Thursday, October 6, 2022

गंगाशहर के इन क्षेत्रों में शुक्रवार सुबह साढ़े छह से साढ़े नौ बजे तक बिजली गुल

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर में शुक्रवार को कुछ एरिया में सुबह साढ़े छह बजे से साढ़े नौ बजे तक बिजली बंद रहेगी।

बीकेईएसएल की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार करमीसर, बच्छासर रोड़, राजीव नगर, करमीसर रोड, आदर्श नगर, कोरल गिरधर नगर, करमीसर मस्जिद, कोचर माता मंदिर, खंगाल भैरु, करमीसर स्कूल, आदर्श कॉलोनी, शास्त्री नगर डुप्लेक्स कॉलोनी, खान कॉलोनी, नर्सिंग हॉस्टल, पटेल नगर, वीरा सेवा सदन, एम एन कॉलेज, टोल प्लाजा, सागर विलेज, गंगा रिसोर्ट, रिद्धि सिद्धि होटल, गज केसर होटल, पाबू चौक, इंदिरा चौक, वार्ड नं. 2 भीनासर, सारड़ा चौक, गौरी जी वेल, रैगरों का मोहल्ला, मैन मार्केट, चित्रा आइस फैक्ट्री, गंगाशहर 4 पोल, डागा गेस्ट हाउस, खिलाड़ी चौक, हरिजन बस्ती, मेघवालों का एरिया, बाबू चौक, बांठिया गर्ल्स स्कूल, गोलछा मोहल्ला, चांदमल जी का बाग, भीनासर 4 पोल, मुरली मनोहर मैदान, रामराज्य चौक, सुथारों का बास आदि एरिया में सुबह साढ़े छह बजे से साढ़े नौ बजे तक बिजली बंद रहेगी।

Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home