Sunday, December 18, 2022

36 साल बाद जीता अर्जेंटीना:फाइनल में फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में हराया

बीकानेर बुलेटिन


लियोनल मेसी का वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना पूरा हो गया। अर्जेंटीना ने रविवार को खेले गए फीफा वर्ल्ड कप फाइनल में फ्रांस को पेनल्टी शूट आउट में 4-2 से हरा दिया। तय 90 मिनट तक दोनों टीमें 2-2 की बराबरी पर रही थी। एक्स्ट्रा टाइम के बाद मुकाबला 3-3 की बराबरी पर रहा था। इसके बाद पेनल्टी शूटआउट से फैसला हुआ। फाइनल में मेसी ने दो गोल किए। वहीं, फ्रांस के लिए किलियन एमबाप्पे ने हैट्रिक जमाई।


एक्स्ट्रा टाइम में गया मुकाबला
90 मिनट के बाद स्कोर लाइन 2-2 से बराबर रही थी। इसके बाद मैच एक्स्ट्रा टाइम में गया। एक्स्ट्रा टाइम में दोनों टीमों ने 1-1 गोल दागा। 90 मिनट में दोनों टीमों से 4 गोल आए। अर्जेंटीना ने फर्स्ट हाफ में 2 गोल दाग कर बढ़त बनाई। उसके लिए 23वें मिनट में लियोनल मेसी और 36वें मिनट में एंजल डी मारिया ने गोल दागे। वहीं, फ्रांस के कीलियन एम्बाप्पे ने 97 सेकेंड में 2 गोल दागकर स्कोर लाइन 2-2 से बराबर कर दी। एम्बाप्पे ने 80 मिनट में पेनल्टी से और 81वें मिनट में फील्ड गोल दागा।

Labels:

युवक पर फायरिंग मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। 16 दिसम्बर को रानी बाजार क्षेत्र में फायरिंग करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई कोटगेट पुलिस ने थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण के सुपरविजन की गयी है। टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी की धरपकड़ के लिए उसके संभावित स्थानों पर दबिश दी और बज्जू निवासी राजाराम विश्रोई को दस्तयाब कर गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी से इस मामले में अन्य आरोपियों के बारे में गहनता से पुछताछ कर रही है। बता दे कि प्रार्थी ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया था कि  इमरान और भीनासर निवासी पवन सेठिया के साथ किसी काम से जा रहे थे। इस बीच 5 नम्बर रॉड रानी बाजार इंडस्ट्रीयल एरिया चौराहे पर जैसे ही कार से इमरान खान नीचे उतरा उसके ऊपर बाइक सवार तीन बदमाशों ने फायर कर दिया। उन्होंने बताया कि युवक की जांच के ऊपर गोली लगी है।


Labels: ,

गंगाशहर में बंद मकान में चोरी की वारदात को अंजाम देने के दो आरोपी गिरफ्तार, एक निरुद्ध

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। 17 दिसम्बर को भुवनेश पुत्र भीखमचन्द जाति भार्गव उम्र 20 साल निवासी गोपेश्वर बस्ती गंगाशहर बीकानेर ने लिखित रिपोर्ट में दिनांक 29.11.2022 को रात्री को मेरे घर पर चोरी हो गई। जिसमे 4 पाजेब चांदी की व 2 अंगुठी सोने की, कुछ नकदी रुपये व आर्टिफिशियल व ज्वैलरी चोरी हो गई है। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान श्री गोरव बोहरा उनि को दी गई।

चोरी की सूचना पर थानाधिकारी नवनीत सिंह धारिवाल मय टीम के मौका पर गये। आस पास लगे कैमरों के फुटेज देखे गये बदमाशों के ठहरने के स्थान होटल धर्मशाला को चैक किया, सीसीटीवी फुटेज चैक किये गये, गलियों में मौहल्लों में पूछताछ की गई तो थाना की टीम को तीन लड़कों का सुराग लगा जिस पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 1. तरुण नायक पुत्र भंवरलाल जाति नायक उम्र 19 साल 2. रामदेव पुत्र शंकरलाल जाति नायक निवासी खेतेश्वर मन्दिर के पिछे से गिरफ्तार किया गया व एक विधि से संघर्षरत बालक को निरूद्ध किया इन से चोरी का सामान बरामद किया गया है। विधी से संघर्षरत बालक को बाल संप्रेक्षण गृह बीकानेर में भिजवाया गया।



Labels: ,

दहेज के लिए विवाहिता को नवजात बच्चे सहित घर से निकाला

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। दहेज के लिए लक्ष्मी स्वरूप बहु के साथ मारपीट करने और घर से निकाल देने के मामले लगातार बढ़ रहे है। ऐसा ही एक मामला आज श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र से सामने आया है। इस सम्बंध में कालुबास निवासी बनबावरी ने अपनी पुत्री के ससुराल पक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने अपनी बेटी के पति मदनलाल, लेखराम, जमना, राकूड़ा नाम के युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि उसकी बेटी का विवाह करीब 15 महीने पहले हुआ था। हमने शादी में अपनी हैसियत से ज्यादा दहेज दिया था। प्रार्थी ने बताया कि शादी के बाद से ही आरोपी पक्ष उसे परेशान करने लगे और दहेज की मांग करते रहें। प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने उसकी बेटी को मारपीट की और कमरे में बंद कर दिया। प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने उसकी बेटी से एक लाख रूपए और बाइक की मांग को लेकर मारपीट कर नवजात बच्चे सहित घर से निकाल दिया। प्रार्थी ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने उसकी बेटी का स्त्रीधन भी हड़प लिया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर है।

Labels: ,

गैंगस्टर को फॉलो कर रखा है तथा उन्हें अपना आका मान रहे हैं अब उनकी बारी, आईजी की निगरानी में अपराधियों पर चलेगा ऑपरेशन 'हंटर'

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। सीकर में गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या के मामले में बीकानेर के अपराधियों का कनेक्शन मिलने के बाद पलिस भी हरकत में आ गई है। रेंज के आईजी ओम प्रकाश ने पूरी रेंज में अब ऑपरेशन हंटर के नाम से ऑपरेशन शुरू किया गया है। यह ऑपरेशन संगठित अपराधों में शामिल लोगों पर कड़ी नजर रखेगा और कार्रवाई करेगा। बीकानेर रेंज के आई ओम प्रकाश ने बताया कि पिछले दिनों रेंज में होने वाले अपराधों की समीक्षा की गई है। इसमें कई गैंगस्टर से जुड़े मामले में सामने आए हैं। इस तरह के अपराधों को खत्म करने के लिए ऑपरेशन हंटर शुरू किया जा रहा है। इसके तहत छोटे से लेकर बड़े अपराधियों पर नजर रखी जाएगी। समीक्षा में और भी अपराधों की जानकारी सामने आई है। पुलिस योजनाबद्ध तरीके से अपराधियों के नेटवर्क को तोड़ने का काम करेगी। आईजी ने बताया कि विभिन्न अपराधों की गैंग से जुड़े लोगों पर कड़ी नजर रहेगी। उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। सजा दिलाने के प्रयास किए जाएंगे। जो लोग जमानत पर रिहा हैं, उनकी जमानतें खारिज करवाने के लिए भी पुलिस कार्रवाई करेगी। खासतौर पर उन लोगों पर कार्रवाई करेंगे जो लोग अपराधियों की किसी भी तरह से मदद कर रहे हैं। अगले दो महीने तक यह ऑपेरशन जारी रहेगा।

आईजी ओम प्रकाश ने बताया कि बीकानेर संभाग में गैंगस्टर और आपराधिक प्रवृति में लिप्त अपराधियों के सोशल मीडिया फॉलोअर्स पर पुलिस टीम निगरानी रखे हुए हैं। जिन लोगों ने गैंगस्टर को फॉलो कर रखा है तथा उन्हें अपना आका मान रहे हैं, उनके खिलाफ जल्द ही कार्रवाई की जानी है।

तीन चरणों में गैंगस्टर और उनके सहयोगियों के खिलाफ की जाने वाली त्रिस्तरीय कार्रवाई में बीट कांस्टेबल अपराध की दुनिया में लिप्त आरोपियों के मोबाइल नंबर, उनके फोटो, वाहनों के नंबर, सोशल मीडिया एकाउंट की जानकारी जुटाएंगे। इसी प्रकार थाना स्तर पर की जाने वाली कार्रवाई में सभी एसएचओ सक्रिय आपराधिक गैंग के बारे में पूरी जानकारी का डेटा तैयार करेंगे। जिसमें जेब में बंद अपराधी, गैंगस्टरों के साथ फोटो शेयर करने वाले लोगों के बारे में जानकारी जुटाने के साथ ही पिछले दस वर्षों में आर्म्स एक्ट के तहत पकड़े गए सभी आरोपियों की कुंडली तैयार की जाएगी। वहीं तीसरे चरण में जिला स्तर पर की जाने वाली कार्रवाई में संगठित अपराधियों के आपराधिक रिकॉर्ड का अवलोकन कर राजपासा, एनएसए या अन्य निरोधात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। अपराधियों के पासपोर्ट, ई-वॉलेट, सोशल मीडिया अकाउंट, आरोपियों के फिंगर प्रिंट सहित अन्य जानकारियां एकत्रित की जाएगी।



Labels: ,

पीड़ितों को हक दिलाने सड़क पर उतरा जनसैलाब, प्रशासनिक अधिकारियों पर जम कर बरसे देवी सिंह भाटी, देखे वीडियो

बीकानेर बुलेटिन







जोधपुर। जोधपुर के शेरगढ़ कस्बे में भूंगरा गांव में हुए गैस हादसे के बाद पीड़ित परिवारों को हक दिलाने के लिए हजारों की तादाद में लोग सड़क पर उतरे। काले झंडे लहराकर प्रदर्शन किया और पीड़ितों के आवाज उठाई। सर्व समाज की ओर से जोधपुर अस्पताल के बाहर धरना जारी है। आपको बता दें कि पिछले दिनों शादी समारोह में गैस सिलेंडर में ब्लास्ट की घटना में 33 मौतें हो चुकी है। कई घायल अब भी अस्पताल में जिंदगी के साथ संघर्ष कर रहे हैं। पीड़ितों को विशेष आर्थिक पैकेज व सरकारी नौकरी दिलाने की मांग को लेकर जिलेभर से लोग जोधपुर आए। इन लोगों ने मांग की है कि मृतकों के परिवार को पचास पचास लाख की आर्थिक सहायता दी जाए और एक सदस्य को सरकारी मिले। घायलों को 25 लाख रुपए दिए जाएं। इसी मांग को लेकर जोधपुर में रैली भी निकाली गई। रैली में शामिल लोग काले झंडे लेकर आए थे जिनको वो विरोध स्वरूप लहराते रहे। कई लोगों ने हाथों पर काली पट्टी बांधी थी। इस रैली में सहयोग के लिए प्राइवेब बस संचालकों ने भी मदद की। उन्होंने गांवों से शहर तक आने जाने का किराया नहीं लिया। विशेष पैकेज की मांग को लेकर आक्रोश रैली पहुंची कलेक्ट्रेट, संभागीय आयुक्त केसी मीणा को दिया ज्ञापन, ज्ञापन देने के बाद मांगों को हाथों हाथ पूरी करने की चेतावनी, पूर्व मंत्री देवीसिंह सहित अन्य राजपूत नेताओं ने दी चेतावनी, मांगे नहीं मानने तक जारी रहेगा धरना, ज्ञापन लेने के बाद संभागीय आयुक्त केसी मीणा ने दिलाया विश्वास, सरकार को ज्ञापन भेजने का दिलाया विश्वास, पूर्व मंत्री देवीसिंह सहित अन्य राजपूत नेताओं ने सरकार से बात कर समाधान की रखी मांग, संभागीय आयुक्त केसी मीणा व कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने दूसरे चैंबर में जाकर शुरू किया मंथन, पूर्व मंत्री देवीसिंह सहित अन्य राजपूत नेता बैठे हैं मीणा के चैंबर में, विधायक सूर्यकांता व्यास, पब्बाराम विश्नोई, पुखराज गर्ग, हमीर सिंह मौजूद, पूर्व विधायक बाबू सिंह व कांग्रेस नेता उम्मेद सिंह मौजूद, मारवाड़ राजपूत सभा अध्यक्ष हनुमान सिंह खांगटा मौजूद रहे। धरने पर शेरगढ़ के पूर्व विधायक बाबूसिंह राठौड़, समाजसेवी रामचंद्र सिंह मनना, फलोदी विधायक पब्बाराम विश्नोई, भाजपा नेता जगत नारायाण जोशी आदि मौजूद थे।

Labels: ,

कांग्रेस के चार सालों में रहा विकास का अकाल- राजे, सरकार ने किया था कर्ज माफी का वादा

बीकानेर बुलेटिन




जहां अशोक गहलोत सरकार अपने चार साल का कार्यकाल पूरा होने पर जश्न मना रही है, वहीं बीजेपी  ने गहलोत सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. बीजेपी नेता और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे  ने आरोप लगाया है कि गहलोत सरकार का कार्यकाल पूरा होने तक प्रदेश के हर व्यक्ति पर 87 हजार रुपये का कर्ज हो जायेगा. दोनों ही पार्टियों की ओर से वार-पलटवार का दौर शुरू हो गया है. राजे के आरोप पर पलटवार करते हुए कांग्रेस ने कहा कि यह कर्ज राजे सरकार द्वारा लिए गए कर्ज का नतीजा है. इस सरकार में बस जनहित के लिए कर्ज लिया गया है. वह भी नियम के अनुसार. वहीं बीजेपी ने कांग्रेस  सरकार पर जनता से छल करने का आरोप लगाया है. 

कांग्रेस के चार सालों में रहा विकास का अकाल- राजे
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने गहलोत सरकार पर आरोप लगाया है कि सरकार प्रदेश के विकास और जनता की सेवा का फर्ज भूल गई है. उन्होंने कहा कि सरकार का कार्यकाल पूरा होने तक प्रदेश के हर व्यक्ति पर करीब 87 हजार रुपए का कर्ज हो जाएगा, जो राजस्थान के इतिहास में अब तक का सर्वाधिक है. इतने कर्ज के बावजूद इस सरकार के 4 साल में विकास का अकाल ही रहा. लोग मूलभूत सुविधाओं के लिए तरसते रहे, सरकार में बैठे लोग कुर्सी के लिए झगड़ते रहे. राजे यह आरोप कल ही नहीं बल्कि पिछले दिनों में कई बार लगा चुकी हैं. राजे ने यह भी कहा कि राजस्थान की 4 साल में प्रगति तो हुई है, लेकिन वह भ्रष्टाचार, महिला व दलित उत्पीड़न, गैंगवार, गैंग रेप, बेरोजगारी, पेट्रोल डीजल एवं बिजली की कीमतों में हुई है.

सरकार ने किया था कर्ज माफी का वादा
बीजेपी के मुख्य प्रवक्ता रामलाल शर्मा  ने बताया कि किसानों का केसीसी का कर्ज माफ़ नहीं हुआ. उन्हें परेशान किया जा रहा है जबकि कांग्रेस ने वादा किया था. अब कर्ज माफ़ी कब की जाएगी? उन्होंने कहा कि किसानों पर अलग कर्ज है और आम लोगों पर अलग. किसानों से ज्यादा तो आम जनता पर कर्ज बढ़ रहा है. सरकार अपना कोई ही वादा नहीं निभा रही है. बस झूठ और बहाने बना रही है.

कांग्रेस बोली ये वसुंधरा राजे के समय का कर्ज है
वहीं बीजेपी के आरोपों पर कांग्रेस प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी का कहना है कि 1.5 लाख करोड़ से साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये का जो कर्ज राजस्थान पर बढ़ा था वो वसुंधरा राजे के समय में हुआ था. वर्तमान समय की सरकार जनहित के कार्य कर रही है. कोरोना महामारी के दौरान जो लोगों में विषमता आई है उसको दूर करने के लिए सरकार ने कर्ज लिया. ज्यादा कर्ज तो वसुंधरा राजे के समय में बढ़ा था. वर्तमान समय की सरकार कर्ज नहीं बल्कि लोगों को राहत दे रही है.

Labels: