Thursday, October 6, 2022

गंगाशहर के इन क्षेत्रों में शुक्रवार सुबह साढ़े छह से साढ़े नौ बजे तक बिजली गुल

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर में शुक्रवार को कुछ एरिया में सुबह साढ़े छह बजे से साढ़े नौ बजे तक बिजली बंद रहेगी।

बीकेईएसएल की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार करमीसर, बच्छासर रोड़, राजीव नगर, करमीसर रोड, आदर्श नगर, कोरल गिरधर नगर, करमीसर मस्जिद, कोचर माता मंदिर, खंगाल भैरु, करमीसर स्कूल, आदर्श कॉलोनी, शास्त्री नगर डुप्लेक्स कॉलोनी, खान कॉलोनी, नर्सिंग हॉस्टल, पटेल नगर, वीरा सेवा सदन, एम एन कॉलेज, टोल प्लाजा, सागर विलेज, गंगा रिसोर्ट, रिद्धि सिद्धि होटल, गज केसर होटल, पाबू चौक, इंदिरा चौक, वार्ड नं. 2 भीनासर, सारड़ा चौक, गौरी जी वेल, रैगरों का मोहल्ला, मैन मार्केट, चित्रा आइस फैक्ट्री, गंगाशहर 4 पोल, डागा गेस्ट हाउस, खिलाड़ी चौक, हरिजन बस्ती, मेघवालों का एरिया, बाबू चौक, बांठिया गर्ल्स स्कूल, गोलछा मोहल्ला, चांदमल जी का बाग, भीनासर 4 पोल, मुरली मनोहर मैदान, रामराज्य चौक, सुथारों का बास आदि एरिया में सुबह साढ़े छह बजे से साढ़े नौ बजे तक बिजली बंद रहेगी।

Labels:

गंगाशहर अस्पताल में आपातकालीन सेवाओं का हुआ शुभारम्भ, अब आठ बजे तक मिलेगी सुविधा

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। राजकीय सैटेलाइट अस्पताल गंगाशहर में आपातकालीन सेवाओं का शुभारम्भ किया गया। अस्पताल के अधीक्षक डॉ. मुकेश वाल्मिकी ने बताया कि अस्पताल के मुख्य समय प्रातः 9 बजे से 3 बजे तक के बाद रात्रि 8 बजे तक आपातकालीन सेवाओं की सुविधा जारी रहेगी। डॉ. बाल्मिकी ने बताया कि अस्पताल में आचार्य तुलसी आपातकालीन विभाग का निर्माण, नवनिर्माण व साज-सज्जा का कार्य गंगाशहर नागरिक परिषद् कोलकाता के तत्वावधान करवाया गया था। सम्पतलाल दूगड़ ने बताया कि आपातकालीन विभाग के बाद अस्पताल में टॉयलेट आदि सुविधाओं का निर्माण कार्य करवाया गया है। महेन्द्र चौपड़ा ने बताया कि प्रसूति विभाग के लिए सांसद अर्जुनराम व विधायक सिद्धिकुमारी ने निर्माण करवाया था। जिसको चार वर्ष हो चुके हैं फिर भी प्रसूति विभाग की सेवाएं उपलब्ध न हो पाने से स्थानीय जनता में भारी रोष है। जतनलाल दूगड़ ने बताया कि इस आपातकालीन विभाग चालू हो जाने से गंगाशहर भीनासर, सुजानदेसर, श्रीरामसर, करमीसर उदयरामसर आदि आसपास के पूरे क्षेत्र को आपातकालीन सुविधाएं उपलब्ध होने से बहुत आसानी होगी।

Labels:

पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई,चाकूबाजी मामले में तीसरा आरोपी गिरफ़्तार

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर में डांडिया कार्यक्रम में जानलेवा हमला मामले में चाकूबाजी करने वाला एक और आरोपी गिरफ्तार किया गया कोटगेट थाना पुलिस ने शनिवार 1 अक्टूबर की रात को रेलवे ग्राउंड के बाहर डांडिया खेलकर आए लोगों पर चाकू से वार करने के मामले में एक और आरोपी रानी बाजार निवासी 20 वर्षीय गौतम वाल्मीकि पुत्र राकेश को गुरुवार को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने गुरुवार को ही चाकूबाजी के मुख्य आरोपी एक नाबालिग को भी निरुद्ध किया है। पुलिस ने नाबालिग के पास चाकू बरामद किया है। कोटगेट थानाधिकारी ने बताया कि इस मामले में फड़बाजार निवासी 22 वर्षीय समीर उर्फ नाडसा पुत्र अकबर अली को पहले ही पकड़ा जा चुका है।

रविवार दो अक्टूबर को परिवादी दिनेश मोदी ने पुलिस को बताया था कि वह अपने दोस्तों मधुसूदन व अन्य के साथ रेलवे ग्राउंड डांडिया खेलने गया था। ग्राउंड से बाहर निकलने पर आरोपी समीर उर्फ नाडसा, शाहरुख पठान, जुबैर पठान व दो अन्य ने मधुसूदन पर चाकू से हमला कर दिया।


जांच अधिकारी एएसआई लक्ष्मणराम ने बताया कि आरोपियों की धरपकड़ के लिये दिल्ली, चूरू, सरदारशहर व नागौर आदि शहरों में दबिश दी थी।यह कार्रवाई डीएसटी प्रभावरी सीआई मनोज शर्मा व कोटगेट थानाधिकारी प्रदीप सिंह की अगुआई में, सीओ सिटी दीपचंद के सुपरविजन में तथा एसपी योगेश यादव व एएसपी अमित कुमार के निर्देशन में की गई।

Labels:

चौपाटी, सेल्फी प्वाइंट, सुंदर फुलवारी, बैठने की व्यवस्था के साथ दीपावली पर बीकानेर वासियों को संभागीय आयुक्त देंगे एक और तोहफा

बीकानेर बुलेटिन





दीपावली पर बीकानेर वासियों को मिलेगा लिलीपॉन्ड  का तोहफा

संभागीय आयुक्त ने निरीक्षण कर कार्य को जल्द पूर्ण करने के दिए निर्देश

बीकानेर,  6 अक्टूबर। दीपावली पर बीकानेर वासियों को लिलीपोन्ड नए और आकर्षक स्वरूप में मिल सकेगा। संभागीय आयुक्त डॉ नीरज के पवन ने गुरुवार को लिलीपॉन्ड और फ्लावर्स पार्क के लिए चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर इस कार्य को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए।  संभागीय आयुक्त ने बताया कि नगर विकास न्यास द्वारा लिलीपॉन्ड को  प्राइवेट कांट्रेक्टर के जरिए विकसित और मेंटेन करवाया जाएगा इससे न्यास को हर माह 76000 की आय भी होगी। इसे 5 साल के लिए लीज पर दिया गया है। यहां आमजन के लिए   पैलेस ऑन व्हील्स की थीम पर आधारित टेस्ट ऑन व्हील्स तैयार की जा रही है, जिसमें चौपाटी पर 40 तरह के व्यंजन आमजन के लिए उपलब्ध करवाए जाएंगे। साथ ही जोर बिंगबॉल, जोरबिंग रोलर, बच्चों के लिए हैंडल बोट सहित डांसिंग बुल राइड, बूंजी जंपिंग, 360 डिग्री साइकिल राइड जैसी आकर्षक गतिविधियां भी उपलब्ध रहेगी। उन्होंने बताया कि पूरे परिसर को साफ सुथरा रखने और आकर्षक लाइटिंग व प्रकाश व्यवस्था के लिए विशेष निर्देश दिए गए हैं। यहां आम दर्शकों के लिए ओपन एयर थिएटर भी उपलब्ध करवाया जाएगा।

सेल्फी प्वाइंट,  सुंदर फुलवारी, बैठने की व्यवस्था आदि  विकसित किए जा रहे हैं।  उन्होंने कहा कि आमजन के लिए खोले जाने के पश्चात इस स्थान के मेंटेनेंस की भी नियमित रूप से मॉनिटरिंग की जाएगी। संभागीय आयुक्त ने बताया कि आमजन की सुविधा के लिए क्षेत्र के पास ही पार्किंग एरिया भी विकसित किया गया है। सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से पार्किंग के लिए स्थान भी उपलब्ध करवाया गया है। इस अवसर पर नगर विकास न्यास सचिव यशपाल आहूजा, अतिरिक्त मुख्य अभियंता पीडब्ल्यूडी सुधीर माथुर,
अधीक्षण अभियंता सुरेश बेनीवाल, अधिशाषी अभियंता राजीव गुप्ता, कनिष्ठ अभियंता विनीत शीलू,  अधीक्षण अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग मुकेश गुप्ता सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित रहे।

Labels: ,

डांडिया में चाकूबाजी मामले में एक नाबालिग को किया डिटेन, एक और आरोपी को किया गिरफ्तार, घायल मधुसूदन अभी तक अस्पताल में भर्ती

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। रेलवे ग्राउंड के सामने हुई चाकूबाजी की वारदात का मुख्य आरोपी पुलिस के हाथ लग गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी नाबालिग है। उसे निरुद्ध कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि इसी नाबालिग ने चाकू मारा था। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

उल्लेखनीय है कि रेलवे ग्राउंड में डांडिया महोत्सव के दौरान दो पक्षों में विवाद हुआ था। विवाद की वजह लड़कियों से छेड़खानी बताई जाती है। गंगाशहर निवासी मधुसूदन मोदी, उसके दोस्त व दोस्त की बहनें रेलवे स्टेडियम में गरबा खेल रहे थे। आरोप है कि इसी दौरान कुछ बदमाश युवकों ने छेड़खानी की। जिसका विरोध करने पर विवाद हो गया। बात आई गई हो गई। अगले दिन मधुसूदन आदि फिर गरबा खेलने गए। जब वह गरबा खेलकर निकले, तथा रेलवे ग्राउंड के सामने वाली में खड़ी अपनी मोटरसाइकिल लाने गए तब बदमाशों ने उन्हें घेर लिया। अन्य दोस्त तो भागने में कामयाब हो गए, लेकिन मधुसूदन फंस गया। बताया जा रहा है कि 10-15 बदमाशों ने मिलकर यह वारदात की है।

बता दें कि पीड़ित पक्ष की ओर समीर, ज़ुबैर पठान व शाहरुख पठान सहित अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया था। समीर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। वहीं अब नाबालिग आरोपी को निरुद्ध किया गया है। दो नामजद फरार चल रहे हैं। पुलिस वारदात में शामिल अन्य बदमाशों का भी पता लगा रही है। उल्लेखनीय है कि मामले में एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि यह वीडियो पहले दिन हुई बहसबाजी का है। वारदात रेलवे ग्राउंड के सामने हुई थी।


Labels:

लिफ्ट देने के बहाने महिला के साथ दुष्कर्म

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर के खाजूवाला में एक विवाहित महिला का अपहरण करके दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। घटना के बारे में बुधवार देर रात पुलिस को रिपोर्ट दी गई है, जिसके बाद से आरोपी युवकों की तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि कुछ युवकों को पुलिस ने राउंड अप किया है।

एफआईआर के मुताबिक महिला अपने दादा और साढ़े चार साल के बेटे के साथ नरमा चुगाई के लिए जा रही थी, तभी मोटर साइकिल पर एक युवक ने लिफ्ट देने के बहाने बाइक पर बिठा लिया। रास्ते में दादा को तीन सवारी होने की बात कहते हुए उतार दिया। आगे ले जाकर महिला के साथ करीब एक घंटे तक दुष्कर्म किया। बाद में महिला को वहीं छोड़कर फरार हो गया। महिला ने परिजनों को इस बारे में जानकारी दी। पुलिस ने विक्रम बिश्नोई नामक युवक के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

थानाधिकारी अरविन्द सिंह ने घटना की जानकारी मिलने के बाद ही दस बीडी में रहने वाले विक्रम बिश्नोई को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। हालांकि पुलिस अब तक हिरासत में लेने की पुष्टि नहीं की है। महिला के समुदाय से जुड़े लोग भी इस घटना के बाद आक्रोशित हैं और पुलिस पर लगातार दबाव बना रहे हैं।

Labels: ,

शहर में फायरिंग, चाकूबाजी की घटनाओं में लगातार हो रही बढ़ोतरी के बीच देशी कट्टे के साथ युवक गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर में आए दिन हो रही चाकूबाजी और फायरिंग की घटनाओं के बीच अवैध हथियार जब्त करने का सिलसिला भी जारी है। पुलिस रोज एक-दो युवकों से अवैध हथियार जब्त कर रही है लेकिन इसका असर नजर नहीं आ रहा है। शहर में फायरिंग, चाकूबाजी की घटनाओं में लगातार हो रही बढ़ोतरी चिंता का विषय बन गया है।

नयाशहर थानाधिकारी वेदपाल श्योराण ने बताया कि अवैध हथियारों की धरपकड के अभियान के तहत एक और युवक को देशी कट्‌टे के साथ गिरफ्तार किया गया है। एएसआई अशोक अदलान के नेतृत्व मे एक टीम का गठन किया गया है जो अवैध हथियार रखने वालों का पता लगा रही है। इसी टीम ने देवी सिंह सोलंकी पुत्र सांवर सिंह जाति राजपूत उम्र 28 वर्ष निवासी पारीक चौक को गिरफ्तार किया है। ये युवक जवाहर पार्क के पास अवैध देशी कट्टा लेकर घूम रहा था। पूछताछ पर उसने सही जवाब नहीं दिया तो छानबीन की गई। उसके कब्जे से पुलिस को अवैध हथियार देशी कट्टा 12 बोर बरामद किया। उसके खिलाफ अब आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पता लगाया जा रहा है कि उसे ये कट्टा कहां से मिला है। इसी तरह पुलिस आगे से आगे धरपकड़ कर रही है। इस कार्रवाई में एएसआई अशोक अदलान के अलावा, कांस्टेबल संजय, रामस्वरूप, धर्माराम शामिल थे।

Labels:

बीकानेर महापौर सुशीला कंवर का आधिकारिक फेसबुक पेज हैक

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर में लगातार साइबर क्राइम का दायरा बढ़ता ही जा रहा है। बीकानेर महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित के आधिकारिक फेसबुक पेज को कुछ हैकर द्वारा हैक कर लिया गया है। महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित के आधिकारिक फेसबुक पेज के हैक होने की जानकारी उनके निजी सचिव अनंत पारीक ने दी है।

सुशीला कंवर राजपुरोहित ने निजी सचिव के जरिए कहा है कि,”मेरा ऑफिशियल वेरिफाइड फेसबुक पेज किसी व्यक्ति द्वारा हैक कर लिया गया है।ऐसे मेरे फेसबुक पेज से किसी भी तरह की कोई पोस्ट अथवा आपत्तिजनक पोस्ट या कोई मैसेज साझा किया जाता है तो कृपया इग्नोर करें। वह मैं नहीं हूं”

Labels: