Wednesday, January 4, 2023

नहर में गिरा 30 वर्षीय युवक, करीब 29 घंटे बाद मिला नहर में शव

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर। जिले के खाजूवाला केवाईडी ब्रांच में गिरे युवक का 29 घंटे बाद शव मिला। खाजूवाला पुलिस की ओर से 28 केवाईडी के पास युवक का शव मिला। गौरतलब रहे कि इंदिरा गांधी नहर की केवाईडी ब्रांच में एक युवक बाइक सहित जा गिरा। सुबह से हो रही तलाश में बाइक तो मिल गई, लेकिन वो खुद नहीं मिल पाया। पुलिस और एसडीआरएफ के जवानों के साथ किसान उसकी तलाश में जुटे हुए हैं। बुधवार दोपहर तक युवक का पता नहीं चला था, जगह-जगह उसकी तलाश हो रही है।जानकारी के अनुसार इंदिरा गांधी नहर की केवाईडी शाखा के पास से एक युवक बाइक पर जा रहा था। अचानक उसका नियंत्रण बिगड़ गया और वो नहर में जा गिरा। आसपास के लोगों को उसके गिरने का पता चला तो भागकर वहां पहुंचे। तब तक 23 केवाईडी निवासी 30 वर्षीय दिनेश सिंह बहकर आगे निकल गया, जबकि बाइक वहीं पर मिल गई। दिनेश सिंह बाइक पर किसी काम से जा रहा था। रास्ते में पहिये के नीचे कुछ आने से वो अनियंत्रित हो गया। नहर किनारे ही चल रहा था। ऐसे में अनियंत्रित होते ही सीधे नहर में जा गिरा। 24 केवाईडी की ओर से कहीं जा रहा था। पुलिस को भी घटना की जानकारी दी गई। पुलिस भी मौके पर पहुंची और युवक की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया है। दरअसल, इंदिरा गांधी नहर की ब्रांच के आसपास सड़क और रास्ते कच्चे हैं। ऐसे में वाहनों का संतुलन कई बार बिगड़ जाता है। नहर और रास्तों के बीच में ज्यादा दूरी भी नहीं है। कई बार कार, जीप और अन्य वाहन भी इस नहर में गिरते ही हैं। क्षेत्र के लोग नहर के किनारे दीवार या तारबंदी करने की मांग कर रहे हैं। खासकर भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में नहर किनारे दीवार बनाने की मांग उठ रही है।

Labels:

भाजयुमो के राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य देव किशन मारू सुशासन यात्रा में सम्मिलित

बीकानेर बुलेटिन




भाजयुमो राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय तेजस्वी सूर्या के नेतृत्व में भाजपा शासित राज्य गुजरात की दो दिवसीय सुशासन यात्रा सम्पन्न हुई। यात्रा की अध्यक्षता गुजरात भाजयुमो अध्यक्ष प्रशांत कोराट द्वारा की गई। यात्रा के पहले दिन नैनो यूरिया लिक्विड प्लांट, गांधी नगर गुजरात, मुख्यमंत्री कार्यालय में मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र भाई पटेल जी से मुलाकात कर राज्य सरकार की आगामी योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही गुजरात भाजपा के अध्यक्ष सी. आर. पाटिल जी के निवास पर मुलाकात की गई। राज्य सरकार द्वारा निर्मित विद्या समीक्षा केंद्र में जाना हुआ। विश्व की पहली फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी में जाना हुआ। आधुनिक रेलवे स्टेशन गांधीनगर, अटल ब्रिज, साबरमती रिवर फ्रंट जाना हुआ।

यात्रा के दूसरे दिन भारत को प्रसिद्ध इंस्टीट्यूट ऑफ किडनी डिजीज एंड रिसर्च सेंटर] गुजरात काउंसिल ऑफ साइंस सिटी, श्री प्रमुख स्वामी महाराज शताब्दी महोत्सव में जाना हुआ

Labels:

एमजीएसयू के ड्राइंग एंड पेंटिंग विभाग में फेयरवेल पार्टी में मची धूम

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। एमजीएसयू के ड्राइंग एंड पेंटिंग विभाग में बुधवार को अंतिम सेमेस्टर हेतु जूनियर स्टूडेंट्स द्वारा आयोजित फेयरवेल पार्टी में विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में धूम मचाई। मुख्य अतिथि परीक्षा नियंत्रक प्रो॰ राजाराम चोयल ने विद्यार्थियों को याद दिलाया कि विदाई समारोह का अर्थ विभाग से पासऑउट होना ज़रूर हो सकता है किंतु विद्यार्थी का विभाग से जुड़ाव हमेशा के लिये बना रहे ये विद्यार्थियों के साथ साथ शिक्षकों का भी दायित्व है। 

इससे पूर्व विभाग की सह प्रभारी डॉ॰ मेघना शर्मा के अनुसार माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर आयोजन का शुभारंभ किया गया । तत्पश्चात अतिथि शिक्षक डॉ॰ राकेश किराडू व डॉ॰ मदन राजोरिया  द्वारा मुख्य अतिथि प्रो॰ चोयल का स्वागत किया।  डॉ॰ मेघना का  सीनियर स्टूडेंट लक्ष्मी द्वारा माला पहनाकर अभिनंदन किया गया। 

फ़राह मुग़ल ने गणेश वंदना प्रस्तुत की। संचालन करते हुये भारती बिस्सा और गणेश रंगा ने सेमेस्टर प्रथम के छात्रों हेतु साड़ी बांधों प्रतियोगिता आयोजित करवाई जिसमें संयुक्त रूप से  रमाशंकर कल्ला और रवि उपाध्याय विजेता रहे। भगवती महला ने राजस्थानी नृत्य की प्रस्तुति दी। 
ड्राइंग एंड पेंटिंग विभाग की सह प्रभारी डॉ॰ मेघना शर्मा ने बताया कि इस वर्ष फ्रेशर विद्यार्थियों का स्वागत भी इसी पार्टी के दौरान किया गया और नवागन्तुक प्रथम सेमेस्टर से मिस फ्रेशर निहारिका व्यास व मिस्टर फ्रेशर प्रद्युम्न पुरोहित को घोषित किया गया। 

एक दूसरे की पीठ पर कागज़ रखकर चित्र बनाओ प्रतियोगिता में गणेश रंगा विजेता घोषित हुये। 
म्यूज़िकल चेयर प्रतियोगिता में नवागन्तुक विद्यार्थियों में से महक कच्छावा विजेता रही। 
धन्यवाद ज्ञापन द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा फ़राह मुग़ल द्वारा दिया गया।





                  

Labels:

बीकानेर में फायरिंग, आपसी कहासुनी के बाद चला दी गोली

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। जमाना बदल गया है। युवाओं में दबंगई और अपराध का फितूर इस तरह सवार हो चुका है कि छोटी छोटी बातों पर भी गोली चलाने का दुस्साहस कर बैठते हैं। बीती रात बीकानेर में भी ऐसी हुई घटना हुई। यहां एक पटवारी को गोली मार दी गई। पटवारी विक्रमजीत के कंधे पर गोली लगी। उसे घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया।

एएसपी सिटी अमित कुमार बुडानिया ने बताया कि तीन बदमाशों को नामजद किया गया है। आरोपियों के नाम अभिषेक, राजवीर व विनय बताए जा रहे हैं। अमित कुमार ने बताया कि वारदात के कारण जांच के बाद ही पता चलेंगे। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि तीनों आरोपी पहले से ही पंचशती सर्किल थे। विक्रम बाद में वहां गया था। आपसी बातचीत के दौरान कहासुनी हुई बताते हैं। अमित कुमार के अनुसार आरोपी युवक आपराधिक प्रवृत्ति के ही हैं। 

सवाल यह है कि आखिर पटवारी का आपराधिक प्रवृत्ति के युवकों से क्या लेना देना है। सूत्रों के मुताबिक मामला जमीन की सौदेबाजी से जुड़ा भी हो सकता है। बता दें कि पंचशती सर्किल ब्रांड्स के शोरूम वाला इलाका है। वहीं यहां दिन रात बड़ी संख्या युवक युवतियां भी आते हैं, ऐसे इलाके में फायरिंग जैसी घटना बहुत ही गंभीर है।

Labels: ,

प्रदेश कांग्रेस ने 100 ब्लॉक अध्यक्षों की सूची की जारी, बीकानेर जिले में इन्हें मिली जिम्मेदारी

बीकानेर बुलेटिन



राजस्थान कांग्रेस में राहुल गांधी की भारत जोड़ों यात्रा समापन के बाद अब राजनीतिक नियुक्तियों और संगठन की नियुक्तियों को लेकर चर्चाओं का बाजार गरमा गया है। इस बीच आज कांग्रेस ने 400 ब्लॉक में से 100 ब्लॉक् अध्यक्षों के नामों पर मुहर लगा दी है और सूची भी जारी कर दी है। बीकानेर के बीकानेर वेस्ट ए और बी से ज़ाकिर हुसैन नागौरी और सुमित बल्लभ कोचर के नाम पर मुहर लगी तो वही बीकानेर के खाजूवाला के छतरगढ़ ब्लॉक से कयामुद्दीन पड़िहार का नाम सामने आया है, खाजूवाला ब्लॉक के रामेश्वर लाल गोदारा का नाम भी इस सूची में शामिल हुआ है।

वही कोलायत के बज्जू, कोलायत से गणपत सिघाड़ और मदन लाल चौहान का नाम सामने आया है। नोखा ब्लॉक की नोखा सिटी से मोहन लाल लीलण और नोखा रूरल से रामनिवास तरड का नाम इस सूची में जारी किया गया है।

Labels:

बिना तलाक पत्नी की करवा दी दूसरी शादी, पति ने दर्ज करवाया मामला

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। बिना तलाक पत्नी की दूसरी शादी करवाने का आरोप में मंगलवार को मामला दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार लिखमादेसर निवासी देबूनाथ पुत्र भागीरथ नाथ सिद्ध ने दी रिपोर्ट में बताया कि उसकी शादी वर्ष 2017 में पूनरासर निवासी सुशीला पुत्री दुर्गनाथ के साथ हुई थी। शादी के बाद वह एक-दो बार उसके घर आई।

इसके बाद प्रार्थी के पिता द्वारा अमानत के तौर पर दिए गहने लेकर सुशीला अपने पीहर चली गई। गत 19 दिसम्बर को प्रार्थी के ससुर दुर्गनाथ व सास पन्नीदेवी ने पत्नी सुशीला के विवाहित होने के बावजूद कैलाश पुत्र अन्नाराम सिद्ध निवासी किकासर सरदारशहर के साथ उसका दूसरा विवाह कर दिया। आरोपी दुर्गनाथ, पन्नीदेवी, सुशीला, कैलाश व अन्नाराम द्वारा षड्यंत्र रचकर बिना तलाक लिए दूसरा विवाह सम्पन्न करवाया गया और प्रार्थी के पिता द्वारा दिए गहने देने से भी इंकार कर दिया।

Labels:

इंजीनियर व सहायक लेखाधिकारी के घर से इनकम से ज्यादा प्रोपर्टी मिली, दोनों को किया गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। राजस्थान हाउसिंग बोर्ड के प्रोजेक्ट इंजीनियर व सहायक लेखाधिकारी के घर और बैंक से भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को करोड़ों रुपए की सम्पत्ति मिली है। सहायक लेखाधिकारी के घर से जहां करीब दो सौ प्रतिशत ज्यादा संपत्ति मिली है, वहीं प्रोजेक्ट इंजीनियर के घर से 33 प्रतिशत ज्यादा संपत्ति बरामद हुई। वर्ष 2019 में इन दोनों को ब्यूरो ने रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया था, जिसके बाद अब आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया जा रहा है।

राजस्थान हाउसिंग बोर्ड के तत्कालीन प्रोजेक्ट इंजीनियर पटेल नगर निवासी राज सिंह के पास 33.23 प्रतिशत अधिक संपत्ति मिली है। वेतन भत्तों से उसकी शुद्ध आय एक करोड़ पांच लख पंद्रह हजार रुपए 191 पाई गई जबकि उसके पास एक करोड़ चालीस लाख 9430 रुपए की संपत्ति मिली है। ऐसे में उसके पास 34 लाख 94 हजार रुपए की आय अधिक पाई गई। घर पर नौ लाख रुपए की ज्वैलरी व बीस लाख रुपए की एफडीआर भी मिली है। विभिन्न बैंकों में खुद, पत्नी और बेटे के खाते में लाखों रुपए जमा है। जयपुर के मानसरोवर में मकान, पत्नीके नाम से दुकान और पीलीबंगा में प्लॉट है।

उधर, हाउसिंग बोर्ड के सहायक लेखाधिकारी नीलकंठ पुरोहित के पास स्वयं और परिवार के सदस्यों के नाम से परिसंपत्तियां और व्यय की रकम के दो करोड़ आठ लाख 46 हजार रुपए मिले हैं। आरोपी व उसके पुत्र को सेवा अवधि में वेतन भत्तों व मकान किराए से सत्तर लाख 71 हजार रुपए की आय हुई। ब्यूरो ने एक करोड़ 37 लाख 75 हजार 473 रुपए आय से अधिक माने हैं। जो 194 प्रतिशत ज्यादा है। मकान से बड़ी संख्या में ज्वैलरी व केश मिला था। साढ़े आठ लाख रुपए की एफडीआर और नत्थूसर में प्लाट और जयपुर के मानसरोवर में फ्लैट है।

मामला दर्ज, जांच शुरू

एसीबी के एएसपी रजनीश पूनिया ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने आशंका जताई कि जांच के दौरान संपत्तियों का आंकड़ा बढ़ सकता है।

तीन साल पहले हुए थे ट्रेप

हाउसिंग बोर्ड के तत्कालीन उपायुक्त व प्रोजेक्ट इंजीनियर राज सिंह और सहायक लेखाधिकारी नीलकंठ को एसीबी ने दस जुलाई 2019 को ट्रेप किया था। ठेकेदार को भुगतान करने की एवज में राजसिंह ने पचास हजार रुपए और सहायक लेखाधिकारी ने बीस हजार रुपए की रिश्वत ली थी। दोनों को राज सिंह के पटेल नगर स्थित आवास से रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया था। अब राज सिंह रिटायर हो चुके हैं जबकि नीलकंठ को विभाग ने बहाल कर दिया।

Labels: ,