Thursday, January 7, 2021

बीकानेर पांच साल की मासूम से दुष्कर्म करने वाला दरिंदा पुलिस के हत्थे,पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही आरोपी को दबोचा

 


बीकानेर@ पांच साल की मासूम से दुष्कर्म करने वाला दरिंदा पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। नयाशहर थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण ने बताया कि आरोपी रामपुरा बस्ती का रहने वाला है। आरोपी की पहचान प्रेम मेघवाल के रूप में हुई है। 


उल्लेखनीय है कि बीती रात हुई घटना पर एसपी प्रीति चंद्रा ने तुरंत एक्शन के निर्देश दिए थे। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही आरोपी को दबोच लिया है। 

पुलिस अधीक्षक जिला बीकानेर श्रीमती प्रीति चन्द्रा आईपीएस ने बताया कि दिनांक 06.01.2021 को वक्त करीब 8:00 से 8:30 पीएम पर पुलिस थाना नयाशहर बीकानेर में रामपुरा बाईपास पर मासूम नाबालिग बच्ची उम्र 5 साल को एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा टॉफी खिलाने का लालच देकर बहला फुसलाकर रेल्वे लाईन के किनारे झारियों में ले जाकर बलात्कार किया जिसकी सूचना प्राप्त होने पर पुलिस द्वारा तुरन्त मौका पर पहुंच कर घटनास्थल का मौका मुआयना किया पिड़िता का मेडीकल बोर्ड द्वारा पीबीएम अस्पताल बीकानेर से बलात्कार सम्बन्धी मेडीकल मुआयना करवाया। घटना की गंभीरता को देखते हुए अति. पुलिस अधीक्षक शहर बीकानेर श्री शैलेन्द्र सिंह इन्दोलिया आईपीएस के निर्देषन में एवं वृताधिकारी वृत नगर बीकानेर श्री सुभाष शर्मा के नेतृत्व टीम का गठन किया जाकर वारदात का तुरन्त खुलासा करने बाबत निर्देष प्रदान किये गये ।


गठित टीम द्वारा घटना के बाद से घटना की गम्भीरता को देखते हुए तेजी से अनुसंधान भिन्न भिन्न दृष्टिकोण से प्रारम्भ किया गया दौराने अनुसंधान पुलिस टीम ने घटनास्थल के आस -पास सादा वस्त्रों में एवं वर्दी में पुलिस जाप्ता को तैनात कर आम जनता में होने वाली परिचर्चा एवं घटनास्थल के आस -पास के सीसीटीवी कैमरो की रिकार्डिंग खंगाली गई। इस दौरान एक परचून की दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकार्डिंग में नाबालिग बच्ची एक जवान उम्र के लड़के साथ रामपुरा बाईपास से रेल्वे लाईन की तरफ जाती हुई दिखाई दी इस पर तकनीकी अनुसंधान एवं मुखबीर तंत्र को सक्रिय किया गया तथा सीसीटीवी में दिखाई दे रहे युवक के हुलिये के बारे में अनुसंधान करने पर आरोपी की पहचान प्रेम कुमार पुत्र हरीष कुमार उम्र 24 साल निवासी भीम नगर माताजी मंदिर के पास रामपुरा बस्ती बीकानेर के रूप में होने पर आरोपी को बाद पूछताछ प्रकरण में जुर्म प्रमाणित होने पर अनुसंधान अधिकारी धानाधिकारी पुलिस थाना नयाशहर बीकानेर श्री गोविन्द सिंह चारण पु.नि द्वारा आरोपी प्रेम कुमार को बापर्दा गिरफतार किया गया।



Labels: ,

स्वतंत्रता सेनानी स्व. जीवनलाल जी डागा की सातवीं पुण्य तिथि पर श्रद्धाजलि सभा

 


बीकानेर@ आज दिनांक 7जनवरी 2021 को डागा चौक मे स्वतंत्रता सेनानी स्व. जीवनलाल जी डागा की सातवीं पुण्य तिथि पर उनके निवास स्थान पर श्रद्धाजलि सभा का आयोजन कर स्व. डागा को पुष्पाजलि उनके दतक पुत्र श्याम सुन्दर, पियुस, सोहनलाल जोशी गिरधर तवँर मुकनाराम चौधरी प.दुर्गा दत मनमोहन पुरोहित सुन्दर लाल मदन सेवग ,आनंद सारस्वत कमल कल्ला मुलसा चौधरी उम्मेद, गिरधर व्यास रघु पारीक सुरजाराम बाबुलाल गिरधारी लाल राजेन्द्र मुधडा व अन्य लोगों द्बारा पुष्पांजलि दि गई ः

Labels:

बिना अनुमति अवकाश नहीं लेंगे जिला स्तरीय अधिकारी

 


बीकानेर, 07 जनवरी। जिला कलक्टर नमित मेहता ने एक आदेश में जिले में नियुक्त समस्त जिला स्तरीय अधिकारियोें को निर्देश दिए हैं कि अनुमति के बिना कोई भी अधिकारी अवकाश नहीं लेंगे और ना ही मुख्यालय छोड़ेंगे। आदेश की पालना नहीं करने वाले जिला अधिकारियों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।

Labels:

बीकानेर में एसीबी ने रिश्वत लेते इंजीनियर को किया गिरफ्तार

 


बीकानेर@ घूसखोरों के खिलाफ एक्शन में आयी एसीबी की टीम ने आज बीकानेर में बड़ी कार्रवाई की हैं। टीम ने प्रार्थी की सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की हैं। बिजली कंपनी के कार्यरत कर्मचारियों के खिलाफ यह कार्रवाई की गयी हैं। एसीबी के एएसपी रजनीश पुनियां ने कार्रवाई की हैं। एसीबी की टीम ने इंजीनियर नारायण व्यास को एक लाख की रिश्वत लेते हुए दबोचा गया हैं,साथ ही दलाल कन्हैया को भी दबोचा गया हैं। यह रिश्वत वीसीआर में राशि को कम करने के एवज में ली जा रही थी। एसीबी के डीजी बीएल सोनी और एडीजी दिनेश एमएन के निर्देशों पर की गयी हैं। हालांकि अभी तक कार्रवाई जारी हैं।

Labels: ,

बीकानेर भारी मात्रा में नशीली गोलियों के साथ 2 गिरफ्तार

 


बीकानेर@  जिले में पिछले कई दिनों से डीएसटी टीम द्वारा अवैध रुप से शहर में आ रहे मादक पदार्थों पर कार्यवाही कर आरोपियों को पकडने का काम कर रही है गुरुवार को सुबह जमासर पुलिस व डीएसटी टीम ने संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए दिल्ली नंबर की कार से करीब 9200 नशीली गोलियां बरामद की है। पुलिस ने गोलियां के साथ दो व्यक्तियों को भी पकड़ा है।

Labels: ,

कांग्रेस पार्टी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री गहलोत को सौपी बड़ी जिम्मेदारियां

 


नई दिल्ली।जानकारी के अनुसार केरल सहित अन्य राज्यों में होन वाले चुनावों को लेकर कांग्रेस ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. इसी के तहत कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर भरोसा जताते हुए उन्हे केरल चुनाव प्रबंधन का काम सौंपते हुए सीनियर ऑब्जर्वर बनाया है. वहीं गहलोत के साथ लुइजिनो फैलेरियो और जी. परमेश्वर को भी चुनाव का जिम्मा सौंपा है.उल्लेखनीय है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी केरल के वायनाड से सांसद भी है।


कांग्रेस आलाकमान ने प.बंगाल, केरल, असम, तमिलनाडु और पुड्डुचेरी में होने वाले चुनावों को लेकर भी सौंपी जिम्मेदारियां

जानकारी के अनुसार इस साल प.बंगाल, केरल, असम, तमिलनाडु और पुड्डुचेरी में विधानसभा चुनाव होने हैं. इन चुनावों में अन्य पार्टियों ने भी अपनी ताकत झोंक रखी है. वहीं कांग्रेस ने भी यहां होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए अपनी तैयरी शुरू कर दी है. कांग्रेस पार्टी के आलाकमान की ओर से असम का भूपेश बघेल, मुकुल वासनिक, शकील अहमद को जिम्मा सौंपा गया है. वहीं तमिलनाडु और पुड्डुचेरी में वीरप्पा मोइली, एम पल्लम राजू, नितिन राउत को चुनाव की जिम्मेदारी दी गई है. जबकि प. बंगाल में होने वाले चुनाव के लिए बीके हरिप्रसाद, आलमगीर आलम, विजय इंद्र को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Labels:

बीकानेर शर्मसारः छह वर्षीय बच्ची के साथ बलात्कार

 


बीकानेर@ घर के आगे खेल रही बच्ची को टाॅफी दिलाने के बहाने सुनसान जगह पर ले जाकर बलात्कार करने की घटना सामने आई है। बच्ची की हालत खराब है, उसे पीबीएम के जनाना अस्पताल के लेबर रूम में भर्ती कराया गया है।सीओ सिटी सुभाष शर्मा के मुताबिक छह साल की बच्ची के साथ बलात्कार हुआ है। पीबीएम के लेबर रूम में भर्ती कराया गया है। पीड़िता के पिता ने बताया कि बच्ची दस रुपए देने का लालच देकर कोई अज्ञात व्यक्ति अपने साथ ले गया। रामपुरा बस्ती में किसी सुनसान जगह पर उसके साथ बलात्कार किया। बच्ची के रोने व चिल्लाने पर वह उसे छोड़ कर भाग गया। बाद में रोते हुए घर पहुंची और आप बीती बताई। तब परिजन बच्ची को लेकर पीबीएम के जनाना अस्पताल लेकर आए, जहां उसे लेबर रूम में भर्ती किया गया है।सीओ सिटी, व पुलिस अधिकारी पहुंचे

छह वर्षीय बच्ची के साथ बलात्कार की सूचना मिलने के बाद करीब साढ़े 12 बजे सीओ सिटी सुभाष शर्मा, उप निरीक्षक सुरेन्द्र बारुपाल, रामप्रताप पीबीएम अस्पताल पहुंचे। वहीं रात को ही पुलिस ने मेडिकल ज्यूरिस्ट की टीम को बुलवाया, बच्ची का परीक्षण कराया।पुलिस के दावे फेल जिला पुलिस महिला सुरक्षा को लेकर बड़े-बड़े दावे करती है। नई पुलिस कप्तान ने भी महिला सुरक्षा को लेकर पुख्ता बंदोबश्त करने के दावे किए लेकिन रात तक इन दावों की पोल खुल गई। रात को बच्ची से बलात्कार की वारदात की सूचना से पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने आरोपी की धरपकड़ के प्रयास किए लेकिन कोई पहचान नहीं होने से वह हाथ नहीं लगा।

Labels:

बीकानेर:- महिला के निजी अंगों को छूने व उससे दुष्‍कर्म करने का प्रयास

 


बीकानेर@ व्‍यास कॉलोनी थाना पुलिस ने रिडमलसर पुरोहिता गांव की एक महिला के निजी अंगों को छूने व उससे दुष्‍कर्म करने का प्रयास करने के आरोप में एक महिला सहित क्षेत्र निवासी तीन लोगों फूलचंद, फूलचंद के भानजे व मंजू देवी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।


पीडिता ने बुधवार शाम को पुलिस को दी रिपोर्ट में पुलिस को बताया है कि आरोपी फूलचंद व फूलचंद के भानजे ने गत माह 29 दिसंबर 2020 की रात 8 बजे उसके घर में घुसकर उससे बलात्‍कार करने का प्रयास किया। आरोपियों ने पीडिता के कपडे फाड दिये प्राइवेट पार्टस को छुआ। पीडिता के अनुसार इस कार्य में आरोपी मंजू भी शामिल रही। सब इन्‍सपेक्‍टर सुषमा को मामले की जांच सौंपी गई है।

Labels: ,

कोविड अस्पताल में मिला उम्दा इलाज, फिर प्लाज्मा डोनेट कर चुकाया फर्ज

 


दिल्ली से पीहर नोखा आते ही राधिका को परिवार सहित कोरोना ने लिया चपेट में, कोविड अस्पताल में मिला उम्दा इलाज, फिर प्लाज्मा डोनेट कर चुकाया फर्ज

‘जरूरी होने के कारण ससुराल दिल्ली से पीहर नोखा आना पड़ा। यहां आते ही पूरे परिवार को कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया। सभी कोविड अस्पताल में भर्ती हुए और यहां की चुस्त-दुरूस्त व्यवस्थाओं के कारण सभी जल्दी ही ठीक भी हो गए। अब मेरी बारी थी। हमारे परिवार को बचाने के लिए दिन-रात एक करने वालों के सम्मान में मैंने दोबारा दिल्ली से बीकानेर आकर प्लाज्मा डोनेट किया। इससे मुझे जो सुकून मिला, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता।’

यह कहना है दिल्ली निवासी और नोखा की बेटी राधिका सोनी का। राधिका अपने पति योगेन्द्र सोनी और तीन बच्चों के साथ जून में अपने पीहर नोखा आई। यहां पहुंचने के साथ ही बुखार और कोरोना केे अन्य लक्षण दिखने लगे। जागरुकता के साथ उन्होंने अविलम्ब जांच करवाई और खुद, उनके पति और दो बच्चे कोरोना पाॅजिटिव पाए गए। चिकित्सकों के मार्गदर्शन में सभी को कोविड अस्पताल में भर्ती करवाया गया। राधिका के पति और बच्चे तो जल्दी ठीक हो गए, लेकिन इंफेक्शन राधिका के फेंफड़ों तक पहुंच गया था। निमोनिया के लक्षण थे। साथ ही डायरिया और सांस संबंधी समस्या भी बढ़ रही थी। ऐसे दौर में चिकित्सकों के सतत प्रयास एवं उपचार की बदौलत वह स्वस्थ होने लगे। कुछ दिनों बाद उनके पूरे परिवार की रिपोर्ट नेगेटिव आ गई। इसके बावजूद एहतियातन उन्हें जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए एक क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया।

उन लम्हों को याद करते हुए राधिका कहती हैं कि बीकानेर में मिली उम्दा चिकित्सा सुविधाओं ने उनके परिवार को बड़ी मुश्किल से निकाला। वे सदैव इनके प्रति शुक्रगुजार रहेंगी। उनके पति ने भी अस्पातल और क्वारेंटाइन सेंटर की सभी व्यवस्थाओं को सराहा। वहीं बच्चों ने भी सरकार, प्रशासन और चिकित्सकीय सेवाओं का आभार जताते हुए कहां कि इन व्यवस्थाओं के कारण उनकी आॅनलाइन स्टडी प्रभावित नहीं हुई।

राधिका ने कहा कि चिकित्सकों ने उनके परिवार को कोरोना के बुरे दौर से निकाला। इसके बाद अगस्त में उन्हें प्लाज्मा डोनेशन के संबंध में जानकारी मिली। इस पर तुरंत निर्णय लेते हुए वह दोबारा बीकानेर आई और प्लाज्मा डोनेट कर सरकार का आभार जताया। उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन की मुस्तैदी, डाॅक्टरों के सेवा और समर्पण भाव की बदौलत इन मुश्किल परिस्थितियों पर विजय पाई जा सकी है।

Labels: ,

बीकानेर मूल के अमेरिका निवासी पंकज ओझा होंगे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल के साथ अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में शामिल

 




बीकानेर 7 जनवरी 2021 - स्वामी विवेकानंद जन्मोत्सव - राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में देश का सबसे चर्चित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय द्वारा 9 जनवरी 2021 को भारत सरकार के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार श्री अजित डोभाल की अध्यक्षता में  देश के युवाओ को सही दशा और दिशा देने हेतु स्वामी विवेकानंद जी का विचार "ग्लोबल परिपेक्ष्य में किस प्रकार विश्व के लिए कल्याणकारी है " इस विषय पर आयोजित व्याख्यान में विश्वभर के प्रमुख चिंतको को आमंत्रित किया गया है - जिसमें बीकानेर गंगाशहर मूल के पंकज ओझा को भी आमंत्रित किया गया है - श्री ओझा वर्तमान में अमेरिका (फ्लोराइड) में निवास करते है श्री ओझा डौईयच बैंक के वॉइस प्रेसिडेंट के रूप में कार्यरत है - इस अंतराष्ट्रीय सेमिनार में विश्वभर के चुनिंदा के व्यक्तियों को सादर आमंत्रित किया गया है 

Labels: ,

हथियारों से लैस 100 लोगों ने करीब 38 महिलाओं और बच्चों को किया अगवा,पुलिस ने बचाया, 6 अरेस्ट

 




झालावाड़ पुलिस अधीक्षक डॉ किरण कंग की साहसिक कार्यवाही


झालावाड़@ जिले के उन्हेल थाना क्षेत्र में बुधवार को 38 बच्चों व महिलाओं को अपहरण करने का मामला सामने आया है। पुलिस को सूचना मिलने के बाद उन्हेल पुलिस तुरंत हरकत में आई और पीछा कर आरोपियों से बच्चों व महिलाओं को छुडाया।जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग सिद्धू ने प्रेसवार्ता मेेंं दी जानकारी में बताया कि उन्हेल थाने से हथियारों की नोक पर बच्चे व महिलाओं को अपहरण करने के मामले में छह लोगों को डिटेन किया गया है। उन्हेल थाना क्षेत्र के बामन देवरियां में आलोट थाना क्षेत्र के सौ-दो लोगों ने बच्चों व महिलाओं का अपहरण किया था। उन्हेल पुलिस ने पीछा कर बच्चों को छुडा लिया है। इस मामले में कंजरों द्वारा मामला दर्ज नहीं करवाया गया है, लेकिन पुलिस स्वमोटो इस मामले में मामला दर्ज करेगी। क्योंकि ये गंभीर मामला है। कंजर डेरों में ग्रामीण चोरी के शक में बच्चों व महिलाओं का अपहरण करके ले गए थे, इस दौरान कंजर डेरों से पुरूष भाग गए थे, लेकिन महिलाओं व बच्चों का अपहरण कर लिया गया। पुलिस के पीछा करने पर दौरान आलोट थाना क्षेत्र में छोड़ भागे।



उन्हेल थानाधिकारी भंवरङ्क्षसह गुर्जर ने बताया कि सूचना मिली की कंजर डेरा बामनदेवरिया में मध्यप्रदेश के कलसिया के करीब 100 लोग महिला एवं बच्चों का अपहरण कर ले जा रहे है। सूचना मिलते ही मय जाप्ता के रवाना होकर ग्राम बामनदेवरिया कंजर डेरा व हाजर्डिया कंजर डेरा पहुचे,जहां पुलिस की गाडी देखकर कंजर डेरे में आए हुए लोग मोटरसाईकिल, कार व बस में बैठकर भागने लगे जिनका पिछा करते हुए कस्बा आलोट पहुचे। पुलिस को पिछा करते देख अपहरणकर्ता अपह्रत कुल 38 महिला,बच्चों को आलोट में उतार कर करीब 100 अज्ञात पुरूष भागने में सफल रहे। छ: अपहरण कर्ता को डिटेन कर अपहरण के उपयोग में ली गई अल्टो कार एमपी 13 सीबी0833 को जब्त किया तथा डिटेन किए 6 मुलजिमान के कब्जे से एक देशी कट्टा 12 बोर दो जिन्दा कारतुस, एक धारधार तलवार, एक मोटरसाईकिल की चैन, दो लोहे के पलटे जब्त किए। तथा छह गिरफ्तार शुदा मुलजिमान सहित करीब 94 अन्य अज्ञात लोगो के विरूध अपहरण सहित आम्र्स एक्ट में मामला दर्ज किया।


पुलिस ने सूचना मिलते ही मात्र 3 घण्टे में सभी 38 महिला व नाबालीक बच्चे-बच्चीयो को सकुशल अपरहणकर्ताओं के चुगल से छुडाकर दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त की।


इन्हे किया गिरफ्तार- 

गिरफ्तार किए आरोपियों में सुरेश सिंह उर्फ सुरज सिंह सौंधिया राजपूत उम्र 38 साल निवासी कलसिया थाना आलोट, बहादुर सिंह निवासी कलसिया, सुरेन्द्र सिंह पुत्र सौंधिया राजपूत निवासी कलसिया, मानसिंह सौंधिया, नारायण सिंह सौंधिया, गुमान सिंह सौंधिया निवासी कलसिया को गिरफ्तार किया। कार्रवाई करने वालों में थानाधिकारी भंवर सिंह,कांस्टेबल राकेश कुमार, रामनिवास, भंवर लाल, रविन्द्र कुमार, श्योजीराम, सुरजाराम, विनोद कुमार, विनोद कुमार, सुखी देवी आदि मौजूद थे।

Labels:

रेलवे कर्मचारियों का आंदोलन हुआ तेज, बड़ी संख्या में हावड़ा ट्रेन पर पहुंचकर किया विरोध प्रदर्शन

 


बीकानेर@ नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लॉइज यूनियन के बैनर तले आज रात 9:40 पर संघन अभियान पखवाड़ा के तहत 6 दिन बीकानेर स्टेशन पर हावड़ा ट्रैन पर कर्मचारियों ने इस तेज सर्दी के बावजूद बड़ी संख्या मे पहुँच कर विरोध प्रदर्शन किया और सरकार की मज़दूर विरोधी नीतियों के खिलाफ अपनी आवाज़ बुलंद की

इस प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कॉम अनिल व्यास जोनल अध्यक्ष नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लॉइज यूनियन ने कहाँ कर्मचारियों को जल्द OPS को लागू कर NPS को बंद करे सरकार इस नई पेंशन स्कीम से कर्मचारियो का कोई भविष्य नही है इस से सरकार कर्मचारियो को गुमराह कर रही है अतः इस नई पेंशन को जल्द बंद करे एंव आज कोरोना के बाद देश मे सभी तरह का परिवहन सरकार द्वारा खोल दिया है परंतु एक नामात्र रेल को नही चालू किया इसे ये प्रतीत हो रहा है सरकार इस कि आड़ मे प्राइवेट ट्रेनों का संचालन करने वाली है जैसा Airf पुरजोर विरोध करती है अगर भविष्य मे हमारे शहर से कोई भी प्राइवेट ट्रैन का संचालन हमारे मंडल से होता है तो नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लॉइज यूनियन भी इसका उग्र विरोध करेगी । आज नियमित ट्रैन संचालन नही होने से देश का आम व्यक्ति बहुत परेशान हो रहा है। इस तेज़ सर्दी मे आये कर्मचारियो को कहा है कि आगमी दोनों मे Airf का OPS ऑल पेंशन स्कीम को लेकर जल्द ही बड़े आंदोलन का आगाज़ करेगी जैसा आपको पता है इस 2021साल के आगमन पर Airf के आह्वान पर पूरे जोन मे OPS के लिए सरकार को कर्मचारियों द्वारा ट्वीट कर अपनी इस मांग को सरकार तक सोशल मीडिया के द्वारा भेजा।

कॉम बृजेश ओझा शाखा सचिव बीकानेर ने कहा की साथियो आगमी संघर्ष बहुत तेज़ करना है सरकार की पूरी मंशा रेल निजीकरण की है इस से शिक्षित और अनुभवी युवा का रोजगार पूरी तरह खत्म हो जाएगा उसकी उसके अनुभव और शिक्षा के समान वेतन नही मिलगे । निजीकरण पूरी तरह रेल मे मिलने वाली रियायतों को खत्म कर देगी महिला, वृद्ध,विकलांग, पत्रकार, घम्भीर बीमारी का मरीज, सैनिक, छात्र ,आदि को मिलने वाली सभी सुविधाएं बंद हो जाएगी।कर्मचारियों की मांगों के लिए आज पूरे देश मे Airf अपना विरोध अभियान चला रही है इस मे कर्मचारी ज्यादा से ज्यादा पहुँच रहे है अपना विरोध दर्ज कर रहे है


कॉम गणेश वशिष्ठ शाखा सचिव ने सरकार के द्वारा DA को फ्रीज का विरोध करते हुए उसे पुनः बहाल करने का जोर देते हुए , कर्मचारी की रात्रि भते की सीलिंग को हटाने का कहा और अगर समय रहते सरकार ने कर्मचारियो के मांगो को नही माना तो आगामी दिनों मे संघर्ष तेज़ होगा इस प्रदर्शन में विजय श्रीमाली ,मोहम्मद सलीम क़ुरैशी, दिनेश सिंह, मुस्ताक अली, दींन दयाल, आनन्द मोहन,पवन, महेश मारवाल विजय पाल , सोंनु कुमार , पवन कुमार मारू,अरुण गहलोत,धर्मेंद्र, मोहम्मद उमर , संजय हर्ष, किशन ,सुरेश ,सेवानंद,निरंजन आर्य,फ़िरोज़ खान, नवीन कुमार,रामहँस मीना,अल्ताफ भागीरथ,शिवानंद देवेंद्र सिंह ओर बहुत से कर्मचारी मौजूद रहे

Labels:

देश में 1 करोड़ लोग ठीक हुए, 24 घंटे में 20 हजार नए केस, 222 की मौत




नई दिल्ली: भारत में अब तक एक करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमण मात देकर ठीक हो चुके हैं. कोरोना संक्रमितों की संख्या में भी पहले से गिरावट दर्ज की जा रही है. बीते दिन भी भारत में अमेरिका, ब्राजील, ब्रिटेन, जर्मनी, फ्रांस, रूस, साउथ अफ्रीका से कम केस आए हैं. पिछले 24 घंटे में 20,346 नए संक्रमित मरीज आए हैं, 222 लोग कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए. अच्छी बात ये है कि बीते दिन 19,587 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 1 करोड़ तीन लाख 95 हजार हो गए हैं. इनमें से अब तक एक लाख 50 हजार 336 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. कुल एक्टिव केस घटकर 2 लाख 28 हजार पर आ गए. अब तक कुल एक करोड़ 16 हजार लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं.

करीब 18 करोड़ कोरोना टेस्ट

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, छह जनवरी तक कोरोना वायरस के लिए कुल 17 करोड़ 84 लाख कोरोना के सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 9.37 लाख सैंपल कल टेस्ट किए गए. देश में पॉजिटिविटी रेट सात फीसदी है. 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस के 20,000 से कम सक्रिय मामले हैं. कोरोना वायरस के कुल सक्रिय मामलों में 40 फीसदी मामले केरल और महाराष्ट्र से हैं.

मृत्यु दर और रिकवरी रेट

महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और केरल में सबसे ज्यादा रिकवरी हुई है. कुल रिकवरी के 52 फीसदी मामले इन्हीं पांच राज्यों में है. सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट 90 फीसदी से ज्यादा है. राहत की बात है कि मृत्यु दर और एक्टिव केस रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.45 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 96 फीसदी से ज्यादा है. एक्टिव केस 2.19 फीसदी है.

Labels: ,

गंगाशहर दहेज उत्पीड़न मामले में पति सहित 4 पे मामला दर्ज

 


बीकानेर@ महिला थाना पुलिस ने बीकानेर के गंगाशहर स्थित चौधरी कॉलोनी में  सम्‍पत पैलेस रोड निवासी रेखा पुत्री बाबूलाल की दहेज प्रताडना की शिकायत पर पीडिता के पति अनिल सहित 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पीडिता रेखा ने बुधवार को दर्ज मामले में पुलिस को बताया कि गंगाशहर में सिने मैजिक क्षेत्र में परताराम की चक्‍की के पास के निवासी पति अनिल, संजू, डाली व रुखमा ने दहेज को लेकर उसे पीटा, स्‍त्रीधन हडप लिया। एसआई रजनदीप कौर को जांच सौंपी गई है।

Labels: ,