Friday, August 5, 2022

3 लाख की फिरौती मांगने का अभियुक्त दो घण्टे में गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन



विदेशी नम्बरों से कॉल कर लाखों की फिरौती मांगने के मामलें में पुलिस ने एक्शन में कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई नोखा पुलिस ने की है। पुलिस ने आज दिन में परिवादी रामलाल रामावत द्वारा दर्ज करवाए गए मामलें में कार्रवाई करते हुए उतम रामावत को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मामला दर्ज होने के बाद एक्शन में कार्रवाई करते हुए दो घंटे में ही आरोपी को ट्रेस आउट किया और गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आज दिन में परिवादी के फोन पर विदेशी नम्बरों से आए एक व्हाट्सअप आया। जिसमें लिखा था कि आज शाम तक 3 पेटी पहुंचा देना नहीं तो तेरे बेटे विकास का ध्यान रखना। जिसके बाद परिवादी ने पुलिस को बताया कि उसका बेटा बीकानेर में पढ़ाई करता है। जिसके अपहरण करने की आरोपी ने धमकी देते हुए पैसे की मांग की थी।

Labels:

जानलेवा हमले के दो आरोपी युवक गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर।जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई नापासर पुलिस ने की है। पुलिस ने 31 जुलाई को परिवादी द्वारा दर्ज करवाए गए मामलें में यह कार्रवाई की है। थानाधिकारी जगदीश प्रसाद के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए जांच के दौरान श्रीडूंगरगढ़ निवासी कालु पुत्र ओमप्रकाश भार्गव, गुसाईंसर निवासी विजय पुत्र मोहनलाल जाट को गिरफ्तार किया है। जिनसे पुछताछ जारी है। बता दे कि परिवादी ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया था कि वह अपनी बाइक से गुंसाईजी महाराज के मेले में धोक लगाने के लिए जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में बुलेट बाइक व पिकअप पर सवार होकर आए कुछ लोगों ने उसे रोक लिया ओर गली गलौच करते हुए जान से मारने की नियत से हमला कर दिया। जिससे उसके शरीर पर चोटें आयी।

Labels:

मानसिक तनाव के चलते छात्रा ने लगाई फांसी

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर।जयनारायण व्यास कॉलोनी क्षेत्र में मानसिक तनाव के चलते छात्रा ने फांसी लगा आत्महत्या कर ली। मृतका के चाचा तिलकनगर निवासी मूलाराम जाट ने पुलिस को रिपोर्ट दी है कि उसकी भतीजी ललिता (18) पुत्री भींवराज जाट पढ़ाई के कारण मानसिक तनाव में रहती थी। उसने तिलकनगर स्थित अपने मकान पर कल फांसी लगा ली।

Labels:

शराब ठेके का विरोध,दो दिन से महिलाओं का आंदोलन, लगाया ताला

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। शहर के सोफिया शिवबाड़ी रोड पर शराब की दुकान को लेकर क्षेत्रवासी दो दिन से आन्दोलनरत है। जिसके विरोध में शुक्रवार को संभागीय आयुक्त कार्यालय के सामने मोहल्लेवासियों ने प्रदर्शन कर शराब की दुकान हटाने की मांग की है। प्रदर्शनकारियों का रोष है कि यहां पर पास में ही दुर्गा माता का मंदिर, स्कूल्स, गल्र्स हॉस्टल, कोचिंग सेन्टर, एस.बी.आई. ए. टी. एम. रिलायन्स फेस है। जिस के कारण विद्यार्थी, गृहणियां तथा वृद्धजनों का आवागमन रहता है। पूर्व में भी यहां एस. बी. आई. एटीएम के पास एक की दुकान खोली गई थी जिस पर मोहल्लेवासियों के एतराज के कारण शाराब की दुकान को हटाया गया था तथा इसी ठेकेदार की दुकान चलाना हास्पीटल के पीछे चल रही थी मोहल्लेवासियों के एतराज के कारण शराब की दुकान को हटा दिया था लेकिन अब पुनः इसी ठेकेदार द्वारा यहां पर शराब की दुकान खोलने की तैयारी कर रहा है। अगर शराब की दुकान खुलती है तो यहां माहौल खराब होकर झगडा होने एवं कानून व्यवस्था बिगडने की संभावना है। इसको देखते हुए यहां पर शराब की दुकान की अनुमति नहीं दे । प्रदर्शन में भाजपा पार्षद विकास सियाग के अलावा कांग्रेस के नेता व आसपास की कॉलोनियों के लोग शामिल रहे।




Labels: ,

भाजयुमो की बैठक में तिरंगा महोत्सव की तैयारियों पर चर्चा की।

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर।भारतीय जनता युवा मोर्चा बीकानेर शहर जिला अध्यक्ष वेद व्यास की अध्यक्षता में आजादी अमृत महोत्सव के दौरान हर घर तिरंगे अभियान के तहत भारतीय जनता युवा मोर्चा कि बैठक भाजपा जिला कार्यालय में हुई।

भाजयुमो जिला अध्यक्ष वेद व्यास ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजादी के 75 वर्ष अमृत महोत्सव 2 से 15 अगस्त तक अपनी सभी सोशल प्रोफाइल में तिरंगा लगाकर मनाने का हर देशवासियों से अपील की है इसके तहत 13 से 15 अगस्त तक घर-घर तिरंगा फहराने की भी अपील की है इस दौरान कार्यक्रम में ज्यादा प्रचार प्रसार एवं जन इस अमृत महोत्सव का हिस्सा बने इसके लिए जिला अध्यक्ष वेद व्यास ने बैठक में कहा कि बीकानेर शहर के सभी कॉलेजों,स्कूलों ,कोचिंग सेंटरो, खेल एकेडमी, इंस्टिट्यूटो  में सभी कार्यकर्ताओं से संपर्क करने को कहा ताकि इस अमृत महोत्सव में सभी का योगदान लेकर इसको भव्य बनाया जा सके, साथ ही युवा मोर्चा द्वारा कि 75 किलोमीटर मोटरसाइकिल यात्रा की जाएगी जो देशनोक से रवाना होकर कोडमदेसर की ओर प्रस्थान करेगी 
जिलाध्यक्ष व्यास ने बताया कि बीकानेर शहर में सामूहिक राष्ट्रगान में तिरंगा यात्रा का भी आयोजन किया जाएगा

 बैठक का संचालन जिला उपाध्यक्ष हेमंत कच्छावा ने किया

बैठक में महामंत्री सोहन सिंह परिहार, भाजपा नेता भवानी पाइवल, उपाध्यक्ष कवि आचार्य,मंत्री गिरिराज खत्री, धीरज पंडित, गजेंद्र सिंह, ऋषि पारीक, कोषासहध्यक्ष विकास तापड़िया, आईटी सेल संयोजक रोहिताश्व व्यास, सोशल मीडिया संयोजक विमल स्वामी, भव्य भाटी, मंडल अध्यक्ष नथमल लिंबा, गोविंद सारस्वत, देवेंद्र सिंह राजपूत, राजेंद्र झालप, शेखर, पूनम सुथार, मधुप शर्मा,सूर्य सोनी आदि उपस्थित रहे

Labels:

एमजीएसयू बांटेगा गोदित गांव स्वरूपदेसर में घर घर तिरंगा, आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत होगा आयोजन

बीकानेर बुलेटिन



घर घर तिरंगा अभियान हेतु एमजीएसयू में बने पोस्टर,  तिरंगे के गौरव से जुड़ेगा जनमानस 

एमजीएसयू बांटेगा गोदित गांव स्वरूपदेसर में घर घर तिरंगा, आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत होगा आयोजन 

तिरंगे के इतिहास और गौरव से युवा पीढ़ी को जोड़ना समय की मांग : विनोद कुमार सिंह  

एमजीएसयू कुलपति सचिवालय में हर घर तिरंगा अभियान के पोस्टर का हुआ विमोचन 


बीकानेर।आज़ादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रमों की शृंखला के तहत आयोजित होने वाले हर घर तिरंगा अभियान के संदर्भ मे एमजीएसयू द्वारा जन जानगरण अभियान की शुरूआत की गई। विश्वविद्यालय कुलपति प्रो0 विनोद कुमार सिंह ने इस अभियान के तहत विश्वविद्यालय द्वारा जारी पोस्टर के विमोचन में कहा कि युवा पीढ़ी को तिरंगे के गौरवशाली इतिहास से जोड़ना आज समय की ज़रूरत है । 

 गोदित गांव के प्रभारी डॉ॰प्रभु दान चारण के अनुसार  विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिये गए गांव स्वरूपदेसर में भी इस अभियान के तहत ग्रामीण एवं आमजन को जोडकर राष्ट्रीय ध्वज बांटकर उसे हर घर फहराने हेतु प्रेरित किया जाएगा।

 विश्वविद्यालय के कार्मिक इस हेतु घर-घर जाकर इस अभियान को सफल बनाने हेतु को प्रेरित करेंगे। विश्वविद्यालय कुलपति प्रो0 विनोद कुमार सिंह ने विश्वविद्यालय कुलसचिव श्री यशपाल आहूजा एवं वित्त नियंत्रक श्री बनवारी लाल सर्वा ने तिरंगे के साथ पोस्टरका विमोचन किया।

इस अवसर पर प्रो. अनिल कुमार छंगाणी, प्रो. राजाराम चोयल, उप कुलसचिव डाॅ. बिट्ठल बिस्सा,  इतिहास विभाग की डाॅ. मेघना शर्मा, डाॅ. अभिषेक वशिष्ठ, सम्पदा अधिकारी श्री कुलदीप जैन सहित विश्वविद्यालय के शिक्षक एवं कार्मिक उपस्थित रहे।

                        

Labels:

बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे पे शहर कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, दी गिरफ्तारी

बीकानेर बुलेटिन




बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे पे शहर कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के तहत दी गिरफ्तारी

बीकानेर 5 अगस्त- महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर बीकानेर शहर कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन करते हुए गिरफ्तारी दी। सादुल सिंह सर्किल से पैदल मार्च करते हुए जिला कलेक्टर कार्यालय तक कांग्रेसजनों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। 


जिला कलेक्टर कार्यालय के आगे यशपाल गहलोत, प्रदेश सचिव हाजी जिया उर रहमान आरिफ,  राज्य मंत्री मदनगोपाल मेघवाल,  पूर्व संसदीय सचिव कन्हैयालाल झंवर आदि ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। 
प्रवक्ता नितिन वत्सस ने बताया की जिला अध्यक्ष गहलोत के नेतृत्व में गिरफ्तारी देने वालो में पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल थे। 

Labels:

त्यौहारों के दौरान संधारित रहे कानून व्यवस्था, लम्पी स्किन डिजीज के मद्देनजर करें प्रभावी प्रबंधन- संभागीय आयुक्त

बीकानेर बुलेटिन



संभागीय आयुक्त ने वीसी के माध्यम से दिए निर्देश

बीकानेर, 5 अगस्त। संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के पवन ने शुक्रवार को संभाग के चारोें जिलों के अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंस की। उन्होंने संभाग में कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की तथा आगामी त्यौहारों के मद्देनजर तैयारियों को जाना। उन्होंने कहा कि त्यौहारों के दौरान आपसी प्रेम एवं सद्भाव कायम रहे। इसे ध्यान रखते हुए सीएलजी एवं शांति समितियों की बैठकें कर ली जाएं। अधिकारी प्रत्येक स्थिति पर नजर रखें।
संभागीय आयुक्त ने लम्पी स्किन डिजीज की स्थिति और प्रबंधन के बारे में जाना। उन्होंने कहा कि रोग की वर्तमान स्थिति के मद्देनजर प्रभावी व्यवस्था की जाए। जिलों में दवाइयों और संसाधनों की कोई कमी नहीं रहे। जागरुकता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। प्रत्येक गौशाला का निरीक्षण करते हुए स्थिति पर नजर रखी जाए। उन्होंने कहा कि संक्रमित पशुओं को अलग आइसोलट किया जाए। बाड़ों की साफ-सफाई का भी ध्यान रखें।
संभागीय आयुक्त ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव अभियान के तहत 13 से 15 अगस्त तक आयोजित होने वाले हर घर तिरंगा अभियान के तहत अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। तीन दिन प्रत्येक घर, प्रतिष्ठान एवं कार्यालय में तिरंगा फहराया जाए। अधिक से अधिक स्थानों पर तिरंगा उपलब्ध करवाया जाए।
इस दौरान चारों जिलों के जिला कलक्टर्स ने तैयारियों के बारे में बताया। जिला कलक्टर ने भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत जिले की 367 ग्राम पंचायतों में तिरंगा विक्रय केन्द्र स्थापित किए गए हैं। शहरी क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में झंडे उपलब्ध करवाए जाएंगे। इसमें आमजन की अधिक से अधिक भागीदारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
इस दौरान जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के., अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ए.एच. गौरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ओमप्रकाश, नगर विकास न्यास सचिव यशपाल आहूजा,  वृत्ताधिकारी पुलिस दीपचंद, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अबरार पंवार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Labels:

बहु ने ससुराल से चुराए हजारो रुपए व गहने, सास ने लगाया आरोप

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। पुत्रवधू द्वारा ससुराल से हजारों रूपए और आभूषण चोरी कर ले जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में कोतवाली थाने में मदीना मस्जिद के पीछे रहने वाले जन्नत बानो ने जायदा बानो पत्नी इब्राहिम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 6 जुन 2022 सुबह की है।

इस सम्बंध में प्रार्थियो ने बताया कि आरेापी उसकी पुत्रवधू है। उक्त समय में आरोपी ेन उसके घर से करीब तीस हजार रूपए ओर सोने-चांदी के सामान चोरी करके ले गयी। पुलिस ने प्रार्थिया की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Labels:

युवक का शव संदिग्ध अवस्था में मिला

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर के कालू गांव में एक युवक का शव संदिग्ध अवस्था में मिला है। माना जा रहा है कि इस युवक की बेरहमी से पिटाई की गई है। उसके हाथ और पांव पर जबर्दस्त चोट के निशान है। घटना की जानकारी मिलने पर कालू, लूणकरनसर और श्रीडूंगरगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची है।

जानकारी के अनुसार कालू के पास सहजरासर रोड पर ओम प्रकाश ज्याणी नामक युवक की लाश मिली है। वो करीब तीस वर्ष का बताया जा रहा है। ओमप्रकाश हाथ और पांव पर काफी चोट लगी हुई है। शुक्रवार सुबह कुछ लोगों ने उसका शव पड़ा देखा था। जिसके बाद पुलिस को फोन किया गया। मौके पर पहुंची कालू पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है। वहीं बीकानेर से एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंची है। लूणकरनसर और श्रीडूंगरगढ़ सीओ दोनों मौके पर पहुंच गए हैं। एफएसएल टीम भी आसपास के सबूत जुटा रही है। शव से भी कुछ सुराग जुटाए जा रहे हैं। घटना की जानकारी मिलने के साथ ही बड़ी संख्या में लोग भी मौके पर पहुंचने शुरू हो गए हैं।

आपसी रंजिश का मामला

प्रथम द्ष्टया माना जा रहा है कि आपसी रंजिश के चलते ओमप्रकाश ज्याणी को मारा गया है। उसके शरीर पर हुए वार से लग रहा है कि कुछ लोगों ने मिलकर उसकी हत्या की है। अब तक पुलिस किसी भी निर्णय पर नहीं पहुंच सकी है। यहां तक कि पुलिस अब तक तय नहीं कर पाई कि ये हत्या है या एक्सीडेंट।

Labels: