Tuesday, March 21, 2023

बीकानेर में महसूस हुए भूकंप के झटके! आधिकारिक पुष्टि नहीं

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर सहित उत्तर भारत मे भूकम्प के झटके अभी महसूस किए गए हैं। बीकानेर जिले के शहर के अलावा नोखा, गजनेर आदि में झटकों से लोग सहम गए। खिड़की व दरवाजे हिलने लगे। समय 10:21 पर बताया जा रहा है।

Labels:

एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट हुआ पारित, राज्य स्तरीय हड़ताल हुई समाप्त, मगर बार एसोसिएशन बीकानेर में कल भी रहेगा कार्य स्थगित

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। बार एसोसिएशन बीकानेर के अध्यक्ष श्री बिहारी सिंह राठौड़ ने प्रेस नोट जारी कर कथन किया कि लम्बे समय से राजस्थान में अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम को लेकर आंदोलनरत् रहे व न्यायिक कार्य स्थगित रखा। इस लम्बे संघर्ष के बाद यह सफलता राजस्थान के अभिभाषकगणों के पृथक प्रयास व संघर्ष का परिणाम है और विधानसभा में अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम पारित होने से एक नया इतिहास रच दिया है। इस अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम में वकीलों की गौरव की मर्यादा, मान सम्मान, सुरक्षा, सम्पत्ति की सुरक्षा व प्रतिकर राशि निर्धारित की गई है। इस अधिनियम को पारित करवाने में बार काऊसिल के सदस्य श्री कुलदीप कुमार शर्मा व अन्य सदस्यगण भी तथा समस्त राजस्थान के अधिवक्तागण का साहस व संघर्ष रहा है। इस संबंध में विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, नोखा विधायक बिहारीलाल विश्नोई, लूणकरनसर विधायक सुमित गोदारा व कोटा के विधायक संदीप शर्मा, विधायक चंद्रकांता मेघवाल, विधायक अशोक लाहोटी आदि विधायकों ने विधानसभा में पारित करवाने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जिसके लिए यह सब साधुवाद के पात्र है साथ ही राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व विधिमंत्री श्री शांति धारीवाल ने इस अधिनियम को संशोधन सहित पारित करवाकर एक नई मिशाल पेश की है व बार एसोसिएशन बीकानेर ने राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत साहब का भी धन्यवाद ज्ञापित किया है।

इस अधिनियम के पारित होते ही बार एसोसिएशन बीकानेर के अध्यक्ष बिहारी सिंह राठोड, चार काउंसिल के सदस्य श्री कुलदीप कुमार शर्मा, पूर्व अध्यक्ष श्री मुमताज अली भाटी, कमलनारायण पुरोहित, विवेक शर्मा, सलाहकार मण्डल के वरिष्ठ अधिवक्ता ओ.पी. हर्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र वर्मा, बार एसोसिएशन के प्रवक्ता अरविन्द्र सिंह शेखावत, सचिव श्री हितेश छंगाणी, संयुक्त सचिव श्री मनोज विश्नोई (अलाय) शांति शर्मा, आई.टी सेल के संयोजक श्री प्रदीप हर्ष व अनिल सोनी मिडिया प्रभारी पवन स्वामी पुस्तकालय अध्यक्ष एवं अधिवक्ता श्री जगदीश सेवग, दामोदर शर्मा, शिवचन्द भोजक, सुरेश नारायण पुरोहित, रूघाराम सहारण, रघुवीर सिंह राठौड तन्नाराम लखारा, गिरीराज सिंह भाटी, रणधीर सिंह राठौड़, शिवपाल सिंह सियाणा, मोतीसिंह राठौड़, लीलाधर भाटी, रज्जाक भाटी, रामकृष्ण दुबे, महेन्द्र सिंह सिसोदिया ज्ञान शर्मा, ज्ञानप्रकाश मारू आदि अधिवक्तागणों ने कचहरी परिसर में बड़े उल्लास के साथ खुशियों मनाई व एक दूसरे को लड्डु खिलाकर मुंह मिठा कराकर खुशियाँ जाहिर की।

कुलदीप कुमार शर्मा बार काउंसिल सदस्य राजस्थान के समस्त अधिवक्ताओं के लिए आज ऐतिहासिक दिन है जो की राज्य विधानसभा द्वारा बहुप्रतीक्षित अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम को पारित किया गया है। यह बिल लागू हो जाने पर राजस्थान के समस्त अधिवक्ता निर्भीक और स्वतंत्र रूप से पक्षकारों की पैरवी कर पाएंगे और अपराधियों में एक भय व्याप्त होगा वहीं अधिवक्ता अपने आप को सुरक्षित महसूस करेगा।


बार एसोसिएशन बीकानेर ने यह भावना रखी है कि इस अधिनियम में आवश्यक संशोधन के समय भी सभी राजनैतिक दल जन प्रतिनिधिगण, मंत्रीगण, भविष्य में भी इसी तरह का सहयोग देंगे । इस अधिनियम के पारित होने के बाद बार एसोसिएशन बीकानेर व राजस्थान के सभी अधिवक्तागणों में खुशी की लहर दौड़ गई।

हड़ताल खत्म मगर कल न्यायिक कार्य स्थगित
राजस्थान उच्च न्यायालय के पूर्व कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश एवं गुजरात उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश श्री यादराम मीणा का आकस्मिक देहांत होने एवं नवरात्रा स्थापना के दौरान अधिकांश अधिवक्ताओं द्वारा पूजा अर्चना में व्यस्त रहने के कारण कल बार एसोसिएशन बीकानेर में वर्क सस्पेंड रहेगा।

Labels:

ससुराल आये युवक ने लगाई फांसी, घर पर युवती ने अपनी जीवनलीला की समाप्त

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। दो अलग अलग मामले में फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली जिसमे पहला मामला जिले के नोखा थाना क्षेत्र में 30 वर्षीय एक युवती ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। घटना हरिजन बस्ती नोखा की है। जहां 30 वर्षीय कलावती पुत्री माणकचंद ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इस संबंध में पिता माणकचंद ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी है। जिसमें बताया कि उसकी पुत्री कलावती की मानसिक स्थिति सही नहीं थी । जिसके कारण उसने आज खुद फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

वही दूसरा मामला जिले के श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपने ससुराल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस संबंध में मृतक के भाई सरदारशहर थाना क्षेत्र के खेड़ा निवासी हेमराज ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी है। जिसमें बताया कि चाचा के बेटे भाई सत्यनारायण जो 19 मार्च को अपने ससुराल लालासर आया हुआ था। जिसने लालासर की रोही में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

Labels: ,

राजस्थान विधानसभा से इस वक्त की बड़ी खबर, राइट टू हेल्थ बिल विधानसभा में पारित

बीकानेर बुलेटिन



जयपुर: राजस्थान विधानसभा में राइट टू हेल्थ बिल पारित हुआ. राजस्थान स्वास्थ्य का अधिकार विधेयक 2022 पारित हुआ.  राइट टू हेल्थ बिल पर मंत्री परसादी लाल मीणा ने जवाब देते हुए कहा कि राइट टू हेल्थ बिल जनता के हित में है. 60 प्रतिशत बजट हमारा मेडिकल एंड हेल्थ में जा रहा है. 90 प्रतिशत परिवार जुड़े हुए हैं चिरंजीवी से. प्रवर समिति के प्रतिवेदन को स्वीकार करने की बात आसन से कही. राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि इसमें मल्टीस्पेशलिटी 50 बेड के अस्पताल को शामिल किया जाए. डॉक्टरों ने आत्मदाह के लिए कहा है. जिनके लिए काम करना चाहते हैं. उन्हें विश्वास में ही नहीं लेकर आए आप लोग हम भी चाहते हैं बिल आये. इस प्रकार से यदि बिल आएगा तो क्या होगा. हमारा खुद का इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं है तो ऐसे में निजी चिकित्सालय पर यह बात लादी नहीं जाये. 50 बेड के मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल वाली बात को शामिल किया जाए. सिंगल विंडो रिड्रेसल सिस्टम किया जाए. परसादी लाल मीणा ने राजेंद्र राठौड़ को जवाब दिया. उन्होंने कहा कि हम 50 बेड वाली बात को शामिल करेंगे. निश्चित रूप से शामिल करेंगे.

मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि हमने तो कमेटियां बना दी है. अगर किसी की शिकायत है तो कमेटियां बनाई गई है. हम राइट टू हेल्थ में सभी की बात को शामिल कर रहे हैं. राइट टू हेल्थ आमजन का अधिकार है. मेरे पास कई बड़े-बड़े अस्पतालों की शिकायत आई है. यह बड़े-बड़े अस्पताल ही आंदोलन करवा रहे हैं. आप इनके बहकावे में मत आओ कई बड़े-बड़े हॉस्पिटल है करोड़ों के. अनेक हॉस्पिटल है जिन्हें सरकार ने रियायती दर पर जमीन दी है. आपकी सरकार ने भी दी है हमारी सरकार ने भी दी है. वह अस्पताल जनता के साथ चीटिंग करते हैं. एडवांस पैसा मांगते हैं चिरंजीवी कार्ड होने के बाद भी. 

मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि कई हॉस्पिटल है जो जनता के साथ चीटिंग करते हैं. हम उन पर कार्रवाई करेंगे. जिन्हें हमने कम कीमत पर जमीन दी है उन अस्पतालों को भी जोड़ेंगे. सरकार को डराने की कोशिश नहीं करें. डॉक्टर आंदोलन करिए कौन मना करता है? आपकी सब की समिति से सेलेक्ट कमेटी को भेजा गया था. फिर इसलिए बिल पास करवाना जनता के हित में है. हमारा तो इलाज हो जाएगा लेकिन गरीब का इलाज कौन करेगा?. मुख्यमंत्री गहलोत ने 500 वीसी ली. कोविड-19 होने के बाद भी वीसी ली है. मुख्यमंत्री गहलोत के मन में जनता का दर्द था. जनता का दर्द मिटाने के लिए ही हम राइट टू हेल्थ बिल लेकर आ रहे.

मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि हम बिल इसलिए लेकर आ रहे हैं कि किसी के पास चिरंजीवी कार्ड हो तो उसकी बात को माने. मुख्यमंत्री जी ने कह दिया है कि किसी के पास चिरंजीवी कार्ड नहीं है, तो कलेक्टर उसका कार्ड भी बनवाएगा और इलाज भी करवाएगा. हमारे चिरंजीवी योजना से जुड़े सभी अस्पताल शामिल रहेंगे. कई बार हमारे पास शिकायत आती है कि चिरंजीवी कार्ड होने के बाद भी इलाज नहीं किया जाता है कई बार. इसीलिए दिव्या मदेरणा धरने पर बैठी थी. कार्ड है तो ठीक है लेकिन कार्ड नहीं है तो कलेक्टर इलाज करवाएगा. इमरजेंसी भगवान राम पर आई थी. यदि इमरजेंसी में वैध नहीं मिलता तो लक्ष्मण के प्राण नहीं बचते.

Labels: ,

बीकानेर में हवाला कारोबार का भंडाफोड़, एक करोड़ 36 लाख रुपए सहित कार जब्त

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। जिला पुलिस ने हवाला कारोबार का भंड़ाफोड़ किया है। पुलिस ने बड़ी संख्या में नकदी के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर हरीशंकर के नेतृत्व में सदर एसएचओ लक्ष्मण सिंह राठौड़ व उनकी टीम ने की

पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने बताया कि सोमवार को रात 11 बजे से दो बजे तक विशेष नाकाबंदी की गई थी। इस दौरान श्री गंगानगर सर्किल पर नाकाबंदी की हुई थी।

एएसपी हरीशंकर व सदर एसएचओ लक्ष्मण सिंह को एक कार में हवाला के करोड़ों रुपए ले जाने की सूचना मिली। इस पर दोनों अधिकारी श्री गंगानगर सर्किल पर पहुंचे। तभी एक कार आई जिसे कार को रोक कर तलाशी ली गई।

कार से एक करोड़ 36 लाख पांच हजार रुपए मिले। पुलिस ने कार चालक नत्थूसर सर बास हनुमान मंदिर के पास निवासी भवानीशंकर पुत्र श्रीराम प्रजापत से रुपयों के बारे में पूछताछ की लेकिन वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। पुलिस वह रकम व कार जब्त कर ली। कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Labels: ,

जलमग्न तालाब में हुआ ऐतिहासिक सांस्कृतिक शो, हर्षिता मिस व लक्ष्मी मिसेज गणगौर राजस्थान 2023, बारिश के बावजूद हिले नहीं दर्शक, पढ़ें ख़बर

बीकानेर बुलेटिन



 

बीकानेर। मिस एंड मिसेज गणगौर राजस्थान 2023 का ऐतिहासिक आयोजन रविवार रात बीकानेर स्थित सूर सागर के तालाब में संपन्न हुआ। ख़बरमंडी न्यूज़ द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में करीब 100 युवतियों व महिलाओं ने हजारों दर्शकों के सामने गणगौर के साथ रैंप वॉक किया। प्रतियोगिता की थीम के अनुसार प्रतियोगी महिलाएं व युवतियां गणगौर की तरह सजी थी। सूरसागर में पानी के बीच बने रैंप पर गणगौर हाथ लिए महिलाओं ने सांस्कृतिक सुंदरता की ताकत बताई। जल के बीच इस तरह संस्कृति को बढ़ावा देने वाले कार्यक्रम ने खूब चर्चा बटोरी। हजारों दर्शकों से भरे प्रांगण ने ख़बरमंडी के आयोजन की सफलता का स्पष्ट संदेश दिया। कार्यक्रम में पुलिस महानिरीक्षक बीकानेर रेंज ओमप्रकाश पासवान, एएसपी सुखविंदर सिंह, मिस एंड मिसेज गणगौर राजस्थान 2023 की ब्रांड एंबेसडर मिस मूमल 2023 गरिमा विजय, उद्योगपति बसंत नौलखा, रामरतन धारणिया, बीजेपी नेता, अविनाश जोशी, पुखराज चोपड़ा, सुशील बैद, हंसराज डागा, दीवानचंद विजय, मनीष बाफना, श्याम सुंदर सोनी, डॉ सिद्धार्थ असवाल आदि शहर की नामचीन हस्तियां शामिल हुईं। डॉ प्रीति ऐलन व सीओ सदर शालिनी बजाज ने निर्णायक की भूमिका निभाई। ख़बरमंडी के संस्थापक व पत्रकार रोशन बाफना ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती को पुष्प अर्पित कर की गई। अर्शिया ने गणेश वंदना पर नृत्य कर कार्यक्रम की दमदार बनाया। इसके अतिरिक्त रैंप वॉक के बीच में वायरल बच्ची मेघना रांकावत, योगिता व उर्वशी विजय ने सांस्कृतिक नृत्य से दर्शकों का ध्यान खींचा। प्रतियोगियों के अतिरिक्त ब्रांड एम्बेसडर गरिमा विजय ने भी गणगौर के साथ रैंपवॉक की। उन्होंने प्रतियोगियों का उत्साहवर्धन भी किया।

कार्यक्रम के बीच हल्की बरसात भी आई मगर दर्शक जमे रहे। बाफना ने बताया कि प्रतियोगिता मिस एंड मिसेज दो श्रेणियों में आयोजित हुई थी। हर्षिता मारू मिस गणगौर राजस्थान 2023 बनीं। वहीं निकिता चौहान प्रथम रनर-अप तथा चंचल सोलंकी द्वितीय रनर-अप रहीं। इसी तरह लक्ष्मी पंवार मिसेज गणगौर राजस्थान 2023 बनीं। वहीं मोनिका श्रीमाली प्रथम रनर-अप व भानुप्रिया भाटी द्वितीय रनर-अप रहीं। समन्वयक शशिराज गोयल ने बताया कि दोनों प्रथम विजेताओं को 5100-5100 रूपए नकद सहित ट्रॉफी, सैशे व साफे से सम्मानित किया गया। वहीं रनर-अप को ट्रॉफी, सेशै‌‌ व साफे सहित क्रमशः 3100 व 2100 रूपए नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

 विजेताओं को नौ तरह के सरप्राइज़ गिफ्ट भी प्रदान किए गए। ब्रांड एम्बेसडर गरिमा, निर्णायक शालिनी बजाज व निर्णायक प्रीति ऐलन को मोमेंटो व गिफ्ट हैंपर प्रदान कर सम्मानित किया गया। रोशन बाफना ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने में तनिष्क, अनिल टैंट, आर के स्टूडियो, कैलाश चौधरी साउंड, अविनाश जोशी, हीरो ऑटोमोबाइल्स, जिंदल स्टूडियो, बीकाणा डायग्नोस्टिक, मैट्रिक इवेंट्स, रोशन म्यूजिक कंपनी का अर्थ सौजन्य रहा। वहीं पारुल विजय, संजना पारीक, पूजा शेखावत, सुमन शर्मा, ज्योति स्वामी, रेशमा वर्मा, सुनीता विश्नोई, सुनील शर्मा,एलिश तंवर, कुशल बाफना, अभिषेक डेनवाल, यश सेठिया, हितेश छाजेड़, महेश सुथार, अविनाश सुथार, अनिल सोनी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं का सहयोग रहा। पानी के बीच किए गए इस ऐतिहासिक आयोजन में पुलिस व प्रशासन का भरपूर सहयोग रहा। पूरे कार्यक्रम के दौरान भारी पुलिस बल कार्यक्रम स्थल व उसके आस पास सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था संभालता रहा।

Labels: