Thursday, August 18, 2022

बारह से अधिक क्षमता वाले यात्री वाहनों पर लगी ये रोक, जिला मजिस्ट्रेट ने जारी किए आदेश

बीकानेर बुलेटिन



बारह एवं बारह से अधिक क्षमता वाले यात्री वाहनों पर लगी सीढ़ियां हटेंगी, जिला मजिस्ट्रेट ने जारी किए आदेश
बीकानेर, 18 अगस्त। जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट भगवती प्रसाद कलाल ने मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 115 पठित राजस्थान मोटर वाहन नियम 1990 के नियम 8.1 के तहत प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए जिले में 12 एवं 12 से अधिक बैठक क्षमता (चालक सहित) के चलने वाले समस्त यात्री वाहनों पर लगी सीढ़ियों को हटाने के आदेश जारी किए हैं। यह आदेश 20 अगस्त से आगामी 7 सितम्बर तक प्रभावी रहेंगे। इस संबंध में जारी अधिसूचना के अनुसार जिले में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने, आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करने, क्षमता से अधिक यात्रियों के परिवहन संचालन को रोकने तथा रामदेवरा एवं पूनरासर मेले के दौरान घटित होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए यह आदेश जारी किए गए हैं

Labels:

143 पुलिसकर्मियों के तबादले, एसपी ने जारी किए आदेश, देखे सूची

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। थानाधिकारियों की तबादला सूची के इंतजार के बीच बीकानेर पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने एएसआई, हैड कांस्टेबल व कांस्टेबलों की तबादला सूची जारी कर दी है। यादव ने जिले के 143 पुलिसकर्मियों को इधर उधर किया है। एसपी ने 13 एएसआई, 36 हैड कांस्टेबल व 94 कांस्टेबलों को इधर उधर किया है। देखें सूची














Labels:

सोशल मीडिया के कैफ़े में आपत्तिजनक हालात में मिले युवक-युवतियां, वायरल वीडियो की सच्चाई में बीकानेर पुलिस ने कहा..

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। सोशल मीडिया का कितना दुरुपयोग किया जा रहा है। इसकी वजह आज सुबह से वायरल हो रहे है एक विडियो से लगाई जा सकती है। जिसमें एक कैफे में युवक युवतियों को आपतिजनक हालत में पुलिस द्वारा पकड़ा जाना बता रहे है। जेएनवीसी थाना इलाके के एक कैफे से इस प्रकार की पुलिस की कार्यवाही के इस वायरल विडियो की सच्चाई की पड़ताल जब बीकानेर बुलेटिन ने जानी तो सामने आया कि यह विडियो बिल्कुल फेक है। जो पुलिस इस विडियो में कार्यवाही करती दिखाई जा रही है,वह राजस्थान पुलिस नहीं है। बल्कि उत्तरप्रदेश की पुलिस है। लेकिन इस तरह के वायरल विडियो के बाद पुलिस थाने के फोन दिनभर से बजने से पुलिस को खासी परेशानी हुई है। बताया जा रहा है कि किसी ने कैफे को बदनाम करने की नीयत से इस तरह का फेक विडियो जारी कर सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। इस बारे में बीकानेर पुलिस ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि वायरल वीडियो बीकानेर से संबंधित नही है, भ्रामक प्रचार प्रसार ना करें यह कानूनन अपराध है। इस तरह के भ्रामक वीडियो अथवा न्यूज वायरल करने वालो की सूचना तुरंत पुलिस को देवें।

ये है वीडियो वायरल की सच्चाई

आगरा पुलिस के हरीपर्वत थाने में तैनात तीनों पुलिस कर्मियों पर एक कैफे के अंदर का वीडियो बनाकर वायरल करने का आरोप है. वीडियो में युवक-युवतियां आपत्तिजनक स्थिति में थे. कैफे में घुसते समय इनमें से एक पुलिसकर्मी ने वीडियो बनाया
था। आरोप है कि कैफे में घुसकर तीनों पुलिसकर्मी सीढ़ियों से नीचे उतरे और नीचे बनी केबिन के आगे लगे पर्दों को हटा हटाकर चेक करने लगे. परदे हटाने के बाद ज्यादातर केबिन में लड़के और लड़की बैठे हुए थे. लड़के और लड़कियां आपत्तिजनक स्थिति में थे. वायरल वीडियो की जानकारी एसएसपी को मिली. एसएसपी ने मामले की जांच के आदेश दिए. जांच में तीनों पुलिसकर्मियों की अनुशासनहीनता सामने आई. 

इसके बाद थाना हरीपर्वत पर नियुक्त तीनों पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया. तैनात हेड कॉन्स्टेबल रंजीत, कॉन्स्टेबल सौरभ कुमार व पीआरवी दो पहिया पर नियुक्त कॉन्स्टेबल ज्ञानेन्द्र सिंह पर कार्रवाई की है. आरोप है कि इन लोगों ने वीडियो लीक कर अनुशासनहीनता, स्वेच्छाचारिता, उद्दंडता कर पुलिस विभाग की छवि धूमिल की है.










Labels:

रामदेवरा और पूनरासर मेलों के दौरान विभिन्न व्यवस्थाओं के संबंध में जिला कलक्टर ने दिए निर्देश

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर, 18 अगस्त। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने रामदेवरा एवं पूनरासर मेलों के दौरान विभिन्न व्यवस्थाएं सुनिश्चित करवाने संबंधी दिशानिर्देश जारी किए हैं।
जिला कलक्टर द्वारा जारी आदेश के अनुसार पुलिस द्वारा कानून, सुरक्षा एवं ट्रैफिक व्यवस्था सुनिश्चित करने, पुलिस और परिवहन विभाग द्वारा स्वयंसेवी संस्थाओं तथा मार्ग पर लगने वाले भंडारों के साथ समन्वय कर पदयात्रियों के झंडों, लकड़ी, हाथ, बाइक, ऊंटगाड़ों, साइकिल, गैर मोटर चलित वाहन, पशु वाहनों एवं आसपास के क्षेत्र में रिफ्लेक्टर अथवा टेप लगवाने, सड़क सुरक्षा के प्रावधानों का व्यापक प्रचार-प्रसार करने तथा प्रत्येक 20 से 25 किलोमीटर पर अस्थाई ट्रैफिक पोस्ट अथवा पुलिस मोबाइल व्यवस्था स्थापित करने एवं जहां सड़क मार्ग संकरा हो, वहां वाहनों को अन्य मार्गों पर डायवर्जन करने तथा महत्वपूर्ण स्थानों पर हाईवे पर मिलने वाली सड़कों पर गति नियंत्रण की कार्यवाही की जाएगी। साथ ही कोई भी शराब पीकर वाहन नहीं चलाए, इसके मद्देनजर सघन चैकिंग अभियान चलाया जाएगा।

उपखंड अधिकारी, वृत्ताधिकारी पुलिस एवं विकास अधिकारी द्वारा अपने-अपने क्षेत्राधिकार में श्रद्धालुओं के आने-जाने के मुख्य मार्गों पर दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में आवश्यक सुरक्षात्मक व्यवस्था एवं संकेतक की व्यवस्था की जाएगी। यह अधिकारी नियमित रूप से सभी व्यवस्थाओं पर प्रभावी निगरानी रखेंगे। स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा आवश्यक सुरक्षात्मक व्यवस्था की पालना करने पर ही भंडारा लगाने की अनुमति दी जाएगी तथा भंडारा सड़क से कम से कम 50 मीटर अंदर रहेगा और आवश्यक बेरिकेडिंग की जाएगी। यात्रियों को डीजे साथ लाने की अनुमति नहीं होगी तथा यात्रा के दौरान डीजे पाया गया, तो इसे तुरंत जब्त कर लिया जाएगा। भंडारों में अनुमति सीमा में भजन चलाने की छूट होगी। इन भंडारों पर सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों की आॅडियो क्लिप भी चलाई जाएगी।
इनके अलावा नगर निगम को मुख्य मेला मार्गों पर साफ सफाई एवं रोड लाइट व्यवस्था करने, जोधपुर डिस्कॉम एवं बीकेईएसएल को रोड लाइट के लिए निर्बाध विद्युत व्यवस्था करने तथा जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग को पर्याप्त पेयजल व्यवस्था करने के लिए निर्देशित किया। परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों का प्रचार-प्रसार करने, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा मुख्य मार्गों पर एंबुलेंस मय चिकित्सक एवं आवश्यक दवाई उपलब्ध करवाने, महत्वपूर्ण मार्गों के निकट पड़ने वाले निजी एवं राजकीय चिकित्सालय एवं ट्रॉमा सेंटर चिन्हित करने, इन्हें राउंड द क्लाॅक संचालित करने की व्यवस्था करने, चिकित्सा केन्द्रों पर आवश्यक दवाइयों तथा टोल नाकों पर अस्थाई मेडिकल कैंप की राउंड द क्लॉक व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया है।

राष्ट्रीय राजमार्ग पर बनी हुई आवासीय सरंचनाओं को सेवा करने वाली संस्थाओं को मेला अवधि में निशुल्क उपलब्ध करवाने, एनएच के अधिकारियों द्वारा समय-समय पर नेशनल हाईवे का विजिट कर स्वयंसेवी संस्थाओं एवं सेवा दलों को शिविर एवं टेंट सड़क से दूर लगवाने के लिए पांबद करने, महत्त्वपूर्ण मार्गों पर सड़क मरम्मत रोड फर्नीचर की व्यवस्था करने तथा पानी की निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित करवाने के निर्देश पीडब्ल्यूडी, एनएच और एनएचएआई के अधिकारियों को दिए। उन्होंने मेला मार्ग पर श्रद्धालुओं के लिए पृथक लेन की व्यवस्था सुनिश्चित करें तथा दृष्टि बाधित करने वाले स्थानों से पेड़ पौधे और झाड़ियों की छंटाई करें।

Labels:

खेत की तारबंदी से कटा युवक का गला,गंभीर स्थिति में किया जयपुर रैफर

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर। जिले के खाजूवाला थानान्तर्गत एक खेत के बाहर लगी तारबंदी से एक युवक का गला कट गया, जिसे गंभीर हालत में पहले पीबीएम अस्पताल और अब जयपुर रैफर कर दिया गया है। बाइक फिसलने से ये युवक तारबंदी पर जा गिरा, जिससे गले का अधिकांश हिस्सा तारबंदी की नोक से कट गया। डॉक्टर्स का कहना है कि युवक की आवाज वापस नहीं आने का खतरा बना हुआ है। बीकानेर के खाजूवाला में बुधवार देर रात चक 10 बीडी के पास 25 वर्षीय युवक राकेश कुम्हार बाइक पर जा रहा था। अचानक बाइक अनियंत्रित हो गई। ऐसे में उसे खाजूवाला सीएचसी में चिकित्सक डॉ. पूनाराम रोझ के पास ले गए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद ट्रॉमा सेंटर रैफर कर दिया। चिकित्सकों के अनुसार तारबंदी में लगे नोक से गला अंदर तक कट गया है। गंभीर स्थिति होने के कारण उसे तुरंत बीकानेर के पीबीएम अस्पताल रैफर किया गया। देर रात उसे बीकानेर से जयपुर रैफर कर दिया गया। सूचना के बाद खाजूवाला पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची।बताया जा रहा है कि रात को अपने घर से किसी काम के लिए निकला था लेकिन रास्ते में गड्‌ढे और पानी होने के कारण उसकी बाइक फिसल गई थी। बाइक का अगला पहिया घिसटता हुआ खेत के अंदर तक गया। जहां तारबंदी में कांटे के तार लगे थे। वो खुद को बचा नहीं पाया और गले का हिस्सा इससे जा टकराया। गाड़ी स्पीड में होने के कारण गला ज्यादा कटा।

आवाज जाने का खतरा
रात को खाजूवाला अस्पताल की सक्रियता से राकेश की जान तो बच गई लेकिन उसके गले में ज्यादा नुकसान होने से आवाज वापस नहीं आने का खतरा बना हुआ है। खाजूवाला अस्पताल के डॉ. पूनम रोझ ने बताया कि गला इतना जबर्दस्त कट गया है कि आवाज वाली नर्व पूरी तरह कट चुकी है। वो रात को भी बोल नहीं पा रहा था और आगे भी बोलना मुश्किल है। हालांकि केरोटिड नर्व बच गई, जिससे उसकी जान बची हुई है।

Labels:

सज रहे मंदिर-झांकियां, जन्माष्टमी 18 को या 19 अगस्त को? जानिए शुभ मुहूर्त

बीकानेर बुलेटिन




भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव श्री कृष्ण जन्माष्टमी की तैयारियां शुरू हो गई है। शहर के कृष्ण मंदिरों के रंग रोगन के साथ रंगीन रोशनियों से सजाने का क्रम शुरू हो गया है। बाजारों में भगवान श्री कृष्ण के बाल स्वरुप लड्डू गोपाल के वस्त्र, आभूषण, झूला की खरीदारी शुरु हो गई है। जन्माष्टमी पर घर-घर और मौहल्लों में सजाई जाने वाली झांकियों के लिए खिलौनों की दुकानों पर बिक्री चल रही है। झांकियां सजाने के लिए लोग विभिन्न प्रकार के खिलौनों की खरीदारी कर रहे है।

इस साल जन्माष्टमी कुछ जगह 18 और कहीं 19 अगस्त को मनाई जा रही है। मथुरा, वृंदावन और द्वारिका के साथ ही इस्कॉन मंदिरों में 19 तारीख को ही मनाई जाएगी। ज्योतिषियों का गणित भी 19 तारीख को श्रेष्ठ बता रहा है इसलिए उत्तर भारत में ज्यादातर जगहों पर 19 अगस्त को ही कृष्ण जन्मोत्सव मनेगा। इस दिन तिथि, वार, नक्षत्र और ग्रहों से मिलकर 8 शुभ योग बन रहे हैं। ज्योतिषियों के मुताबिक ऐसा 400 साल बाद हो रहा है।

इस साल भाद्रपद माह की अष्टमी तिथि 18 अगस्त को रात 09 बजकर 20 मिनट पर आरम्भ होगी और 19 अगस्त को रात 10 बजकर 59 मिनट तक रहेगी. लेकिन जन्माष्टमी का पर्व 18 अगस्त को ही मनाया जाएगा. चूंकि श्री कृष्ण का जन्म अष्टमी तिथि की मध्य रात्रि को रोहिणी नक्षत्र में हुआ था, इसलिए जन्माष्टमी पर मध्यरात्रि की पूजा सबसे अधिक फलदायी मानी जाती है. इस साल मध्यरात्रि में भगवान शिव की पूजा के लिए एक शुभ मुहूर्त बन रहा है. रात में भगवान की पूजा करने के बाद उन्हें चढ़ाए गए भोग से आप व्रत खोल सकते हैं.


क्यों मनाएं 19 को
इस बार जन्माष्टमी को लेकर कंफ्यूजन इसलिए हैं क्योंकि अष्टमी तिथि 18 अगस्त को पूरे दिन नहीं रहेगी, बल्कि रात में करीब 9.30 से शुरू होगी, लेकिन 19 को सूर्योदय से रात तक रहेगी। इसलिए उदया तिथि की परंपरा के मुताबिक ज्यादातर मंदिरों में 19 तारीख को मनाएंगे।

जानकारों का कहना है कि व्रत और पर्वों की तारीख तय करने के लिए धर्म सिंधु और निर्णय सिंधु नाम के ग्रंथों की मदद ली जाती है। इन दोनों ही ग्रंथों में जन्माष्टमी के लिए कहा गया है कि जिस दिन सूर्योदय के समय अष्टमी तिथि हो उसी दिन ये त्योहार मनाना ज्यादा शुभ होता है। ये भी कहा है कि स्मार्त और शैव जिस दिन जन्माष्टमी मनाते हैं, उसके अगले दिन गृहस्थ और वैष्णव संप्रदाय ये पर्व मनाता है। इसलिए 19 को ये त्योहार मनाना ज्यादा बेहतर है।



Labels:

भारतीय डाक विभाग आपके द्वार लाया है सुकन्या समृद्धि योजना व अधार कार्ड का दो दिवसीय कैम्प गंगाशहर में

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर। गौतम सेवा ट्रस्ट और भारतीय डाक विभाग के संयुक्त तत्वाधान में कन्या समृद्धि योजना एवं पाँच वर्ष से कम आयु बच्चे व बच्ची का नि:शुल्क आधार कार्ड बनाया जायेगा।



सुकन्या समृद्धि योजना का पोस्ट ऑफिस में खाता खोलने बाबत व आधार कार्ड बनाने के लिए गौतम सेवा ट्रस्ट (जी एस टी ग्रुप) गंगा शहर द्वारा कैंप लगाया जा रहा है। वार्ड नंबर 29 के पार्षद श्री भंवर लाल जी साहू व जीएसटी टीम द्वारा सभी वार्ड वासियों से क्रम निवेदन है कि भारतीय डाक विभाग द्वारा आपके द्वार लगाए गए कैंप में ज्यादा से ज्यादा सुकन्या समृद्धि योजना में पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवाने व आधार कार्ड बनाने में शत प्रतिशत भागीदारी निभाएं ।19 अगस्त 2022 शुक्रवार एवं 20 अगस्त 2022 शनिवार 2 दिन आयोजित होगा। कैंप का समय सुबह 9:00 बजे से 5:00 बजे तक रहेगा। कैंप का स्थान गौतम गार्डन ,श्री राम कॉलोनी , शिव जी के मंदिर के पास, कच्छावा कृषि फार्म के पीछे घरसीसर रोड गंगाशहर वार्ड नंबर 29 में रहेगा।

1- खाता खुलवाने के लिए बच्ची की आईडी  जन्म प्रणाम पत्र ममता कार्ड व दो फोटो और माता या पिता का आधार कार्ड जरूर साथ लावे। 

2 - बच्चे व बच्ची का आधार कार्ड बनाने के लिए आई डी -  जन्म प्रणाम पत्र या ममता कार्ड और माता-या पिता का आधार कार्ड जरूर साथ लेकर आये।


Labels:

ट्रैन की चपेट में आने से एक की मौत

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। शहर के नयाशहर थाना इलाके में ट्रेन की चपेट में आने से एक जने की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि लालगढ़ रेलवे स्टेशन के पास एक व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे उसके शरीर के दो टुकड़े हो गये। खिदमतगार खादिम सोसायटी के अध्यक्ष हाजी जाकिर,राजकुमार खडग़ावत,ताहिर हसन व शोएब को इसकी सूचना मिली तो तुरंत ये घटना स्थल पहुंचे और पुलिस को इसकी इतला दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीबीएम मोर्चरी में रखवाया हे। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि यह व्यक्ति कौन था और किस कारणों के चलते ये हादसा हुआ है।

Labels:

डीजे वाले भैय्या सावधान ! मेले के दौरान डीजे के साथ पैदल यात्रा नहीं की जा सकेगी, भंडारों के लिए लेनी होगी अनुमति

बीकानेर बुलेटिन




राजस्व अधिकारियों की बैठक आयोजित
लम्पी स्किन के मद्देनजर प्रभावी प्रबंधन,
मेलों से जुड़ी तैयारियों सहित विभिन्न बिंदुओं पर हुई चर्चा
बीकानेर, 17 अगस्त। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल की अध्यक्षता में राजस्व अधिकारियों की बैठक बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
इस दौरान उन्होंने कहा कि लम्पी स्किन डिजीज के प्रसार पर प्रभावी अंकुश के मद्देनजर सभी अधिकारी पूर्ण गंभीरता से कार्य करें। प्रत्येक उपखण्ड अधिकारी अपने क्षेत्र के पशुपालन विभाग के नोडल अधिकारी से पूर्ण समन्वय रखें तथा यह सुनिश्चित करें कि कहीं भी दवाइयों की कमी नहीं रहे। जागरुकता के लिए सघन गतिविधियां संचालित की जाएं। उन्होंने कहा कि मृत गोवंश का वैज्ञानिक तरीके से निस्तारण सुनिश्चित किया जाए तथा इसकी दैनिक रिपोर्ट उपलब्ध करवाई जाए। नियंत्रण कक्ष एक्टिव मोड पर रहें तथा रोगग्रस्त गोवंश के आइसोलेशन को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए।
जिला कलक्टर ने कहा कि आगामी दिनों में भरने वाले मेलों के मद्देनजर सभी तैयारियों कर ली जाएं। मेलों के दौरान लगने वालों भंडारों की पूर्व अनुमति संबंधित उपखण्ड अधिकारी से लेनी होगी। यह भी सुनिश्चित करना होगा कि भंडारे मुख्य सड़क से थोड़े दूर लगें। उन्होंने कहा कि मेलों के दौरान डीजे के साथ पैदल यात्रा नहीं की जा सकेगी। ऐसा करने पर डीजे जब्त कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक उपखण्ड अधिकारी अपने क्षेत्र के सभी मेला स्थलों का निरीक्षण कर लें तथा संबंधित विभागों के माध्यम से सभी व्यवस्थाएं समय रहते सुनिश्चित कर ली जाएं। इस दौरान मेलों से पूर्व सड़क दुरूस्तीकरण, मेडिकल टीम तैनातगी, सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था संधारण, पेयजल सहित विभिन्न व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई।
जिला कलक्टर ने जलदाय, विद्युत, चिकित्सा, सार्वजनिक निर्माण सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों के उपखण्ड स्तरीय बिंदुओं पर चर्चा की तथा कहा कि प्रत्येक अधिकारी आपस में तालमेल रखते हुए कार्य करें, जिससे आमजन के हित से जुड़े कार्यों का समयबद्ध क्रियान्वयन किया जा सके। उन्होंने राजस्व न्यायालयों में लंबित प्रकरणों की समीक्षा की तथा कहा कि इनका समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। इस दौरान गैर खातेदारी से खातेदारी, अतिक्रमण, सीमाज्ञान, रास्तों से जुड़े प्रकरणों पर चर्चा की गई।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ओमप्रकाश सहित राजस्व एवं अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Labels: