Tuesday, January 31, 2023

गैस एजेंसी के एजेंट से लूटपाट का पर्दाफाश, दोनों आरोपी दस्तयाब

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर में कोठारी अस्पताल के पास गैस एजेंसी के एजेंट से करीब डेढ़ लाख रुपए की लूट के मामले में पुलिस ने दो युवकों को जोधपुर से गिरफ्तार कर लिया है। ये दोनों यहां से लूट को अंजाम देकर जोधपुर चले गए थे। बीकानेर पुलिस की सूचना पर जोधपुर पुलिस ने इन दोनों युवकों को दबोच लिया। अब मंगलवार रात तक इन्हें नयाशहर थाने लाया जाएगा, जहां से कल अदालत में पेश किया जाएगा।

बीछवाल थानाधिकारी महेंद्र दत्त को इस मामले की छानबीन सौंपी गई थी। महेंद्र दत्त ने ही सीसीटीवी और साइबर सेल के सहयोग से दोनों युवकों का पता लगाया, जो लूट में शामिल थे। दोनों की पहचान होने के बाद पता चला कि ये दोनों जोधपुर गए हैं। एडिशनल एसपी अमित कुमार के निर्देशन में जोधपुर एसपी की डीटीएच को भी इस पड़ताल से जोड़ा गया।

पुलिस ने जिन दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है, दोनों बीकानेर के हैं। दोनों ही नयाशहर थाना एरिया के ही है। इनमें एक मुकेश कुमार कुम्हार महज चौबीस साल का है और रामपुरा बस्ती का रहने वाला है। दूसरा चंद्र सिंह राठौड़ है। ये भी महज 23 साल का है। चंद्र सिंह भी रामपुरा बस्ती में रहता है। माना जा रहा है कि दोनों युवकों ने नशे के लिए लूट को अंजाम दिया। दोनों से पूछताछ के बाद चोरी व लूट के कुछ और मामले भी सामने आ सकते हैं। नयाशहर थाने में ही दोनों से सख्ती से पूछताछ की जाएगी। ये गैस एजेंसी पत्रकार मोहन शर्मा की है।

Labels: ,

एमजीएसयू में कैनवास पर उतरे गांधी, अहिंसा व स्वतंत्रता संग्राम के विचार

बीकानेर बुलेटिन




अहिंसा सप्ताह के तहत उकेरी एमजीएसयू के विद्यार्थियों ने कैनवास पर चित्राकृतियां

चित्रकार सूक्ष्मतम मनोभावों को अभिव्यक्त करने का महारथी होता है। यह विचार व्यक्त किए इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. अनिल कुमार छंगाणी ने। वे अहिंसा सप्ताह के तहत चल रही पोस्टर प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को आशीर्वचन दे रहे थे।

अहिंसा सप्ताह की आयोजन सचिव डॉ मेघना शर्मा ने बताया कि इतिहास विभाग द्वारा महात्मा गांधी के पुण्यतिथि सप्ताह को अहिंसा सप्ताह 2023 के रूप में मनाया जा रहा है जिसके तहत मंगलवार को गांधी, अहिंसा और स्वतंत्रता संग्राम विषयक पोस्टर प्रतियोगिता ड्राइंग एंड पेंटिंग विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित की गई। 

मंगलवार को आयोजित प्रतियोगिता में भूगोल, ड्राइंग एंड पेंटिंग, इतिहास इत्यादि विभागों के विद्यार्थियों ने चरखा, गांधी के स्केच, सफेद कबूतर, दांडी यात्रा व सत्याग्रह आदि विचारों को चित्राकृतियों के माध्यम से कैनवास पर उकेरा। शर्मा ने कहा कि बुधवार को अहिंसा सप्ताह की अगली कड़ी में परिसंवाद प्रतियोगिता का इतिहास विभाग में आयोजन होगा। सभी विजेताओं की घोषणा 2 फरवरी को की जाएगी।

विभागीय स्तर पर पोस्टर प्रतियोगिता के समन्वय का दायित्व डॉ. राकेश किराडू, डॉ. मदन राजोरिया और डॉ. मीनाक्षी शर्मा द्वारा निभाया गया।

उल्लेखनीय है कि अहिंसा सप्ताह की शुरूआत शनिवार को गांधी विषयक राष्ट्रीय संगोष्ठी से हुई थी जिसमें लेखक चिंतक प्रो॰ नंद किशोर आचार्य ने मुख्य वक्ता के रूप में गांधीजी के जीवन मूल्य और सामाजिक समरसता पर अपने विचार व्यक्त किये थे। अंत में धन्यवाद ज्ञापन मीडिया प्रभारी डॉ॰ मेघना शर्मा द्वारा दिया गया।

                    

Labels:

बीकानेर में किसी भी दुकानों में प्रदर्शित नहीं किए जा सकेंगे तंबाकू उत्पाद, पढ़े पूरी खबर

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। कोटपा अधिनियम 2003 के प्रावधानों की पालना करवाने के लिए मंगलवार को तंबाकू विक्रेताओं की प्रशिक्षण कार्यशाला संभागीय आयुक्त कार्यालय सभा कक्ष में हुई।

इस अवसर पर संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन ने कहा कि किसी भी दुकान में तंबाकू उत्पादों का विक्रय के लिए प्रदर्शन नहीं किया जाएगा। प्रत्येक माह के अंतिम दिवस को ‘नो टोबेको डे’ के रूप में मनाया जाए तथा इस दिन किसी भी तंबाकू उत्पाद का विक्रय नहीं किया जाए। दुकानदार द्वारा खुली सिगरेट का विक्रय नहीं किया जा सकेगा। संभागीय आयुक्त ने कहा कि 18 वर्ष से कम आयु के किसी भी बच्चे को तंबाकू उत्पाद का विक्रय नहीं किया जाए तथा यह भी सुनिश्चित किया जाए कि 18 वर्ष से कम आयु के किसी बालक द्वारा तंबाकू उत्पाद का विक्रय न किया जा रहा हो।

उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थाओं के 100 गज के दायरों में तंबाकू उत्पादों का विक्रय ना किया जाए तथा बिना चित्रित व वैधानिक चेतावनी के तंबाकू पदार्थ के पैकेट का विक्रय नहीं किया जाए। संभागीय आयुक्त ने निर्देश दिए कि किसी दुकान पर लाइटर माचिस व एश ट्रे रखकर सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान की सुविधा उपलब्ध ना करवाई जाए तथा डेयरी बूथों पर तंबाकू उत्पादों का विक्रय नहीं किया जाए। उन्होंने कहा कि तंबाकू पदार्थों के प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष विज्ञापन नहीं किए जाएं तथा कोटपा अधिनियम 2003 के समस्त प्रावधानों की कड़ाई से पालना सुनिश्चित की जाए।

उन्होंने संभाग के चारों जिला कलेक्टरों, पुलिस अधीक्षकों, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों, कॉलेज शिक्षा के सहायक निदेशक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों सहित एनटीपीसी के जिला सलाहकारों को कार्यवाही के लिए निर्देशित किया है।

Labels:

जयपुर के जी क्लब पर फायरिंग मामला... लघुशंका के लिए उतरे बदमाशों की पुलिस के साथ मुठभेड़, शूटर का बीकानेर कनेक्शन!

बीकानेर बुलेटिन





जयपुर के दुर्गापुरा स्थित जी क्लब में शनिवार देर रात फायरिंग करने वाले तीन शूटरों को पुलिस ने सोमवार रात आगरा से गिरफ्तार कर लिया। तीनों ही गैंगस्टर लॉरेस विश्नोई के गुर्गे है। पकड़े गए बदमाशों को पुलिस आगरा से जयपुर ला रही थी। खोह नागोरियान थाना इलाके के पास बदमाश लघु शंका के लिए उतरे। इसी दौरान बदमाश पुलिस के हथियार छीनकर भागने लगे। जबाव में पुलिस को गोली चलानी पड़ी। गोली तीनों बदमाशों के लगी है। तीनों को एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इसमें एक बदमाश की हालत गंभीर है।


पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी जयप्रकाश उर्फ जेपी एमपी कॉलोनी बीकानेर नया शहर, प्रदीप शुक्ला उर्फ बाबा शुक्ला डिफेन्स कॉलोनी बाह आगरा और ऋषभ उर्फ यशचन्द्र रजवार रामपुरा बस्ती नया शहर बीकानेर का रहने वाला हैं। पुलिस ने बताया कि 17 राउण्ड फायरिंग करने के बाद बदमाश आगरा की तरफ भाग गए थे। पुलिस ने शूटरों को पकड़ने के लिए बीकानेर, श्री गंगानगर, हनुमानगढ़, पंजाब, दिल्ली और हरियाणा भेजी गई थी। जयपुर से गई थी पुलिस टीम ने तीनों बदमाशों को पकड़ने के बाद उनसे पूछताछ की। तीनों ने फायरिंग में काम आए पिस्टल आगरा में भूपेन्द्र गुर्जर को देना बताया था। आगरा पुलिस भूपेन्द्र को पकड़ने गई तो उसने पुलिस पर ही फायरिंग शुरु कर दी। पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को दबोच लिया। इस समय भूपेन्द्र आगरा पुलिस की गिरफ्त में है और उससे पूछताछ की जा रही हैं।

लघुशंका के लिए उतरा था बदमाशों को
जयपुर पुलिस तीनों शूटरों को आगरा से लेकर आ रही थी। इसी दौरान खोह नागोरियान थाना क्षेत्र के पास बदमाशों ने लघुशंका के लिए कहा। जब बदमाश लघुशंका के लिए उतर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने पुलिस से हथियार छीनकर फायर करने का प्रयास किया। बदमाश पुलिस पर हथियार चला पाते इससे पहले ही पुलिस ने तीनों को गोली मार दी। गोली मारने से घायल हुए बदमाशों को पुलिस ने ट्रोमा सेंटर में भर्ती करवाया है जहां एक की हालत गंभीर है।

यह था मामला
पुलिस ने बताया कि जी क्लब मालिक अक्षय गुरनानी को 8 जनवरी से पहले धमकी दी गई थी। लेकिन दो बार धमकी दिए जाने के बाद भी उन्होंने पुलिस से सम्पर्क नहीं किया। गुरनानी को लॉरेंस ने भी धमकाया था और कहा था कि रोहित का मैसेज मिल गया होगा। तीनों आरोपी जयप्रकाश, प्रदीप शुक्ला और ऋषभ 28 जनवरी को जी क्लब के पास पहुंचे और रैकी करने के बाद मेन गेट से ताबड़तोड़ 17 राउण्ड फायर किए। पुलिस इस मामले में तिहाड जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई को प्रोडक्शन वांरट पर गिरफ्तार कर जयपुर लाकर पूछताछ करेगी।

Labels: ,