Monday, July 25, 2022

द्रौपदी मुर्मू बनीं देश की 15वीं राष्ट्रपति, बोलीं- मेरे लिए जनता का हित सर्वोपरि, CJI ने दिलाई शपथ

बीकानेर बुलेटिन



द्रौपदी मुर्मू को देश की 15वीं राष्ट्रपति के तौर पर चीफ जस्टिस एनवी रमना ने शपथ दिलाई। वह देश की पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति हैं। सुबह सवा 10 बजे द्रौपदी मुर्मू ने संसद भवन के सेंट्रल हॉल में देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद की शपथ ली। उन्हें 21 तोपों की सलामी दी गई।

पढ़िए शपथ ग्रहण के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का भाषण

"मैं जिस जगह से आती हूं, वहां प्रारंभिक शिक्षा भी सपना होता है। गरीब, पिछड़े मुझे अपना प्रतिबिंब दिखाते हैं। मैं भारत के युवाओं और महिलाओं को विश्वास दिलाती हूं कि इस पद पर काम करते हुए उनका हित मेरे लिए सर्वोपरि रहेगा।

संसद में मेरी मौजूदगी भारतीयों की आशाओं और अधिकारों का प्रतीक है। मैं सभी के प्रति आभार व्यक्त करती हूं। आपका भरोसा और समर्थन मुझे नई जिम्मेदारी संभालने का बल दे रहा है।

मैं पहली ऐसी राष्ट्रपति हूं जो आजाद भारत में जन्मी। हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने भारतीयों से जो उम्मीदें लगाई थीं, उन्हें पूरा करने का मैं पूरा प्रयास करूंगी।

राष्ट्रपति के पद तक पहुंचना मेरी निजी उपलब्धि नहीं है, यह देश के सभी गरीबों की उपलब्धि है। मेरा नॉमिनेशन इस बात का सबूत है कि भारत में गरीब न केवल सपने देख सकता है, बल्कि उन सपनों को पूरा भी कर सकता है।'

इससे पहले वो राष्ट्रपति भवन पहुंचीं, यहां उन्होंने रामनाथ कोविंद और उनकी पत्नी से मुलाकात की। दोनों ने मुर्मू को बधाई दी। राष्ट्रपति भवन के लिए निकलने से पहले राजघाट पहुंचकर उन्होंने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी थी।

Labels:

Thursday, July 21, 2022

द्रौपदी मुर्मू बनी भारत की 15वीं राष्ट्रपति, PM मोदी ने दी जीत की बधाई

बीकानेर बुलेटिन





दिल्ली:  एनडीए की प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू ने विपक्ष के कैंडिडेट यशवंत सिन्हा के खिलाफ बड़ी जीत हासिल कर ली है, मुर्मू देश की पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति निर्वाचित हो गई है. अभी एक राउंड वोटों की गिनती बची है, लेकिन यह सिर्फ औपचारिकता मात्र है.

तीसरे दौर की मतगणना की बात करें तो द्रौपदी मुर्मू ने भारी वोटों से यह जीत हासिल कि है, द्रौपदी मुर्मू को 2161 वोट मिले जिनका मूल्य 5,77,777 है. तो वहीं यशवंत सिन्हा को 1058 वोट मिले जिनकी मूल्य 2,61,062 वोट है.द्रौपदी मुर्मू को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने द्रौपदी मुर्मू को मिलकर बधाई दी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, यशवंत सिन्हा, ममता बनर्जी, नवीन पटनायक, पुष्कर सिंह धामी समेत कई राजनीतिक हस्तियां बधाई दे चुके हैं।

Labels:

National Herald Case: सोनिया से ED की पूछताछ जारी, कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन, कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस ने वाटर केनन का किया इस्तेमाल

बीकानेर बुलेटिन



कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia gandhi ) नेशनल हेराल्ड (National Herald Case) धनशोधन मामले में पूछताछ के लिए यहां स्थित ईडी के कार्यालय पहुंचीं. गांधी (75) 'जेड प्लस' सुरक्षा घेरे के बीच दोपहर के समय मध्य दिल्ली में एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर विद्युत लेन में स्थित संघीय जांच एजेंसी के मुख्यालय पहुंचीं.

हाल में कोरोना वायरस से संक्रमित हुईं गांधी ने मास्क पहन रखा था और उनके बेटे राहुल गांधी व बेटी प्रियंका गांधी भी उनके साथ थीं. दिल्ली पुलिस ने गांधी के जनपथ स्थित आवास और ईडी कार्यालय के बीच एक किलोमीटर के रास्ते पर भारी संख्या में पुलिस कर्मियों को तैनात कर रखा है. इलाके के आसपास यातायात पर पाबंदी है. पार्टी ने शीर्ष नेतृत्व के खिलाफ एजेंसी की कार्रवाई की आलोचना की है और इसे 'राजनीतिक प्रतिशोध' करार दिया है. 

सोनिया गांधी से पूछताछ की रिकॉर्डिंग की जा रही है. ईडी दफ्तर में एक डॉक्टर का इंतजाम किया गया है. साथ ही आराम के लिए एक कमरे का इंतजाम किया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक  जांच टीम का कोई भी अधिकारी सोनिया गांधी के करीब जाकर पूछताछ नहीं करेगा और उचित दूरी बनाए रखी जाएगी.

कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस ने वाटर केनन का इस्तेमाल किया: 

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ का विरोध कर रहे है. इधर, राजनिवास जाने के लिए अड़े कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस ने वाटर केनन का इस्तेमाल किया है. किसी को आगे जाने की अनुमति नहीं है. कार्यकर्ताओं की तरफ से ईडी के पुतले भी जलाए जा रहे हैं.

Labels: ,

Wednesday, August 11, 2021

वित्त मंत्रालय ने जारी की राजस्व घाटे की पांचवीं किस्त, 17 राज्यों को मिले 9871 करोड़ रुपये

बीकानेर बुलेटिन



कोरोना से लड़ाई में केंद्र सरकार राज्यों को हर जरूरी मदद दे रही है। वित्त मंत्रालय ने कहा कि अब सरकार ने राज्यों को राजस्व घाटे के तहत पांचवीं बार अनुदान दिया है। इस किस्त में 17 राज्यों को 9,871 करोड़ रुपये जारी किए हैं। वित्त मंत्रालय के मुताबिक पांचवीं किस्त के जारी होने के साथ ही चालू वित्त वर्ष में पीडीआरडी के तौर पर पात्र राज्यों को कुल 49,355 करोड़ रुपये जारी किए जा चुके हैं।

इन राज्यों को हर महीने किस्त के तौर पर दिया जाता है अनुदान
15वें वित्त आयोग की सिफारिशों के अनुसार राज्यों को हर महीने किस्त के तौर पर अनुदान दिया जाता है। मालूम हो कि संविधान के अनुच्छेद 275 के तहत केंद्रीय करों में राज्यों की हिस्सेदारी के अंतरण के बाद होने वाले राजस्व घाटे (पीडीआरडी) की भरपाई के लिए अनुदान दिया जाता है।
 राज्यों को मिली अनुदान की पांचवीं किस्त
15वें वित्त आयोग ने जिन राज्यों की सिफारिश की थी उनमें आंध्रप्रदेश, असम, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, केरल, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड, पंजाब, राजस्थान, सिक्किम, तमिलनाडु, त्रिपुरा, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल शामिल हैं।

2021-22 में कुल 1,18,452 करोड़ रुपये के अनुदान की सिफारिश
15वें वित्त आयोग ने वित्त वर्ष 2021-22 में 17 राज्यों को कुल 1,18,452 करोड़ रुपये के अनुदान की सिफारिश की है। इसमें से अब तक 49,355 करोड़ रुपये यानी 41.67 फीसदी जारी किए जा चुके हैं। यह राशि कुल 12 मासिक किस्तों में दी जानी है।

वित्त वर्ष 2021-22 में शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह में 95 फीसदी की तेजी
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के चेयरमैन जेबी महापात्रा ने कहा कि वित्त वर्ष 2021-22 में देश का शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह 95 फीसदी बढ़ा और 3.40 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं पिछले साल की समान तिथि के मुकाबले सकल संग्रह में 51 फीसदी की तेजी आई।

21.32 लाख करदाताओं को जारी किया गया 45896 करोड़ का रिफंड
मालूम हो कि आयकर विभाग ने एक अप्रैल 2021 से दो अगस्त 2021 तक 21.32 लाख से ज्यादा करदाताओं को 45,896 करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया है। 20,12,802 मामलों में 13,694 करोड़ रुपये का व्यक्तिगत आयकर रिफंड जारी किया गया। वहीं 1,19,173 मामलों में 32,203 करोड़ रुपये का कॉर्पोरेट कर रिफंड जारी किया गया है।


Labels:

Thursday, June 17, 2021

सिर्फ एक Missed Call और घर आ जाएगा LPG सिलेंडर,ये मोबाइल नंबर करे सेव

बीकानेर बुलेटिन




रसोई गैस सिलेंडर को बुक करना अब चुटकियों का खेल है. आपको सिर्फ एक मिस्ड कॉल देना है और LPG सिलेंडर आपके दरवाजे पर होगा. इंडियन ऑयल (IOC) अपने कस्टमर्स को ये सर्विस देता है.

मिस्ड कॉल से घर आ जाएगा LPG सिलेंडर
अब देश के किसी भी हिस्से में बस एक मिस्ड कॉल करके अपना एलपीजी सिलेंडर बुक कर सकते हैं. मिस्ड कॉल के जरिए LPG सिलेंडर की बुकिंग की सुविधा IOC ने इसी साल फरवरी में ही शुरू की थी. पहले ग्राहकों को कस्टमर केयर पर जाकर काफी लंबे समय तक कॉल को होल्ड पर रखना पड़ता था, लेकिन अब ऐसा करने की जरूरत नहीं है. सिर्फ एक मिस्ड कॉल और गैस सिलेंडर आपके दरवाजे पर होगा.

 

ये नंबर सेव कर लीजिए
IOC ने इसके लिए एक ट्वीट के जरिए अपने एलपीजी ग्राहकों को जानकारी दी है. IOC ने मिस्ड कॉल के लिए नंबर भी बताया है, जो ये 8454955555 है. आपको सिर्फ अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से इस नंबर पर कॉल करना है. IOC ने अपने ट्वीट में बताया है कि अब ओडिशा और कोटा के ग्राहक इस नंबर पर मिस्ड कॉल देकर नया गैस कनेक्शन भी बुक कर सकते हैं. सबसे अच्छी बात ये है कि इसके लिए ग्राहकों को कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना है. 


IOC के ग्राहक ऐसे करें गैस की बुकिंग
अगर आप Indane के ग्राहक हैं तो LPG गैस सिलेंडर की बुकिंग के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7718955555 पर कॉल करके कर सकते हैं. दूसरा तरीका Whatsapp है, आप REFILL लिखकर कर 7588888824 पर Whatsapp कर दे. गैस सिलेंडर आपके दरवाजे पर डिलिवर हो जाएगा. 

HP के ग्राहक ऐसे करें LPG की बुकिंग
HP के ग्राहक 9222201122 पर Whatsapp मैसेज भेजकर LPG सिलेंडर की बुकिंग कर सकते हैं. आपको सिर्फ अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से BOOK टाइप करके 9222201122 नंबर पर भेजना होगा. आप इसी नंबर पर सब्सिडी से जु़ड़ी सूचनाएं भी पा सकते हैं. 

Bharat Gas के ग्राहक ऐसे करें गैस की बुकिंग
भारत गैस के कस्टमर को 1 या फिर BOOK लिखकर रजिस्टर्ड मोबाइल से 1800224344 पर भेजना होगा. इसके बाद आप की बुकिंग रिक्वेस्ट को एजेंसी स्वीकार कर लेंगी और आपके वाट्सएप नंबर पर अलर्ट आएगा. 

Labels:

Monday, June 7, 2021

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 5 बजे देश को संबोधित करेंगे

बीकानेर बुलेटिन




देश में जानलेवा कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम पांच बजे देश को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट करके ये जानकारी दी है. हालांकि पीएम मोदी किस मुद्दे पर अपनी बात देश से साझा करेंगे, इसकी अभी कोई सटीक जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन माना जा रहा है कि पीएम मोदी का संबोधन कोरोना वायरस और टीकाकरण अभियान को लेकर हो सकता है.


बताया जा रहा है कि पीएम मोदी कोरोना के संकट काल में कमजोर पड़ रही अर्थव्यवस्था को ध्यान में रखते हुए कोई बड़ा एलान कर सकते हैं. इसके अलावा पीएम मोदी अनलॉक 2.0 को लेकर बात कर सकते हैं. वह लोगों से कोरोना को लेकर सावधानी बरतनें और लापरवाही नहीं करने की भी अपील कर सकते हैं.

Labels: ,

Thursday, May 27, 2021

बाबा रामदेव की मुश्किलें बढ़ीं, IMA ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

बीकानेर बुलेटिन




दिल्ली: एलोपैथी के इलाज पर टिप्पणी करने वाले योगगुरू बाबा रामदेव की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के महासचिव डॉ. जयेश लेले ने रामदेव के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. ये शिकायत दिल्ली के आईपी एस्टेट थाने में दर्ज कराई गई है. शिकायत में कहा गया है कि रामदेव कोरोना के इलाज को लेकर भ्रम फैला रहे हैं, जो एक अपराध है.


रामदेव पर दर्ज हो राजद्रोह का मामला- IMA


इससे पहले आईएमए ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर मांग की है कि कोरोना के उपचार के लिए सरकार के प्रोटोकॉल को चुनौती देने और टीकाकरण पर कथित दुष्प्रचार वाला अभियान चलाने के लिए योगगुरु रामदेव पर तत्काल राजद्रोह के आरोपों के तहत मामला दर्ज होना चाहिए. आईएमए ने रामदेव को मानहानि का नोटिस भी भेजा है. संघ ने उनसे 15 दिन के अंदर माफी मांगने को कहा है और ऐसा नहीं होने पर वह उनसे एक हजार करोड़ रुपए की क्षतिपूर्ति राशि मांगेगा.


डर फैलाने वालों के खिलाफ उचित कार्रवाई करें- पीएम से IMA


आईएमए ने मोदी को लिखे पत्र में कहा कि यह बड़ी संतोषजनक बात है कि देश में टीकों की दोनों खुराक ले चुके केवल 0.06 प्रतिशत लोगों को कोरोना वायरस का ‘मामूली’ संक्रमण हुआ और टीका लगवा चुके लोगों को फेफड़ों में अत्यंत गंभीर संक्रमण होने के मामले ‘बहुत दुर्लभ’ रहे.


संगठन ने प्रधानमंत्री से अनुरोध किया, ‘‘हम आपसे अपील करते हैं कि अपने कंपनी के उत्पादों के निहित स्वार्थ के चलते टीकाकरण पर डर का संदेश फैलाने वाले और भारत सरकार के उपचार प्रोटोकॉलों को चुनौती देने वाले लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई करें. हमारे विचार से यह स्पष्ट रूप से राजद्रोह का मामला है और ऐसे लोगों पर बिना किसी देरी के राजद्रोह के आरोपों में फौरन मुकदमा दर्ज होना चाहिए.’’


बाबा रामदेव ने क्या दावा किया था?


रामदेव ने वायरल हुए वीडियो में जारी अपने बयान को रविवार को वापस ले लिया था. इसमें उन्हें कोरोना वायरस संक्रमण के इलाज के लिए इस्तेमाल कुछ दवाओं पर सवाल उठाते हुए और यह कहते सुना जा सकता है कि ‘‘कोविड-19 के इलाज में एलोपैथिक दवाएं लेने की वजह से लाखों लोग मर गए.’’ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने भी रामदेव से इस ‘अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण’ बयान को वापस लेने को कहा था.

Labels: ,

Sunday, May 16, 2021

DRDO की कोरोना दवा 2DG अगले हफ्ते मार्केट में होगी लॉन्च

बीकानेर बुलेटिन





दिल्ली: कोरोना मरीजों के इलाज के लिए डीआरडीओ की दवा '2-डीजी' की 10 हजार डोज का पहला बैच अगले हफ्ते की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा. ये जानकारी डीआरडीओ के अधिकारियों ने दी. अधिकारियों ने कहा कि भविष्य में दवा के इस्तेमाल के लिए उत्पादन में तेजी लाने का काम किया जा रहा है. ये दवा डीआरडीओ के वैज्ञानिकों की एक टीम ने बनाई है जिसमें कि डॉ अनंत नारायण भट्ट भी शामिल हैं.


कल, कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ के सुधाकर ने DRDO परिसर का दौरा किया. DRDO के वैज्ञानिकों ने मंत्री को 2DG दवा के बारे में जानकारी दी जो कोविड की लड़ाई में गेम-चेंजर हो सकती है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी बयान में सुधाकर के हवाले से कहा गया, "रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा विकसित 2-डीजी बड़ी उपलब्धि है. यह महामारी से निपटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती. इससे अस्पतालों में भर्ती मरीज तेजी से ठीक होंगे और चिकित्सकीय ऑक्सीजन पर भी निर्भरता घटेगी."

2DG दवा का कब-कब हुआ परीक्षण
अप्रैल 2020 में महामारी की पहली लहर के दौरान, आईएनएमएएस-डीआरडीओ के वैज्ञानिकों ने प्रयोगशाला परीक्षण किए. उन्होंने पाया कि यह दवा सार्स-सीओवी-2 वायरस के खिलाफ प्रभावी ढंग से काम करती है और वायरल बढ़ने को रोकती है. मई 2020 में कोविड मरीजों में 2-डीजी के चरण-2 के नैदानिक परीक्षण की अनुमति दी. मई से अक्टूबर 2020 के दौरान किए गए दूसरे चरण के परीक्षणों में दवा सुरक्षित पाई गई और उनकी रिकवरी में महत्वपूर्ण सुधार दिखाया गया. फेज-2 में 110 मरीजों का ट्रायल किया गया.


सफल परिणामों के आधार पर डीसीजीआई ने नवंबर 2020 में चरण-3 नैदानिक परीक्षणों की अनुमति दी. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक और तमिलनाडु के 27 कोविड अस्पतालों में दिसंबर 2020 से मार्च 2021 के बीच 220 मरीजों पर फेज-3 क्लीनिकल ट्रायल किया गया. तीसरे चरण के क्लीनिकल ट्रायल के विस्तृत आंकड़े डीसीजीआई को पेश किए गए. मरीजों के लक्षणों में काफी अधिक अनुपात में सुधार देखा गया. इसी तरह का रुझान 65 साल से अधिक उम्र के मरीजों में देखा गया.

Labels:

Thursday, April 29, 2021

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने कोरोना वायरस को दी मात

बीकानेर बुलेटिन





पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने कोरोना वायरस को मात दे दी है. आज 29 अप्रैल को उन्हें एम्स के ट्रॉमा सेंटर से छुट्टी दे दी गई. मनमोहन सिंह को 19 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव होने के बाद एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था. पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को कोरोना के टीके 'कोवैक्सीन' के दो डोज दिए जा चुके हैं. उनकी उम्र 88 साल है और उन्हें शुगर की भी बीमारी है. 

Labels:

Tuesday, April 27, 2021

कोरोना संकट के बीच पीएम मोदी की हाई लेवल मीटिंग, ऑक्सीजन की स्थिति पर भी हुई चर्चा

बीकानेर बुलेटिन




प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा करने के लिए मंगलवार को शीर्ष अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी को आवश्यक चीजों की उपलब्धता जैसे- ऑक्सीजन, दवाईयां, हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर के बारे में जानकारी दी गई. गौरतलब है कि कोरोना के देश में रोजाना बढ़ते मामलों के चलते देश के अस्पताल फुल हैं और नए मरीजों को भर्ती होने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.


बैठक के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा- “सशक्त समूहों के साथ तीन बैठकों के दौरान हमने ऑक्सीजन स्थिति और इसकी क्षमता बढ़ाने पर चर्चा की. और ज्यादा मेडिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार कर रहे हैं. साथ ही, कोविड-19 प्रोटोकॉल के प्रति जागरुकता बढ़ाने पर जोर दे रहे हैं.”


बैठक के दौरान प्रधानमंत्री ने अधिकारियों के निर्देश दिए कि वे राज्य सरकारों के साथ बेहतर तालमेल के साथ काम करें ताकि जल्द से जल्द पीएसए ऑक्सीजन प्लांट शुरू किया जा सके. अधिकारियों ने उन्हें यह बताया कि राज्य सरकारें जीवन रक्षक गैस की जरूरतों को पूरा करने के लिए प्लांट लगाने को लेकर काफी इच्छुक है.


प्रधानमंत्री मोदी का यह भी जानकारी दी गई कि राज्यों को ऑक्सीजन के आवंटन को लेकर सशक्त समूहों की तरफ से ऑक्सीजन की आपूर्ति बढ़ाने की दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं. इस दौरान यह भी चर्चा की गई कि लिक्विड मेडिकल ऑक्सजीन (एलएमओ) पिछले साल अगस्त से 3 हजार मी. टन उत्पादन बढ़ाया गया है.


प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से दिए गए बयान के मुताबिक, साल 2020 के अगस्त में जहां 5700 मी. टन का प्रति दिन उत्पादन किया जा रहा था तो वहीं 25 अप्रैल तक वर्तमान में 8922 मी. टन का उत्पादन देश में किया जा रहा है.  

Labels:

कोरोना का ग्राफ कम करने के लिए केंद्र ने राज्यों को जारी कीं गाइडलाइंस,कम से कम 14 दिन लागू रखें पाबंदियां

बीकानेर बुलेटिन





देश के विभिन्न हिस्सों में तेजी से फैलते कोरोना महामारी के मद्देनजर केंद्र सरकार ने सोमवार को सभी राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों से संक्रमण की श्रृंखला तोड़ने के लिए जिले और क्षेत्रवार गहन, स्थानीय और केंद्रित कंटेनमेंट ढांचे की रणनीति पर काम करने को कहा. सभी राज्यों और केंद्रीय शासित प्रदेशों से एक संवाद में केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने कंटेनमेंट ढांचे संबंधी केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय की तरफ से 25 अप्रैल को जारी किए गए परामर्श को दोहराते हुए कहा कि जिले के अधिकारियों को प्रतिबंध लागू करने की रणनीति के लिए संवेदनशील बनाना होगा और इसके प्रभावी क्रियान्वयन के लिए जनता के साथ जमीनी स्तर पर काम करने वाले पदाधिकारियों के बीच प्रसारित करना होगा.

देश में कोरोना के केस दिन-ब-दिन बढ़ रहे हैं। बिगड़ते हालात को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्यों के लिए गाइडलाइंस जारी की हैं। इसमें कहा गया है कि अब राज्य सरकारों को लोगों पर सख्ती करनी होगी। ये भी बताया गया है कि कितने प्रतिशत कोरोना केस आने पर कितनी कड़ाई करनी है। केंद्र ने राज्यों से कहा है कि स्थानीय प्रशासन को ही तय करने दें कि कहां कंटेनमेंट जोन बनाना है और कहां इससे भी ज्यादा सख्ती करनी है।

एडवाइजरी में लिखा है कि किसी इलाके का पॉजिटिविटी रेट लगातार एक सप्ताह तक 10% आता है या कहीं अस्पतालों में 60% बेड भर जाते हैं तो वहां 14 दिन की सख्त पाबंदियां लगाएं।

राज्यों को जिलों में छोटे-छोटे कंटेनमेंट जोन बनाने की सलाह दी गई है। गृह मंत्रालय ने कहा है कि बड़े कंटेनमेंट जोन बनाने से बचना चाहिए। जरूरत पड़े तो पूरी जांच-पड़ताल के बाद ही यह कदम उठाएं। पहले पता कर लें कि कितनी बड़ी आबादी में संक्रमण फैला है और कितने इलाके को बंद किया जाना है। गृह मंत्रालय ने कहा कि सख्ती करने से पहले एक फ्रेमवर्क तैयार करें, ताकि उसका मकसद पूरा हो सके।

10 पॉइंट्स में समझिए केंद्र की राज्यों के लिए गाइडलाइन

  • कर्फ्यू का समय तय करने की छूट स्थानीय प्रशासन को दें। नाइट कर्फ्यू में जरूरी चीजों को छोड़कर सभी तरह की आवाजाही बंद हो।
  • सामाजिक, राजनीतिक, खेल, मनोरंजन, शिक्षा, संस्कृति, धर्म और उत्सव से जुड़े भीड़ लगाने वाले आयोजनों पर रोक लगाएं।
  • लोगों को आपस में मिलने-जुलने से रोककर ही इस वायरस को फैलने से रोका जा सकता है।
  • शादियों में मेहमानों की संख्या 50 और अंतिम संस्कार में 20 तय कर दें।
  • शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, सिनेमा हॉल, रेस्टोरेंट-बार, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, जिम, स्पा, स्वीमिंग पूल और धार्मिक स्थलों को बंद करें।
  • पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर से जुड़ी जरूरी सेवाओं को ही चालू रखें।
  • ट्रेन, मेट्रो, बस और कैब आधी क्षमता के साथ चलने की छूट दे सकते हैं।
  • अंतरराज्यीय या राज्य के अंदर चलने वाले वाहनों पर पाबंदी ना लगाएं। जरूरी सामान से जुड़े ट्रांसपोर्ट वाहनों को बिल्कुल ना रोकें।
  • आधे कर्मचारियों के साथ ऑफिस खोलने की छूट दे सकते हैं।
  • फैक्ट्री और वैज्ञानिक रिसर्च से जुड़े संस्थानों को छूट दें, लेकिन वहां कोरोना से बचाव के नियमों का पालन हो। समय-समय पर कर्मचारियों का रेपिड एंटीजन टेस्ट हो।

Labels: ,

Sunday, April 25, 2021

दिल्ली:एक हफ्ते के लिए बढ़ा लॉकडाउन

बीकानेर बुलेटिन



कोरोना वायरस के बढ़ते कहर को देखते हुए राजधानी दिल्ली में जारी लॉकडाउन को एक हफ्ते के लिए बढ़ा दिया है। इस लॉकडाउन की अवधि अब अगले सोमवार यानि 3 मई की सुबह तक रहेगी। रविवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस बात की घोषणा की। बता दें कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर 36 फीसदी तक पहुंच गई है। यही वजह है कि सरकार लॉकडाउन की अवधि को एक हफ्ते के लिए बढ़ाया गया।

रविवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने एक पोर्टल शुरू किया है जो ऑक्सीजन की आपूर्ति के बेहतर प्रबंधन के लिए ऑक्सीजन निर्माताओं, आपूर्तिकर्ताओं और अस्पतालों द्वारा हर दो घंटे में अपडेट किया जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्रीय और राज्य की टीमें एक साथ काम कर रही हैं। आपको बता दें कि दिल्ली में लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी। मेडिकल व्यवस्थाओं की और खाने-पीने की सेवाएं भी जारी रहेंगी। इसी दौरान शादियां भी होंगी वो भी 50 लोगों की अनुमति के साथ। इन सभी लोगों के लिए अलग से पास दिए जाएंगे।

Labels: , ,

Saturday, April 24, 2021

देश:पुलिस ने छापा मारकर घर से 48 ऑक्सीजन सिलेंडर किए जब्त, आरोपी को किया गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन

Photo-ANI


दिल्ली: देशभर में मेडिकल ऑक्सीजन की भारी कमी के बीच शुक्रवार को दिल्ली के एक घर से ऑक्सीजन के 48 सिलेंडर जब्त किए गए. दिल्ली पुलिस की एक टीम ने राष्ट्रीय राजधानी के दक्षिण-पश्चिम एरिया के दशरथपुरी में घर पर छापे के दौरान ऑक्सीजन के 32 बड़े और 16 छोटे सिलेंडर बरामद किए हैं.


छापे के बाद घर के मालिक अनिल कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. अनिल ने इंडस्ट्रियल ऑक्सीजन का कारोबार करने का दावा किया था लेकिन पुलिस ने कहा कि आरोपी के पास इसका कोई लाइसेंस नहीं है.

जरूरतमंदों को बांटे जाएंगे सिलेंडर
  
आरोपी अनिल बड़े सिलेंडर से ऑक्सीजन छोटे सिलेंडर में भरने के बाद 12,500 में एक छोटा सिलेंडर बेचता था. पुलिस को कोर्ट से इन सिलेंडरों को जरूरतमंद लोगों को बांटने अनुमति मिल गई है और शनिवार को पुलिस बरामद सिलेंडरों को जरूरतमंदों को बांटेगी.

भारत में कोविड -19 मामलों के रिकॉर्ड बढ़ोतरी के बाद देश के कई हिस्सों में मेडिकल ऑक्सीजन की कमी हो गई है. देश के विभिन्न हिस्सों में अस्पतालों में ट्रेन सड़क और हवाई जहाजों के जरिए ऑक्सीजन की पहुंचाई जा रही है. रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को जानकारी दी कि जर्मनी से 23 मोबाइल ऑक्सीजन उत्पादन प्लांट को एयरलिफ्ट किया जा रहा है, ताकि ऑक्सीजन की कमी को दूर किया हो सके.



Labels: ,

गरीबों के लिए एक बार फिर मुफ्त राशन का ऐलान, जून तक मिलेगा 5 किलो अतिरिक्त अनाज,राज्यसरकार भी मांग रही आर्थिक पैकेज

बीकानेर बुलेटिन




कोरोनावायरस की दूसरी लहर के मद्देनजर केंद्र सरकार ने गरीब परिवारों के लिए एक बार फिर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्य योजना का ऐलान किया है। इस योजना के तहत केन्द्र सरकार राशनकार्ड धारकों को मई और जून महीने में प्रति व्यक्ति 5 किलो अतिरिक्त अन्न (चावल/गेहूं) मुफ्त में देगी। इससे 80 करोड़ लाभार्थी लाभान्वित होंगे। सरकार का कहना है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना पर 26000 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च होंगे। यह मुफ्त 5 किलो अनाज, राशन कार्ड पर रहने वाले अनाज के कोटे के अतिरिक्त रहेगा।


पिछले साल कोविड-19 की पहली लहर के दौरान मार्च में जब पूरे देश में लॉकडाउन लगाया गया था तब इस योजना का ऐलान हुआ था। यह येाजना प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज का हिस्सा थी। उस वक्त गरीब परिवारों को राहत देने के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत सरकार ने 80 करोड़ से अधिक राशनकार्ड धारकों को अप्रैल, मई और जून 2020 के लिए राशन कार्ड में दर्ज सदस्यों के आधार पर प्रति व्यक्ति पांच किलो अनाज (गेहूं अथवा चावल) और प्रति परिवार एक किलो दाल मुफ्त देने की घोषणा की थी।

राज्य कर रहे आर्थिक पैकेज की मांग

पीएम मोदी ने कहा कि ऐसे समय में जब देश कठिन दौर से गुजर रहा है तब गरीबों को पूरा सपोर्ट मिला। इस योजना पर सरकार के 26 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे। कई राज्य भी केंद्र सरकार से आर्थिक पैकेज की मांग कर रहे हैं। शुक्रवार को भी सीएम के साथ मीटिंग में कई मुख्यमंत्रियों ने यह मांग की थी। दरअसल, कोविड से बचाव के लिए कई राज्यों ने अपने यहां लॉकडाउन लगा दिया है। हालांकि पीएम मोदी ने राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन से इनकार किया है और राज्यों से भी इसे अंतिम हथियार के रूप में ही लागू करने को कहा है।

Labels:

Remdesivir की कमी पूरा करने के लिए सरकार ने लिया बड़ा फैसला

बीकानेर बुलेटिन




रेमडेसिविर दवा के संकट के बीच सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. रेमडेसिविर दवा के प्रोडक्शन के लिए 25 नई मैनुफैक्चरिंग यूनिट्स को मंजूरी दी गई है. इससे रेमेडेसिविर का उत्पादन रोजाना 3 लाख शीशी हो जाएगा. 40 लाख शीशी प्रति महीने से बढ़कर 90 लाख शीशी प्रति महीने हो जाएगा.

Labels: ,

Friday, April 23, 2021

क्या आपको कोरोना वैक्सीन लगवानी है? यहां जानें वैक्सीन लगवाने के लिए रजिस्ट्रेशन का तरीका

बीकानेर बुलेटिन


योग्य सभी लोग 28 अप्रैल से ही वैक्सीन के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है.





कोरोना से मुकाबले के लिए युद्धस्तर पर देशभर में टीकाकरण अभियान चल रहा है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 13 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है. लेकिन, कोरोना की डरावनी रफ्तार के बीच आने वाले दिनों में वैक्सीनेशन और तेज की जाएगी. केन्द्र सरकार की तरफ से 1 मई से 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोग वैक्सीन लगाने के योग्य माने जाएंगे. और वे सभी लोग 28 अप्रैल से ही वैक्सीन के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है.


अब सवाल उठता है कि ये वैक्सीन कैसे लगेगी? उसके लिए आपके वैक्सीनेशन सेंटर पर जाने से पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा. बिना रजिस्ट्रेशन के यह वैक्सीन आपको नहीं दी जाएगी. इसके लिए कुछ आसाना स्टेप हैं, जो नीचे बताया जा रहा है-

1-सबसे पहले CoWin पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रशन कराएं. CoWin का कोई मोबाइल एप नहीं है इसलिए इसकी वेबसाइट खोलकर ही उस पर आपको रजिस्ट्रेशन कराना होगा. Cowin.gov.in लॉग-इन करने के बाद अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें.


2- मोबाइल नंबर डालने के बाद आपके पास ओटीपी आएगी. ओटीपी नंबर डालने के बाद आपका नंबर वैरिफाई हो जाएगा. इसके बाद एक पेज खुलेगा, जिसमें आपसे नाम, आयु, और रहने के इलाके के बारे में पूछा जाएगा.


3-जहां तक आईडी की बात है तो फोटो आईडी पर क्लिक करें. आप अपना पिन कोड डालने के बाद यहां पर पास के अस्पताल के बारे में च्वाइस कर सकते हैं. आप यहां पर यह चुन सकते हैं कि आप किसी प्राइवेट अस्पताल में लगाना चाहते हैं या फिर सरकार सेंटर पर.


4-जैसे ही एक बार रजिस्ट्रेशन हो जाता है आपको एकाउंट डिटेल्स दिख जाएंगी. आप अपने एप्वाइंटमेंट को एकाउंट डिटेल्स पेज के जरिए री-शेड्यूल कर सकते हैं.

Labels: , ,

भगवान भरोसे चल रहा देश, सुप्रीम कोर्ट ने कोविड-19 स्थिति पर केंद्र सरकार से मांगी राष्ट्रीय योजना

बीकानेर बुलेटिन




अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी पर चिंता जाहिर करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने गुरुवार को कहा कि राजधानी में कोरोना संक्रमण की स्थिति बहुत ही खतरनाक स्थिति में पहुंच गई है। हाईकोर्ट ने आदेश के बाद भी दिल्ली को ऑक्सीजन की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित नहीं करने पर केंद्र सरकार की खिंचाई करते हुए कहा, ‘हम सभी जानते हैं कि देश भगवान के भरोसे चल रहा है।’

जस्टिस विपिन सांघी और रेखा पल्ली की बेंच ने यह तीखी टिप्पणी करते हुए केंद्र सरकार को बिना किसी परेशानी के दिल्ली को आवंटित ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित करने का आदेश दिया है। बेंच ने सरकार के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि हम सभी जानते हैं देश भगवान चला रहे हैं। बेंच ने इसके साथ ही सरकार को दिल्ली को नियोजित ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चि करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाने का आदेश भी दिया। हाईकोर्ट ने कहा है कि सरकार चाहे तो कुछ भी कर सकती है, यहां तक की जमीन-आसमान को भी एक कर सकती है। हाईकोर्ट ने सभी संबंधित अधिकारियों को आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत पारित आदेशों का पालन सुनिश्चि करने का आदेश दिया है ताकि केंद्र सरकार के निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जा सके। इसके तहत व्यक्तियों, वस्तुओं, मेडिकल ऑक्सीजन सहित किसी को भी एक से दूसरे राज्यों में जाने पर प्रतिबंध नहीं होगा।  

इसके साथ ही हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार से बिना किसी परेशानी के दिल्ली को आवंटित ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है ताकि मरीजों की जान बचाई जा सके। कोर्ट ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा ऑक्सीजन आवंटन के आदेश का सख्ती से पालन हो, अन्यथा आपराधिक कार्रवाई की जाएगी। 

केंद्र सरकार से की गई खास अपील

न्यायालय ने केंद्र सरकार से यह भी कहा कि वह अपनी इस नीति पर पुनर्विचार करें कि घर-घर जाकर टीका लगाना संभव नहीं है. अदालत ने कहा कि उसे बुजुर्ग लोगों एवं दिव्यांगों की दशा पर विचार करना चाहिए. गुजरात उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार से कहा है कि वह कोविड-19 महामारी की प्रमुख दवा रेमडेसिविर की भारी मांग को देखते हुए अस्पतालों में इसके वितरण के लिए एक नीति तैयार करे. उच्च न्यायालय ने कोविड स्थिति पर स्वत: संज्ञान लेते हुए 20 अप्रैल को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए एक जनहित याचिका पर सुनवाई की थी.

Labels:

Monday, April 19, 2021

राजस्थान के बाद अब यहाँ लगा 7 दिनों का लॉकडाउन

बीकानेर बुलेटिन




दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में हो रही भयावह बढ़ोतरी को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने राजधानी में 6 दिन का लॉकडाउन का ऐलान किया है। यह लॉकडाउन आज रात से 26 अप्रैल की सुबह तक रहेगा। दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर 30 फीसदी तक पहुंच गई है। रविवार को राजधानी में 25462 नए संक्रमित मिले जिसकों देखते हुए सीएम केजरीवाल ने इस लॉकडाउन का ऐलान किया है।

सीएम अरविंद केजरीवाल ने यह फैसला सोमवार सुबह उपराज्यपाल अनिल बैजल से मीटिंग के बाद लिया है। सीएम ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि आज रात को 10 बजे से अगले सोमवार को सुबह 5 बजे तक 6 दिन के लिए दिल्ली में लॉकडाउन लगाया जा रहा है। इस दौरान आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी, मेडिकल व्यवस्थाओं की, खाने-पीने की सेवाएं जारी रहेंगी। शादियां भी होंगी, पर 50 लोगों के साथ, उसके लिए अलग से पास दिए जाएंगे।

केजरीवाल ने आगे कहा कि ​​पिछले 24 घंटे में लगभग 23,500 मामले आए हैं। संक्रमण दर बहुत ज्यादा बढ़ गई है। दिल्ली के अस्पतालों में बेड की भारी कमी हो रही है। ICU बेड लगभग खत्म हो रहे हैं। 100 से भी कम ICU बेड बचे हैं। दवाईयों की कमी हो रही है।केजरीवाल ने कहा कि अगर हर दिन 25 हजार केस आएंगे तो किसी भी राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्थाएं ठप हो सकती हैं। दिल्ली के अंदर कोरोना के कारण काफी गंभीर हालात है। दिल्ली में कोरोना की चौथी वेब आई है।

सीएम ने प्रवासी मजदूर से अपील की कि दिल्ली छोड़कर मत जाइए। आने जाने में काफी समय खराब हो जाएगा। सरकार आपका पूरा ख्याल रखेगी। यह निर्णय हमने मुश्किल से लिया है। इन 6 दिनों के लॉकडाउन में हम दिल्ली में बड़े स्तर पर बेड की व्यवस्था करेंगे। केंद्र सरकार हमारी मदद कर रही है। हम इसके लिए शुक्रगुजार हैं।

Labels: ,

Wednesday, April 14, 2021

कोरोना ने सभी आंकड़े तोड़ सिर्फ 7 दिन में 10 लाख से ज्यादा नए केस,हजारों में मौत

बीकानेर बुलेटिन




नई दिल्ली: देशभर में कोरोना की दूसरी लहर बेकाबू है. देश में अब हर दिन संक्रमण के डेढ़ लाख से ज्यादा आ रहे हैं. ऐसा ही चलता रहा तो कुछ दिनों में दो लाख से ज्यादा केस भी आ सकते हैं. कोरोना की दूसरी लहर ने ऐसी तबाही मचाई है कि पिछले 7 दिनों में 10 लाख से ज्यादा नए मामले दर्ज हुए हैं. इससे पहले 10 दिनों में 10 लाख केस बढ़ रहे थे. चिंता की बात यह है कि नए मामलों के साथ-साथ मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है. पिछले सात दिनों में 5908 कोरोना संक्रमितों ने अपनी जान गंवा दी है. बीते सात दिनों में 5900 से ज्यादा मौते हुई हैं.


7 दिनों का कोरोना चार्ट


  • 13 अप्रैल- 184372 केस, 1027 मौत
  • 12 अप्रैल- 161736 केस, 879 मौत
  • 11 अप्रैल- 168912 केस, 904 मौत
  • 10 अप्रैल- 152879 केस, 839 मौत
  • 9 अप्रैल- 145384 केस, 794 मौत
  • 8 अप्रैल- 131968 केस, 780 मौत
  • 7 अप्रैल- 126789 केस, 685 मौत

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 1 लाख 84 हजार 372 नए मामले सामने आने के बाद कुल मामले बढ़कर 1 करोड़ 38 लाख 73 हजार 825 हो गए. वहीं 1027 मरीजों की मौत होने से मृतकों की कुल संख्या 1 लाख 72 हजार 85 हो गई.

Labels: ,

Saturday, March 27, 2021

भारत में कोरोना की दूसरी लहर का कहर, 24 घंटे में आए 62 हजार नए केस, 291 संक्रमितों की मौत

बीकानेर बुलेटिन




नई दिल्ली: जानलेवा कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने दस्तक दे दी है. देशभर में एक बार फिर कोरोना केस तेजी से बढ़ रहे हैं. 161 दिनों बाद रिकॉर्ड पहली बार 62 हजार से ज्यादा कोरोना केस आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 62,258 नए कोरोना केस आए और 291 लोगों की जान चली गई है. हालांकि 30,386 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. इससे पहले 16 अक्टूबर 2020 को 62,212 कोरोना केस दर्ज किए गए थे.


  • कुल मामले- एक करोड़ 19 लाख 8 हजार 910
  • कुल डिस्चार्ज- एक करोड़ 12 लाख 95 हजार
  • कुल एक्टिव केस- चार लाख 52 हजार 647
  • कुल मौत- एक लाख 61 हजार 240
  • कुल टीकाकरण- 5 करोड़ 81 लाख 9 हजार 773 डोज दी गई
एक समय ऐसा था जब देश में कोरोना संक्रमण की संख्या घटने लगी थी. इस साल 1 फरवरी को 8,635 नए कोरोना केस दर्ज किए गए थे. एक दिन में कोरोना मामलों की ये संख्या इस साल सबसे कम है.

करीब 6 करोड़ टीके के दिए गए डोज
देश में 16 जनवरी को कोरोना का टीका लगाए जाने की अभियान की शुरुआत हुई थी. कोरोना टीकाकरण के 70वें दिन तक कुल पांच करोड़ 81 लाख 9 हजार 773 वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है. बीते दिन कुल 26 लाख 5 हजार वैक्सीन की खुराक दी गई. वैक्सीन की दूसरी खुराक देने का अभियान 13 फरवरी से शुरू हुआ था. एक अप्रैल से 45 साल से ऊपर के सभी लोगों को वैक्सीन दी जाएगी.


महाराष्ट्र में 24 घंटों में 36,902 मामले आए
कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले रोजाना महाराष्ट्र में ही दर्ज हो रहे हैं. राज्य में कल कोरोना के 36 हजार 902 नए केस आए. वहीं कल 112 लोगों की मौत हो गई. हालांकि इस महामारी को मात देकर 17,019 लोग ठीक भी हुए हैं. राज्य में अबतक कोरोना के 26 लाख 37 हजार 735 केस दर्ज हो चुके हैं. इनमें से 53 हजार 907 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि अभी दो लाख 82 हजार 451 लोगों का इलाज चल रहा है. राज्य में अबतक 23 लाख लोग ठीक हुए हैं.


Labels: ,