Monday, April 19, 2021

बीकानेर:कर्फ़्यू में जीवनदाता बनें चाण्डक, निभाया एक रक्तदाता का फर्ज।

बीकानेर बुलेटिन




वैश्विक महामारी कोरोना के कारण बीकानेर में पिछले 2 दिनों से कर्फ्यू  लगा हुआ है उसके बावजूद बीकानेर ब्लड सेवा समिति द्वारा किसी अनजान पीड़ित की पुकार पर लगातार पीबीएम रक्तकोष में रक्तदाता उपलब्ध कराए जा रहे है। समिति के रक्तप्रभारी विक्रम इछपुल्याणी (अरोड़ा) ने बताया की आज दोपहर में एक आपात केस में रक्त की मांग होने पर समिति से जुड़े युवा रक्तवीर मोहित चाण्डक ने अपने रक्तदान से एक जीवनदान  देने की परिकल्पना साकार की और हम सभी के लिए एक मिशाल बनें। बीकानेर में बढ़ते कोरोना के कारण पीबीएम कोविड अस्पताल में मरीजों के लिए प्लाज्मा की मांग बढ़ी है। इस आपात काल मे समिति के संचालक रवि व्यास पारीक ने बीकानेर की जनता से प्लाज्मा दान देने के लिए आगे आने की विनम्र अपील की। प्लाज्मा दान के लिए वह व्यक्ति सक्षम होंगे, जिन्हें कोरोना से स्वस्थ हुए 28 दिन हो गए है।

समिति के सह संचालक इन्द्र कुमार चाण्डक के अनुसार आप प्लाज्मा दान के लिए अपना पंजीकरण समिति के फेसबुक खाते बीकानेर ब्लड सेवा समिति और समिति के  रक्तमित्र तरूण सिंह शेखावत, चंचल शर्मा, सुमित शर्मा, नरेश सारस्वत, भैरूरतन ओझा, मुकुल डागा , अनिरुद्ध चाण्डक और हर्षित चाण्डक से भी सम्पर्क किया जा सकता है। बीकानेर ब्लड सेवा समिति के रक्तदाता इस महामारी में भी रक्तदान के लिए बढ़चढ़कर आगे आ रहे है।

Labels: ,

बीकानेर:लगातार तीसरे दिन जिला कलक्टर ने किया सिटी राउंड देखे वीडियो..

बीकानेर बुलेटिन






बीकानेर, 19 अप्रैल। जिला कलक्टर नमित मेहता ने सोमवार को लगातार तीसरे दिन कर्फ्यू की पालना की समीक्षा के लिए पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा व जॉइंट एनफोर्समेंट टीमों के साथ शहर का दौरा किया। जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक ने कलक्ट्रेट से केईएम रोड, कोटगेट, दाऊजी रोड, सोनगिरी कुआं, जस्सूसर गेट, नत्थूसर गेट, शीतला गेट, मोहता सराय, गंगाशहर, गोगागेट, रेलवे स्टेशन, रानी बजार आदि क्षेत्रों का जायजा लिया। इस दौरान जिला कलक्टर ने कहा कि सभी कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर अपनाएं। उन्होंने एरिया मजिस्ट्रेटों द्वारा दिन भर में कई गई कार्यवाही की समीक्षा की। अधीक्षक प्रीति चंद्रा ने थानाधिकारियों को निर्देश दिए कि गाइडलाइन की पालना न करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जाए।

Labels: ,

बीकानेर:फल,सब्जी, किराना और दूध की दुकानों के सम्बंध में आदेश जारी, तम्बाकू और गुटखा बेचा तो....

बीकानेर बुलेटिन




जिला मजिस्ट्रेट ने जारी किए आदेश

बीकानेर,19 अप्रैल।  जिला मजिस्ट्रेट नमित मेहता ने दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 में प्रदत्त शक्तियों का अनुप्रयोग करते हुए फल, सब्जी, किराना और दूध की दुकानों हेतु विभिन्न आदेश पारित किए हैं। कोटगेट, फड़ बाजार, बड़ा बाजार तथा डागा बिल्डिंग सब्जी मंडी की
दुकानें तथा इनके अलावा अन्य मंडी अथवा स्थान, जहां पर फल-सब्जी की दुकानें समूह के रूप में लगती है तथा अत्यधिक भीड़ भाड़ हो जाती है, वहां संबंधित एरिया मजिस्ट्रेट एवं वृताधिकारी पुलिस अथवा थानाधिकारी, संबंधित मंडी अथवा स्थान के फल सब्जी विक्रेताओं और प्रतिनिधियों के साथ यथासंभव समन्वय स्थापित कर इस प्रकार से प्लान बनाएंगे कि उक्त मंडी अथवा स्थान पर एक दिन में 50 प्रतिशत से ज्यादा दुकानें नहीं लगें। इसमें चाहें तो प्लान ए-बी के अनुसार दुकानें खुलवाने यानि एक दिन में ए श्रेणी की दुकानें अथवा दूसरे दिन में बी श्रेणी की दुकानें खोलने हेतु अनुमति कर सकेंगे अथवा अन्य व्यवस्था भी लागू की जा सकेगी, जिससे 1 दिन में पचास प्रतिशत से अधिक दुकानें नहीं खुलें। फल-सब्जी मंडी अथवा स्थान के ठेले,रेडी आदि मंडी में खड़े नहीं रहेंगे। वे घूम-घूमकर मूवमेंट में रहकर डोर-टू-डोर डिलीवरी करेंगे, जिससे मंडी अथवा स्थान पर भीड़ भाड़ ना हो। हर हाल में यह सुनिश्चित किया जाएगा कि किसी प्रकार से कोविड-19 के संदर्भ में जारी गाइडलाइन का उल्लंघन नहीं हो।

किराने की दुकानों के लिए भी रहेगी यही व्यवस्था

इसी प्रकार किराने की दुकानों के संबंध में भी यही व्यवस्था की जाएगी, की यदि किसी स्थान पर समूह के रूप में किराने की दुकानें लगती हैं, तो उन्हें प्लान ए-बी के आधार पर खोला जाएगा। यथासंभव किराने की दुकानदार होम डिलीवरी करेंगे। होम डिलीवरी किसी कारण से संभव ना हो तो संबंधित ग्राहक से टेलीफोन अथवा मोबाइल के माध्यम से उसका सामान नोट करके ग्राहक के पहुंचने से पहले पैक करके रखेंगे ताकि अविलंब ग्राहक को आते ही उसका सामान मिल सके जिससे अनावश्यक भीड़ ना हो।

तम्बाकू और गुटखा बेचा तो होगी कार्यवाही

फल,सब्जी, किराना और दूध की दुकानों के खुलने और बंद होने का समय गृह विभाग की गाइडलाइन के अनुसार ही रहेगा। सभी फल,सब्जी, किराना और दूध के दुकानदारों को कोविड-19 के संदर्भ में जारी गाइडलान मास्क, सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग की पूर्ण रूप से पालना करनी होगी तथा दुकानों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना हेतु 6 फुट की दूरी पर सफेद गोल घेरे बनाने होंगे। एक समय में अधिकतम 3 व्यक्ति ही अनुमत होंगे। इन निर्देशों की अवहेलना पाए जाने पर संबंधित दुकान को अनुशासन पखवाड़े की अवधि तक के लिए सीज कर दिया। जाएगा किरण और दूध की दुकानों पर अन्य प्रतिबंधित वस्तुएं जैसे तंबाकू, गुटखा आदि का विक्रय पाया जाएगा तो नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। उक्त व्यवस्था में किसी भी प्रकार की समस्या के निवारण के संबंध में संबंधित एरिया मजिस्ट्रेट अथवा संबंधित वृताधिकारी पुलिस या थानाधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से  लिया गया निर्णय अंतिम होगा। साथ ही राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी गाइडलाइन भी प्रभावी रहेगी।

Labels:

बड़ी खबर: 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को लगेगी कोरोना की वैक्सीन

बीकानेर बुलेटिन




कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मोदी सरकार ने आज बड़ा फैसला लिया है. इसके मुताबिक, एक मई से 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी. 


बता दें कि सभी को कोरोना वैक्सीन दिए जाने की मांग उठ रही थी. इस बीच मोदी सरकार ने 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन दिए जाने का फैसला लिया है. इससे पहले 45 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही थी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ही प्रमुख डॉक्टरों के साथ बैठक में कहा कि विड-19 से लड़ाई में टीकाकरण सबसे बड़ा हथियार है. उन्होंने डॉक्टरों से अधिक से अधिक लोगों को टीका लगवाने के लिए प्रोत्साहित करने को कहा. पीएम ने कहा कि महत्वपूर्ण बात है कि लोग घबराएं नहीं.


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में 92 दिन में टीके की 12 करोड़ खुराकें लगाई गई है. मंत्रालय ने कहा कि कुल 12,26,22,590 खुराकें लगाई गईं. लाभार्थियों में स्वास्थ्य क्षेत्र के 91,28,146 कर्मी शामिल हैं जिन्हें टीके की पहली खुराक दी गई और 57,08,223 वे स्वास्थ्यकर्मी शामिल हैं जिन्हें दूसरी खुराक दी गई.


बता दें कि देश में इस समय भारत बायोटेक की कोवैक्सीन और ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की वोविशील्ड लोगों को दी जा रही है. हाल ही में सरकार ने रूस की स्पूतनिक वैक्सीन को मंजूरी दी है.

Labels: ,

राहुल आचार्य बने फिक्र ए मिल्लत के 24वे प्लाज्मा डोनर, फिक्र ए मिल्लत ब्लड हेल्पलाइन सोसायटी का प्लाज्मा अभियान जारी

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर@ दिल मे जज्बा हो फ़िक़्र ए इंसानियत का तो धर्म मायने नही रखते,  फ़िक़्र ए मिल्लत ब्लड हेल्पलाइन सोसायटी बीकानेर के उपाध्यक्ष अब्दुल क़दीर गौरी ने बताया कि हमारी टीम फिक्र ए मिल्लत के  सानिध्य में आज दिनांक 19-04-2021 को बीकानेर आचार्य चोक निवासी राहुल आचार्य  ने  पूरी दुनिया मे आई हुई विपदा कोरोना महामारी के संकट की घड़ी में कोरोना पीड़ित जरूरतमंद मरीजो के लिए अपना कीमती प्लाज्मा दान कर  इंसानियत की मिसाल पेश करते हुवे पीबीएम ब्लड बैंक का सहयोग किया।

 फ़िक़्र ए मिल्लत ब्लड हेल्पलाइन सोसायटी एवं सहयोगी संस्था बीकानेर हेल्पिंग हैंड्स  गुजिश्ता साल कोरोना महामारी  काल से ही  लगातार बीकानेर के उन सभी निवासियों  को प्लाजमा दान के लिए प्रेरित कर  रही है जो कोरोना पोजिटिव होकर नेगेटिव हो चुके है ।

पीबीएम ब्लड बैंक में प्लाजमा दान के दौरान डॉ अरुण भारती, डॉ. प्रेम पड़िहार, डॉ. मनोज, डॉ. कालूराम, डॉ. तहसीन अनवर एवं   फिक्र ए मिल्लत ब्लड हेल्पलाइन के वरिष्ठ सदस्य राजकुमार खड़गावत मोजूद रहे ।


 इसी क्रम में  ब्लड हेल्पलाइन के मुख्य सरंक्षक फरियाद नज़ीर खान, एडवोकेट राकेश खान, (कानूनी सलाहकार) ख्वाजा हसन (सरंक्षक) बरकत अली रँगरेज (सरंक्षक) रफ्तार खान (अध्यक्ष )  अबरार रोशन, बंटी गौरी, अब्दुल लतीफ़ उस्ता, अबरार कायमखानी, डॉ. रिज़वान,अनीश उस्ता, अकबर शेख, शमसाद खान, असलम नज़ीर खान, साबिर राव, शाहिद कायमखानी,हैदर मोलानी, बब्लू खान आदि ने बीकानेर के उन सभी नागरिकों  से कोरोना पीड़ित जरूरतमंद मरीजो  के लिए ज्यादा से ज्यादा प्लाजमा दान  करने की अपील की है जो कोरोना से जंग जीतकर नेगेटिव हो चूके है ।

Labels:

कोरोना अपडेट:300 के बाद फिर आये 96 पॉजिटिव

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर में कोरोना लगातार बढ़ रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुकुमार कश्यप से मिली जानकारी अनुसार आज दिन भर की दुसरी रिपोर्ट में 96 ओर कोरोना पाॅजिटिव मिल‌ चुके हैं। इस प्रकार से आज दिन में 403 कोरोना पाॅजिटिव रिपोर्ट हुए हैं। वहीं 4 मौत भी दर्ज हुई है। बीकानेर में कोरोना विकराल रूप ले रहा है। अभी तक 1527 जांच सेम्पलो की रिपोर्ट आ चुकी है।

Labels: ,

जन अनुशासन पखवाड़ा, एनफोर्समेंट की प्रभावी कार्यवाही तथा मेडिकल प्रोटोकाॅल की हो पूर्ण अनुपालना-जिला कलक्टर

बीकानेर बुलेटिन





जिला कलक्टर ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग से दिए निर्देश

बीकानेर, 19 अप्रैल। जन अनुशासन पखवाड़ा के प्रावधानों की जिले भर में शत-प्रतिशत अनुपालना सुनिश्चित करवाने के लिए जिला कलक्टर नमित मेहता ने सोमवार को उपखण्ड स्तर के अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग की तथा सख्त हिदायत दी कि इस दौरान पूर्ण सतर्कता बरती जाए। प्रत्येक व्यक्ति कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर की अनुपालना करे। अवहेलना पर सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाए। अनुमत श्रेणी के अलावा कोई भी व्यक्ति सड़कों पर नहीं रहे, यह सुनिश्चित किया जाए।
जिला कलक्टर ने कहा कि कोरोना पाॅजिटिव मरीज, होम आइसोलेशन के नियमों की अवहेलना नहीं करें, इसके लिए प्रोपर माॅनिटरिंग हो। प्रत्येक क्षेत्र में पटवारी, ग्राम सेवक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिन तथा अध्यापक आदि को मुस्तैद किया जाए तथा डोर-टू-डोर सर्वे में और गति लाएं। कोई भी व्यक्ति स्क्रीनिंग से वंचित नहीं रहे। उन्होंने चैक पोस्टों को अधिक सतर्क करने को कहा। साथ ही निर्देश दिए कि इन क्षेत्रों से आने वाले प्रत्येक वाहन का रिकाॅर्ड संधारित किया जाए। प्रत्येक यात्री की स्क्रीनिंग हो तथा जरूरत पड़ने पर जांच के लिए सैंपल भी लिए जाएं।
मेहता ने कहा कि वर्तमान में पूरे जिले में पाबंदियां लागू की गई हैं। इसे ध्यान रखते हुए प्रत्येक क्षेत्र में एनफोर्समेंट की प्रभावी कार्यवाही तथा मेडिकल प्रोटोकाॅल की पालना हो। कोरोना पाॅजिटिव रिपोर्ट होने के बाद मरीज पर नजर रखी जाए। प्रोपर कांटेक्ट ट्रेसिंग हो। कोरोना पाॅजिटिव रिपोर्ट हुए व्यक्ति के परिजन भी बाहर नहीं निकलें, इसकी प्रभावी जांच हो। छोटे कस्बों तथा ग्रामीण क्षेत्रों में आवश्यकता के अनुसार माइक्रो कंटेंटमेंट जोन बनाने तथा इन क्षेत्रों पर विशेष नजर रखने के निर्देश दिए। अनुमत श्रेणी की दुकानों एवं प्रतिष्ठानों में भी कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर पर विशेष ध्यान दिया जाए। किसी भी प्रतिष्ठान द्वारा इन नियमों का उल्लंघन किया जाता है तो उसे पंद्रह दिनों के लिए सीज कर किया जा सकता है।
पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा ने कहा कि कोविड गाइडलाइन की किसी भी स्तर पर अवहेलना करने वालों के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा एवं चालान हो। बसों में अनुमति से अधिक सवारियां नहीं हों, इसके लिए थानाधिकारियों को निर्देशित किया। पुलिस द्वारा प्रत्येक क्षेत्र में नियमित गश्त करने तथा शादियों के दौरान 50 से अधिक व्यक्ति पाए जाने पर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए।
इस दौरान अतिरिक्त कलक्टर (प्रशासन) बलदेव राम धोजक, अतिरिक्त कलक्टर (शहर) अरुण प्रकाश शर्मा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. सुकुमार कश्यप मौजूद रहे।

Labels: ,

बीकानेर:पीबीएम हैल्प कमेटी की प्रेरणा से मंगलामुखी किन्नर समाज ने दिया सराहनीय योगदान

बीकानेर बुलेटिन






मंगलामुखी ठंडे पानी की प्याऊ का  पीबीएम अधीक्षक डाक्टर परमेंद्र सिरोही उप अधीक्षक केके मिश्रा किन्नर समाज की अध्यक्ष रजनी बाई अग्रवाल की शिष्य मुस्कान बाई किन्नर जार उपाध्यक्ष भवानी जोशी ने किया


बीकानेर @ आज पीबीएम अस्पताल में 22 नम्बर दवा केंद्र के सामने बने गणेश मंदिर और ठंडे पानी की प्याऊ जो वर्षों से बंद पडी थी इस प्याऊ और गणेश मंदिर का जीर्णोद्धार पीबीएम हैल्प कमेटी की प्रेरणा से मंगलामुखी किन्नर समाज की अध्यक्ष रजनी बाई अग्रवाल ने अपने गुरु स्व मधुबाई की स्मृति मै  करवाया  इस शितल ठंडे पानी की प्याऊ का आज मंत्रों उचारण और विधी विधान से पीबीएम अधीक्षक डाक्टर परमेंद्र सिरोही, उप अधीक्षक केके मिश्रा , किन्नर समाज अध्यक्ष रजनी बाई अग्रवाल की शिष्य मुस्कान बाई रुक्सार बाई ,लता बाई जैन तनु बाई प्रिया बाई जार उपाध्यक्ष भवानी जोशी कमेटी अध्यक्ष सुरेंद्र सिह राजपुरोहित , श्री कृष्ण सेवा संस्थान के श्याम सुंदर सोनी संतोष पडिहार मारवाड़ सेवा समिति के रमेश व्यास ने उदघाटन कर आम जनता को इस प्याऊ और गणेश मंदिर को समर्पित किया पीबीएम अधीक्षक डाक्टर परमेंद्र सिरोही ने किन्नर समाज का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया तो उप अधीक्षक डाक्टर केके मिश्रा ने पीबीएम अस्पताल में आने वाले मरीजों की सेवा के लिए जो किन्नर समाज ने कार्य किया है उसकी प्रशंसा की इस अवसर पर किन्नर समाज अध्यक्ष रजनी बाई अग्रवाल की शिष्य मुस्कान बाई ने कहा की जन सेवा के लिए किन्नर समाज हमेशा अग्रणी रहा है और आगे भी रहेगा पीबीएम अधीक्षक महोदय ने हमे  सेवा सेवा का मौका आभार इस प्याऊ और गणेश मंदिर का संचालन और देख रेख  अब किन्नर समाज ही करेगा  कमेटी अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह राजपुरोहित ने बताया कि मंगलामुखी शीतल जल प्याऊ का शुभारम्भ कमेटी की प्रेरणा से किन्नर समाज ने करवाया किन्नर समाज का बहुत बहुत आभार आज इस उदघाटन समारोह मै रमेश सिह राजपुरोहित देसलसर, मनोहर सिह उटाम्बर, श्रवण कुमार बिश्नोई, पार्षद प्रतिनिधि बाबु लाल आचार्य   गणेश ओझा, शिव भादाणी अर्जुन भादाणी सहित काफी लोग मौजूद रहे।


Labels:

कोरोना अपडेट:नही थम रही कोरोना की रफ्तार, आज भी आये 300 पार, 4 संक्रमित की हुई मौत

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच आज मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ् अधिकारी डॉ. सुकुमार कश्यप ने पहली रिपोर्ट जारी करते हुए बताया है कि आज बीकानेर में कुल 1527 सेम्पल की जांच हुई जिसमें 306 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है, वहीं बीकानेर में कोरोना से मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। आज बीकानेर में कुल चार कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। हालांकि कोरोना के रिपोर्ट कार्ड के आधार पर 309 संक्रमित बताये गये।इस विपरीत परिस्थिति में सरकारी गाईड लाईन का पालन कर खुद को व अपने परिवार को सुरक्षित रखें।




Labels: ,

राजस्‍थान में 19 अप्रैल से 3 मई तक लगा लॉकडाउन!'जन अनुशासन पखवाड़ा' में क्या रहेगा बंद और कहां मिलेगी छूट

बीकानेर बुलेटिन






कोरोना के फैलते संक्रमण को देखते हुए आखिरकार सरकार ने सख्त कदम उठा ही लिया, देर रात लॉकडाउन के आदेश तो जारी किए गए लेकिन इसे 'जन अनुशासन पखवाड़ा' का नाम दिया गया.

राजस्थान में सरकार ने 19 अप्रैल से 3 मई तक पाबंदियां लगा दी हैं, इस दौरान मामूली छूट के साथ सख्ती से सब कुछ बंद रहेगा.

राजस्थान में 19 अप्रैल से 03 मई तक कुछ ज़रूरी छूटों के साथ लॉकडाउन लगा दिया गया है. 

हालांकि अशोक गहलोत सरकार ने इसे नाम दिया है 'जन अनुशासन पखवाड़ा'.

इस दौरान जरूरी सेवाओं को छोड़ सभी सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे. बाजार-माल-सिनेमाघर बंद रहेंगे. होम डिलीवरी के लिए छूट रहेगी. मजदूरों का पलायन न हो इसलिए कंस्ट्रक्शन वर्क जारी रहेगा. इंडस्ट्रीज़ को भी लाकडाउन से छूट दी गई है. बता दें कि आज शाम मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में मंत्रियों ने राजस्थान में लॉकडाउन लगाने का सुझाव दिया था. इसके बाद निर्णय सीएम अशोक गहलोत पर छोड़ दिया गया था.

कहां रहेगा प्रतिबंध, कहां मिलेगी राहत

- राजकीय कर्मियों जिला प्रशासन, गृह, वित्त, पुलिस, जेल, होमगार्ड, कंट्रोल रूम, सोमवार नागरिक सुरक्षा, अग्निशामक, आपातकालीन सेवाएं, सार्वजनिक परिवहन, आपदा प्रबंधन, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, नगर निगम, विद्युत, पेयजल, स्वच्छता, टेलीफोन, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण एवं चिकित्सा संबंधी सेवाओं को छूट रहेगी.

केंद्र सरकार की आवश्यक सेवाओं से जुड़े कार्यालय एवं संस्थान खुले रहेंगे, यहां कर्मचारियों को पहचान पत्र के साथ अनुमति रहेगी.

इसके अलावा समस्त सरकारी, प्राइवेट कार्यालय बंद रहेंगे.

-बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, मेट्रो स्टेशन, एयरपोर्ट से आने जाने वाले लोगों को यात्रा टिकट दिखाने पर आवागमन की अनुमति होगी.
-राज्य में आने वाले यात्रियों को यात्रा शुरू करने के 72 घंटे के अंदर करवाई आरटी पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य होगा.

गर्भवती महिलाएं और रोगियों को स्वास्थ्य सेवाओं के परामर्श हेतु छूट रहेगी.

-सभी निजी अस्पतालों ला एवं उससे संबंधित कर्मचारियों को पहचान पत्र दिखाने पर डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ, पैरामेडिकल अन्य चिकित्सा सेवाएं चालू रहेंगी.
-खाद्य पदार्थ एवं किराने का सामान, मंडियां, फल एवं सब्जियां, डेयरी एवं दूध, पशु चारा की दुकानें शाम 5:00 बजे तक ही खुली रहेंगी. जहां तक संभव इनके द्वारा होम डिलीवरी की व्यवस्था की जाएगी.
-सब्जियों और फलों को साइकिल रिक्शा, ऑटो रिक्शा, हाथ ठेले द्वारा शाम को 7:00 बजे तक बेचा जा सकेगा.

- अंतर राज्य एवं राज्य के अंदर माल परिवहन करने वाले बाहर वाहनों के आवागमन माल के लोडिंग एवं अनलोडिंग और राष्ट्रीय एवं राज्य मार्गों पर संचालित ढाबे, वाहन रिपेयर की दुकानें खुल सकेंगी.
-रवि की फसलों की आवक मंडियों में हो रही है समर्थन मूल्य पर फसलों को खरीदा जा रहा है, इसलिए किसानों को छूट रहेगी. इसके अलावा मंडी परिसर के बाहर आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा.
- किसानों को मंडी जाते समय अपने माल का सत्यापन, वापस जाते समय बिक्री की रसीदें और बिलों का सत्यापन करवाना अनिवार्य होगा.
- राशन की दुकानें बिना किसी अवकाश खुली रहेंगी.
-45 साल से अधिक आयु वर्ग के लोग टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे. टीकाकरण स्थल जा सकेंगे, अपना आईडी कार्ड रखना अनिवार्य होगा.
-समाचार पत्र वितरण हेतु सुबह 4:00 से 8:00 बजे तक छूट रहेगी, इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट मीडिया के कर्मचारियों को परिचय पत्र के साथ आने जाने की अनुमति होगी.
- विवाह समारोह एवं अंतिम संस्कार से संबंधित गतिविधियां दिनांक 14 अप्रैल से जारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए अनुमति रहेगी.
-पूर्व में निर्धारित प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र दिखाने पर परीक्षा केंद्र पर आवागमन की अनुमति.
-दूरसंचार इंटरनेट सेवाएं, डाक सेवाएं, कोरियर सुविधा, प्रसारण एवं केबल सेवाएं, आईटी सेवाएं चालू रहेंगी.
-बैंकिंग सेवाओं हेतु बैंक, एटीएम, और बीमा कार्यालय चालू रहेंगे. संबंधित व्यक्तियों को पहचान पत्र के साथ अनुमति.
-भोजन सामग्री, फार्मास्युटिकल, चिकित्सीय उपकरण आदि सभी आवश्यक वस्तुओं का ई-कॉमर्स के माध्यम से होम डिलीवरी होगी.
-प्रोसैस्ड फूड, मिठाई, रेस्टोरेंट द्वारा होम डिलीवरी रात 8:00 बजे तक ही हो सकेगी.
-इंदिरा रसोई में भोजन बनाने और उसके वितरण का काम 8:00 बजे तक ही कोविड-19 इनके अनुसार किया जाएगा.
-राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना मान्य ग्रामीण विकास योजनाओं के अंतर्गत काम करने वाले श्रमिक आ-जा सकेंगे.
-एलपीजी, पैट्रोल पंप, सीएनजी, पेट्रोलियम गैस से संबंधित खुदरा, होलसेल आउटलेट की सेवाएं रात को 8:00 बजे तक ही चालू रहेंगी.
-कोल्ड स्टोरेज और वेयरहाउस इन की सेवाएं चालू रहेंगी. निजी सुरक्षा चालू रहेगी समस्त उद्योगों निर्माण से संबंधित इकाइयों में काम करने की अनुमति होगी. जिससे कि श्रमिकों का पलायन रोका जा सके. यह श्रमिक अपना पहचान पत्र अधिकृत व्यक्ति से जारी करवा ले जिससे आने-जाने में असुविधा ना हो.

जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट द्वारा स्थानीय आवश्यकता के अनुसार प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं या लगाए गए प्रतिबंधों में ढील दी जा सकती है.

Labels: , ,

राजस्थान के बाद अब यहाँ लगा 7 दिनों का लॉकडाउन

बीकानेर बुलेटिन




दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में हो रही भयावह बढ़ोतरी को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने राजधानी में 6 दिन का लॉकडाउन का ऐलान किया है। यह लॉकडाउन आज रात से 26 अप्रैल की सुबह तक रहेगा। दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर 30 फीसदी तक पहुंच गई है। रविवार को राजधानी में 25462 नए संक्रमित मिले जिसकों देखते हुए सीएम केजरीवाल ने इस लॉकडाउन का ऐलान किया है।

सीएम अरविंद केजरीवाल ने यह फैसला सोमवार सुबह उपराज्यपाल अनिल बैजल से मीटिंग के बाद लिया है। सीएम ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि आज रात को 10 बजे से अगले सोमवार को सुबह 5 बजे तक 6 दिन के लिए दिल्ली में लॉकडाउन लगाया जा रहा है। इस दौरान आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी, मेडिकल व्यवस्थाओं की, खाने-पीने की सेवाएं जारी रहेंगी। शादियां भी होंगी, पर 50 लोगों के साथ, उसके लिए अलग से पास दिए जाएंगे।

केजरीवाल ने आगे कहा कि ​​पिछले 24 घंटे में लगभग 23,500 मामले आए हैं। संक्रमण दर बहुत ज्यादा बढ़ गई है। दिल्ली के अस्पतालों में बेड की भारी कमी हो रही है। ICU बेड लगभग खत्म हो रहे हैं। 100 से भी कम ICU बेड बचे हैं। दवाईयों की कमी हो रही है।केजरीवाल ने कहा कि अगर हर दिन 25 हजार केस आएंगे तो किसी भी राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्थाएं ठप हो सकती हैं। दिल्ली के अंदर कोरोना के कारण काफी गंभीर हालात है। दिल्ली में कोरोना की चौथी वेब आई है।

सीएम ने प्रवासी मजदूर से अपील की कि दिल्ली छोड़कर मत जाइए। आने जाने में काफी समय खराब हो जाएगा। सरकार आपका पूरा ख्याल रखेगी। यह निर्णय हमने मुश्किल से लिया है। इन 6 दिनों के लॉकडाउन में हम दिल्ली में बड़े स्तर पर बेड की व्यवस्था करेंगे। केंद्र सरकार हमारी मदद कर रही है। हम इसके लिए शुक्रगुजार हैं।

Labels: ,

कोरोना:देश में पहली बार आए 2.73 लाख नए केस, 24 घंटे में 1619 संक्रमितों की मौत

बीकानेर बुलेटिन




महामारी की दूसरी लहर में दिन प्रतिदिन तेजी से बढ़ती कोरोना संक्रमितों की संख्या का असर अब रिकॉर्ड मौतों के रूप में दिखने लगा है। वर्ल्डोमीटर के मुताबिक रविवार रात 12 बजे तक 24 घंटों में देश में कुल 2,75,306 नए संक्रमित दर्ज किए गए। इस दौरान 1625 कोरोना मरीजों की मौत हो गई। एक दिन में कोरोना के नए संक्रमितों और इससे मौत का यह सर्वोच्च आंकड़ा है। देश में लगातार तीन दिन से मौतों की संख्या रिकॉर्ड तोड़ रही है।

यह पहली बार है जब एक दिन में 2.74 लाख से अधिक नए ममाले दर्ज किए गए। खास बात यह कि पिछले कई दिनों से नए संक्रमितों का अंकड़ा रोज नए रिकॉर्ड स्थापित कर रहा है। फिलहाल देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 1,50,57,767 हो गए हैं।

सक्रिय मरीज 19 लाख के पार
संक्रमण के मामलों में लगातार 39वें दिन वृद्धि हुई है। देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 19 लाख को पार कर गई है। फिलहाल कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 19,23,877 है, जो कुल संक्रमितों की संख्या का 12.76 फीसदी है।


ठीक होने की दर घटकर 86 फीसदी हुई
कोरोना संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की दर गिरकर 86 प्रतिशत रह गई है। आंकड़ों के मुताबिक इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,29,48,848 हो गई है और मृत्यु दर गिरकर 1.20 प्रतिशत हो गई है।

दोगुनी हुई पॉजिटिविटी दर
देश में कोरोना की संक्रमण दर सिर्फ दो हफ्तों से भी कम समय में दोगुनी हो गई है। यानी कुल टेस्ट किए गए सैंपलों में से 16.7 फीसदी सैंपल पॉजिटिव पाए जा रहे हैं। वहीं, साप्ताहिक औसत 14.3 प्रतिशत है। इससे पहले बीते साल 19 जुलाई को पॉजिटिविटी दर 15.7 प्रतिशत पहुंची थी और साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 12.5 फीसदी। 16.7 फीसदी संक्रमण दर होने का मतलब है कि हर छह सैंपल में से एक का पॉजिटिव पाया जाना। 

82 फीसदी मौतें केवल आठ राज्यों में
देश में 24 घंटों के दौरान सर्वाधिक 503 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई। इसके बाद दिल्ली में 161, छत्तीसगढ़ में 170, यूपी में 127, गुजरात 110, कर्नाटक में 81, पंजाब में 68 और मध्य प्रदेश में 66 लोगों की मौत हुई। इन आठ राज्यों में कुल 1286 मौतें हुईं जो कुल 1570 मौतों का 81.9 फीसदी है।

Labels: ,

बीकानेर: 3 मई तक स्कूल भी रहेंगे बंद

बीकानेर बुलेटिन



शिक्षा विभाग ने जारी किए आदेश गाइड लाइन के मुताबिक वर्क फ्रॉम होम के साथ ही कोविड ड्यूटी के लिए भी दी पूर्व सूचना शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने किए आदेश स्माइल कार्यक्रम के साथ ही परीक्षा परिणाम आदि गतिविधियों को लेकर दिए है निर्देश।


Labels: ,