Sunday, December 4, 2022

पुलिस कर रही थी होटलों की चैकिंग, एनडीपीएस एक्ट के तहत एक गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर।सीकर में हुई घटना के बाद खाजूवाला पुलिस शनिवार को होटलों की चेकिंग कर रही थी, इसी दौरान एक होटल के आगे खड़े व्यक्ति से 13 किलो अवैध डोडा पोस्त पुलिस ने बरामद किया। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।थानाधिकारी अरविन्द सिंह शेखावत ने बताया कि सीकर में हुई गैंगवार की घटना को लेकर उच्च अधिकारियों के निर्देशन में पुलिस के द्वारा होटलों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान दन्तोर रोड़ सियासर चौगान के पास शिव होटल के आगे एक व्यक्ति खड़ा था और पुलिस को देखकर वह भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ा। उसके पास से प्लास्टिक के थैलों में भरा 13 किलो डोडा पोस्त पुलिस ने बरामद किया। पुलिस ने डोडा पोस्त बरामद कर मिर्जेवाला श्रीगंगानगर निवासी 46 वर्षीय अमरसिंह पुत्र किशन सिंह राजपूत को गिरफ्तार किया गया। इसके साथ ही पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि यह डोडा पोस्त शिव होटल संचालक राजेन्द्र हंस से खरीदा है। यह कार्रवाई सब इंस्पेक्टर मुकेश, सहायक उप निरीक्षक श्रवण कुमार, कांस्टेबल भागीरथ, अमरजीत, रामपाल और ओमप्रकाश के द्वारा की गई। फिलहाल पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच दंतोर थानाधिकारी देवीलाल को सौंपी गई है।

Labels: ,

Thursday, November 3, 2022

मासूम बेटे ने प्रेमी संग मां को आपतिजनक हालत में देख लिया तो मिली उसे दर्दनाक मौत, गला घोंटकर छत पर फेंका शव

बीकानेर बुलेटिन



श्रीगंगानगर जिले के पदमपुर कस्बे में चर्चित पांच वर्षीय मासूम तुषार हत्या प्रकरण का बुधवार को पुलिस ने पटाक्षेप कर दिया। तीन दिन पहले पांच वर्षीय मासूम तुषार के हत्यारा कोई और नहीं उसको जन्म देने वाली मां और उसके पड़ोस में रहने वाला प्रेमी ही निकला। मां ने शर्मसार करने वाले इस घटना को अंजाम देकर सबका दिल दहला के रख दिया है। अवैध संबंधों (illicit relations) के चलते आरोपी सुमन (30) पत्नी साजन राम ने अपने पड़ोस में रहने वाले प्रेमी सर्वेश कुमार (43) पुत्र सोनीराम माली निवासी वार्ड एक सजना काॅलोनी के साथ मिलकर अपने की 5 वर्षीय मासूम बेटे की गला घोंटकर हत्या कर दी।

पुलिस अधीक्षक आंनद शर्मा ने बताया कि आरोपी सुमन व उसके प्रेमी ने जुर्म छुपाने के लिए अपने ही पड़़ोस में रहने वाली एक महिला सहित तीन जनों पर मासूम की हत्या का बेबुनियाद केस दर्ज करवाया। इस मामले को लेकर परिजनों के साथ लोगों ने धरना प्रदर्शन भी किया था। पुलिस जांच में पता चला कि जिन लोगों पर हत्या के आरोप लगाए गए हैं। वे उस समय मंडी से बाहर थे।
पुलिस जांच में जब मासूम की हत्या की कड़ी से कड़ी नहीं मिली तो पुलिस ने डॉग स्क्वायड व एफएसएल टीम का सहारा लिया। पुलिस को संदेह हुआ की मासूम के शव को प्लास्टिक के कट्टे में डालकर उन्हीं के घर की छत पर बाहर का कातिल तो नहीं फेंक सकता। पुलिस ने प्लास्टिक के कट्टे की पड़ताल की तो वह मासूम के घर का ही था। पुलिस जांच में सामने आया कि रविवार अपराह्न को जब मासूम तुषार की हत्या हुई तो उसकी मां के अलावा ओर कोई घर पर नहीं था। मासूम तुषार का पिता दिहाड़ी मजदूरी करने गया हुआ था। दो बड़े भाई भी घर से बाहर थे।

पुलिस की सख्ती पर टूट गई सुमन
पुलिस ने जब तुषार की मां सुमन से सख्ती से पूछताछ की तो उसने सच उगल दिया। सुमन ने स्वीकारा कि उसने अपने प्रेमी सर्वेश के साथ मिलकर तुषार की चुन्नी से गला घोंटकर हत्या कर दी। बाद में शव को प्लास्टिक कट्टे में डालकर अपनी ही छत पर फेंक दिया। पुलिस से बचने के लिए उन्होंने साजिश के तहत अपनी पड़ोसन व दो अन्यों पर हत्या का नामजद केस करवा दिया। सुमन ने यह भी बताया कि वह पिछले चार महीनों से सजना कॉलोनी में किराए के मकान में रह रहे हैं। उसके तीन महीने से 43 वर्षीय सर्वेश के साथ अवैध संबंध है।

घर पर अकेली होने पर प्रेमी को बुलाया
तीस अक्टूबर को सुमन ने अपने प्रेमी सर्वेश को अपने घर बुला लिया। उसी समय घर में तुषार ने अपनी मां सुमन व उसके प्रेमी सर्वेश को आपत्तिजनक हालत में देख लिया। इस पर दोनों सहम गए। सुमन ने तुषार को अपने पापा से यह बात नहीं बताने के लिए प्रलोभन देकर उसे भुलाने का प्रयास भी किया। लेकिन बालक ने जिद कर ली कि अब तो वह पापा को सारी बात बताएगा। यह सुनकर सुमन ने आपा खो दिया और तैश में आकर चुन्नी से तुषार का गला घोंट दिया। बालक की हत्या के बाद दोनों आरोपियों ने शव को कट्टे में डालकर छत पर फेंक दिया। इसके बाद बच्चा गायब होने का नाटक करने लगी। पुलिस जांच से बचने के लिए जांच टीम को गुमराह भी किया।
पुलिस दल ने जोड़ी कड़ी से कड़ी और खुला राज
पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने भी घटनास्थल का मौका मुआयना कर जांच टीम को दिशा निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस टीम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायसिंहनगर बीएल मीणा, श्रीकरणपुर सीओ सुरेंद्र सिंह राठौड़, केसरीसिहपुर थानाधिकारी गोपाल सिंह नाथावत, पदमपुर थानाधिकारी रामकेश मीणा, घमूडवाली थानाधिकारी सुरेन्द्र राणा, विष्णु कुमार, अम्बालाल, प्रमोद कुमार, पूजा, महताब, गुरसेवक सिंह आदि ने भी इस मामले में एक एक कड़ी को जोड़ा तो जांच का बालक तुषार की मां पर अटक गई।


यह था मामला
पदमपुर वार्ड एक की सजना कॉलोनी के साजन कुमार का पांच साल का बेटा तुषार दिन में घर पर ही था। शाम को दो-ढाई घंटे तक वह दिखाई नहीं दिया, तो उसकी मां तलाश करते हुए छत पर चली गई। जहां एक बोरा पड़ा था। मां ने बोरे का मुंह खोला तो उसमें बेटे तुषार (5) का शव देख वह चीखने लगी। । मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अस्पताल में रखवा दिया था। रात को अन्य अधिकारी भी पहुंच गए। पुलिस ने मृतक बालक के पिता साजन कुमार की रिपोर्ट पर सुखप्रीत कौर पत्नी अशोक कुमार व लक्ष्मण पुत्र देवीलाल के खिलाफ पुरानी रंजिश को लेकर बच्चे की हत्या का मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने दोनों से पूछताछ की। घटना के दिन दोनों की फोन लोकेशन बाहर की मिली।

Labels: , ,

Friday, July 22, 2022

राहगीरों से छीना झपटी करने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर के व्यास कॉलोनी थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए राहगीरों से छीना झपटी करने के मामले में सुन्दर उर्फ सुरेन्द्र पुत्र प्रकाश रेगर व रोहित पुत्र मूल चन्द रेगर निवासी रेगरो का मौहल्ला शिव बाड़ी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से जय नारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में दो अन्य वारदात करना स्वीकार किया आरोपियों से पूछताछ जारी है। वारदात का खुलासा करने मे कॉन्स्टेबल राजेन्द्र सिंह का विशेष योगदान रहा।



Labels: ,

Friday, July 15, 2022

17 क्विंटल 30 किलो अवैध डोडा पोस्त सहीत एक अभियुक्त गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन





जिले की गजनेर पुलिस ने अवैध नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। जिसमें अवैध डोडा-पोस्त से भरे ट्रक को जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी धर्मेन्द्र सिंह से मिली जानकारी के अनुसार ट्रक में 17 क्विंटल 30 किलो डोडा पोस्त भरा हुआ था। 

पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार के तहत एनएच 11 पर कोड़मदेसर फांटे के पास नाकाबंदी के दौरान जोधपुर की तरफ से बीकानेर की और आ रहा एक ट्रक आरजे-19-जीबी -4351 आता हुआ दिखायी दिया। जिसके बाद पुलिस ने ट्रक को रोका और ट्रक की तलाशी ली। तलाशी के दौरान ट्रक में 88 थैलों में करीब 17 क्विंटल 30 किलो डोडा के साथ बरामद किया। पुलिस ने ट्रक चालक राजेन्द्र पुत्र मामराज विश्नोई निवासी लोहावट जोधपुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मुखबिरी की सूचना पर कांस्टेबल रामकुमार भादू के नेतृत्व में शुक्रवार को पोस्त से भरे ट्रक को पकड़ा गया। यह पोस्त झारखण्ड से जोधपुर ले जाई जा रही थी। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। 

बता दें कि कुछ दिनों पहले गंगाशहर थाने से ट्रांसफर होकर गजनेर थाने आये कांस्टेबल रामकुमार भादू ने इससे पहले कई बड़ी-बड़ी कार्रवाईयों को अंजाम दिया है। यह उनकी 29वीं बड़ी कार्रवाई है, इससे पहले उन्होंने 28 ट्रक शराब से भरे पकड़वाकर करीब 65 तस्करों को जेल की सलाखों में डालने का काम किया है। इसके अलावा सैकड़ों वाहन चोर, हथियारों पर कार्रवाई के साथ-साथ करीब 10 से अधिक ईनामी अपराधियों को पकड़ने में कांस्टेबल रामकुमार भादू का बड़ा योगदान रहा है।

Labels: ,

Thursday, July 14, 2022

सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर हथियारों के साथ पोस्ट करने वाला आरोपी गिरफ्तार,आमजन में भय पैदा करने वाले 6 गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन




इंस्टाग्राम पर हथियारों के साथ पोस्ट करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई नापासर पुलिस ने की है। पुलिस ने ऑपरेशन साइबर क्लीन के तहत इंस्टाग्राम पर हथियारों के साथ पोस्ट करने और भय व्याप्त करने के अंदेशे पर 21 वर्षीय राजुराम पुत्र श्रवणराम जाट को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी युवक सोपु गुरप का मेंबर है ।

वहीं खाजूवाला पुलिस ने ऑपरेशन साइबर क्लीन के तहत 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई वृताधिकारी अंजुम कायल के नेतृत्व में की गयी है। पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म व्हाट्सअप, फेसबुक पर भय उत्पन्न करने की आंशका सतनाम, नरेन्द्रकुमार,सुभाष,लवप्रीत, बलवंतराम, सुनील कुमार को गिरफ्तार किया है।

Labels: ,

Wednesday, July 13, 2022

चोरों का आतंक जारी, घर मे लाखों की सेंधमारी

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर जिले के बज्जू थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात सामने आई है जानकारी के अनुसार बज्जू के सवाई सिंह के मकान पर चोरों ने रात को सोते वक्त चोरी की घटना को अंजाम दिया परिवार रात को सोता रहा और चोरों ने हाथ साफ कर दिया चोरी में ₹75000 नकदी और 5 तोला सोना तथा जरूरी कागजात चोर उड़ा कर ले गए, घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया और जांच शुरू की, चोरी की इस घटना के बाद ग्रामीणों में भारी रोष है पहले भी चोरी की कई वारदातें हो चुकी है।

Labels: ,

Tuesday, July 12, 2022

नाबालिग से दुष्कर्म करने व फोटो खिंचकर ब्लैकमेल करने का आरोपी गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन



नाबालिग से दुष्कर्म करने और मोबाइल से अश्लील फोटो खीचने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई नापासर पुलिस ने की है। पुलिस ने 8 जुलाई को पीड़िता के पिता की रिपोर्ट की आधार पर कार्रवाई करते हुए बजंरग पुत्र गोपलराम जाट निवासी हेमेरा को गिरफ्तार किया है। बता दे कि प्रार्थी ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया था कि उसकी नाबालिग बेटी को आरोपी ने पास के मकान में बुलाया। जहां पर कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिला दिया। जिसके बाद आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया ओर अश्लील फोटो खींच लिए। प्रार्थी ने बताया कि आरोपी ने उसकी बेटी का शारीरिक शोषण का और डरा धमकाया।

Labels: ,

भाजपा नेता के बेटे साथ हुई 50 हजार से अधिक की ऑनलाइन ठगी

बीकानेर बुलेटिन





ऑनलाइन ठगी के मामले लगातार सामने आ रहे है। ऐसा ही एक ओर मामला सामने आया है जिसमें नौकरी देने के नाम पर 50 हजार से अधिक ठगी हुई है।बीकानेर के भारतीय जनता पार्टी के नेता विजय कुमार उपाध्याय के बेटे साथ नौकरी देने के नाम पर ठगी हुई है। इस संबंध में नया शहर थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात शख्‍स के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

रिपोर्ट में बताया गया है कि उनके मोबाइल पर वाटसअप 9424529109 नंबर से कॉल आया की आपको नौकरी चाहिए तो आप अपना एनरोलमेंट करवा दो। इसके बाद उनके बेटे से नौकरी देने के बहाने अलग-अलग करके कुल 50 हजार 700 रुपए फोन पे नंबर पर मंगवा लिए। इसके बाद और रुपए की मांग करने लगे। बेटे ने मना गया तो गाली गलौच करने लगे। पुलिस ने आईपीसी की धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर जांच उपनिरीक्षक देवेन्‍द्र सोनी को सौंपी है।

Labels: ,

विवाहिता के साथ मारपीट करने और लज्जा भंग करने का मामला...

बीकानेर बुलेटिन



विवाहिता के साथ मारपीट करने और अभद्रता करते हुए लज्जा भंग करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में लूणकरणसर थाने में प्रार्थिया ने गजु सुथार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 9 जुलाई की है। प्रार्थिया ने बताया कि आरोपी ने उसके साथ अभद्रत की। जब उसने रोकने का प्रयास किया तो आरोपी ने हाथ पकड़ लिया और छेड़छाड़ करने लगा। जब प्रार्थिया ने विरोध किया तो आरोपी ने उसके साथ थाप-मुक्कों से मारपीट की। प्रार्थिया ने बताया कि आरोपी ने उसके पास से करीब चार हजार रूपए और चांदी की अंगूठी भी ले गया । प्रार्थिया ने बताया कि इस दोरान आरोपी ने उसका मोबाइल भी तोड़ दिया। पुलिस ने प्रार्थिया की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Labels: ,

Monday, July 11, 2022

चोरी ऒर नकबजनी चोर गैंग के तीन आरोपी गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन



सूने मकानों में सेंधमारी कर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाली गैंग के खिलाफ नोखा पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस ने आईजी और एसपी के निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए चोर गैंग के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 5 जुलाई को परिवादी नवनीत कुमार द्वारा दर्ज करवाए गए मामले में कार्रवाई करते हुए रोहित उर्फ लिछिया पुत्र पप्पूराम नायक निवासी नागौर, आमीन पुत्र भंवरू खां निवासी नागौर और अजय जैन पुत्र चैनरूप जैन निवासी कांकरिया चौक नोखा को गिरफ्तार किया है।

बता दे कि 5 जुलाई को परिवादी ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया था कि वह अपने परिवार के साथ दो दिन किसी काम से बाहर गए हुए थे। इसी दौरान अज्ञात लोगों ने उसके घर में सेंधमारी करते हुए मोटरसाइकिल,आभूषण, एक लाख की नकदी सहित अनेक सामान ले गए। जिस पर पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी चैक किए और आरोपियों की तलाश शुरू की और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पुछताछ जारी है और आने वाले दिनों में अन्य कई वारदातों के राज से पर्दा उठ सकता है।

Labels: , ,

Saturday, July 9, 2022

दो पक्षों में आपस में झड़प हुई, कई लोग हुवे चोटिल

बीकानेर बुलेटिन





दो पक्षों में आपस में जानलेवा हमला करने के मामले सामने आए है। इस सम्बंध में दोनो पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ कोलायत थाने में क्रॉस मुकदमें दर्ज करवाए है। घटना खारिया मल्लीनाथ में सुबह की है। इस सम्बंध में एक पक्ष की और से महेन्द्र विश्नोई ने राजाराम, मांगीलाल, सुभाष, सुनील, रामेश्वर, रामदयाल, जगदीश, हड़मान, मदनलाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने एकराय होकर प्रार्थी व उसके पिता पर जान से मारने की नियत से टैक्टर चढ़ाने की कोशिश की।

जिसके बाद आरोपियों ने प्रार्थी पर तलवार से सिर पर वार किए। जिससे उसके सिर पर गंभीर चोटें आयी । प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने जान से मारने की नियत से पत्थर फेंक किए और हमला किया। वहीं दूसरे पक्ष की और से प्रार्थी ने रामकरण, मांगीलाल, लक्ष्मणराम, रामदयाल, महेन्द्र, किशनलाल, रामेश्वर, हेतराम, मदनलाल, श्रवण कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि आरोपी एकराय होकर समूह बनाकर आए। आरोपी गाडिय़ों और टैक्टर लेकर आए । प्रर्थी ने बताया कि आरोपियो के हाथों में लाठियो और बंदूक थी।

आरोपियों ने आते ही घर में घुसकर उसकी पत्नी को घसीटकर बाहर लाए और मारपीट करते हुए लज्जाभंग की। प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने इस दौरान उसके पुत्र के साथ भी मारपीट की। आरोपियों ने इस दोरान बंदूक से फायर किया और लज्जा भंग करते हुए मारपीट भी की। पुलिस ने दोनो पक्षों की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।




Labels: , ,

Friday, July 8, 2022

सरकारी स्कूल में चोरों की सैंधमारी, खेल सामान भी ले गए

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर के एक सरकारी स्कूल में चोर कई महंगे और महत्वपूर्ण सामान लेकर फरार हो गए। लूणकरनसर पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू की है। मामला लूणकरनसर के हाफासर गांव का है, जहां गुरुवार को चोरी हुई थी।

सरकारी उच्च माध्यमिक विद्यालय हाफासर की प्राचार्य प्रशंसा ने एफआईआर दर्ज कराई है कि अज्ञात चोरों ने स्कूल में घुसकर चोरी की है। इस दौरान स्कूल के विभिन्न क्लास रूम व ऑफिस में पड़ा सामान ले गए। चोरों ने कुछ बॉक्स भी उठाए हैं, जिसमें काफी महंगा सामान था। स्कूल का खेलकूद का सामान भी चोर उठा ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।

यह पहला मामला नहीं है जब स्कूल में चोरी हुई है। पहले भी स्कूल्स में चोरी होती रही है, जहां खेलकूद का सामान निकलता रहा है। दरअसल, किसी भी सरकारी स्कूल में कैमरे नहीं लगे हुए हैं। यहां तक कि ग्रामीण स्कूल्स में लाइट्स भी नहीं है। जहां लाइट़्स हैं, वहां रात को कोई बल्ब जलाने वाला नहीं होता। चोरी की इन घटनाओं की छानबीन भी नहीं होती। मामला कुछ दिन बाद दफ्तर दाखिल हो जाता है। फिलहाल, इस मामले में लूणकरनसर पुलिस ने जांच शुरू की है। जांच एएसआई बजरंग लाल को सौंपी गई है।


Labels: , ,

Thursday, July 7, 2022

रेवड़ चराने का कहकर निकला, रास्ते मे बेहोश मिला,हत्या से जुड़े तार

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। जिले के लूणकरणसर थाना क्षेत्र में रेवड़ चराने वाले एक युवक की हत्या करने का मामला सामने आ रहा है। सुबह तक जिस युवक के रास्ते में बेहोश मिलने और बाद में मौत की खबर आ रही थी, उसी मामले में अब हत्या का मामला दर्ज हो गया है। आरोप है कि रेवड़ चराने के लिए एक युवक डूंगरराम को ले गए थे, रास्ते में सात जनों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी।लूणकरनसर सीओ नारायण कुमार बाजिया ने बताया कि इस आशय की एफआईआर दर्ज करवाई गई है। मूण्डसर निवासी पूनमचंद नायक ने आरोप लगाया गया है कि उसके भाई डूंगरराम नायक की हत्या कर दी गई है। उसका भाई महज 32 साल का था। एफआईआर में मूण्डसर निवासी दानाराम मेघवाल, उतमाराम जाट, मुखराम जाट,लालचंद, सुन्दरलाल, गिरधारी व देवाराम के खिलाफ हत्या का आरोप लगाया है। रिपोर्ट में आरोप है कि मेरे भाई डूंगरराम (32) को दानाराम व उतमाराम एरिया में रेवड़ चराने का कहकर साथ ले गए। इसके बाद 6 जुलाई को शाम 7 बजे सूचना दी गई। बताया गया कि वो रास्ते में बेहोश मिला था। संदेह जताते हुए सातों आरोपियों पर हत्या का आरोप लगाया है। उधर, मामले को लेकर पुलिस मेहराणा प्याऊ के आसपास रोही में घटनास्थल का मुआयना किया है। फिलहाल पूरे मामले की छानबीन खुद सीओ लूणकरनसर कर रहे हैं।

Labels: , ,

Wednesday, July 6, 2022

लाखों की चोरी का आरोपी गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन



लाखों की चोरी करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई जामसर पुलिस ने की है। पुलिस ने 3 जुलाई को परिवादी द्वारा दर्ज करवाए गए मामले में कार्रवाई करते हुए यूपी निवासी भोला उर्फ पुष्पेन्द्र सिंह को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से करीब पौने पांच लाख रूपए भी बरामद किए है। बता दे कि 3 जुलाई को परिवादी ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया था कि उसने सोते समय लेबर के लिए 5 लाख रूपए कमरे में रखे थे। सुबह उठा तो पैसे नहीं मिले 

Labels: ,

Wednesday, October 13, 2021

बीकानेर:तोड़फोड़ कर जबरन रास्ता निकालने का प्रयास, मामला दर्ज

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर,12 अक्टूबर 2021। श्रीडूंगरगढ़ में हाइवे पर स्थित मोदी फार्म हाऊस के सामने तोड़ फोड़ कर जबरन रास्ता निकालने का आरोप लगाते रामचंद्र मोदी ने थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि मोमासर बास निवासी रामचन्द्र मोदी ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि हमारा पैतृक खातेदारी का खेत खसरा नम्बर 382 रोही श्रीडूंगरगढ़ में स्थित है। इस भूमि का मेरे व मेरे भाई लक्ष्मीनारायण के नाम से औद्योगिक प्रयोजनार्थ रूपान्तरण करवा रखा है और हमारे खेत की भूमि के पूर्वी तरफ सीमेन्ट के पीलरों व सीमेन्ट की पट्टिया लगाकर सीमांकन कर रखा है तथा नेशनल हाईवे की तरफ व उतरी पश्चिमी तरफ तार पट्टियों से सीमांकन कर रखा है। हमारे इस खेत के उत्तरी ओर भगवानमल पुत्र कुनणमल सोनी निवासी श्रीडूंगरगढ़ की संयुक्त खातेदारी का खेत खसरा नम्बर 381 स्थित है। प्रार्थी ने बताया कि हमने अपने इस खेत में हम सीमेन्ट के बिलिया, पीलर व पट्टिया, बजरी खण्डा आदि विक्रय का कार्य करते है तथा खेत में चाय की होटल भी कर रखी है। 9.10.2021 शनिवार को मैं एक मजदूर के साथ खेत में था तभी रात्रि करीब 11 बजे भगवानमल सोनी अपने साथ हरीराम व 20-25 आदमियों के साथ जे.सी.बी. मशीन, दो पिकअप गाड़ी व दो कार आदि में सवार होकर आए व अपने साथ जेई, चौसंगी, फावड़ा आदि लेकर खेत पर आए। आरोपियों ने कहा कि खेत हमने बेच दिया है और इस खेत के रास्ता नहीं है इसलिए रास्ता हम कायम करेंगे। इन लोगों ने जे.सी.बी. मशीन को लगाकर मेरे खेत में नेशनल हाईवे तरफ व खेत के पूर्वी तरफ लगे सीमेन्ट के पीलर व पट्टियों को उखाड़ने लगे व तोड़ने लगे। हमने मना किया तो जान से मारने की धमकी देते हुए मेरे खेत में सीमांकन के रूप में लगे सीमेन्ट के पीलर, पट्टियों को तोड़ दिया। सीमेन्ट के बिलियां, साईन बोर्ड को तोड़ दिया एवं प्रार्थी की वेगन-आर गाड़ी जो खेत में साईड में खड़ी थी को जे.सी.बी. से टक्कर मार कर क्षतिग्रस्त कर दिया तथा नेशनल हाईवे नम्बर 11 से दक्षिणी तरफ प्रार्थी की सीजराल रेस्टोरेन्ट के गेट को भी तोड़ने की भी कोशिश की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारम्भ कर दी है।

Labels: , ,

बीकानेर:अश्लील वीडियो की आड़ में किया दुष्कर्म, मामला दर्ज

बीकानेर बुलेटिन






बीकानेर शहर के नापासर थाना क्षेत्र में एक दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता ने नापासर थाने में इस बात का मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि आरोपी ने नहाते वक्त वीडियो बनाया और उसे वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म किया थानाधिकारी जगदीश प्रसाद ने बताया कि आरोपी रामस्वरूप गॉट के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

Labels: , ,

Tuesday, October 12, 2021

बीकानेर:छात्रा से रेप व आत्महत्या मामले में आरोपी को उम्रकैद

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर के नोखा से बड़ी ख़बर दलित छात्रा से रेप व आत्महत्या के मामले में आरोपी विजेंद्र सिंह को सुनाई उम्रकैद की सजा,पोक्सो कोर्ट ने आरोपी को सुनाई सजा,हॉस्टल वार्डन व उसके पति को भी सजा, दोनों को छह-छह साल की सजा सुनाई।

नोखा में बीएसटीसी की छात्रा के साथ हुए दुष्कर्म मामले में आज न्यायालय ने दोषियों को सजा सुना दी है। मामला देश भर में चर्चा का विषय बना था।


न्यायालय ने इस मामले में दुष्कर्म के मुख्य आरोपी पीटीआई को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। वहीं कॉलेज प्राचार्य और वार्डन को छह-छह साल की सजा सुनाई गई है। शनिवार को इस मामले में बीकानेर की पोक्सो कोर्ट में पीटीआई सहित तीन को दोषी सिद्ध किया जा चुका था जिनकी सजा मंगलवार को सजा सुनाई गई।

नोखा के जैन आदर्श कन्या शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान में बीएसटीसी कर रही एक नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म किया गया था। सेकंड इयर में पढ़ने वाली ये छात्रा हॉस्टल में रहती थी। उसने कॉलेज के पीटीआई विजेंद्र सिंह के रूम में सुसाइड किया था। आरोप है कि वार्डन प्रिया शुक्ला ने 28 मार्च 2016 की रात इस छात्रा को पीटीआई विजेंद्र सिंह के रूम में भेजा था। छात्रा अपने कक्ष में नहीं थी तो उसे सभी कमरों में ढूंढा गया। इस पर वो पीटीआई के कमरे में मिली। इस पर संस्थान प्रबंधन ने उससे व पीटीआई दोनों से माफीनामा लिखवा लिया था। अगले दिन सुबह 29 मार्च को हॉस्टल के पानी के कुंड में इस छात्रा का शव मिला था।अदालत ने इस मामले में पीटीआई विजेंद्र सिंह को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। मुख्य सजा दुष्कर्म की धारा 376 के तहत सुनाई गई है। वहीं प्रिंसिपल वार्डन प्रिया शुक्ला व उसके पति प्रतीक शुक्ला को छह-छह साल की सजा सुनाई गई है। अन्य धाराओं में भी सजा दी गई है।





Labels: , ,

Saturday, October 9, 2021

बीकानेर: देशनोक थानाधिकारी संजय सिंह ने दिखाई बहादुरी,पुलिस ने फायरिंग कर 2 वान्टेड बदमाशों को दबोचा

बीकानेर बुलेटिन



बदमाशों ने पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारकर भागने की कोशिश की, थानाधिकारी संजय सिंह ने की बदमाशों पर फायरिंग भी



खबर इस वक्त बीकानेर के देशनोक से हैं जहां थाना अधिकारी संजय सिंह बहादुरी दिखाते हुए दो बदमाशों को पकड़ लिया। मिली जानकारी के अनुसार चूरु डीएसटी की टीम द्वारा व पुलिस कंट्रोल रूम द्वारा सूचना मिली कि दो बदमाश जोकि मोस्ट वांटेड है। जीन का नाम राजू राम और गणेश चंपा राम है इस पर बीकानेर डीटीएस और बीछवाल थाना पुलिस ने कार का पीछा किया बदमाश कार द्वारा पुलिस की गाड़ी को टक्कर मार कर भाग गए जिसकी सूचना देशनोक थाना अधिकारी संजय सिंह को मिली तो उन्होंने बहादुरी दिखाते हुए बदमाशों को दबोच लिया इस दौरान उन्होंने फायरिंग भी की। और पुलिस ने कार सहित बदमाशों को दबोच लिया।

Labels: , ,

बीकानेर:कांग्रेस नेता पर बेरहमी से हमला करने के तीन आरोपी गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर के नोखा में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मेघ सिंह पर हमला करने के मामले में पुलिस को दो दिन बाद सफलता मिल गई है। लाठियों व सरियों से पैरों पर वार करने के इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है और बाकी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है।

नोखा थानाधिकारी ईश्वरचंद जांगिड़ ने बताया कि रामकुमार, हरि सिंह व गुलाब सिंह को गिरफ्तार किया गया है। इन तीन के साथ ही पुलिस ने वो बोलेरो गाड़ी भी जब्त कर ली है, जिसमें सवार होकर मारपीट करने पहुंचे थे और बाद में इसी से फरार भी हो गए। मेघ सिंह ने एफआईआर में ओम प्रकाश फौजी,राम कुमार बिश्नोई, बृजलाल सारण, गुलाब सिंह, हरि सिंह, किशन सिंह, भंवर सिंह, पप्पू सिंह, भाईड़ा पुत्र मनीराम, रामकुमार बिश्नोई सहित पांच-छह अन्य लोगों पर हमले का आरोप लगाया था।

क्या है मामला

सात अक्टूबर की शाम मेघ सिंह जब करणी माता मंदिर के दर्शन करके देशनोक से आ रहे थे तो रास्ते में गाड़ी रोककर मेघ सिंह को बाहर निकाला। फिर चार जनों ने मिलकर जमकर मारपीट की। इस दौरान लाठियों व सरियों से हमले करने का एक वीडियो भी बनाया गया। ये वीडियो वायरल हो गया। जिसमें चार युवक तब तक मेघसिंह पर वार करते रहे जब तक वो खुद थक नहीं गए। उसकी कार भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दी।











Source:DB

Labels: , ,

Thursday, August 12, 2021

बीकानेर:शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म, मामला दर्ज

बीकानेर बुलेटिन




जामसर थाना क्षेत्र में एक युवक ने शादी का झांसा देकर महिला के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। इस मामले में जामसर निवासी दो बच्चों की मां ने पुलिस को रिपोर्ट देकर बताया है कि अकबर उर्फ बबलू से उसकी जान-पहचान थी। अकबर ने मीठी बातें कर उसे अपने जाल में फांसा और शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करता रहा चार साल पहले उसने पति से भी तलाक करवा दिया। बाद में शादी के नाम पर टालमटोल करने लगा। आरोप है कि सात साल तक शादी का झांसा दुष्कर्म करने के बाद अकबर ने दूसरी महिला से निकाह कर लिया। पीड़िता ने विरोध किया तो उसे और दोनों बच्चों को जान से मारने की धमकी दी। एसएचओ गौरव खिडिय़ा ने बताया कि पीड़िता की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। उसके बयान लिए जाएंगे और मेडिकल करवाया जाएगा।

Labels: , ,