ससुराल आये युवक ने लगाई फांसी, घर पर युवती ने अपनी जीवनलीला की समाप्त
बीकानेर बुलेटिन
बीकानेर। दो अलग अलग मामले में फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली जिसमे पहला मामला जिले के नोखा थाना क्षेत्र में 30 वर्षीय एक युवती ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। घटना हरिजन बस्ती नोखा की है। जहां 30 वर्षीय कलावती पुत्री माणकचंद ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इस संबंध में पिता माणकचंद ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी है। जिसमें बताया कि उसकी पुत्री कलावती की मानसिक स्थिति सही नहीं थी । जिसके कारण उसने आज खुद फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
वही दूसरा मामला जिले के श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपने ससुराल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस संबंध में मृतक के भाई सरदारशहर थाना क्षेत्र के खेड़ा निवासी हेमराज ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी है। जिसमें बताया कि चाचा के बेटे भाई सत्यनारायण जो 19 मार्च को अपने ससुराल लालासर आया हुआ था। जिसने लालासर की रोही में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home