Thursday, January 7, 2021

गंगाशहर दहेज उत्पीड़न मामले में पति सहित 4 पे मामला दर्ज

 


बीकानेर@ महिला थाना पुलिस ने बीकानेर के गंगाशहर स्थित चौधरी कॉलोनी में  सम्‍पत पैलेस रोड निवासी रेखा पुत्री बाबूलाल की दहेज प्रताडना की शिकायत पर पीडिता के पति अनिल सहित 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पीडिता रेखा ने बुधवार को दर्ज मामले में पुलिस को बताया कि गंगाशहर में सिने मैजिक क्षेत्र में परताराम की चक्‍की के पास के निवासी पति अनिल, संजू, डाली व रुखमा ने दहेज को लेकर उसे पीटा, स्‍त्रीधन हडप लिया। एसआई रजनदीप कौर को जांच सौंपी गई है।

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home