Sunday, December 18, 2022

36 साल बाद जीता अर्जेंटीना:फाइनल में फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में हराया

बीकानेर बुलेटिन


लियोनल मेसी का वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना पूरा हो गया। अर्जेंटीना ने रविवार को खेले गए फीफा वर्ल्ड कप फाइनल में फ्रांस को पेनल्टी शूट आउट में 4-2 से हरा दिया। तय 90 मिनट तक दोनों टीमें 2-2 की बराबरी पर रही थी। एक्स्ट्रा टाइम के बाद मुकाबला 3-3 की बराबरी पर रहा था। इसके बाद पेनल्टी शूटआउट से फैसला हुआ। फाइनल में मेसी ने दो गोल किए। वहीं, फ्रांस के लिए किलियन एमबाप्पे ने हैट्रिक जमाई।


एक्स्ट्रा टाइम में गया मुकाबला
90 मिनट के बाद स्कोर लाइन 2-2 से बराबर रही थी। इसके बाद मैच एक्स्ट्रा टाइम में गया। एक्स्ट्रा टाइम में दोनों टीमों ने 1-1 गोल दागा। 90 मिनट में दोनों टीमों से 4 गोल आए। अर्जेंटीना ने फर्स्ट हाफ में 2 गोल दाग कर बढ़त बनाई। उसके लिए 23वें मिनट में लियोनल मेसी और 36वें मिनट में एंजल डी मारिया ने गोल दागे। वहीं, फ्रांस के कीलियन एम्बाप्पे ने 97 सेकेंड में 2 गोल दागकर स्कोर लाइन 2-2 से बराबर कर दी। एम्बाप्पे ने 80 मिनट में पेनल्टी से और 81वें मिनट में फील्ड गोल दागा।

Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home