Sunday, October 30, 2022

गुजरात के मोरबी में केबल ब्रिज गिरने से अब तक मरने वालों की संख्या 60 हुई,100 लोगों की कैपेसिटी वाले ब्रिज पर जमा थे 400-500 लोग, देखे वीडियो

बीकानेर बुलेटिन




गुजरात के मोरबी में रविवार शाम करीब 6.30 बजे केबल सस्पेंशन ब्रिज टूटने से करीब 400 लोग मच्छु नदी में गिर गए। मोरबी के पूर्व भाजपा विधायक कांति अमृतिया ने दावा किया है कि हादसे में अब तक 60 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं। इनमें 25 से ज्यादा बच्चे भी शामिल हैं। गुजरात सरकार के मंत्री बृजेश मेरजा ने पहले 35 लोगों की मौत की बात कही थी, बाद में उन्होंने भी 60 मौतों की पुष्टि की। रेस्क्यू के लिए वायुसेना के गरुड़ कमांडो रवाना हो गए हैं। पीएम मोदी इस समय केवड़िया में हैं, बताया जा रहा है कि वे भी मोरबी जाएंगे।


बता दें कि यह पुल पिछले 6 महीने से बंद था। हाल ही में करीब 2 करोड़ रुपए की लागत से इसके मरम्मत का काम पूरा किया गया था। दिवाली के एक दिन बाद यानी 25 अक्टूबर को इसे आम लोगों के लिए खोला गया था। जिला प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर (02822243300) जारी किया है। इसके अलावा घायलों के इलाज के लिए मोरबी और राजकोट हॉस्पिटल में इमरजेंसी वार्ड बनाया गया है।


ब्रिज पर क्षमता से ज्यादा लोग, यही हादसे की वजह
ब्रिज की क्षमता करीब 100 लोगों की थी, लेकिन रविवार को छुट्टी होने के चलते इस पर करीब 500 लोग जमा थे। यही हादसे की वजह बना। भास्कर को मोरबी के भाजपा सांसद मोहन कुंडारिया ने बताया कि ब्रिज टूटने से जहां लोग गिरे, वहां 15 फीट तक पानी था। कुछ लोग तैरकर बाहर निकल आए, लेकिन कई लोग झूले पर अटके रहे। इन्हें बाहर निकाला जा रहा है।

Labels: , ,

MMCBY: 1 नवंबर सेे लाभ लेने के लिए अंतिम मौका, अब भी पंजीकरण नहीं, तो 3 माह करना होगा इंतजार

बीकानेर बुलेटिन



मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना


बीकानेर, 30 अक्टूबर। ‘मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा’ जैसी कल्याणकारी योजना का 1 नवम्बर से लाभ लेने के लिए पंजीयन करवाने का अब अंतिम दिन ही शेष है। योजना के तहत 31 अक्टूबर तक पंजीकरण नहीं करवाने वाले परिवारों
को योजना का लाभ लेने के लिए 3 माह का इंतजार करना पड़ेगा। योजना में जिले के सभी वंचित परिवार 31 अक्टूबर तक स्वयं की एसएसओ आईडी या ई-मित्र के माध्यम से अपना पंजीकरण करवा लें, ताकि 1 नवंबर से योजना का लाभ मिल सके। 31 अक्टूबर के बाद रजिस्ट्रेशन करवाने पर नियमानुसार 3 महीने बाद यानी 1 फरवरी 2023 से योजना का लाभ मिल सकेगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मोहम्मद अबरार पंवार ने बताया सरकार की मंशा है कि अधिकाधिक जन इस योजना में पंजीयन करवा कर आगामी दिनों में इलाज के भारी-भरकम खर्च और चिंताओं से मुक्त हो। पंजीयन करवाने के बाद एक नवंबर से उन्हें व परिवारजनों को 10 लाख रूपये का निशुल्क इलाज मिल सकेगा। साथ ही 5 लाख रूपए का चिरंजीवी दुर्घटना बीमा भी निशुल्क मिलेगा। राज्य सरकार द्वारा जल्द ही समस्त चिरंजीवी परिवारों की महिला मुखिया को एक स्मार्टफोन 3 वर्ष के रिचार्ज सहित उपलब्ध करवाया जाएगा। जिले के 3 लाख  93 हजार परिवार योजना अंतर्गत लाभान्वित है। शेष 2 लाख 33 हजार परिवारों को योजना में पंजीकृत करवाने के प्रयास किए जा रहे हैँ।

मात्र 850 रूपए मे पूरे परिवार का स्वास्थ्य बीमा
जिला आई ई सी समन्वयक मालकोश आचार्य ने बताया कि योजना में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा, सामाजिक-आर्थिक जनगणना-2011, लघु एवं सीमांत किसान, संविदाकर्मियों तथा कोविड-19 अनुग्रह राशि प्राप्त करने वाले निराश्रित एवं असहाय परिवारों के लिए बीमा का प्रीमियम सरकार वहन कर रही है। अन्य सभी परिवार मात्र 850 रूपए प्रीमियम जमा करवाकर इस योजना से जुड़ सकते हैं। आमजन इस योजना से जुडे सरकारी व निजी अस्पतालों में कैशलेस इलाज की सुविधा प्राप्त कर सकेंगे। 

योजना के जिला कार्यक्रम समन्वयक ईशान पुष्करणा ने बताया कि अब तक जिले में 84 हजार से अधिक आमजन को  कुल 60 करोड रुपए के कैशलेस इलाज का लाभ दिया जा चुका है।

Labels:

युवकों द्वारा परेशान करने पर नोखा रोड निवासी युवक ने की आत्महत्या

बीकानेर बुलेटिन



नोखा रोड निवासी युवक ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसकी सूचना पर गंगाशहर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया। एएसआई महावीर सिंह ने बताया कि नोखा रोड़ निवासी रितेश माली उम्र करीब 30 वर्ष ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के परिजनों ने रिपोर्ट देते हुए दो नामजद युवकों के खिलाफ तंग परेशान व मारपीट करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि जीतू और राहुल ने मृतक को धमकी दी थी। जिनके साथ चार-पांच लड़के और भी थे। इनसे तंग परेशान होकर रितेश ने आत्महत्या कर ली। फिलहाल पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाकर परिजनों से रिपोर्ट ली हैं। उसके बाद पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा

Labels:

दंपती ने खुद को बांधकर नहर में लगाई छलांग

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। हनुमानगढ़ जिले के रावतसर थाना क्षेत्र में रविवार दोपहर को इंदिरा गांधी नहर में दंपती ने छलांग लगाकर जान दे दी। नहर में छलांग लगाने के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है। आसपास के लोगों ने दोनों को नहर में गिरते हुए देखा तो पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से दोनों के शव बरामद कर लिए गए। फिलहाल पुलिस ने शवों को रावतसर की मोर्चरी में रखवा जांच शुरू कर दी है।

रावतसर थाना प्रभारी रविंद्र सिंह नरूका ने बताया दोपहर करीब 11:30 बजे 35 वर्षीय दंपती ने इंदिरा गांधी नहर के भाखरावाला चक के पास अपनी बाइक को रोककर एक दूसरे को खुद से बांधकर नहर में छलांग लगा दी। मौके पर बाइक और नहर किनारे दंपती की चप्पलें बरामद हुई हैं। इसके बाद दोनों के शवों को स्थानीय गोताखोरों की मदद से बाहर निकलवा कर रावतसर अस्पताल ले गए, जहां दोनों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

नरूका ने बताया के दंपती की पहचान वार्ड 34 बिश्नोई वास निवासी सुरेंद्र और कृष्णा के रूप में हुई है। दोनों पति-पत्नी हैं। मृतक सुरेंद्र के भतीजे ने रावतसर थाने में मामला दर्ज करने का प्रार्थना पत्र दिया है, जिसमें उन्होंने पिछले कुछ समय से पति-पत्नी दोनों के मानसिक परेशान होने की बात का जिक्र किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपा जाएगा।

Labels:

बाइक चोरी की वारदातों में लगातार बढ़ोतरी, चोरी के तीन मामले सामने आए

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। बीकानेर में बाइक चोरी की वारदाते थमने का नाम नहीं ले रही है। पिछले दिनों नयाशहर पुलिस ने बाइक चोर गैंग पकड़ी थी इसके बावजूद चोरी की घटनाएं लगातार हो रही है। रविवार की रिपोर्ट में बाइक चोरी के तीन मामले सामने आए है जो कि नयाशहर पुलिस थाना क्षेत्र के है। वैध मघाराम कॉलोनी निवासी उमेश कुमार ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि 5 अगस्त 2022 को उसकी बाइक चोरी हुई थी। जिसके नंबर आरजे 07 एसएक्स 2275 है। कोई अज्ञात व्यक्ति बाइक चोरी कर ले गया। इसी तरह बंगलानगर निवासी रामनारायण ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि 7 अक्टूबर 2022 को उसकी बाइक चोरी हो गई। परिवादी ने बताया कि वह अपनी लड़की को सेटेलाईट हॉस्पिटल लेकर गया था। अपनी मोटरसाईकिल हॉस्पिटल के आगे खड़ी की थी जिसको अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया। वहीं, वैध मघाराम कॉलोनी निवासी अजयसिंह ने रिपोर्ट में बताया कि उसकी मोटरसाईकिल घर के आगे खड़ी थी, जिसको कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया। मोटरसाईकिल के नंबर आरजे 07 एसएन 7389 है।

Labels:

युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। बीकानेर जिले के लूणकरणसर पुलिस थाना क्षेत्र में 24 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । इस संबंध में मृतका के पिता ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवाई है । पुलिस के अनुसार लूणकरणसर वार्ड नंबर 32 निवासी शौकत प देते हुए बताया कि उसकी पुत्री दौलत बानो ( 24 ) की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी । जिसके कारण 28 अक्टूबर को दौलत बानो ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया ।

Labels: