किए हैं। 


नगर निगम द्वारा इस संबंध में निविदा प्रक्रिया हेतु ताकमीना तैयार कर लिया गया है।करीब 1 करोड़ से अधिक को इस निविदा में 75 लाख मशीन के साथ 40 लाख का निर्माण कार्य भी शामिल है।


महापौर ने बताया की कोरोना महामारी के दौर में शवदाह के समय काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा  इसलिए इस विषय में संज्ञान लेकर इलेक्ट्रोनिक शवदाह मशीन की घोषणा बजट 2021-22 में की गई थी।अन्य राज्यों एवं ज़िलों से सम्पर्क कर विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखते हुए निविदा तैयार की गयी थी । विभाग से मशीन क्रय हेतु स्वीकृति हेतु विभाग को लिखा गया था, निविदा हेतु एस्टिमट तैयार है ।स्वीकृति एवं फंड आज प्राप्त हुआ है जल्द ही निविदा प्रक्रिया पूरी कर मशीन की स्थापना की जाएगी।

Labels:

भाजपा जस्सूसर मंडल कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पुतला फूंका

बीकानेर बुलेटिन




जयपुर नगर निगम ग्रेटर महापौर के निलंबन के विरोध में 

बीकानेर आज दिनांक 8 जून  2021 को भाजपा जस्सुसर मंडल के अध्यक्ष एडवोकेट मुकेश कुमार ओझा के नेतृत्व में जयपुर की प्रथम नागरिक एवं महापौर श्रीमती सौम्या गुर्जर के निलंबन के विरोध में बीकानेर जस्सूसर गेट के बाहर, लोकतंत्र के हत्यारे और तानाशाह, मुख्यमंत्री, श्री अशोक गहलोत का पुतला फूंका कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाकर विरोध प्रदर्शन किया।

इस मौके पर जस्सूसर मंडल  अध्यक्ष एडवोकेट मुकेश कुमार ओझा ने कहा राजस्थान की राजधानी जयपुर की प्रथम नागरिक, महिला महापौर, श्रीमती सौम्या गुर्जर एवं निगम के 3 पार्षदों का आधी रात को निलंबन कर मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने आपातकाल की याद दिला दी। कांग्रेस की हमेशा लोकतंत्र की हत्या करने की मंशा रही, एक पक्ष को सुनकर एक तरफ का फैसला देना गलत है। भारतीय संविधान एवं कानून के अनुरूप दोनों पक्ष की सुनवाई होती है, जो कि एक भारतीय का अधिकार है। राजस्थान सरकार ने संविधान एवं लोकतंत्र की गरिमा को तोड़ा है। हम राजस्थान सरकार से मांग करते हैं की जयपुर की प्रथम नागरिक और महिला महापौर के निलंबन को रद्द किया जाए। अन्यथा आने वाले दिनों में और ज्यादा राजस्थान कि कांग्रेस पार्टी की सरकार का विरोध किया जाएगा।

इस मौके पर राजस्थान के भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री सत्य प्रकाश आचार्य जी ने कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने जिस प्रकार तानाशाही रवैया अपनाकर राजनीति द्वेषतापूर्ण कार्रवाई की है। जिसकी हम सभी भाजपा के कार्यकर्ता इसकी भरपूर निंदा करते हैं। कांग्रेस सरकार ने 46 साल पूर्व आपातकाल की याद दिला दी।

इन कांग्रेसी सरकारों के रग रग में लोकतंत्र एवं चुनी गई सरकारों को निलंबन करना शुरू से ही रहा है।जयपुर की प्रथम नागरिक और महिला महापौर के साथ आधी रात को इस प्रकार की अन्याय पूर्ण और अनुचित कार्रवाई से स्पष्ट होता है कि यह सरकार महिलाओं पर अत्याचार करने के मामलों में कुछ नहीं करती। बल्कि सरकार की मानसिकता से पता चलता है कि यह महिला अत्याचारों को रोकने में पूर्ण रूप से विफल है। हम राज्यपाल और राजस्थान सरकार से यह मांग करते हैं कि जयपुर की प्रथम नागरिक महिला महापौर श्रीमती सौम्या गुर्जर के निलंबन को अति शीघ्र रद्द किया जाए अन्यथा हम भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता राजस्थान सरकार को हिला कर रख देंगे। 

आज पूरे राजस्थान में मंडल से लेकर जिला स्तर पर राजस्थान सरकार की नीतियों के खिलाफ जमकर धरना प्रदर्शन हो रहा है। जस्सूसर मंडल के सभी कार्यकर्ताओं ने लॉक डाउन की पालना करते हुए विरोध प्रदर्शन का कार्यक्रम किया इस विरोध प्रदर्शन के कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ सत्यप्रकाश आचार्य ,जस्सूसर मंडल के अध्यक्ष एडवोकेट मुकेश कुमार ओझा, जस्सूसर मंडल महामंत्री चोरू लाल सुथार, जिला उपाध्यक्ष निर्मला खत्री, अशोक बोबरवाल, राजकुमार पारीक ,आनंद व्यास पार्षद प्रतिनिधि एवं मंडल उपाध्यक्ष जुगल किशोर आचार्य ,भाजयुमो नेता आसकरण ओझा, पूर्व पार्षद लक्ष्मी नारायण व्यास, कोषाध्यक्ष चंद्र प्रकाश करनानी, अशोक चांवरिया, महिला मोर्चा के भगवती स्वामी, आदि कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का पुतला फूंका और काले झंडे दिखाए।

Labels:

21 जून से वैक्सीनेशन की नई पॉलिसी, जानिए- रिवाइज्ड गाइडलाइन्स के मुख्य बिंदु

बीकानेर बुलेटिन




भारत सरकार ने 21 जून से लागू होने वाले राष्ट्रीय कोविड टीकाकरण कार्यक्रम के लिए रिवाइज्ड गाइडलाइन्स जारी किए हैं. इन दिशानिर्देशों में कहा गया है कि “जनसंखया, बीमारी के बोझ और टीकाकरण की प्रगति के आधार पर राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों को वैक्सीन की खुराक आवंटित की जाएगी.


रिवाइज्ड गाइडलाइन्स के मुख्य बिंदु ये हैं-


1-भारत सरकार देश में निर्माताओं द्वारा उत्पादित किए जा रहे टीकों का 75% खरीद करेगी. राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को टीके मुफ्त में दिए जाते रहेंगे


2-केंद्र 21 जून से राज्यों को 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों के टीकाकरण के लिए मुफ्त जैब प्रदान करेगा.


3- केंद्र सरकार द्वारा राज्यों को दी जाने वाली फ्री ऑफ कॉस्ट वैक्सीन को प्राथमिकता के आधार पर लगाया जाएगा. 

हेल्थ केयर वर्कर्स
फ्रंट लाइन वर्कर्स
45 साल से अधिक आयु के लोग
जिन लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी जानी है
18 साल या उससे ऊपर के लोग
4-18 साल से अधिक आयु की जनसंख्या के ग्रुप के लिए राज्य या केंद्र शासित प्रदेश प्राथमिकता के आधार पर सप्लाई शेड्यूल तय करेंगे.


5-भारत सरकार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को एडवांस में उन्हें सप्लाई की जाने वाली वैक्सीन की डोज के बारे में जानकारी देगी. इसी तरह राज्य और केंद्र शासित प्रदेश भी एडवांस में डिस्ट्रिक्ट और वैक्सीनेशन सेंटर्स को उन्हें दी जाने वाली डोज के बारे में जानकारी देंगे. ताकि इसे और अधिक विजिबल और सुविधाजनक बनाया जा सके.


 6- प्राइवेट अस्पतालों के लिए वैक्सीन डोज की कीमत प्रत्येक वैक्सीन मैन्यूफैक्चरर द्वारा डिक्लेयर की जाएगी. और अगर कोई बदलाव किया जाता है तो वो पहले ही बताना होगा. प्राइवेट अस्पताल हर डोज के लिए ज्यादा से ज्यादा 150 रुपये सर्विस चार्ज के रूप में ले सकते हैं. राज्य सरकारें वैक्सीन की कीमत की मॉनिटरिंग करेंगी.


7- वैक्सीन निर्माताओं द्वारा उत्पादन को प्रोत्साहित करने और नए टीकों को प्रोत्साहित करने के लिए, घरेलू वैक्सीन निर्माताओं को भी निजी अस्पतालों को सीधे टीके उपलब्ध कराने का विकल्प दिया गया है. यह उनके मासिक उत्पादन के 25% तक सीमित होगा. राज्य/केंद्र शासित प्रदेश बड़े और छोटे निजी अस्पतालों और रीजनल बैलेंस के बीच समान डिस्ट्रीब्यूशन को ध्यान में रखते हुए निजी अस्पतालों की मांग को पूरा करेंगे. इस ओवरऑल डिमांड के आधार पर, भारत सरकार निजी अस्पतालों को टीकों की सप्लाई और राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के इलेक्ट्रॉनिक प्लेटफॉर्म के माध्यम से उनके भुगतान की सुविधा प्रदान करेगी.


8- सभी नागरिक अपनी आय की स्थिति के बावजूद मुफ्त वैक्सीनेशन के हकदार हैं.


9- केंद्र की केंद्रीकृत मुफ्त टीकाकरण नीति 21 जून, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से शुरू होगी और सरकार 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी भारतीय नागरिकों को मुफ्त कोविड-19 वैक्सीन प्रदान करेगी.


10- लोक कल्याण" की भावना को बढ़ावा देने के लिए नॉन ट्रांसफरेबल इलेक्ट्रॉनिक वाउचर के उपयोग को प्रोत्साहित किया जाएगा, जिसे निजी टीकाकरण केंद्रों पर भुनाया जा सकता है. इससे लोग प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटर पर आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के टीकाकरण में फाइनेंशियली सपोर्ट कर सकेंगे.


11- CoWIN प्लेटफॉर्म प्रत्येक नागरिक को सुविधाजनक और सुरक्षित रूप से प्री-बुकिंग वैक्सीनेशन अपाइंटमेंटकी सुविधा प्रदान करता है. सभी सरकारी और निजी वैक्सीनेशन सेंटर इंडीविजुअल के साथ ही साथ व्यक्तियों के समूहों के लिए ऑनसाइट रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी प्रदान करेंगे.


गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में घोषणा करते हुए कहा था कि केंद्र वैक्सीन खुराक के कुल उत्पादन का 75 प्रतिशत खरीदेगा और राज्यों को मुफ्त प्रदान करेगा. कोई भी राज्य सरकार टीकों पर कुछ भी खर्च नहीं करेगी. प्रधान मंत्री ने आगे कहा था कि देश में 23 करोड़ से अधिक कोविड-19 वैक्सीन की खुराक दी गई है और आने वाले दिनों में टीकों की सप्लाई में और ज्यादा वृद्धि होगी.

Labels:

सूर्य ग्रहण 2021 : 10 जून को सूर्य ग्रहण, नहीं लगेगा सूतक

बीकानेर बुलेटिन



साल 2021 का पहला सूर्य ग्रहण  10 जून को लग रहा है. खगोल वैज्ञानिकों का कहना है कि ये पूर्ण सूर्य ग्रहण है. हालांकि सूर्य ग्रहण भारत में आंशिक रूप से ही देखा जा सकेगा. इस स्थिति में सूर्य एक चांदी के चमकते कंकण या फिर वलय के आकर में दिखाई देता है. इसे ‘रिंग ऑफ फायर’ (Ring Of Fire) या वलयाकार ग्रहण भी कहते हैं.  दरअसल, इस बार चांद सूरज को पूरी तरह से ढकेगा नहीं बल्कि सूरज उसके पीछे से झांकता रहेगा. ये नजारा आग के चमकदार छल्ले जैसा नजर आने वाला है और इसलिए इसे‘रिंग ऑफ फायर’ (Ring of Fire) का नाम दिया गया है।

सूर्य ग्रहण 10 जून की दोपहर 1:42 बजे से शुरू होकर शाम 6:41 बजे तक रहेगा। इस दौरान करीब पांच घंटे तक सूर्य ग्रहण रहेगा। रोहिणी और मृगशिरा नक्षत्र केे साथ शूल योग में यग ग्रहण लगेगा। ज्योतिषियों के अनुसार इस उपछाया सूर्य ग्रहण लगने की वजह से सूतक काल की मान्यता नहीं होगी। इस दौरान किसी तरह के शुभ कार्य या पूजा पाठ पर रोक भी नहीं रहेगी। खास बात यह है कि इस दिन शनि जयंती भी है और वट सावित्री व्रत भी।

सूतक काल नहीं
क्योंकि यह ग्रहण भारत में कई जगह पर नहीं दिखेगा, ऐसे में धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इसका सूतक काल मान्य नहीं होगा।

 कहां दिखाई देगा सूर्य ग्रहण
इस साल वलयाकार सूर्य ग्रहण ग्रीनलैंड, उत्तर-पूर्वी कनाडा, उत्तरी ध्रुव और रूस के कुछ सुदूरवर्ती पूर्वी हिस्सों से दिखाई देगा जबकि यूरोप, उत्तरी अमरीका, एशिया, आर्कटिक और अटलांटिक क्षेत्रों में आंशिक सूर्य ग्रहण होगा। भारत में अरुणाचल प्रदेश और लद्दाख के कुछ हिस्सों को छोड़कर, यह ग्रहण दिखाई नहीं देगा। ग्रीनलैंड में स्थानीय समय के अनुसार दोपहर को चरम पर पहुंचने पर ‘रिंग ऑफ फायर’ (Ring of Fire) दिखाई देगा। वहां से यह उत्तरी ध्रुव और साइबेरिया में दिखाई देगा।






Labels:

रबी सीजन के अल्पकालीन फसली ऋणों के भुगतान की अंतिम तिथि 31 अगस्त - मुख्यमंत्री

बीकानेर बुलेटिन




जयपुर, 07 जून। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कोरोना महामारी की स्थिति के दृष्टिगत किसानों को बड़ी राहत देते हुए फसल सीजन रबी 2020-21 की अल्पकालीन फसली ऋणों के भुगतान की अंतिम तिथि 30 जून से बढ़ाकर 31 अगस्त करने का निर्णय लिया है। उन्होंने आगामी सीजन के लिए अल्पकालीन फसल ऋणों के वितरण के काम में तेजी लाने और अधिक से अधिक किसानों को लाभांवित करने के भी निर्देश दिए हैं। 

श्री गहलोत ने सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर सहकारिता विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि कोरोना महामारी तथा इसके मद्देनजर आवागमन पर कई तरह के प्रतिबंधों के कारण किसानों की आर्थिक स्थिति पर असर पड़ा है। ऎसे में, किसानों को फसली ऋण की अदायगी के लिए अतिरिक्त समय देने से उन्हें बड़ी राहत मिलेगी।

बैठक के दौरान बताया गया कि सहकारिता विभाग ने इस वर्ष 16 हजार करोड़ रूपए के अल्पकालीन फसल ऋण वितरित करने का लक्ष्य रखा है, जिसमें से अब तक लगभग 2,550 करोड़ रूपए के ऋण वितरित किए जा चुके हैं। वित्तीय वर्ष 2019-20 के दौरान 9.71 लाख और 2020-21 के दौरान 3.91 लाख नए किसानों को ऋण वितरण प्रक्रिया से जोड़ा गया है। मुख्यमंत्री ने इस वर्ष भी फसल ऋण वितरण का लाभ अधिकाधिक नए किसानों को देने का निर्देश दिया।

श्री गहलोत ने कहा कि कॉनफेड एवं जिला उपभोक्ता भंडारों द्वारा चलाए जा रहे 410 दवा विक्रय केंद्रों पर ऑनलाइन सोफ्टवेयर स्थापित करने के साथ ही लाभार्थी पेंशनर्स को दवाओं की ‘डोर-स्टेप’ डिलीवरी की व्यवस्था विकसित की जाए। उन्होंने कहा कि इससे वृद्ध अवस्था और कोरोना की स्थितियों के कारण पेंशनर्स को नियमित दवाओं की उपलब्धता में सहुलियत हो सकेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता की गाढी कमाई हडपने वाली मल्टीस्टेट के्रडिट को-ऑपरेटिव सोसायटीज के द्वारा की गई अनियमितताओं पर रोक लगाने के लिए राज्य में विजिलेंस अथोरिटी को शीघ्र क्रियाशील करते हुए राज्य में कार्यरत क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटीज के लेखों का नियमित निरीक्षण सुनिश्चित किया जाए। 

श्री गहलोत ने जयपुर शहर में गृह निर्माण सहकारी समितियों द्वारा आमजन के साथ धोखाधड़ी को रोकने के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में नगरीय विकास, सहकारिता एवं गृह विभाग के अधिकारियों की संयुक्त बैठक कर ठोस कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन सोसायटीज के कारण जयपुर शहर के अनियोजित विकास पर सख्ती से लगाम लगाने की आवश्यकता है। 

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए राज्य सरकार की कृषि प्रसंस्करण, कृषि व्यवसाय एवं कृषि निर्यात प्रोत्साहन नीति-2019 में फूड प्रोसेसिंग, कोल्ड स्टोरेज, वेयर हाउस आदि के अधिक से अधिक प्रोजेक्टस स्वीकृत किए जाएं तथा इसके लिए किसानों में जागरूकता बढ़ाने के प्रयास किए जाएं। उन्होंने कहा कि सहकारिता विभाग द्वारा विभिन्न रिक्त पदों पर भर्तियों की प्रक्रिया को जल्द पूरा किया जाए। 

बैठक मेें बताया गया कि राज्य सरकार द्वारा इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के अन्तर्गत शहरी क्षेत्र के स्ट्रीट वेंडर्स तथा बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार के लिए 50 हजार रूपए तक का ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराया जाना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना को गति देने के लिए वित्त, सहकारिता, स्वायत्त शासन तथा आयोजना विभाग के अधिकारी संयुक्त बैठक कर कार्ययोजना को अंतिम रूप दें। इस योजना के माध्यम से इस वित्त वर्ष में 5 लाख जरूरतमंदों को लाभान्वित करने का लक्ष्य है। 

मुख्यमंत्री ने प्रदेश में सहकारिता आन्दोलन को गति देने के लिए नवीन ग्राम सेवा सहकारी समितियों के गठन के साथ-साथ सहकारी समितियों के कंप्यूटरीकरण तथा उनके सशक्तीकरण की गतिविधियों को प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए।

सहकारिता मंत्री श्री उदयलाल आंजना ने कहा कि विगत दो वर्षों में विभाग के माध्यम से 13 लाख से अधिक नए किसानों को ब्याज मुक्त फसली ऋण योजना से लाभान्वित किया गया है। इस वित्त वर्ष में 3 लाख और नए किसानों को ऋण वितरण से जोड़ने का लक्ष्य है।

प्रमुख शासन सचिव कृषि एवं सहकारिता श्री भास्कर ए सावंत ने विभाग से संबंधित बजट घोषणाओं की क्रियान्विति के बारे में प्रस्तुतीकरण दिया। 

रजिस्ट्रार सहकारी समितियां श्री मुक्तानंद अग्रवाल ने विभाग की प्रमुख योजनाओं एवं गतिविधियों के बारे में जानकारी दी।

बैठक में सहकारिता राज्यमंत्री श्री टीकाराम जूली, मुख्य सचिव श्री निरंजन आर्य, प्रमुख शासन सचिव गृह श्री अभय कुमार, प्रमुख शासन सचिव वित्त श्री अखिल अरोरा, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एसओजी श्री अशोक राठौड़, प्रबंध निदेशक राजफेड श्रीमती सुषमा अरोड़ा, सहकारिता विभाग तथा सहकारी संस्थाओं के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Labels:

बीकानेर:महापौर सुशीला कंवर के नेतृत्व में पार्षदों ने किया विरोध प्रदर्शन

बीकानेर बुलेटिन





जयपुर ग्रेटर नगर निगम में राज्य सरकार द्वारा अनैतिक एवं राजनैतिक द्वेषता से की गई महापौर एवं पार्षदों के निलंबन की कार्यवाही के विरोध में आज बीकानेर नगर निगम महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित के नेतृत्व में पार्षदों द्वारा काले कपड़े तथा काले मास्क पहन कर विरोध प्रदर्शन किया गया। जिला कलेक्टर कार्यालय के सामने हुए इस प्रदर्शन में सभी भाजपा एवं भाजपा समर्थित पार्षदों ने  लामबंद होकर राज्य सरकार के विरोध  करते हुए नजर आए। 

महापौर ने बताया की जयपुर ग्रेटर नगर निगम में की गई महापौर एवं पार्षदों का निलंबन  पूर्णतया अनैतिक, अलोकतांत्रिक तथा राजनैतिक द्वेषता से की गई कार्यवाही है। लोकतंत्र में निर्वाचित जनप्रतिनिधि को राजनैतिक द्वेषता से निलंबित करना दुर्भाग्यपूर्ण है, यह राजस्थान की राजनीति का काला दिन माना जायेगा इसीलिए आज हम सबने काले कपड़े तथा काले मास्क पहनकर शांतिपूर्ण तरीके से कोविड गाइडलाइन की अनुपालन में अपना विरोध दर्ज करवाया है। राज्य सरकार ऐसी कार्यवाहियां कर जनता का ध्यान अपनी विफलताओं को छुपा रही है।

उपमहापौर राजेंद्र पंवार ने कहा की राज्य सरकार की अनैतिक एवं तानाशाही नीतियों के विरोध में आज हम सबने अपना विरोध दर्ज करवाया है। लोकतंत्र में जनता द्वारा अपने मताधिकार से चुने हुए पार्षद या महापौर को सरकार द्वारा राजनैतिक द्वेषता एवं पूर्वाग्रह से ग्रस्त होकर  निलंबन करना निंदनीय है। यह सरकार की ओछी मानसिकता को दर्शाता है।
इस दौरान नगर निगम में भाजपा एवं भाजपा समर्थित सभी पार्षद मौजूद रहे।

Labels:

बीकानेर:केम्पर गाड़ी ने आल्टो को मारी टक्कर,हादसे में दो की मौत

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ से खबर, केम्पर गाड़ी ने आल्टो को मारी टक्कर, हादसे में एक महिला व एक पुरूष की मौत, आल्टो गाड़ी श्रीडूंगरगढ़ से बीकानेर जा रही थी, नोरंगदेसर के गेधर पेट्रोल पम्प के पास हुआ हादसा, आल्टो गाड़ी जिसके नम्बर आरजे 07- सीडी 2350, मृतक श्रीडूंगरगढ़ के बताए जा रहे।

Labels: ,

बीकानेर:एसीबी की बड़ी कार्यवाही,एसपी मेडिकल कॉलेज का मुख्य लेखाकर रिश्वत लेते गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर में एसीबी ने बड़ी कार्यवाही की है। जानकारी के अनुसार एएसपी रजनीश पुलिस के नेतृत्व में एसपी मेडिकल कॉलेज का मुख्य लेखाकर को रंगों हाथों 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। एसपी डॉ. गगन दीप सिंगला ने बताया कि परिवादी ने रिपोर्ट दी थी उस पर सत्यपन करवाते हुए मंगलवार सुबह एसपी मेडिकल कॉलेज के मुख्य लेखाकर के के गोयल को रिश्वत की 50 हजार रुपये लेते गिरफ्तार किया है।

Labels: ,

बीकानेर:अतिक्रमण पर नगर निगम की कार्यवाही,मुक्त करवाई 5 करोड़ की जमीन.. देखे वीडियो

बीकानेर बुलेटिन






खतुरिया कॉलोनी संस्कार सदन के पीछे नगर निगम स्वामित्व की करोड़ों की जमीन जिस पर महापौर द्वारा बजट वर्ष 2021जी22 में मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत माध्यम एवं निम्न आय वर्ग के परिवारों के लिए आवासीय बहुमंजिला इमारत की घोषणा की गई थी । उक्त जमीन पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने अतिक्रमण कर चारदीवारी करवा ली थी। जिस पर आज आयुक्त ए एच गौरी के निर्देशन में नगर निगम टीम द्वारा अतिक्रमण ध्वस्त कर जमीन के अतिक्रमण मुक्त करवाकर निगम स्वामित्व के बोर्ड लगाए गए। नगर निगम महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित  द्वारा पूर्व में भी निगम स्वामित्व की जमीनों पर अतिक्रमण हटाकर भूमि स्वामित्व में लेने के निर्देश दिए जा चुके हैं। 


महापौर ने बताया की नगर निगम स्वामित्व की जमीनों से अतिक्रमण हटाया जा रहा है। कोरोना के कारण कार्यवाहियां नही हो सकी आगामी दिनों में विशेष अभियान चलाकर निगम स्वामित्व की सभी जमीनों से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जाएगी। 


अतिक्रमण हटाने के दौरान राजस्व निरीक्षक जगदीश खीचड़, अलका बुरड़क, उप नगर नियोजक मामराज चौधरी, स्वास्थ्य अधिकारी ओम जावा, कनिष्ठ अभियंता सुमन सारण, स्वास्थ्य निरीक्षक बी डी व्यास तथा निगम के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

Labels: ,