पुलिस कर रही थी होटलों की चैकिंग, एनडीपीएस एक्ट के तहत एक गिरफ्तार
बीकानेर बुलेटिन
Live news,बीकानेर का लोकल चैनल, हर पल की खबरें आप तक
बीकानेर बुलेटिन
बीकानेर बुलेटिन
बीकानेर बुलेटिन
बीकानेर बुलेटिन
बीकानेर बुलेटिन
बीकानेर बुलेटिन
बीकानेर बुलेटिन
बीकानेर बुलेटिन
बीकानेर बुलेटिन
बीकानेर बुलेटिन
बीकानेर बुलेटिन
बीकानेर बुलेटिन
सरकारी उच्च माध्यमिक विद्यालय हाफासर की प्राचार्य प्रशंसा ने एफआईआर दर्ज कराई है कि अज्ञात चोरों ने स्कूल में घुसकर चोरी की है। इस दौरान स्कूल के विभिन्न क्लास रूम व ऑफिस में पड़ा सामान ले गए। चोरों ने कुछ बॉक्स भी उठाए हैं, जिसमें काफी महंगा सामान था। स्कूल का खेलकूद का सामान भी चोर उठा ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।
यह पहला मामला नहीं है जब स्कूल में चोरी हुई है। पहले भी स्कूल्स में चोरी होती रही है, जहां खेलकूद का सामान निकलता रहा है। दरअसल, किसी भी सरकारी स्कूल में कैमरे नहीं लगे हुए हैं। यहां तक कि ग्रामीण स्कूल्स में लाइट्स भी नहीं है। जहां लाइट़्स हैं, वहां रात को कोई बल्ब जलाने वाला नहीं होता। चोरी की इन घटनाओं की छानबीन भी नहीं होती। मामला कुछ दिन बाद दफ्तर दाखिल हो जाता है। फिलहाल, इस मामले में लूणकरनसर पुलिस ने जांच शुरू की है। जांच एएसआई बजरंग लाल को सौंपी गई है।
बीकानेर बुलेटिन
बीकानेर बुलेटिन
बीकानेर बुलेटिन
बीकानेर बुलेटिन
बीकानेर बुलेटिन
बीकानेर बुलेटिन
बीकानेर बुलेटिन
बीकानेर के नोखा में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मेघ सिंह पर हमला करने के मामले में पुलिस को दो दिन बाद सफलता मिल गई है। लाठियों व सरियों से पैरों पर वार करने के इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है और बाकी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है।
नोखा थानाधिकारी ईश्वरचंद जांगिड़ ने बताया कि रामकुमार, हरि सिंह व गुलाब सिंह को गिरफ्तार किया गया है। इन तीन के साथ ही पुलिस ने वो बोलेरो गाड़ी भी जब्त कर ली है, जिसमें सवार होकर मारपीट करने पहुंचे थे और बाद में इसी से फरार भी हो गए। मेघ सिंह ने एफआईआर में ओम प्रकाश फौजी,राम कुमार बिश्नोई, बृजलाल सारण, गुलाब सिंह, हरि सिंह, किशन सिंह, भंवर सिंह, पप्पू सिंह, भाईड़ा पुत्र मनीराम, रामकुमार बिश्नोई सहित पांच-छह अन्य लोगों पर हमले का आरोप लगाया था।
क्या है मामला
सात अक्टूबर की शाम मेघ सिंह जब करणी माता मंदिर के दर्शन करके देशनोक से आ रहे थे तो रास्ते में गाड़ी रोककर मेघ सिंह को बाहर निकाला। फिर चार जनों ने मिलकर जमकर मारपीट की। इस दौरान लाठियों व सरियों से हमले करने का एक वीडियो भी बनाया गया। ये वीडियो वायरल हो गया। जिसमें चार युवक तब तक मेघसिंह पर वार करते रहे जब तक वो खुद थक नहीं गए। उसकी कार भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दी।
Source:DB
बीकानेर बुलेटिन