Thursday, December 31, 2020

बीकानेर:- मारपीट व झगड़े में हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार

 



बीकानेर@ जिले के जामसर थाने में सॉलर प्लांट एरिया रोही में काम को लेकर हुई मारपीट व झगड़े में मारे गये हाकम अली की हत्या के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। थानाधिकारी गौरव खिडिया ने बताया कि इस मामले में नूरसर निवासी मोहम्मद युसुफ पुत्र नौरग खां व जालवाली निवासी फिरोज खां पुत्र दुल्ले खां को पुलिस ने राउण्डअप किया है।

Labels: ,

30 साल से फ़रार स्थाई वारंटी गिरफ्तार

 



बीकानेर@ जिले की कालू पुलिस ने 30 साल से फरार स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हैड कांस्टेबल मोहम्मद युनिस व कांस्टेबल ओमप्रकाश द्वारा 30 साल से फरार चल रहे स्थाई वारंटी कालू निवासी मनीराम पुत्र बालूराम मेघवाल को गिरफ्तार किया है। आरोपी को श्रीगंगानगर से गिरफ्तार किया गया है।

Labels: ,

नियम विरुद्ध राशि वसूलने पर ई मित्र केंद्र का 15 दिन के लिए निलंबन

 


बीकानेर 31 दिसंबर। भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र नोखा में स्थित आधार नामांकन केंद्र पर आधार केंद्र संचालक द्वारा नियम विरुद्ध शुल्क वसूलने पर ई मित्र केंद्र को 15 दिन के लिए निलंबित कर 5000 रुुप ाका जुर्माना लगाया गया है।

उपखंड अधिकारी नोखा ने बताया कि सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग की टीम द्वारा इस आधार केंद्र का औचक निरीक्षण गुरुवार को किया गया। निरीक्षण के दौरान आधार केंद्र संचालक उमेदाराम  द्वारा नए आधार नामांकन पर 100 रुपए की राशि ली गई,जबकि आधार में नया नामांकन करना नियमानुसार निशुल्क है। इस पर ई मित्र केंद्र को 15 दिन के लिए निलंबित करते हुए 5000 का जुर्माना लगाने के साथ-साथ पाबंद करने की कार्रवाई की गई।

Labels:

शिक्षा की अलख जगाने के लिए बच्चियों ने खोली ’अपनी पाठशाला’

 


पाठशाला. चलाने वाली बेटियां समाज के लिए प्रेरणा -मेहता
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ टास्क फोर्स की बैठक आयोजित
जिला कलेक्टर ने किया पठन पाठन सामग्री का वितरण

बीकानेर, 31 दिसंबर। जिला कलक्टर नमित मेहता ने कहा कि उदयरामसर में अशिक्षित बच्चों को पढ़ाने में जुटी बच्चियां पूरे समाज के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। उन्होंने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ टास्क फोर्स की बैठक में अपनी पाठशाला चलाने वाली बच्चियों को पठन-पाठन सामग्री वितरित करते हुए यह बात कही।
मेहता ने कहा कि इन बच्चियों के द्वारा किए जा रहे छोटे-छोटे प्रयास समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में बड़े कदम साबित हो सकते हैं। शिक्षा से वंचित बच्चों को पढ़ाई से जोड़ने का यह प्रयास अनुकरणीय है। अपनी पाठशाला जैसे उदाहरण यह साबित करते हैं कि कोई भी प्रयास छोटा नहीं होता, शुरुआत सबसे महत्वपूर्ण होती है।
’अपनी पाठशाला’ चलाने वाली तीन बालिकाओं की हौंसला अफजाई करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि तालिमा शर्मा, रिद्धि शर्मा और प्रिया यादव जैसी बच्चियों द्वारा की गई यह पहल साबित करती है कि सकारात्मक सोच सबसे महत्वपूर्ण है। सकारात्मक सोच के साथ यदि कोई कार्य शुरू किया जाता है तो मदद के लिए लोग जुड़ते चले जाते हैं।
शिक्षा से वंचित बच्चों को अनौपचारिक शिक्षा देने वाली तालिमा शर्मा ने बताया कि वे अपनी पाठशाला में 50 बच्चों को नियमित रूप से पढ़ाती हैं। उन्होंने बताया कि डायलॉग विद डीएम कार्यक्रम में जिला कलक्टर के साथ संवाद से प्रेरित होकर उन्होंने इस पाठशाला की शुरुआत की। इस कार्य में उन्हें महिला अधिकारिता विभाग का सहयोग भी मिल रहा है और स्थानीय लोग भी उनसे जुड़े हैं। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि अपनी पाठशाला में आने वाले समस्त बच्चों का अगले सत्र से सरकारी स्कूल में पंजीकरण हो सके। जिला कलक्टर ने इन बच्चियों को महिला अधिकारिता विभाग की ओर से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ टास्क फोर्स के तहत विभिन्न पठन-पाठन सामग्री वितरित की। मेहता ने कहा कि वे स्वयं इस केंद्र का दौरा करेंगे।
बैठक में शामिल हों वरिष्ठ महिला अधिकारी
बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ टास्क फोर्स के तहत किए गए कार्यों की समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर मेहता ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक अहम योजना है इसके धरातलीय क्रियान्वयन के लिए विभिन्न विभागों में नियुक्त वरिष्ठ महिला अधिकारियों को इस बैठक में बुलाना सुनिश्चित किया जाए, जिससे महिला सशक्तीकरण पर विस्तार से चर्चा हो सके और उसके अनुसार रणनीतिक रूप से योजना के तहत एक्शन प्लान बना कर काम किया जा सके।
मेहता ने कहा कि एक महिला होने के नाते जो मुद्दे महिला अफसरों के सामने आते हैं वहां से भी फीडबैक लिया जाए और उनके भी समाधान के प्रयास हो। उन्होंने ऐसे सभी विभाग जहां 10 से अधिक महिला कार्मिक कार्यरत हैं वहां आंतरिक शिकायत निवारण कमेटी अनिवार्य रूप से गठित करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने कहा कि बच्चियों के कल्याण और सुरक्षित भविष्य के लिए इस योजना के तहत प्राप्त होने वाली राशि का अधिकतम सदुपयोग हो । इसके लिए बनाए गए एक्शन प्लान को प्रभावी तरीके से इंप्लीमेंट करवाएं। महिला समानता की दिशा में जागरूकता के लिए आई ई सी भी बेहतर तरीके से लागू हो ताकि लोगों में योजना के उद्देश्य का स्पष्ट संदेश पहुंचे। बैठक के दौरान आईसीडीएस के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हुए जिला कलक्टर ने जिला परिषद अभियंता को चिन्हित 100 आंगनबाड़ी केंद्रों में स्वीकृत शौचालय बनाने के लिए विकास अधिकारी को पाबंद करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में पूरक पोषाहार का समयबद्ध वितरण करवाना सुनिश्चित किया जाए।  साथ ही प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत किसी का भुगतान बकाया ना रहे। एनीमिया मुक्त राजस्थान कार्यक्रम के तहत जिले में अच्छा काम हुआ है इसे आगे जारी रखा जाए। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ अधिकारी नियमित रूप से आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण करें और जहां भी आवश्यकता है वहां नई भर्ती के लिए आवेदन निकाले जाएं।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत जिले में व्यय होंगे 23 लाख
बैठक में महिला अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक डॉ अनुराधा सक्सेना ने बताया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत जिले में प्रथम किश्त के रूप में 23 लाख रुपए प्राप्त हुए हैं जिनमें से अब तक 5 लाख 31 हजार रुप्ए व्यय कर महिला सशक्तिकरण की दिशा में काम किया गया है ।ब्लॉक लेवल टास्क फोर्स गठित की गई है । इसके अतिरिक्त महिला सशक्तिकरण संदेश के प्रचार प्रसार और महिलाओं को उनके शिक्षा, स्वास्थ्य और कानूनी अधिकारों की जानकारी के लिए विभिन्न प्रचार-प्रसार गतिविधियों पर 10 लाख रुपए का व्यय करने का अनुमोदन भी किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि जिले में मेरिट में आने वाली बच्चियों को इस योजना के तहत नगद इनाम देकर पुरस्कृत किया जाएगा।  साथ ही बच्चियों को उच्च शिक्षा में अधिकतम पंजीकृत करवाने वाली स्कूलों को भी प्रेरणा राशि दी जाएगी। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर सुनीता चैधरी, उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास उपनिदेशक शारदा चैधरी, कार्यस्थल पर महिला उत्पीड़न निवारण की जिला स्तरीय समिति की अध्यक्ष डाॅ प्रभा भार्गव, सदस्य डाॅ नूरजहां सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Labels:

यातायात बाधित करने वाले अवरोधों को हटाएं-मेहता

 


बीकानेर, 31 दिसम्बर। जिला कलक्टर नमित मेहता ने कहा कि शहर में यातायात व्यवस्था बेहतर रहे इसके लिए मुख्य मार्गों पर अवैध रूप से लगे ठेले और खोखे हटाए जाएं साथ ही यातायात का प्रबंधन पुलिस द्वारा ऐसा हो कि मुख्य मार्गों पर ट्रैफिक का दबाव कम हो, इसके लिए ऐसे मार्गों को चिन्हित करें जहां से यातायात डाइवर्ट किया जा सकता हो। मेहता ने कहा कि कोटगेट के पास दोनों रेलवे फाटक पर रेल फाटक बंद होने के दौरान कम से कम भीड़ हो इसके लिए फाटक बंद होने पर फाटक से बहुत पहले ही साइन बोर्ड और रेड लाइट जल जाए इसके लिए भी तकनीक का प्रयोग करते हुए फाटक पर यातायात का दबाव कम करने की दिशा में प्रभावी कार्यवाही अमल में लाई जावे।

मेहता गुरुवार को कलक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला यातायात प्रबंधन समिति की बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि शहर के मुख्य मार्गों में जिसमें विशेषकर महात्मा गांधी मार्ग, कोटगेट, भीमसेन सर्किल सहित प्रमुख स्थानों पर भीड़ भाड़ ना हो और इन स्थानों पर किसी भी स्थिति में अनाधिकृत रूप से खोखे ना लगे और ठेले खड़े ना हो। उन्होंने इसके लिए पुलिस, परिवहन और प्रशासनिक अधिकारियों से कहा कि संयुक्त रूप से भ्रमण कर ठेले आदि को हटाने का कार्य प्रभावी तरीके से किया जाए। उन्होंने नगर विकास न्यास के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर के मुख्य मार्ग जहां से राष्ट्रीय राजमार्ग प्रारंभ होता है तथा शहर के बाहर बाईपास पर भारी वाहनों का प्रवेश निषेध करने के लिए बड़े साइन बोर्ड लगाया जाए। आॅटो व अन्य छोटे वाहनों के वाहन चालकों को भी स्पीड लिमिट की जानकारी मिले ऐसे साइन बोर्ड भी चस्पा किए जाएं। उन्होंने कहा कि बाईपास के एंट्री पॉइंट पर जिन स्थानों पर पुलिस स्थाई रूप से रहती है वहां पर न्यास द्वारा पीली ब्लिंक लाइट लगवाई जाए।

जिला कलक्टर ने परिवहन विभाग, नगर विकास न्यास और पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे निजी बस संचालन के लिए स्थान का चयन करें। उन्होंने कहा कि वर्तमान में जहां से बसें संचालित हो रही है वहां पर यातायात प्रभावित हो रहा है, ऐसे में तीनों विभाग समन्वय स्थापित कर नए स्थानों के चिन्हिकरण का कार्य करें। उन्होंने नगर विकास न्यास के अधिकारियों से कहा कि जो नए स्थान चिन्हित हैं वहां न्यास द्वारा कियोस्क बना दी जाए ताकि मुख्य मार्ग पर किसी तरह के अवैध गाड़ी और खोखे न लग सके। उन्होंने कहा कि वर्तमान में नगर विकास न्यास क्षेत्र और नगर निगम के क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर अवैध रूप से खोखे रखे हैं, इन सभी अवैध खोखों को अगले 15 दिन में हटा दिए जाएं अन्यथा न्यास और निगम के सक्षम अधिकारी के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

भीमसेन सर्किल से हटेंगे अतिक्रमण

उन्होंने शहर के विभिन्न सर्किलों पर हुए अतिक्रमण हटाने के निर्देश देते हुए कहा कि भीमसेन सर्किल के पास लगे गाड़ो व खोखांे को हटाए जाए। उन्होंने निगम आयुक्त से कहा कि नोन वेडिंग जोन में खड़े गाड़ों को तत्काल प्रभाव से हटाते हुए उन्हें वेडिंग जोन में स्थानान्तरित किया जाए। उन्होंने शहर के वेडिंग और नोन वेडिंग जोन के बारे में गाड़ों वालों की जानकारी दी जाए। उन्होंने कहा कि टीटी काॅलेज और महारानी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के पास बसंे खड़ी नहीं होनी चाहिए।

रतन बिहारी पार्क में मल्टी स्टोरी पार्किंग की संभावनाओं पर होगी बात

जिला यातायात प्रबंधन समिति की बैठक में मेहता ने कहा कि रतन बिहारी पार्क में जो वर्तमान में खाली भूमि है वहां मल्टी स्टोरी पार्किंग के निर्माण शीघ्रता से हो जाए, इसके लिए आयुक्त देवस्थान विभाग व राज्य सरकार स्तर पर बातचीत कर शीघ्र ही सकारात्मक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने नगर विकास न्यास और देवस्थान विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आपस में समन्व्य स्थापित कर आयुक्तालय से पार्किंग स्थल की स्वीकृति के लिए संयुक्त रूप से प्रयास करें। उन्होंने बताया कि यहां पार्किंग होने पर महात्मा गांधी मार्ग पर यातायात का दबाव स्वतः ही कम हो जाएगा।

रेल फाटक बंद होने पर रेड लाइट होगी तथा साइनेस बोर्ड पर आएगी जानकारी

मेहता ने कहा कि रेलवे फाटक की वजह से यातायात जाम से निजात दिलाने के लिए रतन बिहारी पार्क के पास तथा राजकीय उच्च माध्यमिक फोर्ट स्कूल व सिटी डिस्पेंसरी नंबर 1 के पास रेल फाटक बंद होने की सूचना देने वाला संकेतक लगाए जाएगा। इस फाटक बंद होने पर संकेतक पर रेड लाइट होगी तथा साइनेस पर यह सूचना भी आएगी कि रेलवे फाटक बंद है, कृपया मार्ग बदल ले। उन्होंने कहा कि यह कार्य नगर विकास न्यास द्वारा किया जाएगा और पुलिस व रेलवे से सहयोग लेने के लिए न्यास अधिकारी समन्वयक के रूप में कार्य करेगा।

न्यास तथा सार्वजनिक निर्माण विभाग आपस में सामंजस्य कर कार्य करेंगे

जिला कलक्टर ने कहां की एक समिति बनाई जाएगी जिसमें अधीक्षण अभियन्ता नगर विकास न्यास तथा अधीक्षण अभियन्ता पीडब्ल्यूडी होंगे। उन्होंने कहा कि दोनों ही अधिकारी विभिन्न सड़कों को चैड़ा करने, साइन बोर्ड लगान,े हाई मास्क लाइट लगाने तथा विभिन्न सड़कों की मरम्मत आदि के कार्य का निर्धारण करेंगे। कमेटी द्वारा यह भी जिला यातायात प्रबंधन समिति को बताया जाएगा कि कौन-कौन सी सड़कें किस डिपार्टमेंट के अधीन आती है जिससे कि दोनों ही विभाग द्वारा अपने अधीन आने वाली सड़कों के रखरखाव का कार्य बेहतर तरीके से किया जा सके।

यातायात पुलिस में जाब्ता बढ़ाया जाएगा

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि बीकानेर जिले में यातायात पुलिस का जाब्ता बढ़ाने के लिए पुलिस मुख्यालय को लिखा जाएगा। मेहता ने कहा कि इसके लिए कितने पुलिस अधिकारी और कार्मिक की जरूरत है इसका एक नोट पुलिस विभाग द्वारा बनाकर जिला कलक्टर को प्रस्तुत किया जाएगा और समिति में हुए निर्णय की जानकारी के साथ पुलिस नफ्फरी बढ़ाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर प्रयास किए जाएंगे। बैठक में श्रीडूंगरगढ़ में वर्तमान में जिस चैराहे पर बसों का ठहराव होता है उसके स्थान पर एक नया स्थान चिन्हित करने और वहां सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए समिति द्वारा पूर्व की बैठक में लिए गए निर्णय लिया गया था। नगर पालिका को दिए गए निर्देश पालना नहीं करने पर जिला कलक्टर ने गंभीरता से लेते हुए कहा कि कार्य में विलंब करने के कारण ईओ नगर पालिका श्रीडूंगरगढ़ को चार्जशीट दी जाएगी

डिवाइडर के कट कम किए जाएंगे

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि मुख्य मार्गों पर यातायात व्यवस्थित करने के लिए जो डिवाइडर बनाए गए हैं और रोड डिवाइडर कट बनाए गए हैं वे बहुत पास पास है, ऐसे में यातायात नियंत्रण करने में काफी परेशानी होती है। जिला कलक्टर ने कहा कि जहां कटकम करने हैं वहां पर प्रायोगिक तौर पर अस्थाई बैरियर लगाए जाएं, साथ ही पुलिस और सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी संयुक्त रूप से सर्वे कर ऐसे स्थानों को चिन्हित करें जहां पर छोटे कट है और जिन्हें बंद करने है।

उन्होंने नगर विकास न्यास व नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रमुख मार्गों पर अनाधिकृत रूप से कुछ लोगों ने विज्ञापन होर्डिंग और बोर्ड लगा रखे हैं, साथ ही कुछ व्यक्तियों द्वारा तो सड़क पर 6 फीट की ऊंचाई पर ही अपने होर्डिंग आदि लगा रखे हैं, उनको तत्काल हटाए जाएं।

बैठक में पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद कृष्णिया ने कहा की मुख्य मार्गों पर आमजन अपने वाहन खड़ा कर देते हैं जिसके चलते यातायात में बड़ी दिक्कत होती है। इस पर समिति के अध्यक्ष व जिला कलक्टर ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा शीघ्र ही पुलिस को एक क्रेन उपलब्ध करवाई जाएगी तथा एक लो फ्लोर वाहन भी उपलब्ध कराया जाएगा ताकि मुख्य मार्गों पर ऐसे खड़े वाहनों को क्रेन के माध्यम से लो फ्लोर वाहन पर दुपहिया वाहनों को डालकर, कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

बैठक में लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा ने कहा कि पीबीएम अस्पताल के अंदर ही दुकाने संचालित करने की संभावना पर भी कार्य किया जाए ताकि अस्पताल मार्ग पर खड़े ठेले आदि को हटाया जा सके। उन्होंने कहा की लूणकरणसर के खारा, जामसर, मोखमपुरा, सहित ऐसे स्थान जो दुर्घटना संभावित है उन पर सुरक्षा के इंतजाम किए जाए। उन्होंने लूणकरनसर में प्राईवेट बस स्टेण्ड के पास सब्जी मण्डी विकसित करने पर जोर दिया। इस पर मेहता ने उपखण्ड अधिकारी लूणकरनसर को निर्देश दिए कि आगामी एक माह में आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जाए।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ए.एच. गौरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) सुनीता चैधरी, प्रादेशिक परिवहन अधिकारी ज्ञानदेव विश्वकर्मा, आयुक्त नगर निगम पंकज शर्मा तथा जिला परिवहन अधिकारी जुगल किशोर माथुर, यातायात निरीक्षक प्रदीप सिंह चारण सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Labels:

राणीदान को गंगाशहर, पुलिस अधीक्षक ने ११ पुलिस निरीक्षकों को किया फेरबदल

 



बीकानेर। साल के आखिरी दिन पुलिस महकमे में भारी उथल-पुथल रही। पुलिस निरीक्षक, उपनिरीक्षक, सहायक उप निरीक्षक, हैड कांस्टेबल से लेकर कांस्टेबलों के भारी संख्या में तबादले किए गए। तबादले में कई अधिकारियों को नई जिम्मेदारी मिली है तो कइयों को फिर से मौका मिला है।


तबादले आदेश पुलिस अधीक्षक प्रहलादसिंह कृष्णियां ने गुरुवार शाम को जारी किए हैं। आदेश में पुलिस निरीक्षक गोविंदसिंह चारण को नयाशहर, अरविंद कुमार भारद्वाज को जेएनवीसी, राणीदान को गंगाशहर, नरेश कुमार निर्माण को बज्जू थानाधिकारी लगाया है। उपनिरीक्षक सुरेन्द्र कुमार प्रजापत को पांचू, अजय कुमार को कोलायत, मनोज कुमार को सैरुणा, जयकुमार भादू को कालू एसएचओ की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं पुलिस निरीक्षक नयाशहर थानाधिकारी फूलचंद शर्मा,बज्जू थानाधिकारी विरेन्द्रपालसिंह को पुलिस लाइन में लगाया है। उपनिरीक्षक व कालू थानाधिकारी देवीलाल को जिला विशेष टीम में तैनात किया है। पुलिस महकमे में काफी समय बाद बड़े स्तर पर तबादले किए गए हैं। तबादलों को लेकर दौड़ धूप एकबारगी कम हो गई है।

Labels: ,

सीबीएसई 10 वीं और 12 वीं परीक्षा तिथि की घोषित

 



बीकानेर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने आज शाम सीबीएसई 10 वीं और 12 वीं परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी है। टिवटर पर पोखरियाल ने कहा कि सीबीएसई 10 वीं और 12 वीं परीक्षाएं 4 मई को शुरू होगी। उन्होंने बताया कि ये परीक्षाएं 10 जून तक पूरी कर ली जाएगी। प्रायोगिक परीक्षाएं एक मार्च से प्रारंभ होंगे। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि परीक्षा परिणाम भी समय पर घोषित कर दिये जाए।

Labels: ,

बीकानेर:- डॉ. बी एल मीणा की जगह कश्यप होंगे बीकानेर के नए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी

 


बीकानेर@ कुछ समय से चल रही सुगबुगाहट को आज विराम मिला है। बीकानेर के राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा थी कि कुछ ही समय में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी एल मीणा का स्थानांतरण होने वाला है। इस चर्चा को आज विराम मिला है और डॉक्टर बी एल मीणा का स्थानांतरण कर दिया गया है। अब सुकुमार कश्यप बीकानेर के नए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी होंगे इससे पहले कश्यप नागौर में अपनी सेवाएं दे रहे थे।

Labels:

बीकानेर:- छः मेडिकल स्टोर के अनुज्ञापत्र निलंबित

 



बीकानेर। औषधि अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक सुभाषचंद्र मुटनेजा ने बताया कि 6 मेडिकल स्टोरघारकांे द्वारा अनियमितताएं करने पर संबंधित मेडिकल स्टोर के अनुज्ञापत्र निलम्बित कर दिए है।

मुटनेजा ने बताया कि पवनपुरी स्थित हरि ओम मेडिकल की जांच के दौरान विभिन्न अनियमितताएं पाए जाने पर संबंधित फर्म का अनुज्ञापत्र 4 जनवरी से 8 जनवरी तक निलम्बित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि जेएनवी स्थित गेट वैल मेडिकल स्टोर, सादुल काॅलोनी स्थित डिस्काउन्ट मेडिकोज तथा नोखा स्थित भारती मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर में अनियमितताएं पाए जाने पर संबंधित फर्मों का अनुज्ञापत्र 4 जनवरी से 10 जनवरी के लिए निलम्बित कर दिया गया है।

मुटनेजा ने बताया किें खारा स्थित हरि ओम मेडिकल स्टोर तथा बज्जू स्थित बालाजी मेडिकल स्टोर में जाॅच के दौरान अनियमितताएं मिलने पर संबंधित फर्मों का अनुज्ञापत्र 4जनवरी से 13 जनवरी तक के लिए निलम्बित कर दिया गया है।

Labels:

केसरिया हिंदू वाहिनी गोरक्षा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा के पद पर हेमंत शर्मा की नियुक्ति

 



बीकानेर@ केसरिया हिंदू वाहिनी गोरक्षा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा के पद पर आज हेमंत शर्मा की नियुक्ति शहर जिला अध्यक्ष नारायण पारीक द्वारा की गई. 


प्रदेश महासचिव विजय कोचर ने युवा अध्यक्ष हेमंत शर्मा को बधाई देते हुए कहा है कि भारतीय संस्कार संस्कृति और गौ रक्षा गोसेवा यह हमारे रग-रग में बसी हुई है इन्हीं भावनाओं को लेकर पूरे बीकानेर में एक मजबूत एवम सेवाभावी संगठन का निर्माण आपको करना है और बीकानेर ही नहीं पूरे राजस्थान में हिंदुस्तान में गौ सेवा की एक मिसाल कायम करनी है। प्रदेश कार्यालय मंत्री आनंद गौड़ लूणकरणसर ने युवा साथी हेमंत शर्मा को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा उनको गौ रक्षा का संकल्प दिया। केसरिया हिंदू वाहिनी के  पदाधिकारी रूप सिंह राजपुरोहित मालचंद जोशी श्यामसुंदर भोजक और मुकेश जोशी ने हेमंत शर्मा को बधाई दी है.

Labels: ,

रिलायंस जियो का बड़ा धमाका, एक जनवरी से किसी भी नेटवर्क पर मुफ्त मिलेगी वॉयस कॉल की सुविधा

 


दिल्ली: रिलायंस जियो एक बार फिर ऑफनेट डोमेस्टिक कॉल्स को फ्री करने जा रहा है. कंपनी ने बयान जारी कर कहा है कि एक जनवरी से सभी जियो कॉल्स फ्री होंगी. 1 जनवरी के बाद से इंटरकनेक्ट यूजेज चार्जेज (IUC) नहीं लगेंगे. कंपनी ने कहा, ''अपने वचन का सम्मान करते कि जैसे ही आईयूसी चार्ज खत्म होंगे वॉयस कॉल फ्री हो जाएंगी. जियो एक बार फिर सभी ऑफनेट कॉल एक जनवरी 2021 से फ्री कर रहा है."



इसके साथ ही कंपनी ने साफ किया कि जियो नेटवर्क ऑफनेट कॉल हमेशा से फ्री थी. कंपनी के इस फैसले के बाद एख जनवरी से रिलायंस जियो के यूजर को वॉयस कॉसल के लिए कोई पैसा नहीं देना पड़ेगा. अभी तक कंपनी  इंटरकनेक्ट यूजेज चार्जेज (IUC)  वसूल कर रही थी.


इसके साथ कंपनी ने ग्राहकों को भरोसा दिया है कि अगर रेग्युलेटर की तरफ से चार्ज लगाए जाएंगे तभी वो चार्ज वसूल करेगा. रिलायंस जियो की घोषणा का असर शेयर बाजार में भी देखने को मिला. जियो के सबसे बड़े प्रतिद्वंदी भारती एयरटेल के शेयर घोषणा के साथ दो प्रतिशत नीचे चले गए.



बता दें कि सितंबर 2019 में टेलीकॉम रेगुलेटर ट्राई के फैसले के बाद से जियो ने अपने कस्टमर्स से इंटरकनेक्ट यूजेज चार्जेज (IUC) वसूलने शुरू किए थे. दरअसल ट्राइ ने IUC लगने की डेडलाइन जनवरी 2020 से बढ़ाकर दिसंबर 2020 कर दी थी. लेकिन उस वक्त कंपनी ने कहा था कि अगर रेगुलेटर ये चार्ज नहीं लेगा तो वह भी ग्राहकों से चार्ज नहीं वसूलेगी.

Labels: ,

मंदिर में तोड़फोड़ और आगजनी पर 26 लोग गिरफ्तार, CJI ने जताई चिंता, 5 जनवरी को SC में सुनवाई

 


पश्चिमोत्तर पाकिस्तान में एक मंदिर के मरम्मत कार्य का विरोध कर रहे लोगों ने मंदिर में तोड़-फोड़ की और आग लगा दी, जिसके बाद पुलिस ने देश की एक कट्टरवादी इस्लामी पार्टी के 26 सदस्यों को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया. थाना प्रभारी रहमतुल्ला खान ने ‘पीटीआई’ को बताया कि खैबर पख्तूनख्वा में करक जिले के टेरी गांव में मंदिर पर हमले के बाद कट्टरपंथी जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम पार्टी के नेता रहमत सलाम खट्टक समेत 26 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.



जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम पार्टी (फजल उर रहमान समूह) के समर्थकों के नेतृत्व वाली भीड़ ने मंदिर के विस्तार कार्य का विरोध किया और मंदिर के पुराने ढांचे के साथ साथ नवनिर्मित निर्माण कार्य को भी ध्वस्त कर दिया.


5 जनवरी को सुप्रीम  कोर्ट में सुनवाई



इधर, पाकिस्तान के हिन्दू मंदिर में तोड़फोड़ और आगजनी को लेकर पाकिस्तान के चीफ जस्टिस गुलजार अहमद ने संज्ञान लेते हुए इस मामले की सुनवाई 5 जनवरी को तय की है. पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट के तरफ से जारी बयान के मुताबिक, नेशनल एसेंबली के सदस्य और पाकिस्तान हिन्दू काउंसिल के प्रमुख रमेश कुमार को चीफ जस्टिस ने बुलाकर सुप्रीम कोर्ट के कराची रजिस्ट्री में इस मुद्दे पर उनके साथ चर्चा की.



करक जिले में हुई इस घटना की मानवाधिकार कार्यकर्ताओं और अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय ने निंदा की है. पाकिस्तान में मानवाधिकारों के लिए संघीय संसदीय सचिव लाल चंद मल्ही ने इस हमले की कड़ी आलोचना की है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग पाकिस्तान को बदनाम करने के लिए इस प्रकार की असामाजिक गतिविधियां कर रहे हैं, जिन्हें सरकार कतई बर्दाश्त नहीं करेगी.



खैबर पख्तूनख्वा के सीएम ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण



खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री महमूद खान ने मंदिर पर हमले को ‘‘एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना’’ बताया और इसमें शामिल लोगों की तत्काल गिरफ्तार के आदेश दिए. खान ने पूजा स्थलों की इस प्रकार की घटनाओं से रक्षा किए जाने का संकल्प लिया. हिंदू समुदाय पेशावर के नेता हारून सरब दियाल ने कहा कि इस मंदिर परिसर में एक हिंदू धार्मिक नेता की समाधि है और देश के हिंदू परिवार हर बृहस्पतिवार को इस समाधि पर आते हैं.



उन्होंने कहा कि इस घटना ने हिंदू समुदाय की भावनाएं आहत की हैं और इस्लामिक विचारधारा परिषद को इसका संज्ञान लेना चाहिए. दियाल ने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान धार्मिक स्थलों पर पर्यटन को बढ़ावा देने की बात करते हैं, लेकिन देश में अल्पसंख्यकों के पूजनीय स्थल सुरक्षित नहीं है.



हिंदू समुदाय पाकिस्तान का सबसे बड़ा अल्पसंख्यक समुदाय है. आधिकारिक अनुमान के अनुसार, पाकिस्तान में 75 लाख हिंदू रहते हैं, लेकिन समुदाय का कहना है कि देश में 90 लाख से अधिक हिंदू रह रहे हैं. पाकिस्तान में हिंदुओं की अधिकतर आबादी सिंध प्रांत में रहती है. वे अतिवादियों द्वारा परेशान किए जाने की अकसर शिकायत करते हैं.

Labels:

आधुनिक भारतीय इतिहास महिला सुधार के क्षेत्र में पुनर्जागरण काल साबित हुआ : डॉ मेघना शर्मा

 


एमजीएसयू बीकानेर की डॉ मेघना का विदिशा मध्य प्रदेश में व्याख्यान


बीकानेर 31 दिसम्बर 2020। एमजीएसयू के सेंटर फॉर विमेंस स्ट्डीज की डायरेक्टर व इतिहास विभाग की सहायक आचार्य डॉ मेघना शर्मा ने आधुनिक इतिहास काल को महिला सुधार के क्षेत्र में महत्वपूर्ण बताते हुए इस दिशा में दयानंद सरस्वती, ईश्वर चंद विद्यासागर, विवेकानंद व महात्मा गांधी जैसे भारतीय सुधारकों व चिंतकों के सार्थक प्रयत्नों पर प्रकाश डाला। वे विदिशा, मध्य प्रदेश के सम्राट अशोक टेक्निकल इंस्टीट्यूट के भारत सरकार व विश्व बैंक द्वारा प्रायोजित टेक्निकल एजुकेशन क्वालिटी इंप्रूवमेंट प्रोग्राम (TEQIP - III) के ऑनलाइन राष्ट्रीय आयोजन में मुख्य वक्ता के रूप में अपनी बात रखते हुए बोलीं कि महिला सशक्तीकरण की दृष्टि से आधुनिक इतिहास काल पुनर्जागरण काल साबित हुआ। उन्होंने प्राचीन भारत से लेकर वर्तमान काल तक देश की महिलाओं की स्थिति पर एक चिंतन प्रस्तुत किया व कहा कि महिलाओं के लिए आत्म रक्षा के गुर सीखना आज समय की मांग है जिससे वे अपने सम्मान की रक्षा करने पर किसी और पर निर्भर ना रहे। डॉ मेघना के व्याख्यान का विषय "वीमेन एंपावरमेंट एंड कर्रेंट सीनारियो विथ रिफ्लेक्शन्स फ्रॉम द पेजेज ऑफ हिस्ट्री" रहा जिसमें महिला उत्थान से जुड़ी सरकारी योजनाओं के बारे में भी डॉ मेघना से विस्तार से चर्चा की। आयोजन में मुख्य अथिति सम्राट अशोक टेक्निकल इंस्टीट्यूट के निदेशक डॉ. जनार्दन रहे जिन्होंने शिक्षा के बढ़ने पर उल्टे महिलाओं के प्रति हो रहे अत्याचारों में हुई बढ़ोतरी पर चिंता व्यक्त करते हुए अपना उद्बोधन दिया। विशिष्ट अतिथि डॉ. राजीव जैन ने कहा कि महिला पुरुष समानता सामाजिक और मानसिक दोनों ही स्तरों पर होगी तभी समाज का उत्थान संभव होगा। कार्यक्रम का संचालन आयोजन समन्वयक डॉ पूनमलता सागर द्वारा किया गया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन संस्थान की डॉ शुभा खत्री ने दिया।

Labels: ,

बीकानेर:- रेस्टोरेंट की आड़ में हुक्का बार जेएनवी पुलिस ने की कार्यवाही

 


बीकानेर@ जिले मे नशा का कारोबार चरम पर है पुलिस आये दिन नशे के सौदागरों को पकड़ती है लेकिन चोरी छिपे आम लोगों व होटल संचालकों, रेस्टोरेंट वालों के पास पहुंच रहा है इसकी जानकारी पुलिस को मिलने पर पुलिस ने एक रेस्टोरेंट पर कार्यवाही की। जानकारी के अनुसार जेएनवीसी थानाधिकारी राणीदान को सूचना मिली कि दुबई दरबार रेस्टोरेंट मूर्ति सर्किल के अंदर एक हुक्का बार चलता है जहां रोजाना लडके व लड़कियां नशा करने आते है। इस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दबिश देकर मोहम्मद गुल पुत्र ईशाक मोहम्मद निवासी ट्रांसपोर्ट गली को पकड़ा जो अपने रेस्टोरेंट में अवैध तरीके से हुक्का के माध्यम से लड़के व लड़कियों को नशा करवाता है। जानकारी ऐसी मिली है कि पुलिस की दबिश के समय भी हुक्का बार में लड़के व लड़कियों मौजूद थी।

Labels: ,

बीकानेर:-मिट्टी से भरा ट्रक पलटा,ट्रक चालक की लापरवाही आई सामने

 



बीकानेर@ करणी इंडस्ट्रीज एरिया में बीकाजी रोड पर मिट्टी से भरा ट्रक चालक की लापरवाही से बिकाजी चौराहे पर पलटा खा गया। जिससे बड़ा हादसा होते होते टल गया। ट्रक चालक द्वारा तेज रफ्तार होने के कारण यह हादसा हुआ। हालांकि कोई जानहानि का नुकसान नही हुआ।

Labels: ,

बीकानेर:- नाराज युवा गांव में पानी की टंकी पर चढ़े

 


कड़कड़ाती ठंड में भी ग्रामीण इलाकों में नागरिक पेयजल आपूर्ति के संकट से त्रस्त है और कहीं सुनवाई नहीं होने से आहत है। श्रीडूंगरगढ़ उपखंड से मात्र 21 किलोमीटर दूरी पर स्थित गांव रिड़ी के लिए अधिकारियों ने जवाब दिया गांव है कहां? इसे खासे नाराज युवा गांव में पानी की टंकी पर चढ़ गए है और टंकी के नीचे ग्रामीण लगातार जमा हो रहे है। गांव रिड़ी में ये युवा गांव पेयजल आपूर्ति के लिए गांव के आक्रोशित है और समाधान नहीं किए जाने तक नहीं उतरने की बात कह रहे है। गांव के युवा तुलछीराम जाखड़, पुरनाथ सिद्ध, ओमप्रकाश जाखड़, नंदराम, बलराम, करणाराम, आरएलपी रिड़ी अध्यक्ष मनोज टंकी पर चढें है व पानी की व्यवस्था नहीं होने तक नहीं उतरने की घोषणा की है। सभी युवाओं ने टाइम्स को बताया कि गांव में एक माह से पानी नहीं आ रहा है और आर्थिक मंदी के इस दौर में परिवार के लिए पानी की व्यवस्था करें या राशन लेकर आएं। ये युवा निजी काम धंधे से जुड़ें है और सात सौ रूपए में टैंकर से पानी खरीद खरीद कर परेशान हो गए है। आरएलपी से जुड़े मनोज ने बताया कि प्रशासन को बार बार सूचना करने पर भी सुनवाई नहीं हो रही है और गांव में 6 में से मात्र 2 ट्यूबवैल चालू अवस्था में है जिससे कई इलाके बिना पानी बैठे है। गांव में आवारा पशु पानी को तरस है और ग्रामीण पानी के लिए हैरान हो गए है। टंकी के नीचे ग्रामीण पहुंच रहें है और उपस्थित ग्रामीणों ने तुरंत समाधान की मांग की है। इन युवाओं ने इस जनसमस्या का समाधान नहीं किए जाने तक या कोई अनहोनी होने पर प्रशासन को जिम्मेदार ठहराने की बात कहते हुए नीचे नहीं उतरने का ऐलान किया है।

Labels: ,

बालश्रम करवाने के मामले में गंगाशहर फैक्ट्री मालिक पे मुकदमा दायर

 



बीकानेर@ फैक्ट्री मालिक द्वारा बालश्रम करवाने का मामला सामन आया हैं। इस सम्बंध में गंगाशहर थाने में न्यू राजस्थान टाईल्स के फैक्ट्री मालिक आनन्द छींपा निवासी पांच नम्बर रोड़ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया हैं। फैक्टी मालिक पर आरोप है कि अपनी टाईल्स फैक्ट्री में बाल श्रम करवाया जा रहा था। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बालक को फैक्टी से छुडवाया और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।

Labels:

कोरोना अपडेट:- आज 890 सेम्पल में आये शून्य संक्रमित, अंतिम दिन राहत

 


बीकानेर@साल का आखिरी दिन जहां इस वर्ष की सर्वाधिक कोरोना रिपोर्ट चर्चा में रही। वही आज यह साल जाते-जाते बीकानेर को करोना रिपोर्ट में संक्रमित मरीजों की संख्या शुन्य दे गया। यह बहुत बड़ी और अच्छी खबर बीकानेर वासियों के लिए जिसमें आमजन के साथ-साथ प्रशासन मेडिकल स्टाफ पुलिस प्रशासन सभी का कार्य प्रशंसा के योग्य है और आने वाले साल में इसी प्रकार के आंकड़ों की मनोकामना परम पिता परमेश्वर से है। सावधानी रखनी है मास्क पहनना है, सोशल डिस्टेंसिंग रखनी है, सतर्क रहना है यह तभी संभव हो पाएगा सभी को आज की कोरोना रिपोर्ट 890 सैंपल में से शुन्य आने पर बधाई बीबीटी टाइम्स की ओर से।

Labels: ,

सात हजार की रिस्वतख़ोरी में पटवारी गिरफ्तार

 


जोधपुर@ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो(एसीबी) ने गुरुवार सुबह पोकरण में फलसूंड के पटवारी लक्ष्मणसिंह को सात हजार रुपए की रिश्वत के साथ दबोच लिया। पटवारी दो वर्ष से परिवादी के खेत को रहन रखवाने की एवज में आठ हजार रुपए की मांग कर रहा था। एसीबी ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।


एसीबी जैसलमेर के उप अधीक्षक अनिल पुरोहित ने बताया कि दिघु गांव के गोपालसिंह ने 14 सितम्बर को शिकायत दर्ज कराई थी कि दो वर्ष पूर्व उसने अपनी पत्नी के नाम की कृषि भूमि का रहन पटवारी लक्ष्मणसिंह से कराया था। इसके लिए वह आठ हजार की मांग कर रहा था। काम होने के बाद उसने रिश्वत की राशि नहीं दी। इसके बाद नाराज पटवारी ने फसल बीमा क्लेम के लिए परिवादी का नाम बीमा कंपनी को भेजा ही नहीं। इस कारण फसल खराब होने के बावजूद उसे क्लैम नहीं मिल पाया। इस पर एक बार फिर पटवारी से संपर्क करने पर उसने पहले के बकाया आठ हजार रुपए की मांग की। शिकायत का सत्यापन भी सितम्बर माह में ही हो गया। लेकिन बाद में पंचायत चुनाव में पटवारी के व्यस्त रहने के कारण मामला आगे नहीं बढ़ पाया।

अब 30 दिसम्बर को पटवारी के एक बार फिर राशि मांगने पर एसीबी ने आज सुबह गोपालसिंह को उसके पास आठ हजार रुपए लेकर भेजा। पटवारी के पोकरण में नेहरू नगर स्थित आवास पर गोपालसिंह ने उसे आठ हजार रुपए दिए। इस पर पटवारी लक्ष्मणसिंह ने उसे एक हजार रुपए वापस लौटा दिए। उसी समय पहले से तैयार एसीबी की टीम ने उसे दबोच लिया। उसकी जेब से रंग लगे सात हजार रुपए बरामद कर लिए गए

Labels:

सस्ते दामों पर काजु दिलाने की आड़ में लाखों की ठगी का आरोपी गिरफ्तार

 


बीकानेर@ सस्ते काजू दिलवाने का लालच देकर डेढ़ लाख की ठगी करने वाले आराेपी काे सदर पुलिस ने बुधवार शाम काे गिरफ्तार किया। आराेपी चौपड़ा स्कूल के पास रहने वाले जगदीश बिश्नाेई के खिलाफ पुलिस लाइन चाैराहे के पास रहने वाले रामदयाल ने सितंबर में मामला दर्ज करवाया था। उसका कनहा था कि सस्ते काजू दिखाने के नाम पर आरोपी ने उससे डेढ़ लाख रुपए ठग लिए थे। पुलिस आरोपी को गुरुवार को कोर्ट में पेश करेगी।

Labels: ,

देश में 24 घंटे में 22 हजार नए कोरोना केस, 26 हजार ठीक हुए, अब तक एक लाख 48 हजार 738 संक्रमितों की मौत

 


नई दिल्ली: देश में कोरोना संकट अभी थमा नहीं है. हर दिन हजारों नए कोरोना केस सामने आ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 21,822 नए संक्रमित मरीज आए हैं. वहीं 299 लोग कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए. अच्छी बात ये है कि बीते दिन 26,139 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए हैं. आज लगातार 11वें दिन 25 हजार से कम और 20वें दिन 30 हजार से कम केस दर्ज किए गए.


स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 1 करोड़ दो लाख 66 हजार हो गए हैं. इनमें से अब तक एक लाख 48 हजार 738 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. कुल एक्टिव केस घटकर 2 लाख 57 हजार पर आ गए. अब तक कुल 98 लाख 60 हजार लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं.



17 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, 30 दिसंबर तक कोरोना वायरस के लिए कुल 17 करोड़ 20 लाख कोरोना के सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 11 लाख सैंपल कल टेस्ट किए गए. देश में पॉजिटिविटी रेट सात फीसदी है. 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस के 20,000 से कम सक्रिय मामले हैं. कोरोना वायरस के कुल सक्रिय मामलों में 40 फीसदी मामले केरल और महाराष्ट्र से हैं.


मृत्यु दर और रिकवरी रेट
महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और केरल में सबसे ज्यादा रिकवरी हुई है. कुल रिकवरी के 52 फीसदी मामले इन्हीं पांच राज्यों में है. सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट 90 फीसदी से ज्यादा है. राहत की बात है कि मृत्यु दर और एक्टिव केस रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.45 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट करीब 96 फीसदी है. एक्टिव केस 3 फीसदी से कम है.

Labels: ,

सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए अब राज्य में किसी भी ई-मित्र से करवा सकते है भौतिक सत्यापन

 



जयपुर, 30 दिसम्बर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा माह नवम्बर एवं दिसम्बर में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के अन्तगर्त पेंशन प्राप्त कर रहे लाभार्थियों के भौतिक सत्यापन का कार्य करवाया जा रहा है। अब पेंशनर्स प्रदेश के किसी भी ई-मित्र से यह कार्य करवा सकेंगे।  


      निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव श्री ओ.पी. बुनकर ने बताया कि पेंशनार्थियों की सुविधा के लिए नियमों में बदलाव करते हुए सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभार्थियों को राज्य में किसी भी ई-मित्र से भौतिक सत्यापन कराये जाने हेतु छूट प्रदान की गई है। पूर्व में पेंशनर्स को उनके जिले में संचालित ई-मित्र से भौतिक सत्यापन करवाये जाने की व्यवस्था थीे। नवीन आदेशानुसार पेंशनर्स राज्य में संचालित किसी भी ई-मित्र केन्द्र से भौतिक सत्यापन करा सकते हैं।    


    उन्होने बताया कि विभाग द्वारा विभिन्न श्रेणियों यथा इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृृद्धावस्था पेंशन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निःशक्तजन पेंशन, मुख्यमंत्री वृृद्धजन सम्मान पेंशन, मुख्यमंत्री एकलनारी सम्मान पेंशन, मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन तथा राजस्थान लघु एवं सीमान्त कृृषक सम्म्मान पेंशन योजना के 82 लाख पेंशनर्स को इससे सुविधा होगी।  

Labels: ,

रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगा कफ्र्यू नववर्ष की पूर्व संध्या पर रहेगी पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था

 


जयपुर, 30 दिसम्बर। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त द्वितीय श्री राहुल प्रकाश ने बताया कि नववर्ष की पूर्व संध्या पर कानून एवं व्यवस्था बनाये रखने के लिये पुलिस ने चाक चौबंद व्यवस्था की है। इसके साथ ही रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक कफ्र्यू रहेगा। इसकी पालना पुलिस सख्ती से करवायेेगी।


  अतिरिक्त पुलिस आयुक्त ने बताया कि जयपुर कमिश्नरेट क्षेत्र में कोविड़ की गाइडलाइन की पालना में विशेष आयोजनोें को छोडकर सभी प्रकार के आयोजनों पर प्रतिबंध है। शाम 7 बजे बाद सभी प्रतिष्ठान,होटल एवं रेस्टोरेंट बंद रहेंगें।


 उन्होंने बताया कि सभी थानाधिकारियों को निर्देश दिये गये है कि नववर्ष की पूर्व संध्या पर अपने-अपने थाना क्षेत्रों में होटल, रेस्टोरेंट तथा प्रतिष्ठानों पर निगरानी रखें एवं कोविड गााइडलाइन व कफ्र्यू की पालना करवाना सुनिश्चित करें।

Labels:

बीकानेर:- 4 से 8 तक चलेगा सुद्ध के लिये युद्ध अभियान

 


बीकानेर@ मकर संक्रांति को देखते हुए बीकानेर सहित पूरे प्रदेशभर में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान चलाया जाएगा। इस सम्बंध में खाद्य आयुक्त डा. के.के. शर्मा ने सभी सीएमएचओं को निर्देश भेज दिए हैं। यह अभियान मकर संक्रांति के चलते 4 जनवरी से 8 जनवरी तक चलेगा। इस दौरान शुद्ध के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। अभियान में दूध और दूध से निर्मित खाद्य,घी,तेल की जांच पर विशेष फोकस रहेगा।

Labels: ,

बेनीसर बारी ओपन वैल नवीनीकरण का प्रोजेक्ट मंजूर क्षेत्र के करीब 20 हजार लोगों को मिलेगा फायदा

 


पीएचईडी ने जारी की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति


बीकानेर, 30 दिसम्बर। जलदाय मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला की पहल और प्रयासों से बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में शहरी जलप्रदाय योजना के तहत बेनीसर बारी के ओपन वैल के नवीनीकरण के लिए 75 लाख 97 हजार रुपये की राशि मंजूर की गई है। डॉ. कल्ला के निर्देश पर तैयार की गई नवीनीकरण की इस योजना के संदर्भ में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की ओर से प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी गई है।

जलदाय मंत्री डॉ. कल्ला ने बताया कि ओपन वैल के नवीनीकरण के इस प्रोजेक्ट से बेनीसर बारी और आसपास के क्षेत्र के करीब 20 हजार लोगों को पर्याप्त प्रेशर के साथ अधिक मात्रा में स्वच्छ पेयजल आपूर्ति की सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया इस प्रोजेक्ट के तहत बेनीसर बारी कुंए पर नया ट्यूबवैल, बाऊंड्री वॉल और 200 किलोलीटर क्षमता के स्वच्छ जलाशय का निर्माण होगा। साथ ही नई पम्पिंग मशीनरी की खरीद, विद्युत कनैक्शन, ओपन वैल परिसर में पम्पिंग स्टेशन के निर्माण, पाईप लाइन बिछाने आदि के कार्यों पर स्वीकृत राशि खर्च की जाएगी। जलदाय मंत्री ने बताया कि प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी होने के बाद बीकानेर में विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता को इस सम्बंध में अग्रिम कार्यवाही शीघ्रता से पूर्ण करते हुए प्रोजेक्ट के कार्य को आरम्भ करने के निर्देश दिए गए है ताकि क्षेत्र के लोगों को जल्द से जल्द इसका फायदा मिल सके।

Labels:

शास्त्री नगर कॉलोनी को रोल मॉडल बनाया जायेगा- कुणाल कोचर

 




बीकानेर। बीकानेर शहर मे शास्त्री नगर कॉलोनी रेजिडेंट सोसायटी के मौजीज लोगों के तत्वावधान मे मंगलवार को प्रेस  वार्ता का आयोजन हनुमान वाटिका शास्त्री नगर मे किया गया। इस अवसर पर पत्रकार वार्ता मे कुणाल कोचर ने बताया कि शास्त्री नगर को बीकानेर में एक रोल मॉडल कॉलोनी बनाने का निर्णय लिया गया। पुरी कॉलोनी मे 5 पांच लोहे के अन्दर प्रवेश के रास्तो पर मजबूत लोहे दरवाजे लागकर व लगभग 40 सीसीटीवी कैमरे, गार्ड रखकर सुरक्षित किया गया हैं। नाले व मुख्य सडक पर लगभग 500 पेड लगाकर हरा-भरा किया गया हैं। व सभी को डीप सिस्टम द्वारा सिंचित किया हैं। इस अवसर पर शास्त्री नगर के मौहल्ला वासियों ने (स्वच्छता ही सेवा) के पोस्टर का किया विमोचन । विमोचन के अवसर पर कॉलोनी निवासी  सुरेश गुप्ता, अशोक यादव, सचिन गुप्ता, सुरेश लोहिया, संजय त्यागी, रोहित शर्मा, मनोज जैन, महेश खण्डेलवाल, मोहित तंवर,हरीश शर्मा, विजय जैन, महेंद्र शर्मा, निरज शर्मा ओमप्रकाश मोदी ओर मनीष मौजूद रहे।

शास्त्री नगर वासी स्वच्छता ही सेवा का पोस्टर का विमोचन करते हुए

Labels: ,