Sunday, January 15, 2023

नेपाल में यात्री विमान क्रैश, फ्लाइट में 5 भारतीय भी थे सवार; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

बीकानेर बुलेटिन



नेपाल में पोखरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 72 सीटर एक प्लेन क्रैश हो गया है. यहां एक भीषण हादसा हुआ है. हादसा होने के बाद विमान जलने लगा और धुएं का गुबार आसमान में छा गया. सूचना मिलने के बाद रेस्क्यू टीम तुरंत मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया. हालांकि, इस घटना में कितने जान-माल का नुकसान हुआ है, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है. आशंका जताई जा रही है कि खराब मौसम के चलते ये हादसा हुआ है. लैंडिंग से पहले पहाड़ी से टकराने के कारण हादसा हो गया. एयरपोर्ट को फिलहाल बंद कर दिया गया है.

विमान में 72 लोग थे सवार

द काठमांडू पोस्ट के मुताबिक, यति एयरलाइंस का एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया है. विमान में 68 यात्री और 4 क्रू मेंबर सवार थे. यह हादसा पोखरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट और ओल्ड एयरपोर्ट के बीच में हुआ. यति एयरलाइंस के प्रवक्ता सुदर्शन ने विमान क्रैश होने की जानकारी की पुष्टि की है.

एयरलाइंस के प्रवक्ता ने कही ये बात

यति एयरलाइंस के प्रवक्ता सुदर्शन ने कहा कि विमान क्रैश होने के बाद से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. अभी कहना मुश्किल है कि कितने लोगों की जान को खतरा हुआ है. इसकी जानकारी के लिए इंतजार करना होगा. हमें नहीं पता है कि कितने लोग बचे हैं या घायल हैं.

बता दें कि प्लेन क्रैश के बाद लगी आग को लगातार बुझाने की कोशिश की जा रही है. रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच चुकी है. घटना के बाद के भयावह विजुअल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. जिसमें लोग आग बुझाते हुए दिख रहे हैं.

Labels:

Sunday, December 18, 2022

36 साल बाद जीता अर्जेंटीना:फाइनल में फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में हराया

बीकानेर बुलेटिन


लियोनल मेसी का वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना पूरा हो गया। अर्जेंटीना ने रविवार को खेले गए फीफा वर्ल्ड कप फाइनल में फ्रांस को पेनल्टी शूट आउट में 4-2 से हरा दिया। तय 90 मिनट तक दोनों टीमें 2-2 की बराबरी पर रही थी। एक्स्ट्रा टाइम के बाद मुकाबला 3-3 की बराबरी पर रहा था। इसके बाद पेनल्टी शूटआउट से फैसला हुआ। फाइनल में मेसी ने दो गोल किए। वहीं, फ्रांस के लिए किलियन एमबाप्पे ने हैट्रिक जमाई।


एक्स्ट्रा टाइम में गया मुकाबला
90 मिनट के बाद स्कोर लाइन 2-2 से बराबर रही थी। इसके बाद मैच एक्स्ट्रा टाइम में गया। एक्स्ट्रा टाइम में दोनों टीमों ने 1-1 गोल दागा। 90 मिनट में दोनों टीमों से 4 गोल आए। अर्जेंटीना ने फर्स्ट हाफ में 2 गोल दाग कर बढ़त बनाई। उसके लिए 23वें मिनट में लियोनल मेसी और 36वें मिनट में एंजल डी मारिया ने गोल दागे। वहीं, फ्रांस के कीलियन एम्बाप्पे ने 97 सेकेंड में 2 गोल दागकर स्कोर लाइन 2-2 से बराबर कर दी। एम्बाप्पे ने 80 मिनट में पेनल्टी से और 81वें मिनट में फील्ड गोल दागा।

Labels:

Friday, December 2, 2022

गिरफ्त में आया सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या का मास्टरमाइंड

बीकानेर बुलेटिन



मई में पंजाब सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या से जुड़े मामले में बड़ी खबर सामने आई है। सिंगर की हत्या के मास्टरमाइंड गोल्डी बरार को कैलिफोर्निया में हिरासत में ले लिया गया है। हालांकि, अभी कैलिफोर्निया की ओर से इसे लेकर भारत सरकार को कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

पिछले दिनों इंटरपोल ने गोल्डी बरार के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था। गोल्डी बरार ने कनाडा में बैठकर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की साजिश रची थी। इस मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) से भी पूछताछ की जा रही है। गोल्डी बरार लॉरेंस बिश्नोई के करीबियों में बताया जाता है. दोनों कॉलेज के समय से ही साथ में हैं।

 मूसेवाला की हत्या का आरोपी

29 मई को सिद्धू मूसेवाला की हत्या कर दी गई थी. उन्हें सरेआम गोलियों से भूना गया था जिस वजह से उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया. उनकी हत्या का मास्टरमाइंड गोल्डी बरार को बताया गया, उसी ने लॉरेंस बिश्नोई के साथ मिलकर मूसेवाला की हत्या की पूरी प्लानिंग की और फिर अपने शूटरों के जरिए हत्या को अंजाम दिया। पुलिस ने इस मामले में 34 लोगों को आरोपी बनाया है।

कौन है गोल्डी बरार?

पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब का रहने वाले सतविंदर सिंह उर्फ गोल्डी बरार का जन्म 1994 में हुआ था। वो साल 2017 में छात्र वीजा पर कनाडा गया था। गोल्डी BA की डिग्री हासिल कर चुका है। उसकी 5 अलग-अलग तस्वीरें पंजाब पुलिस के डोजियर में हैं, तस्वीरें देखने से पता चलता है कि हालात के साथ वो अपना हुलिया बदलता रहा है। गोल्डी A+ कैटगरी का गैंगस्टर है और कोर्ट ने उसे भगोड़ा घोषित किया हुआ है।

Labels: ,

Thursday, September 8, 2022

नहीं रहीं ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय, 96 साल की उम्र में निधन

बीकानेर बुलेटिन



ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का निधन हो गया है. वह पिछले कुछ वक्त से बीमार थीं. 96 साल की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय फिलहाल स्टॉकलैंड के Balmoral Castle में थीं, वहीं पर उनका निधन हुआ. इसपर शाही परिवार का बयान आ गया है.

महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ब्रिटेन की सबसे लंबे वक्त तक शासन करने वाली शासक रहीं.

महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के बाद अब उनके बेटे चार्ल्स (उम्र 73 साल) स्वतः ब्रिटेन के राजा होंगे.

आज गुरुवार को उनकी तबीयत नाजुक होने की बात सामने आई थी. तब से वह डॉक्टर्स की देखरेख में थीं. महारानी की तबीयत बिगड़ते ही शाही परिवार के लोग स्कॉटलैंड पहुंचने लगे थे. यहां महारानी Balmoral Castle में थीं. यहां एलिजाबेथ समर ब्रेक में आई थीं.

शाही परिवार ने बताया था कि महारानी episodic mobility की दिक्कत से जूझ रही थीं. इसमें उनको खड़े होने और चलने में परेशानी होती थी.

पीएम मोदी ने जताया जुख

महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन पर पीएम नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा कि महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को हमारे समय की एक दिग्गज के रूप में याद किया जाएगा. उन्होंने सार्वजनिक जीवन में गरिमा और शालीनता का परिचय दिया. उनके निधन से आहत हूं. इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और ब्रिटेन के लोगों के साथ हैं.

Labels: ,

Saturday, July 9, 2022

ट्विटर को नहीं खरीदेंगे एलन मस्क, ये आरोप लगाकर रद्द की डील, कंपनी ने कहा- कोर्ट जाएंगे

बीकानेर बुलेटिन




दुनिया के सबसे अमीर शख़्स एलन मस्क ने आखिरकार ट्विटर को खरीदने की डील रद्द कर दिया है। एलन मस्क ने 25 अप्रैल को इस माइक्रो ब्लॉगिंग साइट को 54.20 बिलियन डॉलर्स में ख़रीदने का ऑफ़र दिया था, लेकिन यह सौदा 44 बिलियन डॉलर में तय हुआ था। अरबपति टेस्ला प्रमुख एलन मस्क की टीम ने ट्विटर को एक पत्र भेजा है। इस पत्र में खरीद समझौते के कई उल्लंघनों का हवाला दिया है। इस सौदा रद्द होने बाद अब एलन मस्क पर ट्विटर मुकदमा करने की तैयारी में है। मस्क की इस घोषणा के बाद ट्विटर के शेयर 7 फीसदी तक गिर गए।

इसलिए रद्द हुआ सौदा
रॉयटर्स की खबर के मुताबिक, टेस्ला के सीईओ ने डील रद्द होने के लिए ट्विटर को ही जिम्मेदार ठहराया है। दुनिया के सबसे अमीर शख़्स एलन मस्क का कहना है कि ट्विटर फर्जी अकाउंट्स के बारे में जानकारी देने में नाकाम रहा। इसके साथ ही विलय समझौते की कई शर्तों को तोड़ने का भी गंभीर आरोप लगाया है।

ट्विटर कंपनी जाएगी अदालत
वहीं, यह सौदा रद्द हो जाने के बाद ट्विटर ने कहा कि वह अदालत जाएंगे। बोर्ड के अध्यक्ष ब्रेट टेलर ने एक ट्वीट में कहा कि ट्विटर बोर्ड एलन मस्क के साथ सहमत कीमत और शर्तों पर लेनदेन को बंद करने के लिए प्रतिबद्ध है। विलय समझौते को लागू करने के लिए कानूनी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

एलन मस्क चुकाएंगे 1 बिलियन डॉलर्स की पेनाल्टी
बताया जा रहा है कि इस सौदे को रद्द करने के लिए एलन मस्क को भारी रकम चुकानी पड़ सकती है। एलन मस्क और ट्विटर का सौदा यदि किसी एक पार्टी की तरफ से रद्द किया जाता है तो उसे एक बिलियन का जुर्माना चुकाना होता है। ऐसे में अगर एलॉन मस्क इस डील को कैंसिल करते हैं तो उनको ट्विटर को 1 बिलियन डॉलर्स बतौर पेनाल्टी के रूप में अदा करने होंगे।
44 अरब डॉलर में हुआ था सौदा
आपको बता दें कि टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने ट्विटर को 44 बिलियन डॉलर (लगभग 3,48,700 करोड़ रुपये) में खरीदने की पेशकश की थी। उसके बाद कई बार ऐसे मौके आए, जब लगा कि वह इस डील पर रहेगी या रद्द होगी। मस्क ने डील को यह कहकर ठंडे बस्ते में डाल दिया कि जब तक सोशल मीडिया कंपनी यह साबित नहीं कर देती कि उसके स्पैम बॉट अकाउंट कुल यूजर्स का 5% से कम है, तब तक वह डील आगे नहीं बढ़ाएंगे।



Labels:

Friday, July 8, 2022

जापान के पूर्व PM आबे का निधन,भारत में राष्ट्रीय शोक

बीकानेर बुलेटिन



जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की गोली लगने से मौत हो गई। शुक्रवार सुबह उन्हें भाषण के दौरान एक हमलावर ने पीछे से गोली मारी थी। एक गोली शिंजो आबे की गर्दन और दूसरी उनके सीने पर लगी थी। इसके बाद तुरंत उन्हें एयरलिफ्ट कर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लंबे संघर्ष के बाद भी डॉक्टर शिंजो आबे को बचा नहीं सके। दरअसल गोली लगने के बाद ही बताया जा रहा था कि उन्हें दिल का दौरा भी पड़ा था और हार्ट ने काम करना बंद कर दिया था। 67 साल के शिंजो आबे को बचाने की पूरी कोशिश की जा रही थी, लेकिन डॉक्टर्स को इसमें सफलता नहीं मिली।

शिंजो आबे पर जब ये हमला हुआ तब वो एक छोटी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। NHK चैनल के हवाले से उनकी मौत की खबर सामने आई है।

शिंजो आबे जापान के प्रभावशाली परिवार से ताल्लुक रखते थे। उनके दादा और नाना दोनों ही एक अच्छे नेता थे। शिंजो आबे के नाम देश के सबसे युवा प्रधानमंत्री बनने का रिकॉर्ड भी दर्ज है।

मोदी बोले- पूरा भारत शोक में डूबा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आबे के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया। मोदी ने एक ट्वीट में कहा- भारत और जापान के रिश्तों और ग्लोबल पार्टनरशिप में आबे की अहम भूमिका रही। आज पूरे भारत में शोक है। इस मुश्किल वक्त में हम पूरी ताकत के साथ अपने जापानी भाई-बहनों के साथ खड़े हैं। उन्होंने शिंजो के सम्मान में कल यानी 9 जुलाई को एक दिन के 
राष्ट्रीय शोक की घोषणा भी की।







Labels: ,

Tuesday, August 10, 2021

अफगानिस्तान में रह रहे भारतीयों के लिए सुरक्षा एडवाइजरी जारी, 'तत्काल' स्वदेश लौटने की सलाह

बीकानेर बुलेटिन




काबुल, 10 अगस्त। अफगानिस्तान में तालिबान का आतंक बढ़ता ही जा रहा है, अमेरिकी सैनिकों की घर वापसी के बाद से तालिबानी आतंकी कई शहरों पर कब्जा जमा चुके हैं। अफगानिस्तान में रह रहे अपने नागरिकों की सुरक्षा के मद्देनजर आज भारतीय दूतावास ने एक सुरक्षा एडवाइजरी जारी की है। इसमें भारतीय मूल के लोगों से 'तत्काल' यात्रा व्यवस्था करने की सलाह दी है। इसके अलावा दूतावास ने भारतीय कंपनियों को अफगानिस्तान में प्रोजेक्ट साइट से अपने भारतीय कर्मचारियों को 'तुरंत वापस बुलाने' की सलाह दी है।

भारतीय दूतावास ने अपनी एडवाइजरी में कहा है कि अफगानिस्तान में जैसे-जैसे कई हिस्सों में हिंसा की घटनाएं बढ़ रही हैं, वैसे-वैसे शहरों में हवाई यात्र सेवाएं और अन्य परिवहन विकल्प बंद हो रहे हैं।



अफगानिस्तान में आने, रहने और काम करने वाले सभी भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वह वर्तमान में मौजूद वाणिज्यिक उड़ानों की उपलब्धता से खुद को अपडेट रखें और मौका मिलते ही यात्रा व्यवस्था कर लें। किसी भी सूरत में वाणिज्यिक हवाई सेवाओं के बंद होने से पहले भारत लौटने के लिए तत्काल यात्रा व्यवस्था करने की जरूरत है।


Labels: ,

Saturday, July 24, 2021

इन दो सरकारी बैंकों के प्राइवेटाइजेशन को लेकर आई बड़ी खबर

बीकानेर बुलेटिन



सरकार ने दो बड़े सरकारी बैंक के निजीकरण का रास्‍ता साफ कर दिया है. सरकार की तरफ से इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के निजीकरण को लेकर पिछले माह कई बातें हुई थीं. अब इस दिशा में सरकार की तरफ से एक बड़ा कदम उठाया गया है. हाल ही में अल्टरनेटिव मेकैनिज्म के ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स ने एक बैठक की है. इस मीटिंग में वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्‍णव और कोल मिनिस्‍टर शामिल थे. इस ग्रुप पर ही बैंकों के निजीकरण को लेकर फैसला लेने की जिम्‍मेदारी है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस फैसले से बैंकों के ग्राहकों पर कोई असर नहीं होगा. उनकी सर्विस पहले की तरह जारी रहेंगी

वित्त मंत्री ने बजट में किया था निजीकरण का ऐलान

जून माह में खबरें आई थीं कि सरकार ने दो बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन ओवरसीज बैंक के प्राइवेटाइजेशन का रास्ता लगभग साफ कर दिया है.

कैबिनेट सचिव की अगुआई में हुई बैठक में इससे जुड़े तमाम नियामकीय और प्रशासनिक मुद्दों पर चर्चा हुई थी. अब इसकी मंजूरी के लिए विनिवेश पर गठित मंत्रियों के समूह या वैकल्पिक मैकेनिज्म या अल्टरनेटिव मेकैनिज्म के ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स के सामने पेश किया गया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने साल 2021 के बजट भाषण में सरकारी बैंकों के प्राइवेटाइजेशन का ऐलान किया था.

उन्‍होंने अपने बजट भाषण में वित्त वर्ष 2021-22 में दो सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (PSB) और एक सामान्य बीमा कंपनी का निजीकरण करने का प्रस्ताव रखा था.

उन्होंने कहा था, ‘ आईडीबीआई बैंक के अलावा, हम वर्ष 2021-22 में दो सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और एक सामान्य बीमा कंपनी के निजीकरण का प्रस्ताव रखते हैं.’

इसके बाद नीति आयोग ने अप्रैल में कैबिनट सचिव की अगुवाई में बने सचिवों के कोर ग्रुप को कुछ बैंकों के नाम प्राइवेटाइजेशन के लिए सुझाए.

सरकार ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए विनिवेश के जरिये 1.75 लाख करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा था. इस साल फरवरी में रिपोर्ट आई थी कि केंद्र सरकार ने 4 मिड साइज बैंकों को प्राइवेटाइजेशन के लिए शॉर्टलिस्ट किया है. इनमें बैंक ऑफ महाराष्ट्र , बैंक ऑफ इंडिया (BoI), इंडियन ओवरसीज बैंक और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का नाम शामिल है. इन चार बैंकों में से दो का निजीकरण वित्त वर्ष 2021-22 में होगा.

बैंक कर्मी सरकार के फैसले से नाखुश

कमेटी ने निजीकरण की संभावना वाले बैंकों के कर्मचारियों के हितों के संरक्षण से जुड़े मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया. एएम की मंजूरी के बार इस मामले को प्रधानमंत्री की अगुवाई वाले केंद्रीय मंत्रिमंडल को अंतिम मंजूरी के लिए भेजा जाएगा. कैबिनेट की मंजूरी के बाद निजीकरण के लिए जरूरी नियामकीय बदलाव किए जाएंगे. बैंक यूनियन इन दोनों बैंकों के प्राइवेटाइजेशन का विरोध कर रही है. नौ बैंक यूनियनों के समूह यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन ने सरकारी बैंकों के निजीकरण के खिलाफ 15 और 16 मार्च को राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल की घोषणा की थी.

Labels: , ,

Saturday, June 19, 2021

भारत के महान धावक मिल्खा सिंह का कोरोना से निधन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया शोक

बीकानेर बुलेटिन




भारत के महान धावक मिल्खा सिंह का कोरोना से 91 साल की उम्र में निधन हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर शोक जताया है. बता दें, बीते दिन उनकी तबीयत काफी खराब हो गई थी. खबरों के मुताबिक उन्हें फिर बुखार आ गया था और उनका ऑक्सीजन लेवल भी काफी कम हो गया था. 91 साल के मिल्खा सिंह कोरोना संक्रमित होने के बाद अस्पताल में भर्ती किए गए थे जिसके बाद अब उनका निधन हो गया है.





Labels: ,

Friday, June 18, 2021

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन बजे शुरू होगा टेस्ट का महामुकाबला

बीकानेर बुलेटिन




इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच आज इंग्लैंड के साउथैंप्टन में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेला जाना है. इस मैच को टेस्ट क्रिकेट के सबसे मुकाबले के तौर पर देखा जा रहा है, क्योंकि पहली बार क्रिकेट को लंबे फॉर्मेट का बादशाह मिलने जा रहा है. टीम इंडिया एक दिन पहले ही प्लेइंग 11 से पर्दा हटाकर साफ कर चुकी है कि वह फाइनल के लिए आत्मविश्वास से भरी हुई है. तेज गेंदबाजों के हक में रहने वाले हालात को देखते हुए न्यूजीलैंड की टीम को किसी भी कीमत पर कम नहीं आंका जा सकता है.

भारत ने गुरुवार को ही डब्लूटीसी फाइनल के लिए प्लेइंग 11 का एलान कर दिया था. इंडिया ने दो स्पिनर्स और तीन तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरने का फैसला किया है. मोहम्मद सिराज को हालांकि प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिल पाई है.

टीम इस प्रकार है

शुभमन गिल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी.

फैंस के लिए हालांकि साउथैंप्टन से अच्छी खबर सामने नहीं आ रही है. कल से ही साउथैंप्टन में लगातार बारिश हो रही है. बारिश ज्यादा तेज तो नहीं है लेकिन धूप नहीं निकलने की वजह से मैदान को सूखने में ज्यादा वक्त लग सकता है. मौसम विभाग ने आज दिनभर बारिश होने का अनुमान लगाया है.

करीब दो साल के लंबे सफर के बाद भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने में कामयाब हुई हैं. इंडिया ने जहां वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को मात दी, वहीं न्यूजीलैंड ने इंडिया, पाकिस्तान और विंडीज को हराकर फाइनल का टिकट हासिल किया.


Labels: ,

Wednesday, June 16, 2021

देश में Twitter को मिली कानूनी छूट हुई खत्म, यूपी में पहला केस दर्ज

बीकानेर बुलेटिन




दिल्ली: भारत में माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर को मिला कानूनी संरक्षण अब खत्म हो गया है. ट्विटर को ये कानूनी संरक्षण आईटी एक्ट की धारा 79 के तहत मिला हुआ था. ये धारा ट्विटर को किसी भी क़ानूनी कारवाई, मानहानि या जुर्माने से छूट देता था. कानूनी संरक्षण खत्म होते ही ट्विटर के खिलाफ पहला मामला उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में दर्ज किया गया है.


ट्विटर पर धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप 

ट्विटर के खिलाफ ये केस बुजुर्ग से मारपीट के बाद फर्जी वीडियो के वायरल होने के बाद दर्ज किया गया है. पुलिस ने इस मामले में ट्विटर के अलावा नौ लोगों पर भी केस दर्ज किया है. ट्विटर पर फर्जी वीडियो के जरिए धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप लगा है.


बता दें कि ट्विटर का कानूनी संरक्षण खत्म होने को लेकर केंद्र सरकार ने कोई भी आदेश जारी नहीं किया है. सरकार द्वारा बनाए गए नियम का पालन नहीं करने से ये कानूनी संरक्षण अपने आप खत्म हुआ है. कानूनी संरक्षण 25 मई से ख़त्म माना गया है.


कानूनी संरक्षण खत्म होने के बाद ट्विटर ने कहा है, ‘’हम आईटी मंत्रालय को प्रक्रिया से अवगत करा रहे हैं. हमने अंतरिम मुख्य अनुपालन अधिकारी को बरकरार रखा है और इसका विवरण जल्द ही सीधे मंत्रालय के साथ साझा किया जाएगा. ट्विटर नए दिशानिर्देशों का पालन करने के लिए हर संभव कोशिश कर रहा है.’’


ट्विटर ने शिकायत अधिकारी का विवरण अभी तक नहीं किया साझा


गौरतलब है कि ट्विटर ने सरकार के सोशल मीडिया नियमों के तहत अपने मुख्य अनुपालन अधिकारी, नोडल संपर्क व्यक्ति और शिकायत अधिकारी का विवरण अभी तक सरकार से साझा नहीं किया है. इन नियमों के तहत जब तक ट्विटर आइटी एक्ट के नियमों का पालन कर रहा था, उसे मध्यस्थ का दर्जा हासिल था, जो नियमों का पालन नहीं करने से अपने आप ख़त्म मान लिया गया है.

Labels: ,

Tuesday, June 15, 2021

90 फीसदी असरदार पाई गई नोवावैक्स वैक्सीन, भारत में सीरम इंस्टिट्यूट करेगा निर्माण

बीकानेर बुलेटिन




टीका निर्माता नोवावैक्स ने कहा है कि उसका टीका कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ अत्याधिक प्रभावी है और यह वायरस के सभी स्वरूपों के खिलाफ सुरक्षा प्रदान करता है. यह बात अमेरिका और मेक्सिको में किए गए बड़े और आखिरी चरण के अध्ययन में सामने आई है. कंपनी ने कहा कि टीका कुल मिलाकर करीब 90 फीसदी असरदार है और शुरुआती आंकड़ें बताते हैं कि यह सुरक्षित है. हालांकि अमेरिका में कोरोना रोधी टीकों की मांग में कमी आई है, लेकिन दुनिया भर में अधिक टीकों की जरूरत बनी हुई है. नोवावैक्स टीके को रखना और ले जाने आसान है और उम्मीद की जा रही है कि यह विकासशील देशों में टीके की आपूर्ति को बढ़ाने में अहम किरदार निभाएगा.


भारत में सीरम इंस्टिट्यूट करेगा टीके का निर्माण

बता दें कि भारत में वैक्‍सीन का उत्‍पादन कर रही सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (SII) नोवावैक्‍स की मैनुफैक्‍चरिंग की भी पार्टनर होगी. नोवावैक्स ने कहा कि उसकी योजना सितंबर अंत तक अमेरिका, यूरोप और अन्य जगहों पर टीके के इस्तेमाल के लिए मंजूरी लेने की है और तबतक वह एक महीने में 10 करोड़ खुराकों का उत्पादन करने में सक्षम होगी. नोवावैक्स के मुख्य कार्यपालक स्टेनली एर्क ने एपी से कहा, “ हमारी शुरूआती कई खुराकें निम्न और मध्य आय वाले देशों में जाएंगी.”

नोवैक्स टीके को फ्रिज के मानक तापमान पर रखा जा सकता है

एर्क ने कहा कि इसके दुष्प्रभाव अधिकतर मामूली थे और इंजेक्शन लगने वाली जगह पर दर्द हुआ. खून के थक्के जमने या दिल की समस्या का पता नहीं चला. नोवावैक्स ने परिणाम प्रेस विज्ञप्ति में बताए हैं और उसकी योजना इसे चिकित्सा जर्नल में प्रकाशित करने की है जहां स्वतंत्र विशेषज्ञ इसकी जांच करेंगे. नोवैक्स टीके को फ्रिज के मानक तापमान पर रखा जा सकता है और यह वितरण करने में आसान है.




Labels: ,

Sunday, June 6, 2021

वैक्सीन की दोनों खुराक ले चुके यात्रियों को मिल सकती है RT-PCR टेस्ट से आजादी!

बीकानेर बुलेटिन



केंद्र सरकार परेशानी मुक्त घरेलू हवाई यात्रा को सक्षम करने और उन यात्रियों के लिए अनिवार्य आरटी-पीसीआर रिपोर्ट की व्यवस्था को खत्म करने के बारे में सोच रही है, जिन्होंने वैक्सीन की दोनों डोज ले ली है। केंद्रीय नागरि उड्डयन मंत्री (MoCA) हरदीप सिंह पुरी ने न्यूज एजेंसी एएनआई को यह जानकारी दी है।

उन्होंने कहा, “स्वास्थ्य विभाग सहित कई मंत्रालयों और हितधारकों की एक संयुक्त टीम, उन लोगों के लिए आरटी-पीसीआर परीक्षण के बिना हवाई यात्रा की अनुमति देने पर अंतिम निर्णय लेने के लिए चर्चा कर रही है, जिन्होंने  वैक्सीन की दोनों खुराक प्राप्त की है।”  उन्होंने कहा कि यह निर्णय अकेले MoCA द्वारा नहीं लिया जाएगा, सरकार के साथ काम कर रहे स्वास्थ्य विशेषज्ञों सहित नोडल एजेंसियां ​​भी यात्रियों के हित में निर्णय लेने में योगदान देंगी।

वर्तमान में, घरेलू यात्रियों को अनिवार्य रूप से कुछ राज्यों की यात्रा करने से पहले नकारात्मक आरटी-पीसीआर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा जाता है, जहां सक्रिय कोरोना के मामले अभी भी अधिक हैं। पुरी ने कहा, "स्वास्थ्य राज्य का विषय है। किसी राज्य में प्रवेश करने से पहले यात्रियों से नकारात्मक आरटी-पीसीआर रिपोर्ट मांगना पूरी तरह से उस विशेष राज्य का अधिकार है।"

इस बीच, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए 'वैक्सीन पासपोर्ट' की अवधारणा पर भी विचार किया जा रहा है, जिस पर भारत ने आपत्ति जताई है और इसे 'भेदभावपूर्ण विचार' करार दिया है।

Labels: ,

Saturday, June 5, 2021

नए कानून नहीं माने तो Twitter को भुगतने होंगे परिणाम!

बीकानेर बुलेटिन




देश का कानून मानने को लेकर ट्विटर के बार-बार इनकार के बाद आज ट्विटर को सरकार की ओर से आखिरी कानूनी नोटिस भेजा गया है. सरकार ने साफ कह दिया है कि अगर ट्विटर ने भारत का कानून नहीं माना तो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के तौर पर उसको मिली प्रतिरोधक छूट समाप्त हो जाएगी.


ट्विटर और सरकार के बीच अब ये साफ हो गया है कि सरकार ट्विटर पर बड़ी करवाई करने के मूड में आ गई है. सरकार की ओर से ट्विटर को लिखे गए आखिरी नोटिस में लिखा है---

यह पत्र इस मंत्रालय के दिनांक 26 मई 2021 और 28 मई 2021 के पत्रों के संदर्भ में है, जो विषय नियमों के पालन और 28 मई 2021 और 2 जून 2021 के आपके संबंधित प्रतिक्रियाओं के संबंध में हैं. मंत्रालय ये कहते हुए बेहद निराश है कि मंत्रालय के पत्रों पर आपकी प्रतिक्रिया न तो विषय को संबोधित करती है और ना ही इस मंत्रालय द्वारा मांगे गए स्पष्टीकरण, नियमों के पूर्ण पालन का संकेत का देती हैं.'

आपकी प्रतिक्रियाओं से स्पष्ट है कि ट्विटर ने आज तक नियमों के तहत आवश्यक मुख्य अनुपालन अधिकारी के विवरण के बारे में सूचित नहीं किया है. इसके अलावा, आपके जरिए नामित देश के निवासी शिकायत अधिकारी और नोडल संपर्क व्यक्ति भारत में ट्विटर के कर्मचारी नहीं है जैसा कि नियमों में साफ निर्धारित किया गया है. ट्विटर के  कार्यालय का पता भारत में एक कानूनी फर्म का है, जो कि नियमों के अनुसार नहीं है.'

नियमों के तहत महत्वपूर्ण सोशल मीडिया बिचौलियों के प्रावधान 26 मई 2021 को लागू हो चुके हैं और एक सप्ताह से अधिक समय हो गया है लेकिन ट्विटर ने इन नियमों के प्रावधानों का पालन करने के लिए जरूरी करवाई नहीं की है. यहां यह बताने की आवश्यकता नहीं है कि इस तरह के गैर-अनुपालन से अनपेक्षित परिणाम होंगे, जिसमें ट्विटर को सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिनियम की धारा 79 के तहत मध्यस्थ के रूप में तमाम छूट समाप्त की जा सकती हैं.

मुकदमों का करना पड़ सकता है सामना


मंत्रालय की ओर से इस अंतिम पत्र के बाद अब ये तय है कि अगर ट्विटर ने देश के कानून को मानने से इनकार किया तो उसके पास देश से बोरिया बिस्तर समेटने के अलावा कोई चारा नहीं बचेगा क्योंकि आइटी एक्ट के तहत मिली छूट के समाप्त होते ही ट्विटर के ऊपर मानहानि के दावे और हर्जाने की बाढ़ आ जाएगी. ऐसी सूरत में उसे हजारों मुकदमों का सामना करना पड़ सकता है जो उसे शायद ही गवारा हो.


Labels: ,

अब नीलाम होगी भगोड़े कारोबारी विजय माल्या की प्रॉपर्टी, कोर्ट ने बैंकों को दी इजाजत

बीकानेर बुलेटिन




काफी लम्बे समय से देश से फरार चल रहे शराब कारोबारी विजय माल्या की संपत्ति को बेचेन की अनुमति प्रीवेंशन ऑफ मनी लाॅन्ड्रिग एक्ट (PMLA) कोर्ट ने दे दी है। कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय को संपत्तियां बैंक को सौंपने का आदेश दे दिया है। पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर मल्लिकार्जुन राव ने बताया, '5,600 करोड़ के बकाया कर्ज को वसूलने के लिए बैंक ने विजय माल्या की कुछ रियल एस्टेट की संपत्ति और सिक्योरिटी को बेचेन की अनुमति दे दी है। देश के प्रमुख बैंक ये संपत्ति बेचेंगे।' उन्होंने कहा, 'किंगफिशर में पीएनबी का बहुत कर्ज नहीं है। लेकिन जब प्रमुख बैंक इस संपत्ति को बेचेंगे तब पीएनबी को भी अपना शेयर मिल जाएगा।'

एसबीआई की अगुवाई में 11 बैंकों के समूह ने माल्या को कर्ज दिया था। समूह ने मनी लांड्रिंग निरोधक कानून (पीएमएलए) से जुड़े मामलों को देखने वाली विशेष अदालत से संपर्क कर प्रवर्तन निदेशालय द्वारा जब्त संपत्ति उसे लौटाने का आग्रह किया था।

किंगफिशर एयरलाइन को दिए गए 6,900 करोड़ रुपए के मूल कर्ज में सर्वाधिक 1,600 करोड़ रुपये स्टेट बैंक ने दिए हैं। इसके अलावा, जिन अन्य बैंकों ने एयरलाइन को कर्ज दे रखा है, उनमें पंजाब नेशनल बैंक (800 करोड़ रुपए), आईडीबीआई बैंक (800 करोड़ रुपए), बैंक ऑफ इंडिया (650 करोड़ रुपए), बैंक ऑफ बड़ौदा (550 करोड़ रुपए), सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (410 करोड़ रुपए) शामिल हैं।

Labels: ,

Wednesday, June 2, 2021

देश में जल्द आएंगी फाइजर-मॉडर्ना की कोरोना वैक्सीन, दवा निर्माता कंपनी ने कहा- सरकार के साथ

बीकानेर बुलेटिन



देश में हर रोज कोरोना वायरस के लाखों संक्रमित मामले सामने आ रहे हैं. इस बीच कोरोना के खात्मे के लिए वैक्सीनेशन अभियान भी चलाया जा रहा है. वहीं देश में अब फाइजर और मॉडर्ना जैसी विदेशी वैक्सीन को भी भारत लाने की कवायद की जा रही है. 


इस मुद्दे पर फाइजर के प्रवक्ता ने कहा, 'फाइजर भारत में टीकाकरण कार्यक्रम में उपयोग के लिए अपनी COVID-19 वैक्सीन उपलब्ध कराने की दिशा में भारत सरकार के साथ लगातार जुड़ा हुआ है. चूंकि ये चर्चाएं चल रही हैं, हम इस समय कोई अतिरिक्त विवरण साझा करने में असमर्थ हैं.'

नहीं होगा लोकल ट्रायल


वहीं ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीजीसीआई) ने फाइजर और मॉडर्ना जैसी विदेशी वैक्सीन पर अलग से लोकल ट्रायल कराने की शर्तों को हटा दिया है. ऐसे में अगर किसी विदेशी वैक्सीन को विश्व स्वास्थ्य संगठन या अमेरिकी एफडीए से इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मिल चुकी है तो भारत में ट्रायल से नहीं गुजरना होगा.


DCGI का कहना है कि आपात स्थिति में सीमित इस्तेमाल के लिए भारत में टीकों को स्वीकृति दिए जाने का फैसला किया जाता है. ऐसे टीकों की मंजूरी दी जाती है जो अमेरिकी एफडीए, ईएमए, यूके एमएचआरए, पीएमडीए जापान द्वारा स्वीकृत हैं या डब्ल्यूएचओ के आपात इस्तेमाल सूची में सूचीबद्ध हैं और जिनका इस्तेमाल पहले ही लाखों लोगों पर किया जा चुका है. सीडीएल, कसौली द्वारा टीके की जांच करने और ब्रिजिंग ट्रायल से छूट दी जा सकती है


Labels: ,

Thursday, May 27, 2021

अगर कोविड-टीके की दूसरी खुराक में अलग टीका दिया जाता है तो क्या होगा? स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी जानकारी

बीकानेर बुलेटिन




देश में कोरोना के प्रसार को कम करने के लिए जहां अधिकतर राज्यों में कड़ी पाबंदियां लगाई गई हैं तो वहीं दूसरी तरफ अब सरकार की कोशिश है कि जल्द से जल्द वैक्सीनेशन की प्रक्रिया में तेजी लाई जाए. हालांकि, इस बीच वैक्सीनेशन की कमी इस राह में जरूर बाधा बनी है. कुछ लोगों ने जहां वैक्सीन की एक डोज ली है तो वहीं अब उनके मन में अब यह सवाल उठ रहा है कि क्या वे दूसरी डोल कोविशील्ड की ले सकते हैं. या फिर कुछ लोग जिन्होंने कोविशील्ड की पहली डोज ली वे अब यह जानना चाहते हैं कि क्या वे रूस से आई स्पूतनिक-V की दूसरी डोज ले सकते हैं.


दूसरी डोज के बाद सतर्क की जरूरत


स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को नियमित प्रेस ब्रीफिंग के दौरान बताया कि अगर कोविड-टीके की दूसरी डोज में अलग टीका दिया जाता है तो उसके उल्लेखनीय दुष्प्रभाव होने की आशंका नहीं है, लेकिन अधिक सतर्क रहने की जरूरत है. इसके साथ ही, स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि भारत में कोविड-19 की दूसरी लहर के प्रकोप में कमी आ रही हैं, हमारा मानना है कि पाबंदियों में सार्थक ढील देने पर भी यह परिपाटी बनी रहेगी.

यूपी में लापरवाही से दी गई दूसरी वैक्सीन


इधर, सिद्धार्थनगर में स्वास्थ्य कर्मियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है और जिले के बढ़नी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर टीकाकरण के दौरान 20 लोगों को पहली खुराक में कोविशील्ड जबकि दूसरी खुराक में कोवैक्सीन लगा दी गयी. प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं. मामला जिले के बढ़नी प्राथमिक स्वास्थ्य क्षेत्र का है जहां औदही कलां समेत दो गांवों में लगभग 20 लोगों को टीके की पहली खुराक कोविशिल्ड की लगाई गयी, लेकिन 14 मई को दूसरी डोज लगाते समय स्वास्थ्यकर्मियों ने भारी लापरवाही बरतते हुए कोवैक्सीन लगा दी.


टीका लगवा चुके राम सूरत को जब इस बात की जानकारी हुई तो वह भयभीत हो गये और जब उन्होंने केन्द्र पर सम्पर्क किया तो इस गलती का खुलासा हुआ जिसके बाद सब एक दूसरे पर आरोप लगाने लगे. इस लापरवाही के बारे में पूछे जाने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संदीप चौधरी ने स्वीकार किया कि लगभग 20 लोगों को स्वास्थ्यकर्मियों ने लापरवाही बरतते हुए कॉकटेल टीका लगा दिया. हालांकि जिन लोगों को वैक्सीन लगाई गई उनमें किसी में भी अभी तक कोई समस्या देखने को नहीं मिली है और वे सभी स्वस्थ हैं.


उन्होंने बताया कि मौके पर वरिष्ठ चिकित्सकों की टीम भेजी गई थी जिसने अपनी रिपोर्ट दे दी है और उसके आधार पर जिम्मेदार लोगों से स्पष्टीकरण मांगा गया है. घटना के दोषी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. चौधरी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम इन सभी लोगों की स्थिति पर नजर बनाए हुए है.

Labels: , ,

हज कमेटी ने जारी की गाइडलाइंस, पढ़ें इस बार किन लोगों को मिलेगा मौका

बीकानेर बुलेटिन




जयपुर. इस साल हज यात्रा  में भारतीय हज यात्रियों को भी मौका मिलने के ऐलान के बाद प्रदेश के हज यात्रियों में उम्मीद जगी है. गुरुवार को सेंट्रल हज कमेटी ने भी मामले में ऑफिशियल गाइडलाइंस जारी कर दी  हैं. देश मे करीब 4 हज़ार और प्रदेश से आवेदन करने वाले 1500 आवेदकों में से महज सवा सौ हज यात्रियों को हज का मौका मिलने की उम्मीद जताई जा रही हैं. साल 2021 के लिए सऊदी अरब ने सशर्त हज का ऐलान किया है. नियम यह है कि अधिक बीमार और अस्पताल में भर्ती रहे लोग हज यात्रा नहीं कर पाएंगे. हज से छह महीने पहले किसी प्रकार के रोग से पीड़ित न रहे हों और स्वस्थ हों, तो यात्रा में शामिल हो सकते है.

साथ ही कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगी हो, जिसका प्रमाण भी सऊदी सरकार को देना होगा. हालांकि सऊदी सरकार ने अभी तक फाइजर, एक्स्ट्रा जैनिका, मॉडर्ना व जॉनसन एंड जॉनसन वैक्सीन को मंजूरी दी है. ऐसे में को वेक्सीन लगवाने वाले अकीदतमंदों को हज यात्रा पर जाने का संकट पैदा हो गया है, क्योंकि राजस्थान में कोविशिल्ड और को-वैक्सीन ही लगी है, जबकि स्पूतनिक वैक्सीन जल्द आने वाली है. भारत में एक्स्ट्रा जेनिका को कोविडशील्ड नाम दिया गया है. ऐसे में कोविडशील्ड वेक्सीन लगवाने वाले हज आवेदकों को हज का मौका मिल जाएगा.

 60000 लोगों को शामिल होने की अनुमति होगी

राजस्थान हज वेलफेयर सोसायटी के जरनल सेकेट्री शेख़ हाजी निज़ामुद्दीन ने बताया कि सऊदी अरब ने हज-2021 का ऐलान किया है कि हज-2021 के हज में सऊदी अरब के स्थानीय निवासी एवं विदेशी दोनों तरह के लोग शिरकत करेंग. हज-2021 में कुल 60000 लोगों को शामिल होने की अनुमति होगी.  इसमें भारत के करीब 4000 हाजी सम्मिलित होने की उम्मीद है. हज के सफ़र पर भारत से केवल 18 से 60 साल की उम्र के लोग ही शामिल हो सकेंगे. साथ ही केवल वही हाजी होंगे जिन्होने अब तक पहली डोज़ वेक्सीन लगवाली है और सफर से 15 दिन पहले दूसरी डोज वेक्सीन की लगवा कर प्रमाणपत्र हासिल कर लेंगे.

उन्होंने कहा कि हज यात्रियों द्वारा लगवाई वेक्सीन सऊदी सरकार द्वारा अनुमोदित वेक्सीन होनी चाहिए. हज पर वही लोग जा सकेंगे जो पिछले 6 महीने से अस्पताल में भर्ती नहीं हुए हों. हाजियों को अपना सामान खुद उठाना होगा. दो मीटर की दूरी की पालना करनी होगी. विदेश से आने वाले हाजियों की स्क्रीनिंग होगी और कोरोना का टेस्ट भी किया जाएगा. उसके बाद हज यात्रियों को 3 दिन क्वरन्टाइन किया जायेगा.  हज यात्रियों को सऊदी सरकार के द्वारा तय की गई बिल्डिंग होटल में ही ठहरना होगा हर जगह हज यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग भी की जाएगी. देशभर से करीब 4 हज़ार हज यात्रियों को ही हज का मौका मिलेगा ऐसे में हज कोटा नियम के मुताबिक प्रदेश को कुल सीट का 3 फीसद यानी 120 का कोटा मिलने की उम्मीद है. हालांकि इसे लेकर साफतौर पर कोई बात तब ही कही जा सकेगी जब सेंट्रल हज कमेटी इसे लेकर कोई स्पष्ट गाइडलाइन जारी करेगी.

Labels: ,

कोरोना के गंभीर रूप लेने से रोकने में कोविशील्ड और कोवैक्सीन कितनी प्रभावी?

बीकानेर बुलेटिन




देश में जानलेवा कोरोना वायरस की दूसरी लहर लोगों पर कहर बनकर टूट रही है. हालांकि अब देश में नए मामलों की संख्या में गिरावट दर्ज की जा रही है. इस बीच भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) कोरोना वायरस के टीकों कोविशील्ड और कोवैक्सीन के प्रभाव का पता लगाने के लिए अगले हफ्ते से सर्वेक्षण शुरू करेगा. इस दौरान संक्रमण को गंभीर रूप लेने से रोकने में टीके के प्रभावी होने की जांच की जाएगी.


टीकाकरण की शुरूआत के बाद पहली बार इस तरह का सर्वेक्षण


सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) कोविशील्ड टीके का जबकि भारत बायोटेक कोवैक्सीन टीके का उत्पादन कर रही है. इन टीकों की शुरुआत के बाद से पहली बार इस तरह का सर्वेक्षण होगा. आईसीएमआर के राष्ट्रीय महामारी विज्ञान संस्थान के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ तरुण भटनागर के मुताबिक, सर्वेक्षण के दौरान 45 साल से ज्यादा उम्र वाले ऐसे करीब 4000 लोगों की समीक्षा की जाएगी जोकि दोनों टीकों में से किसी भी टीके की एक या दोनों खुराक ले चुके हों.


टीकाकरण कितना प्रभावी है? होगी जांच- भटनागर


भटनागर ने कहा, ' शोध के दौरान, हम ऐसे लोगों को लेंगे जोकि कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और अस्पताल में भर्ती हैं और उनके टीकाकरण की स्थिति की तुलना उन लोगों के साथ की जाएगी जोकि संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं.' उन्होंने कहा, 'इसका उद्देश्य यह पता लगाना है कि बीमारी को गंभीर रूप लेने से रोकने में टीकाकरण कितना प्रभावी है?'


देश में 20 करोड़ लोगों को लगी वैक्सीन


वैज्ञानिक ने कहा कि अगले सप्ताह से यह सर्वेक्षण शुरू होने की उम्मीद है. उल्लेखनीय है कि देश में टीकाकरण अभियान शुरू होने के अब तक कोविड-19 टीके की 20 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं.


Labels: ,

Tuesday, May 25, 2021

भारत में शुरू हुआ कोरोना वैक्सीन स्पूतनिक-V का उत्पादन, ये कंपनी बनाएगी

बीकानेर बुलेटिन



देश की बड़ी दवा निर्माता कंपनी पैनेसिया बायोटेक ने रशियन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट फंड (आरडीआईएफ) के सहयोग से सोमवार से रूसी वैक्सीन स्पूतनिक-V का उत्पादन शुरू कर दिया है. आरडीआईएफ ने एक बयान में कहा कि भारत की दवा निर्माता कंपनी पैनेसिया बायोटेक हर साल 10 करोड़ वैक्सीन डोज का उत्पादन करेगी. इसका व्यापक पैमाने पर उत्पादन गर्मी में शुरू हो जाएगा.


पैनेशिया बायोटेक के बद्दी स्थिति प्लांट में बना स्पुतनिक टीके के पहला बैच को गुणवत्ता आकलन के लिए रूस के गमालिया इंस्टिट्यूट भेजा जाएगा. रूसी RDIF के मुताबिक जल्द ही टीके का भारत में फुल स्केल उत्पादन शुरू हो जाएगा. आरडीआईएफ ने एक बयान में कहा- पैनेसिया बायोटेक की तरफ से तैयार की गई वैक्सीन की पहले खेप को क्वालिटी कंट्रोल्स के लिए स्पूतिनक-V को डेवलप करने वाले गामलेया, मास्को इंस्टीट्यूट भेजा जाएगा.

गौरतलब है कि इस साल अप्रैल में भारत में स्पूतनिक-V वैक्सीन को रजिस्टर्ड किया गया है. इससे पहले, पैनेसिया बायोटेक ने यह ऐलान किया था कि आरडीआईएफ और पैनेसिया बायोटेक (भारत में प्रमुख दवा निर्माताओं में से एक) कि वे हर साल स्पूतिनक-V के 10 करोड़ डोज का उत्पादन करेंगे.


इस वक्त देश में मुख्य तौर पर एस्ट्रेजेनिक के सहयोग से तैयार सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन के टीके लोगों को दिए जा रहे हैं. हालांकि, बड़ी आबादी को देखते हुए ये दोनों कंपनियां पर्याप्त संख्या में वैक्सीन देने में असक्षम है. ऐसे में अन्य कंपनियों की वैक्सीन पर भी लगातार विचार किया जा रहा है, ताकि बढ़ती मांग के अनुरूप उसे पूरा किया जा सके.

Labels: ,