Wednesday, January 11, 2023

नाबालिग युवती की मौत, शव को मोर्चरी में रखवाया

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। शहर के नयाशहर थाना इलाके में एक नाबालिग युवती की मौत हो गई है। जानकारी मिली है कि नत्थूसर बास निवासी 16 वर्षीय कविता पुत्री दीनदयाल को अचेत अवस्था में पीबीएम अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हालांकि अभी इस बात का पता नहीं चल पाया है कि कविता ने आत्महत्या की है या उसकी सामान्य मौत हुई। फिलहाल पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया दिया है और गुरूवार को पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा।

Labels:

दिन दहाड़े फायरिंग कर युवक पर जानलेवा हमले के 7 आरोपी गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन







बीकानेर। शहर के नयाशहर थाना इलाके में युवक पर फायरिंग के मामले में पुलिस ने आठ जनों को गिरफ्तार किया है। एएसपी अमित बुढानिया के निर्देशन पर प्रभात गहलोत पर फायरिंग करने पर एक बाल अपचारी सहित सात अन्य को पकड़ा है। जिनसे हथियार भी बरामद किये है। लकी ने पास ही स्थित एक मकान में शरण ली थी। इसके बाद बदमाशों ने लकी की स्कूटी को काफी नुकसान पहुंचाया था। एसपी अमित बुडानिया ने बताया कि पीडि़त गहलोत आपराधिक वारदातों में संलिप्त हैं। दोनों गुट इससे पहले भी आमने सामने ओ चुके हैं एडिशनल एसपी अमित बुढानिया के निर्देशन में हुई कार्रवाई नया शहर थाना पुलिस ने एक नाबालिग सहित सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को आरोपियों के कब्जे से हथियार भी बरामद किए हैं। आरोपी हेमंत पर पूर्व में 1 करोड़ की फिरौती मामले में 3 माह तक कारवास में रहा था।इसके साथ महेंद्र विश्नोई की तलाश जारी है।

ये है मामला
कल देर रात मुक्ता प्रसाद नगर के जय हिंद पार्क के पास मुक्ता प्रसाद कॉलोनी निवासी प्रभात गहलोत पुत्र लक्की गहलोत का आरोप है कि कल रात को वाहनों में सवार होकर आये बदमाशों ने उस पर जान से मारने की नियत से हमला कर दिया। आरोप है कि आरोपियों ने उस पर फायर किया, किंतु उसने किसी तरह से छिपकर अपनी जान बचाई। आरोप है कि शिवराज सिंह, सुरेन्द्र सिंह, दिनेश विश्नोई, मुकेश विश्नोई, महेन्द्र विश्नोई, जेपी जाट, श्याम सुन्दर, हेमंत व तीन-चार अन्य ने एकराय होकर उसके साथ पाइप व सरियों से मारपीट की। वह जब इनसे बचने के लिए भागने लगा तो आरोप के मुताबिक आरोपियों ने उस पर फायर किया। किंतु किसी तरह से उसने छुपकर अपनी जान बचाई।

Labels: ,

यहां पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम घी, मावा, दूध व दूध से बने पदार्थो के लिए सैम्पल

बीकानेर बुलेटिन



शुद्ध के लिए युद्ध: लूणकरणसर व नापासर में दूध व दूध से बने पदार्थो के लिए सैम्पल

बीकानेर, 11 जनवरी। आमजन को शु़द्ध व ताजा खाद्य वस्तुएं उपलब्ध हो, इसके लिए लगातार कार्रवाई जारी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा खाद्य सुरक्षा आयुक्त पुखराज सेन के निर्देशानुसार दूध व दूध से बने पदार्थो को लेकर तीन दिवसीय विशेष अभियान चलाया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मोहम्मद अबरार पंवार ने बताया कि दूध व दूध से बने पदार्थो की बड़ी डेयरियों का निरीक्षण कर सैम्पल लेकर जांच की जा रही है। मंगलवार को विभाग के एफएसओ भानुप्रताप सिंह, सुरेन्द्र कुमार व श्रवण वर्मा ने लूणकरणसर व मोखमपुरा क्षेत्र से एक घी, एक मावा व एक मीठा मावा के सैंपल भरे जबकि बुधवार को नापासर की मदर डेयरी चिलिंग प्लांट सहित बड़ी डेरियों से उपयोग किए जा रहे 3 दूध व एक घी के सैम्पल लिए। सभी सैम्पल जांच के लिए जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला भेजे गए है। डॉ पंवार ने बताया कि खाद्य पदार्थों में मिलावट संबंधी पुख्ता सूचना देने वाले मुखबिर के लिए राज्य सरकार द्वारा ₹51000 इनाम का प्रावधान कर रखा है।

Labels:

अरुणोदय विद्या मंदिर के वार्षिक उत्सव 'उड़ान' का समापन

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। अरुणोदय विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय व श्रीजी आईकॉन इंग्लिश स्कूल गंगाशहर का वार्षिक उत्सव 'उड़ान' 2023 का शुभारंभ के प्रथम सत्र में विद्यालय परिसर में विज्ञान, आर्ट एंड क्राफ्ट प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

अभिषेक आचार्य ने बताया कि अभिभावकगण, अतिथिगणों ने विज्ञान व आर्ट एंड क्राफ्ट प्रदर्शनी का अवलोकन कर रचनात्मक सर्जनशीलता, प्रतिभा की प्रशंसा करते हुए उन्हें प्रोत्साहित भी किया।

उड़ान के दूसरे सेशन (द्वितीय सत्र) में शाला प्रांगण में ही 'मोटिवेशनल सेशन' रखा गया जिसमें शिवबाड़ी के महंत विमर्शानंद जी महाराज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री देवेंद्र जी विश्नोई आदि ने बच्चों को प्रेरक प्रसंग सुनाकर उन्हें प्रेरित किया।

वार्षिक उत्सव के समापन समारोह का आयोजन प्राकृतिक चिकित्सालय के विशाल प्रांगण में  आज शाम 5:00 से आरंभ हुआ जिसमें मुख्य अतिथियों में रामेश्वरानंद जी महाराज, सत्यप्रकाश आचार्य, मनोज कुमार बजाज, विजय कुमार आचार्य, अरविंद किशोर आचार्य, विजय शंकर आचार्य, बनवारी लाल शर्मा, अतिरिक्त शिक्षा अधिकारी सुनील बोड़ा सहित कई गणमान्य अतिथियों की गरिमामय के समारोह के साक्षी रहे । कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ सरस्वती माता के तेलचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित तथा गणेश वंदना के साथ  विद्यार्थियों के नृत्य के साथ शुरू किया गया।

अभिषेक आचार्य ने बताया कि इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की प्रस्तुतियां शाला के विद्यार्थियों की ओर से प्रस्तुत की गई। जिसमें से सांस्कृतिक नृत्य, नाटक व मेमोरी डवलपमेंट की प्रस्तुतियों को अतिथियों ने मन से सराहा व शाला के सर्वांगीण विकास की कामना की।

समारोह में विद्यालय के संचालक रामचंद्र जी आचार्य अभिषेक आचार्य, श्याम निर्मोही, प्रधानाचार्य मंजू सुरोलिया, बुलाकी गिरी ने अतिथियों का माल्यार्पण, प्रतीक चिन्ह, शाॅल व साफे से अभिनंदन किया। 5:00 से शुरू हुए इस कार्यक्रम में देर रात 11:00 बजे तक विद्यार्थियों, अभिभावकों व दर्शकों का अंत तक भरपूर सहयोग बना रहा।

अभिषेक आचार्य ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए विद्यार्थियों अध्यापकों व अभिभावकों के सहयोग के लिए और कार्यक्रम में उपस्थित सभी आंगतुको का धन्यवाद ज्ञापित किया। तीनों ही सत्रों का सफल संचालन प्रसिद्ध संचालक विनय कुमार हर्ष व जयश्री पंचारिया ने सफलतापूर्वक किया।


Labels:

कल गंगाशहर सहित इन क्षेत्रों में बिजली रहेगी गुल

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। विद्युत रख-रखाव एवं ट्री ट्रिमिंग के लिए 12 जनवरी को दो अलग अलग स्थानों में दो से तीन घंटे बिजली कटौती की जाएगी। बिजली कंपनी के सहायक अभियंता से मिली जानकारी के अनुसार चोपड़ा बाड़ी, महावीर चौक, करनानी मोहल्ला एंव गंगाशहर का क्षेत्र में प्रात: 8:00 से 10:00 बजे तक तथा प्रात: 10:00 से 01:00 बजे अग्निशमन के पीछे, सुथारों का शमशान,मुरलीधर व्यास कॉलोनी-ई व एफ ब्लॉक एंव विवेक बाल निकेतन स्कूल का क्षेत्र में विद्युत आपुर्ति बंद रहेगी।

Labels:

गंगाशहर के युवक से मारपीट, गाड़ी छीनकर ले जाने का आरोप, मामला दर्ज

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। युवक के साथ मारपीट कर धमकी देना व गाड़ी छीनकर ले जाने का मामला गंगाशहर पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। इस संबंध में जैन मंदिर के पास भीनासर निवासी पवन सेठिया पुत्र विमल कुमार सेठिया ने एक नामजद सहित दो-तीन अन्य व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। जिसकी जांच एएसआई महावीर प्रताप सिंह कर रहे हैं। पुलिस के अनुसार परिवादी ने रिपोर्ट दी कि 25 अक्टूबर 2022 को धोबी तलाई निवासी आवेश खान व दो-तीन अन्य व्यक्ति काले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी से शीतला माता मंदिर के पास उसका रास्ता रोका और मारपीट की तथा धमकियां दी। आरोप है कि इस दौरान आरोपी उससे गाड़ी छीनकर ले गये। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 392, 323, 341, 504, 34 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

Labels: ,

रामेश्वर हत्याकांड का मुख्य साजिशकर्ता गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर।हिम्मटसर गांव में करीब सात माह पूर्व आपसी विवाद के चलते रामेश्वर बिश्नोई की गोली मारकर हत्या करने के मामले में फरार चल रहे मुख्य साजिशकर्ता जीवराज बिश्नोई को पुलिस ने मंगलवार को जयपुर से गिरफ्तार कर लिया। सीआइ ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने बताया कि 10 मई को अलसुबह हिम्मटसर में ढ़ाणी में सो रहे रामेश्वर बिश्नोई की गाडि़यों में सवार होकर आए आधा दर्जन से अधिक लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।


इस मामले में पुलिस छह आरोपियों को गिरफ्तार करजेल भिजवा चुकी है, लेकिन इस षड़यंत्र का मास्टर माइंड कवंलीसर नागौर निवासी हाल जयपुर के मालवीय नगर में रहने वाला जीवराज पुत्र कोजाराम बिश्नोई फरार चल रहा था। पुलिस उसकी काफी समय से तलाश कर रही थी। पुलिस टीम ने उसके संभावित ठिकानों पर दबिश देकर सोमवार रात्रि को उसे जयपुर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस इस हत्याकांड में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।

यह था पूरा मामला

आरोपी जीवराज बिश्नोई के पुत्र ओमप्रकाश की शादी हिम्मटसर निवासी मृतक रामेश्वर बिश्नोई की बहन गीता के साथ हुई थी, लेकिन ओमप्रकाश मानसिक रुप से विक्षिप्त होने के कारण उसकी पत्नी गीता ससुराल नहीं जा रही थी। आरोपी जीवराज उसे जबरन ससुराल ले जाना चाहता था।

इस दौरान गीता की दूसरी जगह शादी करने का संदेह होने पर आरोपी में नाराजगी हो गई और उसने पुत्रवधू गीता के भाई रामेश्वर बिश्नोई को ठिकाने लगाने की योजना बनाई और अपने भाई शिवनारायण व भतीजे सुनील को साथ लेकर षड़यंत्र रचा। बाद में नौ मई की रात्रि को आरोपी ने हिम्मटसर पहुंचकर रात्रि के समय योजनाबद्ध तरीके ढ़ाणी में सो रहे रामेश्वर बिश्नोई की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक रामेश्वर के पिता हजारीराम बिश्नोई ने पूरे घटनाक्रम का उल्लेख करते हुए थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।

Labels: ,

युवक पर लाठी-सरियों से जानलेवा हमला

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर।नया शहर पुलिस थाना क्षेत्र में युवक पर जानलेवा हमले का मामला सामने आया है। इस संबंध में एम.पी. कॉलोनी निवासी प्रभात गहलोत पुत्र लक्की गहलोत ने आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार परिवादी का आरोप है कि 10 जनवरी को मुक्ताप्रसाद स्थित जय हिंद पार्क के पास शिवराज सिंह, सुरेन्द्र सिंह, दिनेश बिश्नोई, मुकेश बिश्नोई, जेपी जाट, महेन्द्र बिश्नोई, श्यामसुंदर, हेमंत व तीन-चार अन्य ने एकराय होकर उस पर पाईप, सरियों से जानलेवा हमला कर मारपीट की। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 452, 323, 341, 440, 307, 504, 506 व आम्र्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

Labels: ,