Thursday, September 29, 2022

राज्य के आठ विश्वविद्यालयों में कुलपति नियुक्त, अरुण कुमार होंगे SKRAU के नए कुलपति

बीकानेर बुलेटिन




राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्री कलराज मिश्र ने जारी किए आदेश-राज्य के आठ विश्वविद्यालयों में कुलपति नियुक्त

जयपुर, 29 सितम्बर। राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्री कलराज मिश्र ने विभिन्न सर्च कमेटियों की सिफारिश पर राज्य सरकार के परामर्श से आदेश जारी कर  डॉ. अभय कुमार व्यास को कृषि विश्वविद्यालय, कोटा, प्रो. बगदा राम चौधरी को कृषि विश्वविद्यालय, जोधपुर, डॉ. अरूण कुमार को स्वामी केशवानंद  राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय,  बीकानेर, प्रो. रामसेवक दुबे को जगद्गुरू रामानन्दाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय, जयपुर, डॉ. अजीत कुमार को महाराणा प्रताप कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय,उदयपुर, प्रो. प्रदीप कुमार प्रजापति को डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय, जोधपुर, प्रो. कैलाश सोढाणी को वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा  तथा डॉ. बलराज सिंह को श्री कर्ण नरेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय, जोबनेर का कुलपति नियुक्त किया है।

राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्री मिश्र ने इन सभी को  तीन वर्ष  अथवा सत्तर वर्ष की आयु प्राप्त कर लेने तक, जो भी पहले हो के लिए कुलपति नियुक्त करने के आदेश जारी किए हैं। 




Labels:

घर के कुंड में मिला एक व्यक्ति का शव

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। जिले के नोखा थाना इलाके में घर के कुंड में एक जने का शव मिला है। मृतक की पहचान 70 वर्षीय पारसमल ललवानी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार यह व्यक्ति अपने घर पर अकेला रहता था । पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाकर मोर्चरी में रखवाया है । मिली जानकारी के अनुसार मृतक की शादी के करीब 6 माह बाद ही उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गयी थी । जिसके बाद वह घर पर अकेला ही रहता है । आसपास के लोगो से जानकारी मिली है कि दोपहर करीब दो बजे तक मृतक पारसमल बाहर ही था और लोगों से बातचीत करते हुए घर गया था । इस सम्बंध में मृतक की बहनों की सूचना दे दी गयी है । पुलिस मामले की जांच में जुटी है ।

Labels:

World Heart Day:  चिरंजीवी योजना ने दी मासूम के दिल को नई धड़कन

बीकानेर बुलेटिन





विश्व हृदय दिवस पर बेबी ममता का निशुल्क हुआ हार्ट का ऑपरेशन


बीकानेर, 29 सितंबर । विश्व हृदय दिवस के दिन 9 माह की बेबी ममता के हृदय को नया संबल मिला है। दिल में छेद के सफल ऑपरेशन के बाद वह खुलकर सांस ले पा रही है। जिला मुख्यालय स्थित निजी अस्पताल एपेक्स हॉस्पिटल में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत ममता का निशुल्क हार्ट ऑपरेशन हुआ है। कार्डियोथोरेसिक सर्जन डॉ जय किशन सुथार की टीम ने ममता के हृदय को नया जीवन देकर विश्व हृदय दिवस मनाया। जैसा कि भोजासर निवासी पिता मांगीलाल बताते हैं, ममता जब 3 माह की थी तभी से सांस में तकलीफ और धड़कन की समस्या रहती। कई आसपास के व सरदारशहर के अस्पतालों में दिखाया। किसीने निमोनिया बताया तो किसी ने कुछ और । धीरे-धीरे चिकित्सकों ने स्पष्ट कर दिया कि ममता को हृदय की समस्या है। थोड़ा समय दवाइयों के भरोसे निकाल दिया। जब तकलीफ बढ़ने लगी तो संभाग मुख्यालय बीकानेर आ कर दिखाया। निजी अस्पताल एपेक्स हॉस्पिटल के डॉ जय किशन सुथार ने ममता की जांच की तो पता लगा कि दिल में छेद है और सर्जरी ही उपचार है। ऑपरेशन के नाम से ही सभी के चेहरों पर तनाव आ गया। एक तो नन्ही सी जान और हार्ट के ऑपरेशन का खर्च। खेती मजदूरी करने वाले मांगीलाल के लिए हार्ट ऑपरेशन का खर्च उठाना नामुमकिन था। हॉस्पिटल में कार्यरत स्वास्थ्य मार्गदर्शक अमित मालावत ने जानकारी दी कि यदि वे चिरंजीवी योजना में लाभार्थी है तो बच्ची का निशुल्क इलाज हो सकताा है। उन्होंने जन आधार कार्ड चेक किया तो पाया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के अंतर्गत परिवार चिरंजीवी में पंजीकृत था । एक साल से छोटी होने के कारण बेबी ममता को मां सिलोचना के नाम से टीआईडी बनाकर एडमिट किया। अगले ही दिन यानी कि विश्व हृदय दिवस कोे बेबी ममता का ऑपरेशन सफलतापूर्वक हो गया और अब वह बिल्कुल स्वस्थ है । 

सीएमएचओ डॉ मोहम्मद अबरार पंवार ने बताया कि अन्यत्र बिना स्कीम के जहां डेढ़ लाख रुपए तक खर्च हो जाते वही मात्र 57,000 के पैकेज में काम हो गया वह खर्च भी राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत उठाया गया। चिरंजीवी योजना में बड़े बड़े ऑपरेशन सरकारी निजी अस्पतालों में बिना किसी खर्च के हो रहे हैं।

Labels:

REET 2022 का परिणाम जारी, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने जारी किया परिणाम

बीकानेर बुलेटिन



अजमेर। राजस्थान के अजमेर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने रीट परीक्षा 2022 का परिणाम जारी किया . परिणाम 5 बजे से परीक्षार्थी ऑनलाइन देख सकते हैं. रीट स्तर प्रथम की परीक्षा में 320014 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए .

2 लाख 3 हज़ार 609 परीक्षार्थी किये गए पात्र रहे. 63.63 प्रतिशत परिणाम रहा. साथ ही स्तर द्वितीय परीक्षा में 11 लाख 55 हज़ार 904 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए. 6 लाख 3 हज़ार 228 पात्र घोषित किए गए. 52.19 प्रतिशत परिणाम रहा.

ऐसे करें चेक रीट रिजल्ट
- अधिकारिक वेबसाइट reetbser2022.in पर जाएं.
- होमपेज पर REET Result 2022 संबंधित लिंक पर क्लिक करें.
- अब अगले पेज पर लॉगइन क्रेडेंशियल दर्ज कर सबमिट करें.
- रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा. इसे प्रिंट या डाउनलोड कर सकते है.


Labels:

दिनदहाड़े सरेआम बाइक को पेट्रोल डालकर किया आग के हवाले, वीडियो आया सामने

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर। बीकानेर के नोखा से आ रही खबर के अनुसार कुछ बदमाशों ने दिनदहाड़े मोटरसाइकिल को आग लगा दी है और मौके से फरार हो गए।

जानकारी के अनुसार मामला आपसी रंजिश का बताया जा रहा है। मोटरसाइकिल में लगी आग को देख मौके पर मौजूद लोगों में अफरातफरी मच गई। वहां पर मौजूद लोगों में से कुछ लोगों ने मोटरसाइकिल में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया।

वारदात  नोखा के राजेंद्र पेट्रोल पंप के सामने का हुई है। बताया जा रहा है की घटनास्थल पर पुलिस पहुँच गई है। जली हुई मोटरसाइकिल को पुलिस थाने अपने साथ ले गई है।

Labels:

अगर कर रखा है जुगाड़, तो हो जाए सावधान संभागीय आयुक्त अब एक्शन की तैयारी में

बीकानेर बुलेटिन



बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई- संभागीय आयुक्त

बीकानेर, 29 सितंबर। संभागीय आयुक्त डॉ नीरज के. पवन ने कहा कि त्योहारों के मद्देनजर विद्युत की सुचारू आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। साथ ही बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो। 

संभागीय आयुक्त ने गुरुवार को विद्युत निगम एवं बीकेईएसएल के अधिकारियों के साथ बैठक में यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बिजली चोरी किसी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाए तथा ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो। आवश्यकता पड़ने पर पुलिस का सहयोग भी लिया जाए तथा इससे जुड़ी धाराओं के तहत कानूनी कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि फड़ बाजार, पुरानी गिन्नाणी, चूनगरों का मोहल्ला और खटीक मोहल्ला जैसे सर्वाधिक बिजली चोरी वाले क्षेत्रों पर विशेष नजर रखी जाए। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत सेवा उपलब्ध करवाना सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं हो। त्योहारों के दौरान विद्युत आपूर्ति से जुड़ी प्रत्येक समस्या का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि अधिकारी और बीकेईएसएल के प्रतिनिधि प्रत्येक कॉल पर क्विक रिस्पॉन्स करें। इस दौरान उन्होंने विद्युत आपूर्ति की स्थिति की समीक्षा भी की।

Labels:

अज्ञात व्यक्ति का मिला शव, पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। जयपुर रोड पर बुधवार देररात को एक व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर घायल हो गया। घायल को पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। जानकारी के अनुसार जयपुर रोड पर वैष्णोदेवी मंदिर से आगे सड़क किनारे एक व्यक्ति लहूलुहान हालत में पड़ा था। पुलिस के अनुसार राहगीरों ने घायल को पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। उसके हाथ पर मालाराम नाम लिखा हुआ है।

Labels:

घराें से पूरे साल की वसूली एक साथ, कॉमर्शियल से हर महीने, जेएनवी-पवनपुरी से वसूली शुरू

बीकानेर बुलेटिन



2011 की जनगणना और 2021 की एक सर्वे रिपाेर्ट के मुताबिक शहर में करीब एक लाख से अधिक मकान हैं। नगर निगम ने टिपर के माध्यम से घर-घर कचरा कलेक्शन के साथ यूजर चार्ज वसूलना शुरू कर दिया, लेकिन अभी सिर्फ शहर के 40 प्रतिशत घराें से ही कचरा कलेक्शन हाे रहा है। वाे भी एक वक्त। कूड़ा खुद लाेगाें काे डालना पड़ता है। जबकि प्रत्येक घर से न्यूनतम 20 और अधिकतम 150 रुपए यूजर चार्ज की वसूली शुरू कर दी गई है

वैसे यूजर चार्ज की वसूली जुलाई से होनी चाहिए थी, लेकिन इससे पहले ही निगम ने वसूली के आदेश जारी कर दिए। शुरुआत में ठेकेदार के लोग बिना पहचान पत्र के लोगों के घर गए तो बिना पहचान के किसी ने यूजर चार्ज देना बंद कर दिया। बाद में उनका पहचान पत्र बनाया गया। शहर में करीब एक लाख घर हैं। सबसे छोटे 50 वर्ग मीटर के मकान से 20 रुपए, 50 से 300 वर्ग मीटर से 80 और 300 वर्गमी. से ज्यादा बड़े मकान से 150 रुपए यूजर चार्ज वसूला जा रहा है। परकोटे मेंं टिपर चौक तक ही जाते हैं। लोगों को कचरा डालने वहां तक आना पड़ता है।

घराें से पूरे साल की वसूली एक साथ, कॉमर्शियल से हर महीने
नगर निगम और ठेकेदार घराें से पूरे साल का यूजर चार्ज एक साथ वसूल कर रहे हैं। वहीं, कॉमर्शियल को पूरे साल का एकमुश्त या महीने के हिसाब से यूजर चार्ज जमा करने की छूट है। जानकार बताते हैं कि घर-घर यूजर चार्ज वसूलने के लिए ठेकेदार काे सालभर ये प्रक्रिया जारी रखनी हाेगी। इसके एवज में उसे ज्यादा आदमी रखने हाेंगे। कॉमर्शियल के लिए जाे आदमी रखे हैं वे महीने वार भी वसूल सकते हैं।

टिपर कहीं रुकता नहीं, चलती गाड़ी में डालना पड़ता है कचरा

काेटा जैसे तमाम शहराें में दाेनाें टाइम टिपर आता है। लाेग अपने घराें के आगे कचरा पात्र रखते हैं। टिपर के साथ चलता एक आदमी उससे कचरा टिपर में डालता है, लेकिन बीकानेर में टिपर रुकता नही है। धीमी गति से चलता है। लाेग कचरा डाल पाएं ताे ठीक वरना वाे गया। एक बार वाे गया ताे अगले 24 घंटे बाद ही आएगा। ऐसे मेंं मजबूरी में लाेग मजबूरी में सड़काें पर कचरा फेंकते हैं।

जहां टिपर नहीं जा रहे वहां दूसरे इंतजामाें से कचरा कलेक्शन हाेना चाहिए। ये टेंडर की शर्ताें में शामिल हैं। कल ही टीम से क्राॅस चेक कराता हूं। अगर कचरा कलेक्शन किसी भी दूसरे विकल्प से कलेक्ट नहीं हाे रहा ताे कंपनी पर जुर्माना लगाएंगे। यदि कचरा कलेक्शन की सुविधा गेट तक नहीं जा रही, तो हमें शिकायत दें। -गाेपालराम विरदा, आयुक्त नगर निगम

जेएनवी-पवनपुरी से वसूली शुरू

50 वर्ग मीटर तक के लिए 20 रुपए यूजर चार्ज किया गया। 50 से 300 वर्ग मीटर तक 80, 300 से ज्यादा होने पर 150 रुपए प्रति मकान यूजर चार्ज वसूला जाएगा।

व्यावसायिक दुकान, खानपान प्रतिष्ठान व मिठाई की दुकान से 250 रुपए। गेस्ट हाउस से ₹750, सरकारी हॉस्टल से ₹500, प्राइवेट हॉस्टल से 1000, रेस्टोरेंट से 750, होटल रेस्टोरेंट से 1000, थ्री स्टार होटल रेस्टोरेंट से 1500, थ्री स्टार से ऊपर होटल से 3000 रुपए वसूला जाएगा।

निजी-प्राइवेट कार्यालय, कोचिंग व शैक्षणिक संस्थान से ₹700, व्यावसायिक कॉमर्शियल बैंक, शैक्षणिक संस्थान से ₹700, निजी शैक्षणिक संस्थान से ₹1000, निजी कोचिंग से ₹500, क्लीनिक से ₹1000, 50 बेड से ऊपर की डिस्पेंसरी से ₹4000, इससे कम पर 2000, निजी क्लीनिक से ₹200, लघु कुटीर उद्योग से 750, गोदाम से 750, शादी हॉल प्रदर्शनी 300 वर्ग मीटर तक के ₹5000 और इससे कम होने पर ₹2000 रुपए वसूले जाएंगे।







Source-भास्कर

Labels: